सोमवार, 17 मई 2021

चिंताजनक-बठिंडा में 45 साल से ऊपर लगने वाले कोरोना के टीके भी रविवार से लगने हुए बंद, स्टाक हुआ जीरो


बठिंडा.
पिछले कई दिनों से कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझ रहे जिला सेहत विभाग के पास रविवार को केंद्र सरकार से मिलने वाली वैक्सीन का स्टाक पूरी तरह से जीरो हो गया है। इसके चलते 45 साल से ऊपर लगने वाले टीके भी रविवार से बंद हो गए और विभाग की तरफ से चलाएं जा रहे टीकाकरण सेंटर बंद कर दिए गए है। विभाग के पास एक भी डोज नहीं होने के चलते रविवार को जिले में चल रहे टीकाकरण सेंटरों के बाहर आउट आफ स्टाक के पोस्टर विभाग की तरफ से लगा दिए गए, जिसके देखकर वैैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोग निराश होकर वापस लाैट गए।

हालांकि, राज्य सरकार की तरफ से भेजी गई वैक्सीन का करीब एक हजार के करीब डोज पड़ी है, लेकिन वह डोज केवल 18 से 44 साल में केवल श्रमिकों या फिर विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ही लगाई जा रही है। इसके लिए उन्हें अपना मेडिकल साटिफिकेट लाजिमी किया गया है, जबकि 45 साल 59 और 60 से ऊपर के अलावा हेल्थ वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर को लगाई जा रही कोवैक्सीन भी रविवार खत्म हो गई है, जबकि कोविडशील्ड खत्म हुए एक सप्ताह हो चुका है, जिसका स्टाक अभी तक सेहत विभाग के पास नहीं आया है। इसके चलते विभाग ने कोवैक्सीन की पहली डोज केवल अति जरूरत व हेल्थ वर्करों को लगाने का फैसला किया था, लेकिन रविवार को अब वह भी खत्म हो गया है। ऐसे में टीकाकरण अभियान पूरी तरह से प्रभावित हो गया और यह अभियान दोबारा कब शुरू होगा, इसके बारे में स्थानीय सेहत विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि उन्हें खुद ही मालूम नहीं है कि स्टाक कब उनके पास आएगा, चूकिं स्टेट की तरफ से भी उन्हें कोई स्पष्ट जबाव नहीं दिया जा रहा है।

Bathinda Crime-झारखंड से पांच किलो अफीम की तस्करी कर पंजाब में बेचने वाले तीन गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने दो स्थानों में 30 लीटर लाहन, सात बोतल अवैध शराब और पांच किलोग्राम अफीम के साथ चार लोगों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। संगत पुलिस के सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि झारखंड के तीन लोग पंजाब में अफीम की तस्करी का धंधा कर रहे हैं। उक्त लोग झारखंड से सस्ती अफीम की खरीद कर उस आगे पंजाब में महंगे दामों पर बेचने का धंधा करते हैं। इसमें सूचना थी कि उक्त तस्कर हरियाणा के रास्ते पंजाब में उक्त नशे की खेप लेकर आ रहे हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने डूमवाली रेलवे फाटकों के पास नाका लगाकर तलाशी अभियान चलाया तो इसी दौरान रविंदर बहुईया, संभु बहुईया, संजय कुमार सभी वासी जरीखुर्द झारखंड को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उक्त लोगों के पास से पांच किलोग्राम अफीम बरामद की गई। इसे वह आगे पंजाब में तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। वही दियालपुरा पुलिस के सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने बताया कि चमकौर सिंह वासी भगता भाईका के घर में छापामारी के दौरान करीब 30 लीटर लाहन व सात बोतल अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

बठिंडा. तलवंडी साबों पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ एक व्यक्ति को बहिमण कौर सिंह वाला के पास से गिरफ्तार किया गया है। तलवंडी साबों पुलिस के सहायक थानेदार हरिंदर सिंह ने बताया कि लवदीप सिंह वासी गांव बहिमण कौर वाला के संबंध में सूचना मिली थी कि वह अवैध हथियार लेकर किसी असामाजिक गतिविधि को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्तौल देशी 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी ने उक्त हथियार किस मकसद के खरीदे इसे लेकर जांच की जा रही है।

नशे में धुत व्यक्ति ने भतीजी को लेने आए व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला

बठिंडा. भतीजी से मारपीट का विरोध करने व उसे अपने साथ लेकर जाने के विवाद में आरोपी ने एक व्यक्ति से मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में संगत पुलिस के पास सतपाल सिंह वासी तुंगवाली ने शिकायत दी कि उसकी भतीजी सुखबीर कौर का विवाह पक्का कला में गुरविंदर सिंह के साथ संपन्न हुआ था। विवाह के बाद पता चला कि आरोपी नशा करता है व उसकी भतीजी के साथ मारपीट करता है। इस बाबत कई बार पंचायती तौर पर समझाने की कोशिश की लेकिन किसी तरह का असर नही हुआ। गत दिवस उसकी भतीजी का फोन आया कि उसका पति फिर से उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसमें जब वह भतीजी के सुसराल पहुंचा तो आरोपी गुरविंदर सिंह वासी पक्का कला ने इसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। वही जब सतपाल सिंह भतीजी को अपने साथ लेकर जाने लगा तो गुरविंदर सिंह ने सतपाल सिंह पर हमला कर दिया व गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई जिसमें मामला दर्ज कर लिया गया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

रविवार, 16 मई 2021

Bathinda /काली पट्टियां बांध कर भाजपा ने निःशुल्क अस्पताल को मंजूरी न देने पर जताया रोष मंजूरी न देने वाले ऑफिसरों पर हो कार्यवाही:- सुखपाल सरां


समाजिक कार्य मे राजनैतिक दबाब बंद करे कांग्रेस :- भाजपा

बठिंडा। कोरोना संक्रमण ने जहां समाज मे त्राहि त्राहि मचा रखी है, वहीं समाज को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शहर की समाजसेवी संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसायटी द्वारा पहल कदमी करते हुए डॉक्टर वितुल गुप्ता के सहयोग से कोरोना के लेवल 1 और लेवल 2 के मरीजो के लिए शहर में निशुल्क अस्पताल खोलने के आगे आये है। जिन्हें प्रसाशन द्वारा मंजूरी न दिए जाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा काली पट्टियां बांध कर जिला प्रसाशन व मौजूदा सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया गया।

 भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि आज के दौर में जहां हर कोई डर के साये में है,वहीं मानवता के लिए मसीह बन कर समाजसेवी संस्थाए कार्य कर रही है, लेकिन अपने स्वार्थ के लिए मौजूदा सरकार द्वारा प्रसाशन पर दबाब बना कर प्राइवेट अस्पतालों को लाभ देने के लिए शहर की प्रसिद्ध संस्था नौजवान वेल्फेयर सोसायटी द्वारा खोले जा रहे अस्पताल को लंबा समय बीत जाने के बाद भी मंजूरी न देना सरकार व प्रसाशन की नीयत पर सवाल खड़े करता है। यह बताता है कि कैसे समाजिक कार्य पर राजनीति करके  प्राइवेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाया जा रहा है व गरीबो की लूट हो रही है। 

सुखपाल सिंह सरां ने कहा कि इस समय मे जहां मुख्यमंत्री व लोकल विधायक को लोगो की सेवा के लिए आगे आना चाहिए था व लोगो को ऑक्सीजन व अन्य समान उपलब्ध करवाना चाहिए था,उल्टा समाजिक कार्यो में राजनीति करके लोगो को परेशानी में डाला जा रहा है। वही ऑक्सीजन न होने का बहाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस समाजिक कार्य को लटका कर हस्पताल को मंजूरी न देने वाले ऑफिसरों पर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए, व प्राइवेट अस्पतालों को दिए गए वेंटिलेटरों को ऐसी समाजिक संस्थायों को सौंपने चाहिए ।जो सेवा भाव से कार्य कर रही है या प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी वेंटिलेटर मुफ्त लोगो को मिलने चहिए, उन्होंने कहा कि  निःशुल्क चलने वाले अस्पताल को बिना देरी किये तुरन्त परमिशन दी जानी चाहिए ताकि लोग इलाज के लिए न भटकें व लोगो को मुफ्त इलाज मिल सके, इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल, महामंत्री गगन गोयल, संजीव डागर व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी का संक्रमण शहर व गांवों में बढ़ने से इसका असर हेल्थ सिस्टम पर नजर आ रहा है। सरकारी अस्पतालों में दबाव के बाद डाक्टरों के इस्तीफा से हालात और पेचीदा हो गए हैं। ऐसे में प्राइवेट पर निर्भर सेहत तंत्र द्वारा निर्धारित दामों से अधिक पैसे चार्ज करने की शिकायतें रोज सामने आ रही हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने को 22 एनजीओ बठिंडा में कोरोना के निशुल्क इलाज को लेकर कोविड केयर सेंटर की शुरूआत करने  जा रही है।

बठिंडा के मेरिटोरियस स्कूल में बठिंडा कोविड केयर सेंटर में लेवल 2 मरीजों को निशुल्क इलाज मुहैया करवाने को तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहली बार में 50 बेड की व्यवस्था हो चुकी है, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता अनुसार 25 बेड से इसकी शुरूआत बहुत जल्द हो जाएगी जिसे 100 बेड किया जाएगा। इसके लिए डाक्टर्स व पैरा-मेडिकल की नियुक्त हो चुकी है। वित्तमंत्री आफिस इंचार्ज जयजीत जौहल के अनुसार कोरोना मरीजों को सेंटर में इलाज फ्री देने को काम पूरा हो चुका है। एसजीपीसी द्वारा तलवंडी साबो में शुरू कोविड सेंटर के बाद शहर का पहला निशुल्क ट्रीटमेंट सेंटर होगा।

यह संस्थाएं आ रही एक मंच

बठिंडा कोविड केयर सेंटर टीम में 15 एनजीओ की टीम  एक मंच पर इकट्ठा हैं । इसमें समर्पण वेलफेयर सोसायटी, नौजवान वेलफेयर सोसायटी, सहारा जनसेवा, आसरा वेलफेयर सोसायटी, यंग ब्लड क्लब, आर्दश वेलफेयर, सहयोग, शहीद जरनैल सिंह, शिव शक्ति वेलफेयर सोसायटी, बठिंडा विकास मंच, जय अंबे मां मेडिकल कमेटी, साथी वेलफेयर सोसायटी, चंदसर नगर सेवा सोसायटी, गुरु सेवा सोसायटी, श्री साईं सेवा दल, श्री हनुमान सेवा समिति, त्रिमूर्ति शिव जागरण सेवा समिति, श्री गणेश वेलफेयर सोसायटी, श्री अग्रवाल महासभा, एसएसडी सभा, बठिंडा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन इसमें शामिल होंगे। वहीं बठिंडा ढाबा एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र सोनी ने कहा कि एसोसिएशन कोरोना मरीजों को निशुल्क भोजन मुहैया करवाएगी। वहीं संस्थाओं की एम्बुंलेंस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

स्टाफ की नियुक्ति

कोविड केयर सेंटर में मरीजों की देखभाल करने की पूरी जिम्मेदारी एनजीओ डाक्टर्स को दी जा रही है जिसके लिए टीम ने उनकी नियुक्ति का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें एक एमडी मेडिसन, 5 एमबीबीएस डाक्टर्स, 20 नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, 5 बीएमएस व 5 एमबीबीएस डाक्टर्स अप्वाइंट किए गए हैं।

लोगों को मिलेगा बड़ा सहारा

बठिंडा कोविड केयर सेंटर के बैनर तले पहली बार में 50 बेडाें की व्यवस्था की जा चुकी है, लेकिन ऑक्सीजन की उपलब्धता अनुसार पहली बार में 25 बैड चलाने की तैयारी है। 15 एनजीओ द्वारा एक मंच पर आकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को कोरोना के ट्रीटमेंट की निशुल्क शुरूआत करने की योजना बनाने के बाद बहुत तेजी से इस पर काम किया गया। ऐसे में अब स्कूल में 50 बैड की व्यवस्था के बाद 25 बेडाें पर ऑक्सीजन उपलब्ध होगी। लेवल 2 के इस केयर सेंटर में मरीजों के एडमिशन के बाद उन्हें हर सुविधा यहां निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। भोजन के अलावा उन्हें दवाएं, ऑक्सीजन के साथ-साथ सीटी स्कैन व ब्लड सैंपल आदि के टेस्ट भी फ्री करवाए जाने की तैयारी हो गई है। इस बारे में मुकेश गोयल मोंटी ने कहा कि शहर की बड़ी 22 एनजीओ एक मंच पर कोरोना में लोगों को हर संभव इलाज व सीटी स्कैन आदि टेस्ट भी फ्री होंगे। इस समय जब बिजनेस बंद हैं, लोग परिवार में एक से अधिक लोगों के कोरोना होने पर प्राइवेट में महंगा इलाज कैसे करवाएंगे।



शनिवार, 15 मई 2021

विधवा से दुष्कर्म करने का मामला:भाजपा का पीड़िता को इंसाफ न मिलने पर बंद का ऐलान, एसएसपी ने गठित की एसआईटी


बठिंडा।
सीआईए-1 के एएसआई गुरविंदर सिंह की जबरदस्ती का शिकार पीड़ित विधवा महिला व उसके बेटे को इंसाफ दिलाने की जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी ने ली है। शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां ने पीड़िता को साथ लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर पीड़िता को इंसाफ न मिला तो भाजपा सोमवार को बठिंडा बंद कर पुलिस की इस धक्केशाही के खिलाफ संघर्ष करेगी। इस दौरान पीड़िता महिला ने कहा कि उसके बेटे को सीआईए-1 की पुलिस ने झूठे केस में फंसाया है।

मामले में एसआईटी बनाकर उसके बेटे को इंसाफ दिलाया जाए। प्रेस कांफ्रेंस में दौरान पीड़ित महिला ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उसके साथ दुष्कर्म करने वाला एएसआई गुरविंदर सिंह ये बात मान रहा है कि 6 मई को उन्होंने उसके घर से ही उसके बेटे को उठाया था और एक थानेदार अंदर तलाशी के दौरान मिले पैसे ले गया था। वहीं एसएसपी ने इस मामले में एसपी एच के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है जो मामले की जांच करेगी।

चिल्ड्रन पार्क में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा के प्रदेश सचिव सुखपाल सरां ने कहा कि आरोपी थानेदार लंबे समय से विधवा को परेशान कर रहा था जब उसने विरोध किया तो उसके 20 साल के बेटे को अफीम के झूठे केस में फंसा दिया। उन्होंने बताया कि थाना कैंट में सीआईए-1 की ओर से पीडित के बेटे मनप्रीत सिंह पर 6 मई को 400 ग्राम अफीम का केस दर्ज किया। सरां ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर में बताया कि मनप्रीत सिंह को अफीम के साथ भुच्चो के पास से बाइक पर गिरफ्तार किया जब कि दुष्कर्म करते रंगे हाथों पकड़ा गया पूर्व एएसआई गुरविंदर सिंह ने वीडियो में ये बात स्वीकार की है कि उन्होंने पीड़िता के बेटे को 6 मई को सुबह 10 बजे के करीब उसके घर से ही उठाया था। उन्होंने कहा कि भाजपा पीड़ित महिला और उसके बेटे को इंसाफ दिलाएगी। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि एसआईटी बनाकर उसमें दो पब्लिक के लोगों को शामिल किया जाए।


पांच मुलाजिम आए थे घर, 60 हजार रुपए ले गए


पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि 6 मई को उनके घर में चार-पांच मुलाजिम आए थे। उन लोगों ने घर की तलाशी के दौरान अंदर से 60 हजार रुपए ले गए और मुलाजिमों ने उसे मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि थाने आ जाना, किसी को साथ मत लेकर आना। लेकिन वो अपने भांजे को थाने में ले गई। जहां उक्त मुलाजिम मौजूद थे। जहां उन्होंने उससे बेटे को छोड़ने के लिए दो लाख रुपए मांगे लेकिन वो सिर्फ एक लाख रुपए की दे पाई। मुलाजिमों ने एक लाख रुपए लेकर कहा कि इतने पैसे में सिर्फ उनकी गाड़ी को ही छोड़ेंगे बेटे को नहीं।


केस की जांच के लिए एसआईटी गठित


थाना कैंट में 6 मई को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर नंबर 40 की जांच के लिए एसपी एच के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में एसपी एच, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन व थाना कैंट के एसएचओ को शामिल किया गया है। कमेटी को पूरी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा एफआईआर नंबर 68 के तहत वायरल वीडियो में उठाए गए नुक्तों संबंधी जांच रिपोर्ट दफ्तर को भेजी जाए।

भूपिंदरजीत सिंह विर्क, एसएसपी बठिंडा

शुक्रवार, 14 मई 2021

बठिंडा के व्यवसायी राहुल जिंदल की माता कमलेश रानी का निधन

 

बठिंडा. समाज सेवी स्वर्गीय राम स्वरुप की पत्नी व व्यवसायी राहुल जिंदल की माता कमलेश रानी वासी 45 पंचवंटी नगर का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। कमलेश रानी के निधन पर शहर की प्रमुख राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने शोक जताया है। पेशे से अध्यापक रही कमलेश रानी ने जिंदगी भर जरुरतमंद बच्चों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया व उनकी प्रेरणा से जिंदल परिवार राजनीतिक व सामाजिक तौर पर लोगों की सेवा में जुटा है। एसएसडी स्कूल में उन्होने तीन दशक से अधिक समय तक जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने का काम किया। 

फोटो -स्वर्गीय कमलेश रानी की फाइल फोटो


बठिंडा में 24 कोरोना मृतकों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 600 पहुंची, प्रतिदिन 850 संक्रमित मिल रहे


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने अधिक से अधिक लोगों के कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है। वहीं अब गांवों में सैंपलिंग तेज की गई है। जिले में प्रतिदिन 850 से 900 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं वही  संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32072 हो गई। वहीं 615 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है, अब तक 22691 लोग ठीक हो चुके हैं। वही पिछले 24 घंटे में 24 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 600 हो गई। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 7300 है, जिसमें 6239 होम आइसोलेशन में हैं।

वर्तमान में कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल जिला मुख्यालय व अन्य सेहत सेंटर व कोविड सैंपलिंग कैंप द्वारा लिया जा रहा था। स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत गठित टीम गांव-गांव पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति की जानकारी एकत्र कर सैंपल ले रही हैं। टीम पहले गांवों में पहुंचकर बाहर से आने वाले एवं संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं तथा उनकी जांच में संदिग्ध होने पर लोगों को सैंपल के लिए चिन्हित किया जा रहा है। इसकी सूचना सैंपल लेने वाली टीम को दी जाती है। सूचना मिलने पर सैंपलिंग टीम द्वारा संबंधित गांव में पहुंच कर चिन्हित किए गए संदिग्ध व्यक्तियों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं।

वही सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने कुल 24 कोरोना मृतकों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।

कोरोना मृतकों की सूचि

  • 1 तरसेम लाल पुत्र रामजीदास 55 वर्ष निवासी रामपुरा फूल जो जीवन अस्पताल पटियाला में दाखिल था
  • 2 हुक्मा देवी पत्नी जगदीश राये 68 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल थी
  • 3 एक अज्ञात भिखारी को मनी कर्ण व गौतम गोयल ने सिविल अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया जहां वह कोरोना पाजिटिव पाया गया की मौत हो गई।
  • 4 कृष्णा रानी पत्नी प्रशोतम 64 वर्ष निवासी डबवाली जो मेडीसिटी अस्पताल में दाखिल थी
  • 5 प्रकाश कौर पत्नी दलीप सिंह 70 वर्ष निवासी बंबीहा जो सिविल अस्पताल में दाखिल थी
  • 6 गुरतेज सिंह पुत्र गुरचरण सिंह 55 वर्ष निवासी बठिंडा जो बाम्बे गेस्टरो में दाखिल था
  • 7 लाल चंद पुत्र राम धारी आयु 62 वर्ष निवासी बठिंडा जो एम्स अस्पताल में दाखिल था
  • 8 रणजीत कौर पत्नी साधु सिंह 71 वर्ष निवासी सिविल लाईन बठिंडा जो घर में ही एंकातवास था
  • 9 हरिंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह 72 वर्ष निवासी बसंत बिहार जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 10 काला देवी पत्नी दास राम आयु 80 साल निवासी रामपुरा फूल जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
  • 11 हरजीत कौर पत्नी कांचल सिंह 72 वर्ष निवासी बठिंडा जो आईवीवाई अस्पताल में दाखिल था
  • 12 साधु राम पुत्र महंगा राम 80 वर्ष निवासी पावर हाउस रोड जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
  • 13 विद्या देवी पत्नी मथुरा दास आयु 79 साल निवासी गुरूदेग बहादुर नगर जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 14 राज रानी पत्नी दिल्ला राम आयु 65 वर्ष निवासी बच्चन कालोनी जो आदेश अस्पताल में दाखिल थी
  • 15 कर्मजीत कौर पत्नी नछतर सिंह आयु  53 वर्ष निवासी पीरकोट जो छावड़ा अस्पताल में दाखिल थी
  • 16 दलजीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह आयु 79 साल निवासी बठिंडा जो मैक्स अस्पताल में दाखिल था
  • 17 धन्ना सिंह पुत्र श्रवण सिंह 84 वर्ष निवासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
  • 18 बूटा सिंह पुत्र श्रवण सिंह आयु 58 वर्ष निवासी गिल कलां जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
  • 19 जरनैल सिंह पुत्र विराम सिंह निवासी तियोना जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
  • 20 विमला देवी पत्नी मोहन लाल 65 वर्ष निवासी रामा मंडी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
  • 21 गोरा लाल गर्ग पुत्र श्री राम आयु 75 वर्ष निवासी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
  • 22. कमलेश रानी पत्नी राम सरूप जिंदल 72 वर्ष निवासी बठिंडा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
  • 23 सरूप चंद जिंदल आयु 81 साल निवासी नई दिल्ली जो एमजी अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
  • 24. अजमेर कौर पत्नी गुरचरण सिंह वासी बल्लू तहसील रामपुरा जो सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल थी

सहारा जनसेवा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया सहारा जनसेवा कोरोना वारियर्स टीम के जाबांज कोरोना पीड़ितों के संस्कार के इलाव कोरोना पाजिटिव परिवारों के घर भोजन पहुंचाना, कोरोना पाजिटिवों के घर राषन पहुंचाना, कोरोना पाजिटिव लोगों को अस्पताल पहुंचाया आदि सेवा निभा रहे है।


सेहत विभाग का फरमान-अब परिवार में अधिक कोरोना मरीज होने पर भी मिलेगी एक ही फतेह किट. पंजाब में एकाएक बढ़े मरीजों के बाद कीटों की पड़ी कमी


-हेल्थ सेक्टर रिस्पांस एंड प्रोक्योरमेंट कमेटी ने लिया फैसला, सिविल सर्जनों को जारी किए आदेश

बठिंडा. प्रदेश समेत विभिन्न जिलों में हररोज हजारों की तादाद में मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के चलते सेहत विभाग के पास फतेह मिशन किट का संकट हो गया है। विभाग के पास मौजूदा समय में इतनी फतेह किट नहीं है कि वह हर एक कोरोना संक्रमित मरीज को उपलबब्ध करवा सके। ऐसे में सेहत विभाग ने फतेह किट की कमी को दूर करने के लिए फैसला लिया है कि अब परिवार में अधिक कोरोना मरीज भी होंगे तो भी उन्हें फतेह किट एक ही मिलेगी। बीते दिनों

चीफ सैक्रेटरी की अगुवाई में हेल्थ सेक्टर रिस्पांस एंड प्रोक्योरमेंट कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी हेल्थ ने सभी सिविल सर्जनों को यह ऑर्डर जारी कर दिए हैं। इसके साथ एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जोकि यह देखेगी कि अगर किसी मरीज को कंडीश्न के आधार पर और दवाइयों की जरूरत है, तो उन्हें वो मुहैया कराई जाएगी। अभी तक हर मरीज को एक फतेह किट मिलती थी। कई बार एक परिवार में कई-कई सदस्य भी कोरोना की चपेट में आ जाते थे, तो उन्हें कई किटें मिल जाती थी। इसमें एक-एक परिवार के पास कई ऑक्सीमीटर, स्टीमर, थर्मामीटर पहुंच जाते थे, जिसकी उन्हें जरूरत नहीं होती थी। वहीं कई जरूरतमंदों तक यह किटें पहुंच नहीं पा रही थी।दरअसल पंजाब सरकार द्वारा कोरोना मरीज को एक फतेह किट मुहैया करवाई जा रही है। उस किट में एक ऑक्सीमीटर, डिजीटल थर्मामीटर, स्टीम, मास्क, सैनेटाइजर और कोरोना से संबंधित दवाइयां होती हैं,लेकिन पिछले कुछ समय से फतेह किट मिलने में दिक्कत हो रही है। कोरोना मरीजों को देरी से यह किट उपलब्ध कराई जा रही है। इसलिए अब नए आए आदेशों के मुताबिक एक परिवार को एक ही किट दी जाएगी।

 

कोरोना महामारी से जूझ रहे पंजाब में पहले से ही पल्स ऑक्सीमीटर का संकट है। ऑक्सीमीटर शरीर में ऑक्सीजन का सेचुरेशन लेवल देखने में इस्तेमाल होता है। पंजाब सरकार कोरोना रोगियों कों इलाज की फतेह किट के साथ इसे मुफ्त दे रही है, लेकिन अब सरकार ने उन लोगों से ऑक्सीमीटर वापस लौटाने को कहा है, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इन्हें सैनिटाइज कर नए कोरोना मरीजों को दिया जाएगा। ऐसे में सरकार ने अपील की है कि इन्हें नजदीकी सरकारी सेहत संस्थानों में जमा करवा दें। इस बारे में जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी संपर्क कर सकते हैं। जो कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वो इन्हें अपने नजदीकी सरकारी सेहत केंद्र में जमा करा दें ताकि मुश्किल घड़ी में यह दूसरे कोरोना रोगियों को दी जा सके।

-

 

 

गिदडबाहा से बठिंडा आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े पिकअप वाहन से टकराए, गंभीर रुप से घायल


बठिंडा. शुक्रवार सुबह गिदडबाहा से बठिंडा आ रहे मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े एक पिकअप डाल से जा टकराएं। मोटरसाइकिल की रफ्तार काफी तेज होने के कारण युवक इतनी जोर से जा टकराएं कि तीन युवक मोटरसाइकिल समेत हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पिकअप डाला चालक ने अपनी गाड़ी में डालकर उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में दाखिल करवाया। जहां पर सिर पर चोट लगने के कारण 20 आकाश दीप सिंह को डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया, जबकि 39 वर्षीय बंटी व टिंकू हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों युवक गिदड़बाहा के रहने वाले है और एनमोलिया की मजदूरी का काम करते है। हादसे की सूचना मिलने पर थाना थर्मल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मामले की जानकारी मृतक व घायल युवकों के परिजनों को दे दी है। 

फोटो -हादसे में घायल युवकों को कैंटर में डालकर सिविल अस्पताल लाते हुए। 




गुरुवार, 13 मई 2021

26 करोड़ से बदलेगी बठिंडा शहर की सड़कों की नुहार,अगले सप्ताह तक यह सभी काम शुरू


बठिडा।
नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों की सड़कों, गलियों, पार्किंग स्थलों आदि की हालत सुधारने के लिए 26.15 करोड़ रुपये की लागत के वर्क आर्डर जारी कर दिए हैं। अगले सप्ताह तक यह सभी काम शुरू हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसमें टूटी हुई सड़कों पर प्रीमिक्स डाली जाएगी। नई सड़कों का निर्माण होगा। पार्किंग स्थलों में प्रीमिक्स डलेगी। कहीं इंटरलाक टाइलों से गलियों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा फुटपाथों का निर्माण होगा। नगर निगम की तरफ से इन विकास कार्यों का पिछले महीने टेंडर लगाया गया था, जिसे हाल ही में खोला गया। इस उपरांत बीते सोमवार को इन सभी विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी कर दिए गए।

नगर निगम के डिप्टी मेयर मा. हरमंदर सिंह ने बताया कि टूटी हुई सड़कों, गलियों के निर्माण के अलावा इंटरलाक टाइलें लगाने, फुटपाथ बनाने जैसे अनेक कार्यों के लिए वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। अगले सप्ताह तक सभी काम चालू हो जाएंगे और तय समय में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा। इन इलाकों में किए जाएंगे विकास कार्य

