बठिंडा. रामा मंडी के नजदीकी गांव जज्जल में सुसराल वालों की तरफ से दहेज की मांग करने व मासिक तौर पर प्रताड़ित महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में लड़की के परिजनों के बयान पर रामा पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस के पास बीर सिंह वासी जगमालवाली जिला सिरसा हरियाणा ने बयान दिए कि उसकी लड़की हैप्पी कौर उम्र करीब 29 साल का ढ़ाई साल पहले हरपाल सिंह के साथ गांव जज्जल में विवाह हुआ था। शादी के बाद लड़की का ससुर माला सिंह, सांस शांति कौर, देवर मोहनी सिंह, ताया ससुर गुरदेव सिंह लड़की को दहेज कम लाने के ताने देने लगे। वही उसे मौका मिलते ही जलील करते थे। इस बाबत लड़की ने सुसराल वालों की प्रताड़ना के संबंध में उन्हें कई बार बताया लेकिन वह लड़की का घर बसाने के चक्कर में उसे समझाकर सुसराल घर में ही रहने के लिए कहते रहे। इसी बीच उन्हें गत दिवस फोन आया कि उनकी लड़की की तबियत खराब है जब वह गांव आए तो उन्हें पता चला कि उसने घर में फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद सभी आरोपियों पर मरने के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बठिंडा. पुराने झगड़े में जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास निर्मल सिंह वासी देव समाज कंप्लेक्स आर्य समाज चौक ने शिकायत दी कि उसका अलका व देव अनूप वासी देव समाज चौक के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गत दिनों उसे जाति सूचक गालियां दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद मामले की जांच डीएसपी स्पेशल क्राइम को सौंपी गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस को आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की हिदायत दी थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
सांझी पगडंडी के विवाद में धमकियां देने व गालियां निकालने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार
बठिंडा. गांव बलुआना में खेत की सांझी पगडंडी को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी व गाली गलौच किया। सदर बठिंडा पुलिस के पास बग्गड सिंह वासी बलुआना ने शिकायत दी कि उसका गांव के ही मोहन सिंह, गुरमुख सिंह व चमकौर सिंह के साथ खेत की सांझी पगडंडी को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद में उक्त तीनों आरोपियों ने गत दिवस उसे रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकियां दी व गाली गलौच कर मारपीट की। मामले में सदर बठिडा पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया।
गांव हररायपुर में अफीम की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बठिंडा. नहियावाला पुलिस ने गांव हररायपुर से एक व्यक्ति को आधा किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार कुलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव हररायपुर में रामदूर सिंह अफीम की तस्करी का धंधा करता है। इसी सूचना पर आरोपी को गांव में एक कार में संदिग्ध अवस्था में घूमते रोककर तलाशी ली तो उसके पास आधा किलोग्राम अफीम बरामद की गई जिसे वह आगे बेचने के लिए लेकर आया था। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment