बठिंडा। शहर में सक्रिय झपटमारों ने वीरवार दोपहर को पैदल जा रही एक महिला से मोबाइल फाेन झपटकर फरार हो गया। इस वारदात की पूरी घटना एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई, लेकिन पुलिस का कहना है कि उनके पास ना तो कोई सूचना आई और नहीं कोई शिकायत।
अगर आती है, तो वह इसकी जांच करेंगे। वायरल वीडियो के अनुसार झपटमार एक अकेला युवक है, जिसमें मास्क तक नहीं लगा हुआ, जिसके कारण उसका चेहरा पूरी तरह से साफ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना शक्ति नगर में दोपहर ढाई बजे के करीब हुई है। वायरल वीडियो के अनुसार एक महिला अपने मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही है। इस दौरान सिल्वर रंग के एक मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक पीछे से आता है और माेबाइल फोन छीनकर फरार हो जाता है।
मारपीट और झपटमारी मामले में भगोड़ा किया काबू
बठिंडा। पीओ स्टाफ ने मारपीट और झपटमारी के मामले में भगोड़े चल रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचाल हंटर उर्फ हरदेव सिंह वासी फिरोजपुर जो इस समय धोबियाना बस्ती में रह रहा था। पीओ विंग के इंचार्ज एएसआई राजिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने हंटर के खिलाफ 2017 में थाना कैंट में मारपीट और झपटमारी के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी हंटर अदालत से भगोड़ा घोषित हो गया था। जिसे पीओ विंग की टीम के एएसआई देसराज, एएसआई रणधीर सिंह, एचसी बबलजीत सिंह ने धोबियाना बस्ती से गिरफ्तार कर लिया। जिसे पीओ विंग ने प्राथमिक कार्रवाई के बाद थाना कैंट पुलिस के हवाले कर दिया है।
No comments:
Post a Comment