रोशनी अस्पताल के नजदीक आसपास की सड़कें व गलियां, वार्ड नंबर 14 में पीएनबी और एचडीएफसी बैंक की पार्किंग, माल रोड, होमलैंड एनक्लेव, विश्वास नगर, हनुमान चौक, वार्ड नंबर 42 की गलियां, मुलतानिया रोड, रामबाग के नजदीक, कोठे चक्क इंद्र सिंह, जनता नगर, उड़िया कालोनी, बचन कालोनी, डा. मेला राम अस्पताल रोड, संत कबीर नगर, बंगी नगर, कृष्णा कालोनी, कोठे कामे के, दंगा पीड़ित कालोनी, माडल टाउन फेस एक व दो, गुरूकुल रोड, पूहला कालोनी, अजीत रोड की गलियां, धोबीआना रोड, गुरू गोबिद सिंह नगर की गलियां, बिरला मिल रोड, पंडितों वाली गली, गांधी स्ट्रीट, कन्हैया नगर, खद्दर भंडार वाली गली, बाबा फरीद नगर, लाल सिंह बस्ती, सु्रखपीर रोड, नरूआना रोड, आर्य नगर, वधवा स्ट्रीट, महिदर सिंह कलकत्ता स्ट्रीट, नई बस्ती, न्यू भारत नगर, टीचर कालोनी, बीबीवाला रोड, गुरु नानक पुरा, आवा बस्ती, काला सिंह सिद्धू कालोनी, बावियां वाली गली, एक्स एमसी त्रिलोचन वाली गली व साथ का इलाका, ऊधम सिंह नगर, सुभाष बस्ती, हजूरा कपूरा कालोनी की गलियां, अमरपुरा बस्ती, नरूआना चौक, पावर हाउस रोड की गलियां, आदर्श नगर, संगूआना बस्ती, आदर्श नगर, धोबीबाना बस्ती, पटा मार्केट, कैंट रोड, गुरू की नगरी, भागू रोड की गलियां, वीर कालोनी, अमरीक सिंह रोड, वर्ड नंबर 26 की विभिन्न गलियां, गणेश नगर, परसराम नगर, परिदा रोड की गलिया, सराभा नगर, वसंत विहार, चंदसर बस्ती आदि इलाकों में काम होंगे। इसी तरह अग्रवाल कालोनी, गुरू तेग बहादर नगर की गलियां, शक्ति विहार, विशाल नगर, वीर कालोनी, हंस नगर, एफसीआइ कालोनी, लहरा कालोनी, गुरू नानक नगर, बिरला मिल कालोनी आदि इलाकों में भी विकास कार्य होंगे।




भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य को व‌र्ल्ड बुक ऑफ रिका‌र्ड्स का सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट प्रदान किया


बठिडा:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता को समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए 'व‌र्ल्ड बुक आफ रिका‌र्ड्स ने सर्टिफिकेट आफ कमिटमेंट प्रदान किया है। कोरोना काल में लोगों की सहायता में समर्पित मोहित गुप्ता के प्रयासों की जानकारी व‌र्ल्ड बुक आफ रिकॉर्ड तक पहुंची थी, जिसके चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया।

मोहित गुप्ता पिछले डेढ़ साल से कोरोना योद्धा के तौर पर काम करते हुए समाज के विभिन्न वर्गो की अपनी शक्ति और अपने साम‌र्थ्य अनुसार सहायता करते आ रहे हैं। वह गरीबों के घर में राशन पहुंचाने, किसी पीड़ित को दवा पहुंचाने, समाजसेवी संगठनों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाना आदि काम करते आ रहे हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर मनोज गर्ग, डीपी गोयल, प्रवीण गोयल, सुमित गुप्ता, जतिन गर्ग, पंकज गोयल, डा. विनय मित्तल, वरिदर शर्मा, धीरज गुप्ता, उमेश शर्मा, विक्रम लकी, सुमित बंसल, अमित वाधवा, सुरेंद्र गर्ग, सुरेंद्र मोहन एडवोकेट, कुशलदीप गर्ग एडवोकेट, डा. नरेश गोयल, मनोज सिगला, कृष्ण सिगला, नारायण गर्ग, नवदीप सिगला आदि ने बधाई दी है।

कोरोना काल में समाजसेवा कर रहे युवाओं को समर्पित किया सम्मान

मोहित गुप्ता ने व‌र्ल्ड बुक आफ रिका‌र्ड्स के पदाधिकारियों और उनके भारत के अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार साधारण मनुष्य द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों को इतना बड़ा मंच प्रोत्साहन दे, तो इस समाज में कई समाजसेवक पैदा किए जा सकते हैं। कई वर्ष पहले जब उन्होंने समाज के लिए काम करने का संकल्प लिया था तो उस समय न उनके मन में किसी इनाम की इच्छा थी और न ही है। वह यह प्रशंसा पत्र हर उस युवा को समर्पित करते हैं जो कोरोना काल में जमीन पर उतर कर गरीबों की, असहायों की, दलितों की, कोरोना पीड़ितों की निस्वार्थ भाव से मदद कर रहा है।

हेल्थ सचिव अमित कुमार ने किया बठिंडा का दाैरा, कोरोना की स्थिति का लिया जायजा


बठिंडा।
जिले में बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ने के मद्देनजर वीरवार को सेहत व परिवार भलाई विभाग के सचिव अमित कुमार बठिंडा पहुंचे और कोरोना को रोकने के प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान हेल्थ सचिव ने उच्चाधिकारियों से मीटिंग करके जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही गतिविधियां के बारे में जानकारी हासिल की। 

वहीं उन्होंने अधिकारियों को जरूरी आदेश भी दिए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी.श्रीनिवासन भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक दौरान हेल्थ सचिव अमित कुमार ने जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित किए गए लेवल टू और थ्री के बैड की स्थिति, रोजाना की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन व आक्सीजन गैस सिलेंडर की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। हेल्थ सचिव ने सेहत अधिकारियों को आदेश दिए कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने शहर के साथ-साथ ग्रामीण एरिया में कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेज गति से करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहली डोज के कैंप लगाएं जा रहे है, उसी प्रकार दूसरी डोज के कैंप लगाए जाए। उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्टर्ड कोई भी श्रम वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे। उन्होंने कोरोना मरीजों को घर तक फतेह किट मुहैया करवाना यकीनी बनाने के आदेश दिए। इस माैके पर एडीसी राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, सहायक कमिश्नर शिकायत गुरबीर सिंह कोहली, कोविड-19 के जिला नोडल अफसर डा. यादविंदर सिंह, डा.पामिल बांसल, बबनदीप सिंह वालिया, कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह अर्शी, डाटा सैल इंचार्ज नवीन गढ़वाल आदि उपस्थित थे।

