बठिंडा। जिले में बढ़ रहे कोरोना की चेन को तोड़ने के मद्देनजर वीरवार को सेहत व परिवार भलाई विभाग के सचिव अमित कुमार बठिंडा पहुंचे और कोरोना को रोकने के प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान हेल्थ सचिव ने उच्चाधिकारियों से मीटिंग करके जिले में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से की जा रही गतिविधियां के बारे में जानकारी हासिल की।
वहीं उन्होंने अधिकारियों को जरूरी आदेश भी दिए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर बठिंडा बी.श्रीनिवासन भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। बैठक दौरान हेल्थ सचिव अमित कुमार ने जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित किए गए लेवल टू और थ्री के बैड की स्थिति, रोजाना की जाने वाली कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन व आक्सीजन गैस सिलेंडर की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की। हेल्थ सचिव ने सेहत अधिकारियों को आदेश दिए कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाए। उन्होंने शहर के साथ-साथ ग्रामीण एरिया में कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेज गति से करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पहली डोज के कैंप लगाएं जा रहे है, उसी प्रकार दूसरी डोज के कैंप लगाए जाए। उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्टर्ड कोई भी श्रम वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे। उन्होंने कोरोना मरीजों को घर तक फतेह किट मुहैया करवाना यकीनी बनाने के आदेश दिए। इस माैके पर एडीसी राजदीप सिंह बराड़, सिविल सर्जन बठिंडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो, सहायक कमिश्नर शिकायत गुरबीर सिंह कोहली, कोविड-19 के जिला नोडल अफसर डा. यादविंदर सिंह, डा.पामिल बांसल, बबनदीप सिंह वालिया, कोरोना सैल के इंचार्ज मनप्रीत सिंह अर्शी, डाटा सैल इंचार्ज नवीन गढ़वाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment