Sunday, December 27, 2020

BATHINDA /ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਦੂਜੀ ਲਿਸਟ ਕੀਤੀ ਜਾਰੀ

 


ਬਠਿੰਡਾ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੀਆਂ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਅੱਜ ਆਪਣੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਦੂਜੀ ਸੂਚੀ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ। ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਪੰਜ ਹੋਰ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਹੈ। ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਸੂਚੀ ਅਨੁਸਾਰ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਮਾਸਟਰ ਹਰਮੰਦਰ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 28 ਤੋਂ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ  ਜਦੋਂ ਕਿ ਸਾਬਕਾ ਕੌਂਸਲਰ ਸ਼ਾਮ ਲਾਲ ਜੈਨ ਨੂੰ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 24 ਤੋਂ ਉਮੀਦਵਾਰ ਐਲਾਨਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।

ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਇੱਕ   ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨੂੰ  ਵੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਹੈ। ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 30 ਤੋਂ ਬਲਾਕ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਤੇ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਸੈਕਟਰੀ ਬਲਜਿੰਦਰ ਠੇਕੇਦਾਰ ਅਤੇ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ  ਬਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਰਾਜੂ ਸਰਾਂ ਨੂੰ  ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ 10 ਤੋਂ ਉਮੀਦਵਾਰ ਬਣਾਇਆ ਹੈ। ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਜਾਰੀ ਸੂਚੀ ਅਨੁਸਾਰ ਪੰਜਾਬ ਪ੍ਰਦੇਸ਼ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਸੈਕਟਰੀ ਪਵਨ ਮਾਨੀ ਦੀ ਪਤਨੀ ਪਰਵੀਨ ਗਰਗ ਨੂੰ 31 ਨੰਬਰ ਵਾਰਡ ਤੋਂ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ  ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਸ਼ਨੀਵਾਰ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਨੇ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਲਈ ਸੱਤ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਜਾਰੀ ਕੀਤੀ ਸੀ। ਹੁਣ ਤਕ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਘਾਗ ਸਿਆਸਤਦਾਨਾਂ ਨੂੰ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ।
ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰੇ ਬਹੁਤੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਪਹਿਲਾਂ ਦੋ ਦੋ ਵਾਰ ਕੌਂਸਲਰ ਰਹਿ ਚੁੱਕੇ ਹਨ। ਬਠਿੰਡਾ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦੇ 50 ਵਾਰਡਾਂ ਵਿੱਚੋਂ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਹੁਣ ਤਕ 12 ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮੈਦਾਨ ਵਿਚ ਉਤਾਰ ਚੁੱਕੀ ਹੈ।
ਵਿੱਤ ਮੰਤਰੀ ਮਨਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਸੀ ਕਿ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਵਿਚ ਤੀਜੀ ਸੂਚੀ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦੀ ਜਾਰੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਚੋਣਾਂ ਵਿਚ ਸ਼ਾਨਦਾਰ ਜਿੱਤ ਦਰਜ ਕਰਕੇ ਬਠਿੰਡਾ ਚ ਆਪਣਾ ਮੇਅਰ ਬਣਾਏਗੀ। ਦੂਜੇ ਪਾਸੇ  ਕਾਂਗਰਸ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਜਿਹੜੇ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਚੋਣ ਮੈਦਾਨ ਵਿੱਚ ਉਤਾਰਿਆ ਗਿਆ ਹੈ ਉਨ੍ਹਾਂ ਜ਼ੋਰ ਸ਼ੋਰ ਨਾਲ ਆਪਣੀ ਮੁਹਿੰਮ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਹੈ।