बठिंडा के शक्ति नगर में महिला से मोबाइल फोन छीनने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस बोली नहीं मिली कोई शिकायत


बठिंडा।
शहर में सक्रिय झपटमारों ने वीरवार दोपहर को पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फाेन झपटकर फरार हो गया। इस वारदात की पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि उनके पास ना तो कोई सूचना आई और नहीं कोई शिकायत।

अगर आती है, तो वह इसकी जांच करेंगे। वायरल वीडियो के अनुसार झपटमार एक अकेला युवक है, जिसमें मास्क तक नहीं लगा हुआ, जिसके कारण उसका चेहरा पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना शक्ति नगर में दोपहर ढाई बजे के करीब हुई है। वायरल वीडियो के अनुसार एक महिला अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही है। इस दौरान सिल्वर रंग के एक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पीछे से आता है और माेबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता है।

मारपीट और झपटमारी मामले में भगोड़ा किया काबू

बठिंडा। पीओ स्टाफ ने मारपीट और झपटमारी के मामले में भगोड़े चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचाल हंटर उर्फ हरदेव सिंह वासी फिरोजपुर जो इस समय धोबियाना बस्ती में रह रहा था। पीओ विंग के इंचार्ज एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हंटर के खिलाफ 2017 में थाना कैंट में मारपीट और झपटमारी के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी हंटर अदालत से भगोड़ा घोषित हो गया था। जिसे पीओ विंग की टीम के एएसआई देसराज, एएसआई रणधीर सिंह, एचसी बबलजीत सिंह ने धोबियाना बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पीओ विंग ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है।


ਬਠਿੰਡਾ ਅੰਦਰ ਸੰਵੇਦਨਸ਼ੀਲ ਉੱਚ ਜੋਖਮ ਵਾਲੇ 18 ਤੋਂ 44 ਸਾਲ ਦੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ 14 ਮਈ ਤੋਂ , ਟੀਕਾਕਰਨ ਲਈ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ਤੇ 8 ਸੈਸਨ ਚਲਾਏ ਜਾਣਗੇ

 


ਬਠਿੰਡਾ. ਸਿਵਲ ਸਰਜਨ ਬਠਿੰਡਾ ਡਾ। ਤੇਜਵੰਤ ਸਿੰਘ ਢਿੱਲੋਂ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦਿਆਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲ੍ਹਾ ਬਠਿੰਡਾ ਅੰਦਰ ਉਸਾਰੀ ਅਧੀਨ ਕਾਮਿਆਂ ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ 10.05.2021 ਤੋਂ ਸੁਰੂ ਹੋ ਚੁੱਕਾ ਹੈ ਅਤੇ ਸੰਵੇਦਨਸ਼ੀਲ ਉੱਚ ਜੋਖਮ ਵਾਲੇ (18 ਤੋਂ 44 ਵਰਗ) ਦੇ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦਾ ਟੀਕਾਕਰਨ 14. 05. 2021 ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਜਿਲ੍ਹੇ ਅੰਦਰ ਇਸ  ਟੀਕਾਕਰਨ ਲਈ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਥਾਵਾਂ ਤੇ  8 ਸੈਸਨ ਚਲਾਏ ਜਾਣਗੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੰਦੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਲ੍ਹੇ ਅੰਦਰ ਹੁਣ ਤੱਕ 910 ਉਸਾਰੀ ਅਧੀਨ ਕਾਮਿਆਂ ਦਾ ਕੋਵਿਡ-19 ਤੋਂ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਟੀਕਾਕਰਨ ਦੀਆਂ ਯੋਗ ਸ੍ਰੇਣੀਆਂ ਬਾਰੇ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਮੇਂ ਸਮੇਂ ਤੇ ਸੂਚਿੱਤ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਤਾਂ ਜੋ ਕਿਸੇ ਵੀ ਪ੍ਰਾਕਰ ਦੀ ਉਲਝਣ ਨਾ ਰਹੇ ਅਤੇ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੇਂਦਰਾਂ ਤੇ ਭੀੜ ਨਾ ਹੋਵੇ । ਉਨ੍ਹਾਂ ਇਹ ਵੀ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ ਕਿ ਸੱਕ ਹੋਣ ਤ ਤੁਰੰਤ ਕੋਵਿਡ-19 ਦਾ ਟੈਸਟ ਕਰਵਾਓ ਆਪਣੀ ਅਤੇ ਆਪਣੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੀ ਸੁਰੱਖਿਆ ਯਕੀਨੀ ਬਨਾਓ।

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 27 Nov 2024

HOME PAGE