बुधवार, 28 अप्रैल 2021
ਬਠਿੰਡਾ/ ਸੈਂਟਰਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਘੁੱਦਾ ਦੇ ਹੋਸਟਲ ਕੰਪਲੈਕਸ (ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀਆਂ) ਨੂੰ ਮਾਈਕਰੋ ਕੰਟੇਨਮੈਂਟ ਜ਼ੋਨ ਤੋਂ ਹਟਾਇਆ : ਜ਼ਿਲਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ
ਬਠਿੰਡਾ : ਜ਼ਿਲਾ ਮੈਜਿਸਟੇ੍ਰਟ-ਕਮ-ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ.ਸ਼੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਜਾਰੀ ਹੁਕਮਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਕੋਵਿਡ-19 ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਹੋਸਟਲ ਕੰਪਲੈਕਸ ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀਆਂ ਸੈਂਟਰਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਘੁੱਦਾ ਨੂੰ ਮਾਈਕਰੋ ਕੰਨਟੇਨਮੈਂਟ ਜੋਨ ਐਲਾਨਿਆ ਸੀ, ਪਰ ਸਿਹਤ ਵਿਭਾਗ ਵਲੋਂ ਮਿਲੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ ਇਸ ਖੇਤਰ ਵਿਚ ਕੋਈ ਵੀ ਨਵਾਂ ਕੋਵਿਡ ਕੇਸ ਸਾਹਮਣੇ ਨਹੀਂ ਆਇਆ। ਇਸ ਲਈ ਹੁਣ ਹੋਸਟਲ ਕੰਪਲੈਕਸ ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀਆਂ, ਸੈਂਟਰਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਘੁੱਦਾ ਨੂੰ ਮਾਈਕਰੋ ਕੰਟੇਨਮੈਂਟ ਜ਼ੋਨ ਤੋਂ ਹਟਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੈਜਿਸਟ੍ਰੇਟ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੋਸਟਲ ਕੰਪਲੈਕਸ ਲੜਕੇ-ਲੜਕੀਆਂ ਸੈਂਟਰਲ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ, ਘੁੱਦਾ ਵਿਚ ਹੁਣ ਆਮ ਵਾਂਗ ਸਥਿਤੀ ਬਹਾਲ ਹੋਵੇਗੀ।
Bathinda-नरूआना रोड पर पुरानी रंजिश में तीन नौजवानों ने बेरहमी से तेजधार हथियार से युवक की हत्या की
बठिंडा. गत रात नरूआना रोड पर पुरानी रंजिश के चलते तीन नौजवानों ने बेरहमी से तेजधार हथियार से युवक की हत्या कर दी। परिवार की शिकायत पर कैनाल कालोनी पुलिस ने तीन नौजवानों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार कुछ दिन पहले मृतक सुखपाल सिंह (22) निवासी नरूआना रोड का कुछ व्यक्तियों के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद उनका राजीनामा भी हो गया था। गत रात फिर से आरोपी अमनदीप सिंह, सागर व करन निवासी बठिंडा ने मृतक को बातचीत करने के लिए बुलाया। इसके बाद वह उनके पास चला गया, जहां उक्त तीनों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप में जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिवारिक सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर जख्मी युवक को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने नौजवान की गंभीर हालत को देखते उसे निजी अस्पताल रैफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। थाना कैलान कालोनी के इंचार्ज गनेश्वर शर्मा ने बताया कि सुबह उन्हें हत्या की सूचना मिली थी जिसके बाद वह अस्पताल पहुंचे और परिवारिक सदस्यों की शिकायत पर अमनदीप सिंह, सागर व करन निवासी बठिंडा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
Bathinda-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के तहत नव जन्मी बच्चियों को किया सम्मानित
बठिंडा. सेहत विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के तहत जच्चा बच्चा अस्पताल में नव जन्मी बच्चियों को सम्मान के लिए सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह की अगुआई में समागम करवाया गया। इस दौरान नन्ही बच्चियों को पंजाब सरकार की तरफ से जारी संदेश व किट्स देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ने अपने संदेश मेंं कहा कि पढ़ाई, खेलों, खेती, नौकरी व कारोबार आदि मेंं हर क्षेत्र में सबने नाम कमाया है। बेटियों के हौसलों की उड़ान देने के लिए ही जीवन स्तर को उच्चा उठाने के लिए उच्च शिक्षा मेंं सरकार को सहयोग देने के लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने बेटियों को बोझ समझने के लिए सोच में बदलाव लाकर लिंगर अनुपात को बराबर किया है। बेटियों के जन्म पर पोष्टिक खुराक मुहैया करवाने के लिए बेटियों की पहली लोहड़ी मनाने आदि की दिशा में प्रदेश सरकार की तरफ से कदम उठाए गए हैं। सेहत व परिवार भलाई विभाग, पंजाब की तरफ से जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत सरकारी संस्थाओं में सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाती है। जन्म से पांच वर्ष तक बच्चियों को सुरक्षा सेहत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस दौरान एसएमओ डा. सुखविंदर सिंह गिल, जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़, डिप्टी एमईआईओ कुलवंत सिंह, बीइइ पवनजीत कौर बराड़, नर्सिंग सिस्टर सुखदेव कौर व गोपाल राये भी शामिल थे।
गांव चाउके में कोरोना वैक्सीन कैंप में 20 लोगों का वैक्सीनेशन
बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से सीनियर मेडिकल अधिकारी डा. अश्वनी कुमार की अगुआई में सेहत विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव चाउके में कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में कैंप लगाया गया। इस कैंप में साधु राम एसआई, एलएचवी सुखदेव कौर की अगुआई मेंं सीएचओ दविंदरपाल कौर शर्मा, सेहत वर्कर संदीप कुमार, एएनएम परविंदर कौर व अमृतपाल कौर की टीम की तरफ से 20 व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिसमें आशा वर्कर अमनदीप कौर व वीरपाल कौर ने भी सहयोग दिया। एसएमओ डा. अश्वनी कुमार ने कहा कि सेहत कर्मचारियोंं की तरफ से पंचायतों व समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से आम लोगों को काेरोना वैक्सीन संबंधी जागरूक कर अपने स्तर वर वैक्सीन लगवाने के लिए बोल रहे हैं। ब्लाक एजुकेटर लखविंदर सिंह ने आम लोगोंं को कहा कि देश भर में कोरोना के पाजिटिव केस बड़े स्तर पर आ रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सरकार व सेहत कर्मी की तरफ से जारी आदेशों के बाद भी पालना करनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि काेरोना से बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने चाहिए। समाजिक दूसरी व मास्क लगाकर रखना जरूरी है।
खांसी, जुखाम होने पर कोरोना पाजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तुरंत सरकारी अस्पताल में अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। कोरोना टेस्ट सरकारी अस्पतालों व कम्यूनिटी हेल्थ केंद्रों में मुफ्त किए जा रहे हैं
डबवाली रोड इंस्ट्रीटयल एसोसिएशन के कोविड 19 टीकाकरण कैंप में सिविल सर्जन ने किया दौरा
बठिंडा. सेहत विभाग की तरफ से डबवाली रोड इंस्ट्रीटयल एसोसिएशन के सहयोग से गांव सैणेवाला में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों द्वारा कैंप का दौरा किया गया। इस दौरान संस्था के प्रधान वरिंदर मोहन गर्ग, वाइस प्रधान रजिंदर कुमार जिंदल, केशियर विवके कुमार गर्ग व संस्था की तरफ से सभी मेंबरों का धन्यवाद किया गया। सिविल सर्जन की तरफ से सेशन साइट पर कार्य कर रहे स्टाफ को जरूरी हिदायतें जारी की गई। कैंप के वर्किंग पर तसल्ली प्रकट की गई। इस दौरान टीकाकरण के पहुंचे बेनीफ्रेशरी को अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण करवाने के उपरांत मास्क का प्रयोग किया जाए। समाजिक दूरी बनाकर रखी जाए। दिन मेंं पांच से छह बार हाथ की सफाई की जाए। सरकार की तरफ से समय समय पर जारी हिदायतों की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि खांसी, जुखाम व सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत संस्था से संपर्क किया जाए। कोरोना के टेस्ट व सैंपलिंग ली जाए। उन्होंने टीकाकरण के सहयोग से देने के लिए संस्था का धन्यवाद किया। वहीं हेल्थ वर्कर अवतार सिंह, चरनजीत सिंह, एएमनएम जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर, सीएचओ रमनदीप कौर की तरफ से टीकाकरण में अपना सहयो गदिया गया। इस दौरान एसएमओ डा. अंजु कांसल, जिला मास मीडिया अधिकारी जगतार सिंह बराड़, बीइइ साहिल पुरी भी शामिल थे।
फोटो-बीटीडी-8-इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी सिविल सर्जन का स्वागत करते।
Bathinda-बीते 24 घंटों दौरान 2856 के लिए सैंपल और 2910 व्यक्तियों के लगाई करोना वैक्सीन: डिप्टी कमिश्नर
बठिंडा. डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि करोना के बढ़ रहे प्रकोप को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों अनुसार ज़िला प्रशाशन की तरफ से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। करोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग के साथ अलग-अलग टीमों ने सरकारी दफ्तरों, सेवा और सुविधा केन्द्रों, तहसील कंप्लैक्स, पुलिस नाकों और औद्योगिक इकाईयों में जा कर करोना वैकसीनेशन और सैंपलिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों की लड़ी के अंतर्गत बीते 24 घंटों दौरान 2856 सैंपल लिए गए और 2910 लोगों की हुई वैकसीनेशन हुई है। डिप्टी कमिशनर ने बीते 24 घंटों दौरान सेहत विभाग की टीमें से तरफ से गई सैंपलिंग बारे जानकारी देते बताया कि 707 अलग-अलग पुलिस नाकों, 202 अलग-अलग दफ़्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 242 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 1328 सेहत विभाग और 377 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए। इसी तरह जिले के अंदर की गई वैक्सीनेशन में 649 उद्योग केन्द्रों में काम करते मुलाजिमों, 270 ग्रामीण और 330 शहरी क्षेत्रों के इलावा 1661 सरकारी अस्पतालों और सेहत केन्द्रों में लगाए गए अलग -अलग कैंपों दौरान वैकसीनेशन की गई। उन्होंने लोगों को पुरज़ोर अपील करते कहा कि वह सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करना यकीनी बनाए। वही सोशल मीडिया में फैल रही झूठी अफ़वाहों से गुरेज करे। मुंह पर हमेशा मास्क और बार-बार साफ़ पानी और सैनीटाईज़र के साथ हाथ साफ़ करते रहे। उन्होंने कहा कि इस महामारी से सिर्फ परहेज के साथ ही छुटकारा पाया जा सकता है।
फोटो सहित-सिविल अस्पताल में कोरोना जांच करवाते।
Bathinda-जिले में कोरोना पीड़ित 8 लोगों की मौत, मृतकों की तादाद 333 के पार पहुंची, प्रतिदिन 500 से अधिक पोजटिव केस
बठिंडा.अप्रैल का महीना कोरोना संक्रमण के मामले में रोजाना नए रिकार्ड बना रहा है अब तक जिले में एक दिन में सबसे ज्यादा मिलने वाले केसों का आंकड़ा 596 था जोकि लगातार दो दिन 23 और 24 अप्रैल को सामने आया था। दो दिन बाद ही संक्रमण का यह रिकार्ड भी पीछे छूट गया है मंगलवार को जिले में अब तक के सबसे ज्यादा 636 केस सामने आए हैं और 7 लोगों की मौत हुई थी। वही बुधवार को भी तादाद 500 के पार पहुंच गई अगर अप्रैल के 27 दिनों की बात करें तो इस दौरान संक्रमण के 7920 नए मामले सामने आए हैं यह कुल केसों का 41.61 % है। जबिक 83 लोगों की मौत इस दौरान हुई है।