पंजाब में आक्रामक हो रही राजनीति, भाजपा व कांग्रेस के बीच टकराव बढ़नेे की आशंका



चंडीगढ़ । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 अक्टूबर को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल प्रोग्राम के दौरान पंजाब में 28 जगहों पर घेराव और बठिंडा समेत अन्य  जगहों पर किसान संगठनों द्वारा की गई तोड़फोड़ के बाद पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच टकराव बढ़ने की संभावना है। भाजपा ने कांग्रेस पर सीधा-सीधा आरोप जड़ा है कि इन सबके पीछे कांग्रेस का हाथ है। वहीं, इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस के विधायक गुरकीरत कोटली कह रहे हैंं कि मुख्यमंत्री ने किसानों के प्रदर्शन को पूरा सपोर्ट किया है। पुलिस ने किसानों को टोल बैरियर या रिलायंंस के आउटलैट से हटाने की कोई कोशिश नहीं की।
भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा का कहना है, पहले कोटली के भाई व सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा कि मेरे ऊपर (अश्वनी शर्मा) जो हमला हुआ वह उन्होंने करवाया। अब कोटली कह रहे हैंं कि किसान संगठनों को कांग्रेस पार्टी पूरा समर्थन दे रही है। मुख्यमंत्री का पूरा समर्थन है। भाजपा शुरू से कह रही है कि कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। ऐसे में अब कांग्रेस के चेेहरे से पर्दा उठ गया है।
खास बात यह है कि वीडियो में कोटली साफ कह रहे हैंं कि पार्टी किसानों को वाहनों व अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया करवा रही है। भाजपा जहां इसे लेकर आक्रामक हो गई है, वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ का कहना है, कांग्रेस पहले ही दिन से किसानों का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, मैंने तो पहले ही पार्टी नेताओं से अपील की थी कि वह किसानों को हरसंभव मदद मुहैया करवाएंं।

दूसरी तरफ भाजपा के महासचिव सुभाष शर्मा का कहना है, भाजपा केवल पंजाब की शांति व्यवस्था को लेकर चुप है। भाजपा की शांति को कांग्रेस पार्टी कमजोरी समझने की भूल न करे। किसी को भी धरना-प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह दूसरे के कार्यक्रम में जाकर तोड़फोड़ करे या विघ्न पैदा करने की कोशिश करे।

सुभाष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अगर यह सोच रही है कि भाजपा डर जाएगी तो यह उनकी गलतफहमी है। सुभाष शर्मा ने कहा कि एक तरफ रवनीत बिट्टू कह रहे हैं कि वह लाशों के ढेर लगाएंगे और इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैंं। बिट्टू इस तरह की बातें करके पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैंं।

वहीं, कोटली के वीडियो को लेकर जाखड़ ने कहा, कांग्रेस पहले दिन से ही इन कानूनों के खिलाफ थी। हमने तो जब अध्यादेश ही आया था तब ही इसे वापस करने के लिए राज्यपाल को मांग पत्र सौंपा था। भाजपा अब केवल इसे दूसरा रूप देने के कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने इस कानूून का विरोध किया है और करती रहेगी। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

बता दें कि इससे पहले ही यूथ कांग्रेस ने भाजपा के अमृतसर और लुधियाना दफ्तर पर हमला किया था। अमृतसर दफ्तर में तो ताला जड़ दिया गया था। लुधियाना में भाजपा के दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुलता फूंकने की कोशिश की गई थी। कांग्रेस और भाजपा के बीच तल्ख होती राजनीति आने वाले समय में काफी हिंसक हो सकती है।

Bathinda /कोरोना के कारण ग्रीन सिटी में व्यापारी समेत दो लोगों की मौत

 बठिडा : रविवार को भी दो कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों से हररोज कोरोना पाजिटिव मरीजों की मौत हो रही है, जबकि यह लगातार दूसरा दिन है, जब दो कोरोना पाजिटिव मरीज दम तोड़ रहे है। पहली बठिडा की ग्रीन एवन्यू कालोनी के रहने वाले व्यापारी व गुप्ता मोटर्स के संचालक विपिन गुप्ता के पिता लक्ष्मण दास गुप्ता की हुई है। कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए लुधियाना के अपोलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस टीम ने सेहत विभाग के कर्मचारियों को साथ ले जाकर लुधियाना से मृतक का शव 


