बठिंडा। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के निर्देशानुसार सीनियर कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जोहल ने शहर के निवासियों को फल व सब्जियां निर्धारित दामों पर मुहैया करवाने के लिए जिला मंडी अफसर, फल व सब्जी विक्रेताओं से विशेष बैठक की। उन्होंने जिला मंडी अफसर को हिदायत देते कहा कि वे यह यकीनी बनाएं कि शहर में कोई भी रिटेल फल-सब्जी विक्रेता बिना रेट लिस्ट लगाए कोई भी वस्तु न बेचे।
जैजीत जोहल ने जिला मंडी अफसर से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी रिटेल विक्रेता निर्धारित दामों से महंगी सब्जी-फल न बेचें। रोजाना रिटेल में दुकानों के अलावा रेहड़ी, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर बेचने जाने वाले फल व सब्जियों के रेट निर्धारित किए जाएं और इनकी लिस्ट लगवाना यकीनी बनाई जाए। अगर कोई फल अथवा सब्जी विक्रेता निर्धारित रेट से ज्यादा में फल अथवा सब्जी बेचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इस दौरान जिला मंडी अफसर प्रीत कंवर सिंह बराड़, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान, फल व सब्जी विक्रेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment