बठिंडा. जिले में कोरोन पोजिटव मरीजों की मौत का सिलिसला थम नहीं रहा है। रविवार सुबह 23 कोरोना पोजिटव मरीजों की मौत हो गई। इसमें एक 18 दिन का बच्च भी शामिल है। सहारा जन सेवा और नौजवान वैलफेयर सोसायटी ने सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया। पहली मौत राम मंडी बठिंडा वासी लाल राज की हुई। 78 साल के उक्त मरीज को बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में 19 अप्रैल को दाखिल करवाया था। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर आशीष गुप्ता, राकेश जिंदल, अंकित ने शव को रामा मंडी स्थित श्मशान भूमि में पहुंचा कर पीपीई किट्स पहनकर मृतक का अंतिम संस्कार किया। दूसरी मौत अंगूरी देवी वासी मानसा की हुई। मरीज बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में 28 अप्रैल से दाखिल था। तीसरी मौत केवल कृष्ण गोयल वासी रामा मंडी बठिंडा की हुई। 64 साल के उक्त मरीज को बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में 26 अप्रैल से दाखिल करवाया था। चौथी मौत कोरोना संदिग्ध सरीता देवी उम्र 42 साल वासी गांधी नगर बठिंडा की हुई है। उक्त महिला को सांस में समस्या तथा ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते दो दिन पहले इन्द्राणी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां आज मौत हो गई। मृतक महिला का शव नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने परसराम नगर स्थित श्मशान भूमि में पहुंचाया तथा अंतिम संस्कार करवाया। पांचवीं मौत सुदर्शन गोयल वासी अग्रवाल टाइमर स्टोर डबवाली की हुई। उक्त महिला मरीज को बठिंडा के दिल्ली हार्ट अस्पताल में 26 अप्रैल से दाखिल करवाया था। सभी मृतकों का समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर कमल वर्मा, मन्जोत जौडा, अशोक निर्मल ने शव डबवाली में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर करवा दिया।
कोरोना का संक्र मण जिले को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है। कोविड अस्पताल हाउस फुल हो चुके हैं। सिविल अस्पताल से गंभीर मरीजों को फरीदकोट रेफर किया जा रहा है। वहां भी स्थिति आम अस्पतालों जैसी ही है। बठिंडा के निजी अस्पतालों में भी बेड उपलब्ध नहीं है। मई माह के पहले दिन 653 कोरोना संक्रिमत नए मरीज मिले जबकि यह सिलिसला दूसरे दिन भी जारी रहा। जबकि रिकॉर्ड 18 संक्रिमत मरीजों की मौत हुई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सेहत विभाग द्वारा अब तक 226908 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें 21315 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में एिक्टव मरीजों की संख्या 5141 हो चुकी है। अजीत रोड गली नंबर 7 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। वही गत दिवस शनिवार को कोरोना संक्र मण की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वित्तमंत्नी मनप्रीत सिंह बादल को सिविल अस्पताल में दाखिल कोरोना संक्रिमत मरीज के परजिनों ने उन्हें अपनी व्यथा सुनाई, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वसन मिला। मरीज के परजिन मक्खन सिंह वासी रामपुरा फूल और मंजीत सिंह वासी तलवंडी साबो ने बताया कि किसी भी अस्पताल में बेड नहीं मिला। यहां वेंटीलेटर उपलब्ध होने के बावजूद चलाया नहीं जा रहा। वित्तमंत्नी ने कहा कि वेंटीलेटर उपलब्ध है, लेकिन स्टाफ नहीं है, अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे।
वही दूसरी तरफ बठिंडा में रविवार को सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी ने आज जिला बठिंडा की और शहर की शमशान भूमियों में कोरोना वारियर्स टीम ने पीपीई किटें पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ सभी कोरोना पाजिटिव 17 शवों का अंतिम संस्कार किया और 18 दिन के बच्चे को सहारा कोरोना वारियर्स टीम ने खाके सुपर्द किया। जानकारी अनुसार कोरोना कारण छेवी मौत जगजीत सिंह पुत्न कारतार सिंह 77 वर्ष निवासी तलवंडी साबो जो बिडयाल अस्ताल में कोरोना कारण दाखिल था की उपचार दौरान मौत हो गई। इसी तरह सातवींी मौत अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुखिवंदर सिंह 28 वर्ष निवासी गुजरात की हुई। आठवीं मौत तरसेम लाल पुत्न पूर्ण चंद जो मेडिविन अस्पताल में दाखिल था की कोरोना कारण मौत हो गई। नौंवी मौत महिला कमला रानी पत्नी वेद प्रकाश 51 वर्ष निवासी माडल टाउन जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल थी कोरोना पाजिटिव कारण मौत हो गई। 10वीं मौत कोरोना कारण अर्जुन सिंह पुत्न बुद्ध सिंह 85 वर्ष निवासी अबोहर जो आदेश मेडिकल कालेज भुच्चों में दाखिल था की मौत हो गई। इसी तरह 11वींी मौत कोरोना पाजिटिव महिला जसदेव कौर पत्नी गुरजंट सिंह 75 वर्ष निवासी दियालपुरा मिर्जा की हुई जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी। 12वीं मौत कोरोना पाजिटिव महिला हरबंस कौर पत्नी इकवाल निवासी चक्क भगतु की हुई जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल थी। 13 वीं मौत माला देवी पत्नी राम देवी पत्नी धोबीयाना की हुई जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी कोरोना कारण मौत हो गई। 14वीं मौत कोरोना पाजिटिव महिला मनजीत कौर 82 वर्ष निवासी निषाना की हुई जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी उपचार दौरान मौत हो गई। 15वीं मौत कोरोना कारण राम विलास पुत्न विंदेश्वरी प्रसाद 65 वर्ष निवासी बल्ला राम नगर बठिंडा की हुई जो दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल था। इसी तरह 16वीं मौत कोरोना पाजिटिव बच्चा आशीष पुत्न पवनदीप 18 दिन निवासी भगता भाईका की दुखद मौत हो हुई। जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था। बठिंडा जिला में अपने आप में यह पहला केस है। कोरोना कारण 17वीं मौत जगदेव सिंह पुत्न जगीर सिंह 57 वर्ष निवासी फूलोमिठी की हुई जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था। इसी तरह कोरोना कारण 18वी मौत अजीत कौर पत्नी सुरेंद्र सिंह सेठी 47 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। जो कोरोना पाजिटिव आने पर दिल्ली हार्ट अस्पताल में दाखिल हुई थी। 19वीं मौत कोरोना पाजिटिव महिला हरप्रीत कौर पत्नी तरसेम सिंह 29 वर्ष निवासी गोबिंद पुरा की हुई। जो इंद्राणी अस्पताल में दाखिल थी। 20वीं मौत फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना पाजिटिव विनोद राम पुत्न सतपाल 50 वर्ष निवासी बठिंडा की हुई। 21 वीं मौत मिलिटरी अस्पताल बठिंडा में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला कुलदीप कौर पत्नी कर्मजीत सिंह 71 वर्ष निवासी परसराम नगर की हुई। इसी तरह 22 वीं मौत फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल कोरोना पाजिटिव महिला राजविंद्र कौर पत्नी टेक सिंह 50 वर्ष निवासी खक्खा वाली की हुई। इसी तरह 23 वीं मौत सत्यम हार्ट अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव सुरजीत सिंह 80 वर्ष पुत्न जंग सिंह की हुई।