बठिडा स्थानीय दाना मंडी श्मशान भूमि में पहुंचाया। संस्था के सदस्यों राकेश जिदल, विशाल चौहान, बॉबी, जसकरण रॉयल, अंकित कुमार, सोनू महेश्वरी, जनेश जैन ने मृतक का अंतिम संस्कार पीपीपीई किट्स पहनकर किया। इस मौके पर मृतक के परिजन भी उपस्थित थे। इसी तरह दूसरी मौत अरूणा मेमोरियल अस्पताल बठिडा में दाखिल गुरु गोविद सिंह नगर गली नंबर 10 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गत 20 दिसंबर को कोरोना पाजिटिव आए थे 22 दिसंबर को अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन 27 दिसंबर की सुबह 3:30 बजे कोरोना पाजिटिव के कारण मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम के जग्गा सहारा, मनिकरन शर्मा, राजिदर कुमार, गुरविदर बिदी ने शमशान भूमि दाना मंडी में पीपीई किट पहनकर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार किया।

BATHINDA /भाजपा कार्यक्रम में तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

 


बठिंडा: भाजपा की ओर से स्व. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है  जिला प्रधान बिंटा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वे 25 दिसंबर को स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उड़ांग सिनेमा के पास टैंट लगाया हुआ था। जहां पर एलसीडी लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बीजेपी वर्करों को सीधे प्रसारण को सुनाया जाना था। करीब 12 बजे किसानों संगठनों के अलावा कई अन्य संगठन पेट्रोल पंप वाली साइड से आए। हालांकि वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोकने के कोशिश की लेकिन किसान बैरीकेड तोड़कर आगे बढ़े और टैंट की तोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मची भागदौड़ में भाजपा वर्कर रविंदर कुमार सड़क पर गिर गया और उसे चोटें लग गई। किसानों की ओर से टैंट में लगाई हुई एक दर्जन कुर्सियां भी तौड़ दी। पुलिस ने फिलहाल इस रिपोर्ट दर्ज करते हुए 30-40 अज्ञत लोगों के खिलाफ बीते शनिवार की देर रात को मामला दर्ज कर लिया।

मन की बात LIVE:मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत के लिए वर्ल्ड लेवल के प्रोडक्ट बनाना जरूरी, ग्लोबल बेस्ट को अपने यहां बनाएं


 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर इस साल की आखिरी मन की बात की। मोदी ने कहा कि चार दिन बाद साल बीतने वाला है। इस साल कई चुनौतियां और संकट आए, लेकिन हमने नया सामर्थ्य पैदा किया है।

मन की बात की मुख्य बातें

लोगों ने नए साल में नए विचार भेजे
आज 27 दिसंबर है। 4 दिन बाद नए साल की शुरुआत होने जा रही है। अगली मन की बात 2021 में होगी। मेरे सामने आपकी लिखी ढेर सारी चिट्‌ठियां हैं। आप जो सुझाव भेजते हैं, वह भी हैं। कई लोगों ने फोन पर अपनी बात बताई। ज्यादातर बातों में बीते वर्षों के अनुभव और नए साल के संकल्प हैं। अंजली जी ने लिखा है कि इस बार हम ये नया काम करें कि देश को बधाई दें, शुभकामनाएं दें।

नमो ऐप पर मुंबई के अभिषेक जी ने एक मैसेज पोस्ट किया है। कि 2020 ने जो दिखाया दिया, जो सिखाया, वह कभी सोचा ही नहीं था। ज्यादातर लोगों ने देश के सामर्थ्य की भरपूर तारीफ की है। जब कोरोना के समय लोगों ने ताली-थाली बजाकर हमारे कोरोना वॉरियर्स को सम्मान किया था, उसकी लोगों ने तारीफ की है।

अब आत्मनिर्भरता पर जोर
साथियों देश पर काफी संकट आएं, दुनिया में सप्लाई चैन में बाधाएं भी आईं, लेकिन हमने हर संकट का हिम्मत से सामना किया है। दिल्ली के अभिनव को बच्चों को गिफ्ट देने थे। वे झंडेवालान बाजार गए। अभिनव बताते हैं कि वहां दुकानदार यह बोलकर सामान बेच रहे हैं कि ये खिलौने मेड इन इंडिया हैं। लोग भी भारत में बने खिलौनों को पसंद कर रहे हैं। यह बदलाव एक साल में हुआ है। इस पैमाने को अर्थशास्त्री भी नहीं तौल सकते।

