बठिंडा. डिप्टी कमिशनर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 124657 व्यक्ति करोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इनमें 12351 हैल्थ वर्कर्ज़, 25587 फ्रंट लाइन वर्कर्ज़, 18 से 44 साल तक के रजिस्टर्ड कामगार 530 और 45 से 60 तक की उम्र के 33336 व्यक्तियों को और इसी तरह 60 साल से और ज्यादा उम्र के 26446 बुज़ुर्गों को पहली डोज लगाई गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट्स में 4867 हैल्थ वर्करज़ को पहली डोज़ और 2244 को दूसरी डोज़, 21690 फ्रंट लाइन वर्कर्ज़ को पहली डोज़ और 4657 को दूसरी डोज़, 18 से 44 साल तक 900 व्यक्तियों को पहली डोज़, 45 से 59 साल तक 29067 व्यक्तियों को पहली डोज़ और 7651 व्यक्तियों को दूसरी डोज़, 60 साल से पर के 22252 व्यक्तियों को पहली डोज़ और 5503 व्यक्तियों को दूसरी डोज़ दी गई है। वही लाइन पार इलाके में सीनियर डिप्टी मेयर अशोक कुमार प्रधान की अगुवाई में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयजीत सिंह जौहल विशेष तौर पर हाजिर रहे।
No comments:
Post a Comment