मार्च 2020 से अब तक जिले में कुल अब तक जिले में कोरोना संक्रमण के 19030 केस मिल चुके हैं जिनमें अप्रैल 2021 के 27 दिनों में ही 7920 केस मिले हैं जोकि कुल मरीजों के 41.61 प्रतिशत हैं। इस दौरान संक्रमण के कारण कुल 333 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वर्तमान में जिले में 4300 एक्टिव केस हैं। सेहत विभाग की ओर से अब तक 215120 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, वहीं 14684 लोग इलाज दौरान स्वस्थ हुए है। मंगलवार को 433 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिले में 3115 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए होम आइसोलेशन में है। अलग-अलग क्षेत्र में 665 कोरोना अनट्रेस हैं। वही बुधवार को कोरोना से 8 और लोगों की मौत हो गई जिनका सामाजिक संगठन ने अंतिम संस्कार किया। स्थानीय भटटी रोड पर प्रेगमा अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला चमेली देवी पत्नी दुल्हा राम 56 वर्ष निवासी गांव बल्लूआना जिला बठिंडा जो 22 अप्रेल को दाखिल करवाई गई थी। स्थिति अधिक बिगड़ने के कारण 28 अप्रेल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, कमल गर्ग, गौतम गोयल ने स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया।
कोरोना कारण दूसरी मौत महिला जसवीर कौर पत्नी गुरतेज सिंह निवासी मानसा की हुई। जो खालसा मिशन अस्पताल बठिंडा में कोरोना पाजिटिव आने पर 27 अप्रैल को दाखिल हुआ था। 28 अप्रैल को मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, संदीप गिल अस्पताल से शव को लेकर गांव भोखर कलां पहुंचे। जहां टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
इसी तरह तीसरी मौत कृष्णा कुमारी पत्नी राम चंद 68 वर्ष निवासी कमला नेहरू कालोनी की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर सिविल अस्पताल में दाखिल थी कि आज सुबह उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम टेक चंद, मनी कर्ण, गुरबिंद्र बिंदी व हरबंस सिंह ने शव को अस्पताल से लेकर स्थानीय श्मशान भूमि दाना मंडी में पूर्ण सम्मान सहित संस्कार कर दिया।
गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव इंद्रजीत कौर पत्नी कुंदन लाल 83 वर्ष निवासी बठिंडा जो 25 अप्रैल को कोरोना के कारण दाखिल हुई थी 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य घटना में गुरू गोबिंद सिंह मेडिलक कालेज में दाखिल रेखा पत्नी उमेश 50 वर्ष निवासी बठिंडा जो 26 अप्रैल को दाखिल हुई थी की 28 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर दोनों लाशों को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, गौरव कुमार, टेक चंद, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, संदीप गिल श्मशान भूमि दाना मंडी बठिंडा में लाए। जहां दोनों का टीम ने पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज फरीदकोट में दाखिल कोरोना पाजिटिव इंद्रजीत कौर पत्नी कुंदन लाल 83 वर्ष निवासी बठिंडा जो 25 अप्रैल को कोरोना के कारण दाखिल हुई थी 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह एक अन्य घटना में गुरू गोबिंद सिंह मेडिलक कालेज में दाखिल रेखा पत्नी उमेश 50 वर्ष निवासी बठिंडा जो 26 अप्रैल को दाखिल हुई थी की 28 अप्रैल की सुबह मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर दोनों लाशों को कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, गौरव कुमार, टेक चंद, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, संदीप गिल श्मशान भूमि दाना मंडी बठिंडा में लाए। जहां दोनों का टीम ने पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
स्थानीय मैक्स अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला राजवंत कौर पत्नी रणजीत सिंह 62 वर्ष निवासी केसर सिंह वाला जो 19 अप्रैल को दाखिल हुई थी कि स्थिति खराब होने पर उपचार दौरान 28 अप्रैल को मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा की कोरोना वारियर्स टीम संदीप गिल, कमल गर्ग, गौतम गोयल, गुरबिंद्र बिंदी शव को गांव केसर सिंह वाला ले गए। जहां टीम ने पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की मौजूदगी में संस्कार कर दिया।
खालसा मिशन अस्पताल में दाखिल हरजीत सिंह पुत्र बीआर यादव 50 वर्ष निवासी पटेल नगर जो 25 अप्रेल को कोरोना संक्रमित होने पर दाखिल करवाया गया था की 27 अप्रैल की संध्या उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर टीम जग्गा सहारा, संदीप गिल, मनी कर्ण, हरबंस सिंह ने शव का पूर्ण सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी तरह आठवी मौत आदेश अस्पताल में दाखिल गुरनाम सिंह पुत्र अजैब सिंह 66 वर्ष निवासी गांव चोटिया नजदीक रामपुरा फूल जिला बठिंडा की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर 22 अप्रैल को दाखिल हुआ था की 28 अप्रैल को उपचार दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोरोना वारियर्स टीम जग्गा, कमल गर्ग, गौरव कुमार, गौतम गोयल ने पीपीई किटें पहन पूर्ण सम्मान सहित परिजनों की उपस्थिति में संस्कार कर दिया।
ਹੁਣ ਤੱਕ 6 ਲੱਖ 43 ਹਜ਼ਾਰ ਮੀਟ੍ਰਿਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਖ਼ਰੀਦ, ਕਿਹਾ, 85.19 ਫ਼ੀਸਦੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਅਦਾਇਗੀ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ
ਬਠਿੰਡਾ: ਜ਼ਿਲੇ ਦੀਆਂ ਸਮੂਹ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਤੇ ਖਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ’ਚ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਏਜੰਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ 6 ਲੱਖ 43 ਹਜ਼ਾਰ ਮੀਟ੍ਰਿਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਕੀਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਖਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ਚ ਹੁਣ ਤੱਕ ਕਰੀਬ 687706 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਆਮਦ ਅਤੇ 643727 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਸ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ 402356 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਲਿਫਟਿੰਗ ਵੀ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਖ਼ਰੀਦੀ ਗਈ ਕਣਕ ਦੀ 85.19 ਫ਼ੀਸਦੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਅਦਾਇਗੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਚੁੱਕੀ ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸ਼੍ਰੀ ਬੀ. ਸ੍ਰੀਨਿਵਾਸਨ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। ਜ਼ਿਲਾ ਫੂਡ ਤੇ ਸਪਲਾਈ ਕੰਟਰੋਲਰ ਸ੍ਰੀ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕਾਹਲੋਂ ਨੇ ਕਣਕ ਦੀ ਖ਼ਰੀਦ ਬਾਰੇ ਹੋਰ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਹੁਣ ਤੱਕ ਪਨਗ੍ਰੇਨ ਵਲੋਂ 195102 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਮਾਰਕਫੈਡ 152835 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਪਨਸਪ 164720 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ, ਵੇਅਰ ਹਾਊਸ 107825 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਅਤੇ ਐਫ.ਸੀ.ਆਈ. ਵਲੋਂ 23245 ਮੀਟਿ੍ਰਕ ਟਨ ਕਣਕ ਦੀ ਖਰੀਦ ਕੀਤੀ ਗਈ ਹੈ। ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਤੇ ਖ਼ਰੀਦ ਕੇਂਦਰਾਂ ਵਿਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੀਤੇ ਗਏ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਬਾਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਜ਼ਿਲਾ ਮੰਡੀ ਅਫਸਰ ਸ੍ਰੀ ਪ੍ਰੀਤਕੰਵਰ ਸਿੰਘ ਬਰਾੜ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਅਨਾਜ ਮੰਡੀਆਂ ਵਿੱਚ ਕਿਸਾਨਾਂ ਅਤੇ ਲੇਬਰ ਨਾਲ ਸਬੰਧਤ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਲਈ ਛਾਂ, ਰੋਸ਼ਨੀ, ਪੀਣ ਲਈ ਸਾਫ਼ ਪਾਣੀ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਹੱਥ ਧੋਣ, ਮਾਸਕ ਅਤੇ ਸਾਫ਼ ਸਫ਼ਾਈ ਦੇ ਉਚੇਚੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ।
ट्रक यूनियन बठिंडा की 1500 गज जमीन बिजली निगम को सौंपने का रास्ता साफ, प्रशासन ने लिया कब्जा
-वक्फबोर्ड ट्रिब्यूनल फरीदकोट के पास दायर आपरेटरों की याचिका को किया खारिज, ट्रक आपरेटरों ने जताया विरोध
बठिंडा. बठिंडा में हनुमान चौक के नजदीक ट्रक यूनियन की 1500 गज जमीन पर बिजली निगम की तरफ से बिजली ग्रिड लगाने का रास्ता साफ हो गया है। इसे लेकर ट्रक यूनियन की तरफ से वक्फबोर्ड ट्रिब्यूनल फरीदकोट के पास दायर की गई अपील को खारिज करने के बाद जिला प्रशासन ने जमीन पर बुधवार को कब्जा हासिल कर लिया। इस दौरान सैकड़ों ट्रक आपरेटरों ने प्रशासकीय कारर्वाई का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे वक्फबोर्ड व प्रशासकीय अधिकारियों के सामने उनकी एक न चली। पिछले चार साल से प्रशासन की तरफ से उक्त जमीन को ट्रक यूनियन से लेकर बिजली निगम को देने की कोशिश की जा रही है लेकिन इसमें बठिंडा कोर्ट व बाद में वक्फबोर्ड ट्रिब्यूनल में केस चलने के कारण प्रशासन की कारर्वाई ठंडे बस्ते में चली गई थी। तीन साल पहले भी पावरकॉम के अधिकारी ग्रिड लगाने का सामान लेकर पहुंचे थे तो ट्रक यूनियन के ऑपरेटरों ने इसका विरोध किया था। इस दौरान पावरकॉम के अफसरों ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से कुछ छोटे छोटे पोल तो लगा दिए, मगर जब इसका यूनियन ने विरोध किया तो वह काम बीच में ही छोड़कर चले गए थे।
वहीं दूसरी तरफ ट्रक ऑपरेटरों ने यूनियन के ही कुछ सदस्यों पर प्रशासन लैंड माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए चेतावनी भी दी कि अगर ट्रक यूनियन की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो वह विरोध करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके मनीश जोशी, जग्गा सिंह, जसवीर सिंह, रक्षपाल सिंह, प्रीतपाल, नीला सिंह, गुरमेल सिंह आदि ऑपरेटरों ने कहा कि ट्रक यूनियन की जमीन पर सरकार और जिला प्रशासन ने बिजली का ग्रिड स्थापित करने के लिए यूनियन को लेटर जारी करके लगभग 1500 गज के करीब जमीन की मांग की थी।
1500 गज जमीन पर लगना है बिजली ग्रिड