स्वदेशी का इस्तेमाल करें
मुझे विशाखापट्टनम से वेंकट मुरलीप्रसाद जी ने एक अलग ही तरह का आइडिया शेयर किया। वे लिखते हैं- मैं आपको 2021 के लिए अपना ABC अटैच कर रहा हूं। मुझे समझ में नहीं आया कि ABC से उनका क्या मतलब है। तब देखा कि वेंकट जी ने चिट्ठी के साथ एक चार्ट भी अटैच कर रखा है। ABC से उनका मतलब है आत्मनिर्भर भारत चार्ट ABC। यह बहुत ही दिलचस्प है।

वेंकट जी ने उन सभी चीजों की पूरी लिस्ट बनाई है, जिन्हें वे रोज इस्तेमाल करते हैं। वेंकट जी ने कहा है कि हम जाने-अनजाने में उन विदेशी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनके विकल्प भारत में आसानी से उपलब्ध हैं। अब उन्होंने कसम खाई है कि मैं उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करूंगा, जिनमें हमारे देशवासियों की मेहनत और पसीना लगा हो।

हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों
वोकल फॉर लोकल ये आज घर-घर में गूंज रहा है। ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे प्रोडक्ट्स विश्वस्तरीय हों। जो भी ग्लोबल बेस्ट है, वह हम भारत में बनाकर दिखाएं। इसके लिए हमारे उद्यमी साथियों को आगे आना है। स्टार्टअपप्स को भी आगे आना है।

आज शहादत का भी दिन
अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए कई बलिदान दिए गए हैं। 27 दिसंबर को गुरु गोविंद जी के बेटों जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें, लेकिन उन्होंने कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई। दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन फिर भी वे टस-से-मस नहीं हुए। आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी- माता गुजरी ने भी शहादत दी थी।

Saturday, December 26, 2020

पंजाब में आतंकी हमलों के इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, भारत-पाक सीमा से सटे क्षेत्रों में सर्च आपरेशन



बमियाल/पठानकोट। पंजाब में आतंकी हमलों की आशंका का इनपुट मिलने के बाद जिला पुलिस ने सिटी के साथ भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है। जिला पुलिस की ओर से डेल्टा कमांडो, बीएसएफ व घातक कमांडो की ओर से जहां एक ओर भारत-पाक की जीरो लाइन के आसपास सर्च आपरेशन शुरू किया गया है, वहीं दूसरी ओर रात को नाकाबंदी कर वाहनों को भी जांचा जा रहा है। पचास से अधिक संख्या में इन स्पेशल कमांडों द्वारा मंड एरिया में खासतौर पर निगाह रखी जा रही है। ये रास्ता रावी दरिया से होते हुए गुरदासपुर व जम्मू-कश्मीर की ओर जाता है। बार्डर के बिलकुल साथ लगे दर्जनों गांवों में बख्तरबंद गाडिय़ों से निगाह रखी जा रही है, ताकि दहशतगर्दों के प्रवेश करने वाले रास्तों पर खास तौर पर निगाह रखी जा सके।   इनपुट के बाद शुरू किया गया अभियान  सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से मिले इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान से प्रशिक्षित आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में हैंं। ऐसे में वह सर्द ऋतु का फायदा उठाकर आगामी दिनों में आतंकी हमला कर सकते हैं। जिला पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निर्देश जारी कर आम नागरिकों को आगाह किया गया है कि वह अंतराष्ट्रीय सीमा के एक किलोमीटर के दायरे में रात 8 से लेकर सुबह 5 बजे तक पूर्णतः पाबंदी है। लोग इससे दूरी बनाए रखें। सुरक्षा के इन प्रबंधों को लेकर नरोट जैमल सिंह व बमियाल इत्यादि एरिया में भी बीएसएफ की ओर से चौकसी बढ़ाई गई है व दुश्मन की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। नरोट जैमल सिंह व बमियाल एरिया में बीएसएफ की ओर से पुलिस को साथ लेकर खेत, रावी दरिया, चौक इत्यादि एरिया चेक किए जा रहे हैं।

बार्डर एरिया के साथ-साथ सिटी में भी नाकों की बढ़ाई गई संख्या

आतंकियों की किसी भी तरह की गतिविधि पर ध्यान रखने के लिए जिला पुलिस की ओर से पठानकोट में भी नाकों की संख्या बढ़ाई गई है। वीरवार को एसएसपी गुलनीत खुराना की ओर से जिला भर में समस्त पुलिस अफसरों को अपने-अपने थानों के अधीन आते एरिया में सख्त नाकाबंदी की हिदायतें दी गई हैंं। इसके साथ ही क्षेत्र में रात्रि स्पेशल नाकाबंदी भी किए जाने के निर्देश हैंं। इन निर्देशों के बाद नवर्ष तक जिलेेभर में 32 जगहों पर नाके लगाए गए हैं। इनमें 18 नाके सिटी जबकि 14 नाके सीमांत एरिया व इंटर स्टेट पर निगाह रखने के लिए लगाए गए हैं। सारे जिले की सुरक्षा की कमान साढ़े तीन सौ पुलिस जवानों को सौंपी गई है। इसके साथ जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार माधोपुर के बिलकुल पंजाब की सीमा के साथ सटे होने के कारण पुलिस की सुरक्षा की तैयारियों को पहले की अपेक्षाकृत दोगुणा कर दिया गया है। माधोपुर स्थित टी-प्वाइंटों एवं अन्य विभिन्न जगहों पर नाके लगाकर लगातार वाहनों की तलाशी ली।

पुलिस हाई अलर्ट पर : शर्मा

उधर, इस संबंध में जब एसपी आपरेशन हेमपुष्पा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सामने आ रही गतिविधियों को देखते हुए पुलिस की ओर से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है। सर्च आपरेशन और नाकाबंदी बढ़ाई गई है तथा सभी मुलाजिमों को चौकस रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से आतंकी घुसपैठ और आतंकी हमले के इनपुट के बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। उधर, एसएसपी गुलनीत खुराना ने इसे रुटीन सर्च बताया है। उन्होंने कहा कि सर्द ऋतु में संदिग्धों के उक्त मार्ग से पंजाब में प्रवेश करने की संभावना बनी रहती है, इसलिए इन क्षेत्रों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। 


बठिंडा में हड़ताल खुलने के बाद पहले दिन प्राइवेट ने की 5634 क्विंटल नरमे फसल खरीदी



बठिडा : इंकम टैक्स विभाग की ओर से की जा रही रेड के खिलाफ आढ़तियों की तरफ से 25 दिसंबर तक चार दिवसीय की गई हड़ताल के बाद शनिवार को मंडियां खुली। हड़ताल के बाद शनिवार को नरमे की सरकारी एजेंसी की तरफ से कोई खरीद नहीं की गई, लेकिन प्राइवेट द्वारा 5634 क्विंटल नरमे की खरीद हुई, लेकिन हड़ताल से एक दिन पहले 17,140 क्विंटल नरमे की फसल की सीसीआई ने खरीद की थी। वहीं हड़ताल खत्म होने के बाद मंडियों में अपनी लेकर बैठे किसानों की परेशानी कम हुई है। वहीं आढ़तियों की हड़ताल के कारण खरीद का काम जोकि प्रभावित हो रहा था, वह अब दोबारा शुरू हो जाएगा। 

पांच दिनों की हड़ताल के कारण मंडी में आढ़तियों से नरमे की बोली नहीं लगाई थी, जबकि जिले की मंडियों में हर रोज एवरेज 25 हजार क्विटल नरमे की खरीद होती है। जो अब प्रभावित होगी तो 25 के बाद जैसे ही शनिवार को हड़ताल खुली, तो मंडियों में नरमे की फसल भी एकदम से आने लगी। जिले की मंडियों में अभी तक 7,93,933 क्विटल नरमे की खरीद हो चुकी है। जिसमें से 6,00,573 क्विटल की खरीद सीसीआई ने की है तो 1,93,360 क्विंटल नरमे की खरीद प्राइवेट की गई है। जबकि खरीद की गई कुल नरमे की फसल में से 1,62,912 क्विंटल को एमएसपी से कम रेट से खरीदा गया है। हालांकि इस बार नरमे की फसल का एमएसपी 5725 रुपये तय किया गया है। इस साल 1.60 लाख हेक्टेयर में नरमे की बिजाई की गई है, जिसके चलते 10 लाख क्विटल से ज्यादा की पैदावार होने की उम्मीद है। इसके चलते अभी मंडियों में तीन लाख क्विंटल से ज्यादा नरमे की फसल ओर आने की संभावना है। जबकि गत वर्ष जिले में कुल 9,58,009 क्विटल की खरीद की गई थी, जिसमें सीसीआइ ने 3,66,863 क्विंटल तो प्राइवेट 5,91,146 क्विंटल खरीद हुई थी। इसमें से 5,47,269 क्विटल की खरीद एमएसपी से कम रेट से की गई है। हालांकि पिछले साल नरमे की फसल का कम से कम रेट 4200 व ज्यादा से ज्यादा रेट 5450 रुपये दिया गया था।

Bathinda-कनाडा ले जाउंगी..कहकर की शादी, 19.50 लाख भी ऐंठे, फिर देने लगी आत्महत्या की धमकी


बठिडा :
बठिडा के गांव पत्ती कर्मचंद महाराज निवासी एक परिवार ने एक युवक को शादी कर कनाडा ले जाने का झांसा देकर 19.50 लाख रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपितों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

नथाना पुलिस को शिकायत देकर स्वराज सिंह निवासी गांव बज्जेआणा ने बताया कि आरोपित लवली कुमार उसके गांव बज्जेआणा का रहने वाला है। लवली ने अपनी पूरी जिम्मेवारी लेते हुए उसके बेटे नानक सिंह की शादी की बात आरोपित रूप सिंह की बेटी कोमलप्रीत कौर के साथ चलाई थी। इस दौरान आरोपित रूप सिंह ने बताया कि उसकी बेटी ने आइलेट्स करके कनाडा जाना है, इसलिए उसकी बेटी को कनाडा भेजने के लिए सारा खर्च उन्हें करने के लिए बोला था, ताकि शादी करने के बाद आरोपित कोमलप्रीत कौर उसके बेटे नानक सिंह को कनाडा बुला सके। दोनों परिवारों की आपस में सहमति के बाद उन्होंने रिश्ता तय कर लिया। एक मार्च, 2020 को शिकायतकर्ता ने अपने बेटे नानक सिंह का आरोपित कोमलप्रीत कौर के साथ आनंद कारज करवा दिया।

तय एग्रीमेंट के मुताबिक शिकायतकर्ता ने विभिन्न किस्तों में आरोपित रूप सिंह को करीब 11 लाख रुपये नकद दिए। पीड़ित के मुताबिक 18 फरवरी को एक लाख, 24 फरवरी को आठ लाख व 29 फरवरी को 1.80 लाख रुपये नकद दिए।

इसके बाद आरोपित कोमलप्रीत कौर की फाइल रिजेक्ट हो गई। फाइल दोबारा लगाने के लिए उन्हें 50 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद 28 अप्रैल, 2020 को 2.20 लाख रुपये आरोपित रूप सिंह के खाते में जमा करवाए, जबकि एक जून को उन्होंने अपने गहने गिरवी रखकर 4.25 लाख रुपये नकद आरोपित रूप सिंह को ट्रैक्टर खरीदने के लिए दिए। 23 जुलाई को आरोपित कोमलप्रीत कौर के जीआइसी खाते में 5.75 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जबकि एक लाख रुपये आरोपित लवली सिंह को नकद दिए। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने कुल 19.50 लाख रुपये आरोपितों को दिए।