पिछले सप्ताह प्रशासन ने यूनियन के कुछ लोगों को अपने साथ लेकर यूनियन की 1500 गज जमीन पर बिजली ग्रिड स्थापित करने के लिए जमीन चिह्नित कर निशान भी लगा दिए थे लेकिन ट्रक ऑपरेटरों के हस्तक्षेप विरोध करने के बाद यूनियन और जिला प्रशासन अधिकारियों के बीच सही तालमेल होने के कारण मतभेद पैदा हो गया था। ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है और वक्फ बोर्ड के साथ 99 साल की लीज का एग्रीमेंट हुआ है। बठिंडा जिले के साथ आसपास के इलाकों से लगभग दो हजार से अधिक ट्रक आपरेटर यहां अपने वाहन खड़े करते हैं। इसके बाद वक्फबोर्ड ट्रिब्यूनल ने इस मामले में ट्रक आपरेटरों की याचिका को डिस्मिस कर कब्जा बिजली निगम को देने के लिए कहा है। वही इसमें बिजली निगम से 31 लाख रुपए की एडवास राशि वक्फबोर्ड के पास जमा करवाने के लिए कहा गया है। इस मौके पर वक्फबोर्ड के स्टेट अफसर एमए भुट्टों, आरसी लायक मुहम्मद, कानूनगों भोजराज व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।
चालक बोले- इस जगह से जुड़ी है आस्था
ट्रकचालकों का कहना है कि वह इस जमीन में पिछले 48 साल से बैठे हैं। ऑपरेटरों ने कहा कि जिस जगह पर प्रशासन बिजली ग्रिड बनाने के लिए जगह चिह्नित किया हैं उस जगह पर काली माता का मंदिर भी है। इस मंदिर से समूह ऑपरेटरों की आस्था जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उक्त स्थान पर ग्रिड का निमार्ण कार्य शुरू किया जाएगा तो मंदिर को भी नुकसान पहुंचेगा। ट्रक ऑपरेटरों ने कहा कि यूनियन की जमीन पर किसी भी सूरत में बिजली ग्रिड स्थापित नहीं होने देंगे।
फोटो - ट्रक यूनियन की जमीन में प्रशासन की तरफ से कब्जा लेने की मुहिम चलाते वक्फबोर्ड व जिला अधिकारी।
धोबियाना बस्ती स्थित एक घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया
बठिंडा. थाना सिविल लाइन पुलिस ने धोबियाना बस्ती स्थित एक घर से सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सिविल लाइन के एएसआइ बलजीत सिंह ने बताया कि बीती 22 अप्रैल को धोबियाना बस्ती निवासी आकाश गुप्ता अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में गया था। शाम को लौटे तो घर के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे। चोर अलमारी से सोने-चांदी के गहनों के अलावा 30 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित राजू सिंह उर्फ गोला निवासी धोबियाना बस्ती व विजय कुमार निवासी माडल टाउन फेस-1 बठिडा को गिरफ्तार कर उनके पास से सोने-चांदी के गहने बरामद कर लिए, लेकिन नकदी नहीं मिली। आरोपितों का एक दिन का रिमांड लिया गया है। राजू सिंह पर पहले भी चोरियों के अलावा रेप, कत्ल का केस दर्ज है, जो हाल में ही जमानत पर लौटा है। विजय कुमार के खिलाफ भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। जेल में भिड़े गैंगस्टर, एक जख्मी केंद्रीय जेल में मंगलवार देर शाम गैंगस्टर गगन जज और जग्गू भगवानपुरिया के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गगन ने जग्गू के सिर पर किसी चीज से से हमला कर दिया, जिससे जग्गू के सिर में चोट आई। दोनों को मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने किसी तरह हटाया। इसके बाद जग्गू भगवानपुरिया को उपचार के लिए जेल में बने सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहा उसका उपचार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर को उपचार के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा में जेल से सरकारी अस्पताल आई
बठिंडा. केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हरमनप्रीत सिंह को उपचार के लिए पुलिस कड़ी सुरक्षा में जेल से सरकारी अस्पताल बठिंडा में लेकर आई। यहां उनको उपचार के बाद वापिस जेल भेज दिया गया। सरकारी अस्पतल के ईएमओ डा. गुरमेल सिंह ने बताया कि केंद्रीय जेल से पुलिस हवालाती गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह बाबा व हरमनप्रीत को अस्पताल लेकर आई थी। दोनों को पुरानी चोटें लगी थीं जिनका समय पर ऑपरेशन होने के कारण अब परेशानी आने पर इनको अस्पताल लाया गया, यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.विजय मित्तल ने चेकअप किया। जिसके बाद उनको पुलिस वापिस जेल ले गई।
डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया
बठिंडा. सीआईए स्टाफ टू की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वह डबवाली ओवरब्रिज के नीचे वूडस रिजोर्ट के समीप पहुंचे, तो वहां पर आरोपित अजय मसीह निवासी फिरोजपुर कैंट, गगनदीप सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर कैंट के अलावा गुरचरण सिंह उर्फ गोरी निवासी दीप सिंह नगर बठिंडा आपस में खड़े होकर कुछ सामान आपस में बांट रहे थे। पुलिस को जब उनपर शक हुआ, तो उन्होंने रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन, 30 हजार रुपये ड्रग मनी और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह फिरोजपुर से हेरोइन लाकर उसे बेचते थे। तीनों आरोपितों को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ की जा सके।
एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार
बठिंडा. आत्मा एक्लेव बीड़ रोड के नजदीक से कनाल कालोनी पुलिस थाना ने एक व्यक्ति को अवैध पिस्तोल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कनाल कालोनी पुलिस थाना सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आत्मा एक्लेव के नजदीक बीड़ रोड में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर मोटरसाइकिल पर आ रहे लक्की खोखर वासी रेलवे क्वार्टर बठिंडा को पूछताछ के लिए रोका। जांच के दौरान उसके पास 12 बोर की देशी पिस्तोल व दो जिंदा रौंद बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
प्लाट में कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ और साजों सामान किया चोरी
बठिंडा. मुलतानिया रोड बठिंडा के पास स्थित कलगीधर गुरुद्वारा साहिब के पास एक प्लाट में कब्जे को लेकर उठे विवाद में चार लोगों ने मिलकर प्लाट में तोड़फोड की व वहां रखे साजों सामान को चोरी करके ले गए। पुलिस के पास गुरबचन सिंह वासी सिविल स्टेशन बठिंडा ने शिकायत दी कि प्रीतपाल सिंह, हरदेव सिंह, रविंदर कौर व गुरमीत सिंह वासी गुरु नानकपुरा मुहल्ला बठिंडा के साथ मुलतानिया रोड पर गुरुद्वारा साहिब के पास स्थित एक प्लाट को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त आरोपियों ने गत दिवस प्लाट में आकर तोड़फोड की व वहां रखी दो कस्सी, चार बट्ठल, एक सब्बल व एक प्लास्टिक की पानी टैंकी चोरी कर ली। मामले में कनाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
एक ही रात में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो व्याक्तियों की हत्या में पुलिस ने दर्ज किया केस
बठिंडा. थाना दियालपुरा भाईका पुलिस के अधीन पड़ते गांव मलूका और गांव कोर सिंह वाला में दो लोगों के कत्ल केस में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव मलूका में एक व्याक्ति के सिर में ईंटों से वार कर कत्ल कर दिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ठाकुर सिंह पुत्र काला सिंह निवासी मलूका ने स्थानिक पुलिस को दिए बयाना में बताया कि उनका बड़ा भाई जरनैल सिंह उसके साथ ही रहता था। वह नए मकान का निर्माण एक प्लांट में कर रहा था और शाम को खाना खाने के बाद जरनैल सिंह भर्त डालने के लिए प्लाट में सौ गया। रात साढ़े 11 बजे के करीब जरनैल सिंह के मुंह और सिर पर गांव के एक व्याक्ति गुरदीप सिंह ने ईट मारकर उसका कत्ल कर दिया। भाई की चीख सुनकर शिकायतकर्ता घटना स्थान पर पहुंचा लेकिन इस दौरान कथित आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गया। इसी तरह गांव कौर सिंह वाला में एक गरीब बजुर्ग मेलू सिंह पुत्र कपूर सिंह का एक व्याक्ति ने पीट-पीट कर कत्ल कर दिया। मृतक गेलू सिंह के भतीजे गुरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि गांव के ही एक व्याक्ति गुरमीत सिंह ने उसका कत्ल कर दिया। इन दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर हरबंस सिंह एसएचओ थाना भगता भाई ने पुलिस पार्टी समेत पहुंचकर घटना स्थान का जायजा लेने के उपरांत कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है।
100 लीटर लाहन व 110 ग्राम हेरोइन के साथ चार लोग गिरफ्तार
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में 100 लीटर लाहन व 110 ग्राम हेरोइन की तस्करी करने वाले चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। मौड़ पुलिस के होलदार राम सिंह ने बताया कि हरप्रीत सिंह वासी घुम्मन कला को गांव में 100 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के एसआई अवतार सिंह ने बताया कि वरिंदर सिंह, राजदीप सिंह, जगजोत सिंह वासी तलवंडी साबों को 110 ग्राम हेरोइन की कार में तस्करी करते गांव लहरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।
ट्रैक्टर में ऊंची आवाज में डैक लगाकर घूमने से रोका तो तीन लोगों ने किया हमला
बठिंडा. ट्रैक्टर पर ऊंची अवाज में डैक लगाकर घूमने से रोकने पर तीन लोगों ने मिलकरएक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। नंदगढ़ पुलिस के पास नछत्तर सिंह वासी गांव घुद्दा ने शिकायत दी कि शिवराज सिंह गांव में ट्रैक्टर पर डैक लगाकर ऊंची आवाज में गीत लगाकर घूमता था जिससे घर में बुजुर्ग व बीमार लोगों को परेशानी होती थी। इसे लेकर उन्होंने शिवराज सिंह को ऐसा न करने के लिए कहातो वह जोगा सिंह व मलकीत सिंह वासी घुद्दा को लेकर उसके घर आ गया व तेज हथियारों से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल घुद्दा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
मंगलवार, 27 अप्रैल 2021
ਬਠਿੰਡਾ ਵਿਖੇ ਇਕੋਂ ਰਾਤ ’ਚ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਈ ਦੋ ਵਿਆਕਤੀਆਂ ਦਾ ਕਤਲ, ਇਕ ਇੱਟਾਂ ਮਾਰਕੇ ਅਤੇ ਦੂਜਾ ਕੁੱਟ-ਕੁੱਟ ਮਾਰਿਆ
ਬਠਿੰਡਾ। ਥਾਨਾ ਦਿਆਲਪੁਰਾ ਭਾਈਕਾ ਅਧੀਨ ਪੈਂਦੇ ਪਿੰਡ ਮਲੂਕਾ ਅਤੇ ਪਿੰਡ ਕੋਇਰ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਬੀਂਤੀ ਰਾਤ ਇਕ ਇਕ ਵਿਆਕਤੀ ਦਾ ਕਤਲ ਹੋ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਸਬੰਧੀ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਆਰੰਭ ਦਿੱਤੀ ਹੈ।ਪਿੰਡ ਮਲੂਕਾ ਵਿਖੇ ਇਕ ਵਿਆਕਤੀ ਦੇ ਸਿਰ ਵਿਚ ਇੱਟਾਂ ਮਾਰ-ਮਾਰ ਕੇ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਹੋਈ। ਪ੍ਰਾਪਤ ਜਾਣਕਾਰੀ ਅਨੁਸਾਰ ਠਾਕੁਰ ਸਿੰਘ ਪੁੱਤਰ ਕਾਲਾ ਸਿੰਘ ਵਾਸੀ ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਸਥਾਨਿਕ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਦਿੱਤੇ ਬਿਆਨਾ ਵਿਚ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਨ੍ਹਾ ਦਾ ਵੱਡਾ ਭਰਾ ਜਰਨੈਲ ਸਿੰਘ (੭੦) ਵੀ ਉਨ੍ਹਾ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਰਹਿੰਦਾ ਸੀ। ਉਨ੍ਹਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਉਹ ਨਵੇਂ ਮਕਾਨ ਦੀ ਉਸਾਰੀ ਇਕ ਪਲਾਂਟ ਵਿਚ ਭਰਤ ਪਾ ਰਹੇ ਸਨ ਅਤੇ ਸ਼ਾਮ ਨੂੰ ਖਾਣਾ ਖਾਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਜਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਭਰਤ ਪਾਏ ਜਾਣ ਪਲਾਟ ਵਿਚ ਪੈ ਗਿਆ। ਤਾ ਕਰੀਬ ੧੧.੩੦ ਵਜੇ ਰਾਤ ਨੂੰ ਜਰਨੈਲ ਸਿੰਘ ਦੇ ਮੂੰਹ ਅਤੇ ਸਿਰ ਉਪਰ ਪਿੰਡ ਦੇ ਇਕ ਵਿਆਕਤੀ ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਇੰਟਾ ਮਾਰ-ਮਾਰ ਕੇ ਉਸਦਾ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ। ਉਨ੍ਹਾ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਪਣੇ ਭਰਾ ਦੀਆਂ ਚੀਕਾ ਸੁਣਕੇ ਘਟਨਾ ਸਥਾਨ ’ਤੇ ਪਹੁੰਚੇ ਤਾ ਕਥਿਤ ਦੋਸ਼ੀ ਫਰਾਰ ਹੋਣ ਵਿਚ ਸਫਲ ਹੋ ਗਿਆ।
ਇਸੇ ਤਰਂਾ ਹੀ ਪਿੰਡ ਕੋਇਰ ਸਿੰਘ ਵਾਲਾ ਇਕ ਗਰੀਬ ਗਜੁਰਗ ਮੇਲੂ ਸਿੰਘ (੭੮) ਪੁੱਤਰ ਕਪੂਰ ਸਿੰਘ ਦਾ ਇਕ ਵਿਆਕਤੀ ਨੇ ਕੁੱਟ-ਕੁੱਟ ਕੇ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ। ਮਿ੍ਰਤਕ ਗੇਲੂ ਸਿੰਘ ਦੇ ਭਤੀਜੇ ਗੁਰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਦੋਸ਼ ਲਾਇਆ ਕਿ ਪਿੰਡ ਦੇ ਹੀ ਇਕ ਵਿਆਕਤੀ ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਨੇ ਉਸਦਾ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ।
ਇਨ੍ਹਾ ਘਟਨਾਵਾਂ ਸਬੰਧੀ ਸੂਚਨਾ ਮਿਲਣ ’ਤੇ ਹਰਬੰਸ ਸਿੰਘ ਐਸਐਚਓ ਭਗਤਾ ਭਾਈ ਨੇ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਸਮੇਤ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਘਟਨਾ ਸਥਾਨ ਦਾ ਜਾਇਜਾ ਲੈਣ ਉਪਰੰਤ ਕਾਨੂੰਨੀ ਕਾਰਵਾਈ ਆਰੰਭ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਦਾਅਵਾ ਕੀਤਾ ਕਿ ਦੋਸ਼ੀਆ ਨੂੰ ਕਾਨੂੰਨ ਅਨੁਸਾਰ ਬਣਦੀ ਸਜਾਂ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ।
डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया
बठिंडा। सीआईए स्टाफ टू की टीम ने मंगलवार को गश्त के दौरान डबवाली रोड से तीन युवकों को 30 ग्राम हेरोइन और 30 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना कैनाल कालोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। सीआईए स्टाफ के एसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मंगलवार को वह पुलिस टीम के साथ डबवाली रोड पर गश्त कर रहे थे। जब वह डबवाली ओवरब्रिज के नीचे वूडस रिजोर्ट के समीप पहुंचे, तो वहां पर आरोपित अजय मसीह निवासी फिरोजपुर कैंट, गगनदीप सिंह उर्फ गोल्ड़ी निवासी फिरोजपुर कैंट के अलावा गुरचरण सिंह उर्फ गोरी निवासी दीप सिंह नगर बठिंडा आपस में खड़े होकर कुछ सामान आपस में बांट रहे थे। पुलिस को जब उनपर शक हुआ, तो उन्होंने रोककर उनके सामान की तलाशी ली, तो उनके पास से 30 ग्राम हेरोइन, 30 हजार रुपये ड्रग मनी और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह फिरोजपुर से हेरोइन लाकर उसे बेचते थे। तीनों आरोपितों को अदालत में पेशकर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पूछताछ की जा सके।
आखिरकार जिला पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू तोड़ पार्टी करने वाले 12 कांग्रेसी लीडरों को किया गिरफ्तार, दो पार्षद भी शामिल , बाद में जमानत पर छोड़ा
बठिंडा. 23 अप्रैल को नगर निगम बठिंडा में पार्षदों की तरफ से शपथग्रहण करने व पदभार संभालने के बाद गोनियाना रोड में कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों की तरफ से आयोजित पार्टी के मामले में आखिरकार जिला पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को 12 कांग्रेसी लीड़रों व पार्षदों के नाम एफआईआर में शामिल कर गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने जिला प्रशासन व राज्य सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर जारी हिदायतों की अवहेलना की और रात्री कर्फ्यू के दौरान पैलेस में देर रात तक पार्टी की।
मामले में थाना थर्मल पुलिस का दावा है कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला लेकिन विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस छापामारी से पहले वहां उपस्थित लोगों को अलर्ट कर दिया गया था जिससे वहां हाजिर दो सौ से करीब छापामारी से पहले ही फरार हो गए थे।
फिलहाल पुलिस ने आरंभिक जांच में पैलेस के मालिक राजीव कुमार वासी न्यू शक्ति नगर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था व इसके बाद अब कांग्रेसी लीडर विपिन कुमार वासी प्रताप नगर बठिंडा, संजय कुमार वासी आवा बस्ती मेन 80 फुट रोड बठिंडा, नंद लाल सिंगला वासी एचबीएन कालोनी बठिंडा, चरणजीत सिंह वासी खटीका वाला मुहल्ला बठिंडा, गुरप्रीत सिंह वासी रामबाग रोड बठिंडा, एमसी सुखराज औलख वासी मुलतानिया रोड बठिंडा, गुरमीत सिंह वासी मेन रोड परसराम नगर बठिंडा, एमसी रत्न राही वासी परसराम नगर बठिंडा, राम सिंह विर्क वासी अजीत रोड बठिंडा, जगपाल सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, मेघ राज वासी अमरपुरा बस्ती बठिंडा, मेयर रमन गोयल के पति संदीप गोयल वासी वीर कालोनी बठिंडा शामिल है। पुलिस का कहना है कि मामले में अभी जांच चल रही है व अन्य रहते लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कानूनी कारर्वाई की जाएगी। पुलिस ने गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया है।
सरकार की हिदायतों के बावजूद सीटी स्कैन के वसूले जा रहे दो हजार रुपए से अधिक, सेंटर संचालकों का दावा-कोविड पोजटिव मरीजों पर लागू होता है नियम न कि सभी मरीजों की जांच पर
बठिंडा. राज्य सरकार की तरफ से 19 नवंबर 2020 को एक पत्र जारी कर सभी प्राइवेट अस्पतालों को कोविड-19 महामारी को देखते हुए पंजाब सरकार की ओर से 19 नवम्बर 2020 को सी.टी. स्कैन सैंटरों को चैस्ट के सी.टी. स्कैन के मरीजों से मात्र 2 हजार रुपये फीस लेने के आदेश दिए थे लेकिन वर्तमान में सी.टी. स्कैन सैंटरों द्वारा इनकी पालना नहीं की जा रही हैं। हालांकि अस्पताल प्रबधकों का दावा है कि वह सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइनों का पालन कर रहे है। इसमें अगर कोई कोविड मरीज व उसके परिजन उनके पास रिपोर्ट पोजटिव देते हैं तो उसमें सरकारी हिदायतों के अनुसार ही फीस ली जा रही है। वर्तमान में उनके सेंटरों में अन्य इफेक्शन से ग्रस्त मरीज भी आते हैं जिनसे नार्म व खर्चे के अनुसार फीस लेकर बकायदा स्लिप दी जा रही है। इस संबंध में नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने सोशल मीडिया में इस बाबत पोस्ट शेयर करते बताया कि पंजाब सरकार के सेहत व परिवार भलाई विभाग की ओर से कोरोना महामारी को देखते हुए नवम्बर 2020 के दौरान ही सभी सिविल सर्जनों, डिप्टी कमिश्नरों व अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र जारी करके छाती की सी.टी. स्कैनिग के 2000 रुपये निर्धारित करने व इसे यकीनी बनाने के निर्देश दिए थे।
इसमें कोविड पोजटिव होने या न होने संबंधी किसी तरह की पुष्टी बिना प्रमाणिक कोविड टेस्ट के नहीं करने के लिए भी कहा था लेकिन उक्त आदेशों को जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लागू नहीं करवाया जा रहा है। अब भी लगभग सभी स्कैन सैंटरों द्वारा छाती की सी.टी. स्कैन के कम से कम 3500 रुपये तथा अधिक से अधिक 5500 रुपये लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके न केवल सरकार के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है बल्कि पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे मरीजों व उनके परिजनों की लूट भी हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले में उचित कदम उठाकर लोगों की लूट रुकवाई जा सके।कोरोना पोजटिव आने के बावजूद पूर्व पार्षद ने एटेंड की सरुप सिंगला के साथ प्रेसवार्ता, पहले सेहत विभाग ने सैंपल को नेगटिव बताया तो बाद में हाथ से लिखा पोजटिव
बठिंडा. कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन व सरकार की कोशिशों को आए दिन की जा रही लापरवाही के कारण ठेस पहुंच रही है। इससे वायरस तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिले में प्रतिदिन 500 स 650 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं वही प्रतिदिन छह से सात लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच दो लापरवाही सामने आई है। पहले मामले में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता व पूर्व पार्षद निर्मल सिंह सिद्धू का है। उन्होंने पिछले दिनों खांसी व गले में दिक्कत की शिकायत के बाद कोरोना की जांच करवाई। इसमें पहली लापरवाही सेहत विभाग की तरफ से की गई। जांच के दौरान सेहत विभाग ने पहले सैंपलिंग रिपोर्ट में कोरोना नेगटिव बताया लेकिन कुछ समय बाद ही रिपोर्ट में कटिंग कर उसे पोजटिव करार दे दिया। इसमें सैंपल करवाने वाले पूर्व पार्षद भी निश्चित हो गए व उन्होंने 26 अप्रैल को आयोजित अकाली दल के जिला इंचार्ज व पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला की तरफ से आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी। इस दौरान वह सरुपचंद सिंगला व पूर्व मेयर बलवंत राय नाथ के साथ बैठे प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों के जबाव देते दिखे। अब नियम अनुसार कोई भी व्यक्ति कोरोना को लेकर जांच करवाता है तो उसे रिपोर्ट नेगटिव मिलने तक होम कोरनटाइन होना पड़ता है। इसमें रिपोर्ट पोजटिव मिलने की सूरत में नियमों का पालन करना व डाक्टर की तरफ से दिए समय तक उपचार होते घर व अस्पताल में एकांतवास में रहना होता है। इस मामले में बेशक सेहत विभाग ने लापरवाही की लेकिन दूसरी तरफ नेतागन ने कोविड को लेकर जारी गाइडलाइन को एक तरफ रखा व पोजटिव होते हुए दूसरे नेताओं व लोगों के संपर्क में आए। इस तरह से उन्होंने दूसरों के लिए भी परेशानी खड़ी करने का काम किया। इस मामले में जब पूर्व पार्षद निर्मल सिंह सिद्धू से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें सामान्य जुकाम व खासी है जबकि कोई बड़ी दिक्कत नहीं है।
फोटो -गत दिवस आयोजित पूर्व अकाली विधायक सरुपचंद सिंगला की प्रेसवार्ता में शामिल पूर्व पार्षद निर्मल सिंह सिद्धू।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
इस्कॉन बांग्लादेश के चिन्मय प्रभु गिरफ्तार:देशद्रोह का केस; उनकी रिहाई के लिए कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने सड़कें जाम की - बांग्लादेश इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक...1 दिन पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-