आरोपित कोमलप्रीत कौर की वीजा की फाइल बार-बार रिजेक्ट होने पर उन्हें उसकी पढ़ाई पर शक हुआ, जिसके बाद उसने कोमलप्रीत कौर को फोन कर अपनी पढ़ाई के असली सर्टिफिकेट दिखाने के लिए बोला, तो उसने उन्हें दिखाने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपित कोमलप्रीत कौर ने खुदकुशी करने की धमकी दी। 5 अगस्त, 2020 को आरोपित कोमलप्रीत कौर के माता-पिता उसके घर पर आए। जहां पर कोमलप्रीत कौर ने ट्रांसफार्मर को हाथ लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, जबकि उसकी मां बलविदर कौर ने सल्फास खाने की धमकी दी। वहीं पूरी पंचायत के सामने बलविदर कौर ने उसके बेटे नानक सिंह के सिर पर चप्पलें मारकर उसे बेइज्जत किया। पीड़ित ने बताया कि आरोपित कोमलप्रीत कौर, उसके पिता रूप सिंह, मां बलविदर कौर निवासी पत्ती कर्मचंद महाराज व लवली कुमार निवासी तपा मंडी ने एक सोची-समझी साजिश के तहत उसके बेटे से शादी कर कनाडा ले जाने का झांसा देकर 19.50 लाख रुपये की ठगी की है।

पंजाब भर में छिपे हैं यूपी और बिहार के बच्चे बेचने वाले तस्कर, पलिस के हाथ लगे गैंग के सदस्यों के नाम व पते

 


जालंधर।
 बिहार से बच्चे लाकर पंजाब में बेचने के मामले में नया खुलासा हुआ है। बिहार में गिरफ्तार हुए मनु से बिहार पुलिस ने कई ऐसे नाम और उगलवा लिए हैं जो उसके साथ जुड़े हुए थे। उन सभी को पता था कि मनु और प्रवेश बिहार से बच्चों को नौकरी दिलवाने के बहाने पंजाब के अलग अलग शहरों में ले जाते थे और वहां पर उनको मोटी रकम लेकर बेच देते थे।

घरवाले नहीं जानते थे बच्चे कहां और किस हाल में हैं

हैरानी की बात है कि बच्चों के परिजनों को भी नहीं पता होता था कि बच्चे कहां और किस हाल में हैं। मन्नु और प्रवेश अपने अन्य साथियों के साथ बच्चों से काम करवाने वालों से पैसे ले लेते। कुछ पैसे बच्चों को देते, कुछ अपने अपने पास रखते और जो बच जाते वह बच्चों को परिजनों को सौंप देते थे। उनको यह नहीं बताते थे कि बच्चे कहां और क्या काम कर रहे हैं। बिहार पुलिस जल्द ही बच्चों के मामले में जालंधर पुलिस से संपर्क कर सकती है ताकि उन लोगों पर शिकंजा कसा जा सके जो प्रवेश और मन्नु के साथ बच्चों को सप्लाई करते थे।

सरगना प्रवेश की तलाश में जुटी जालंधर पुलिस

उधर, फरार चल रहे मुख्य आरोपित प्रवेश सदा की गिरफ्तारी के लिए थाना सदर की पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। अभी तक पुलिस को उसका सुराग नहीं मिला है। माना जा रहा है कि प्रवेश बिहार भाग गया है। उसके साले मनु के साथ जालंधर में रहने वाले कई साथियों से शुक्रवार को भी पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मनु और प्रवेश ने अभी तक कितने बच्चों को जालंधर में सप्लाई किया है और इस काम में उनका साथ किस किस ने दिया है। पुलिस उन सभी लोगों पर भी शिकंजा कस सकती है जिन्होंने मानव तस्करी में मनु और प्रवेश का साथ दिया है।

यह था मामला
बीते दिनों बिहार के खगड़िया के मोहन सदा ने बचपन बचाओ आंदोलन संस्था को शिकायत की थी कि उसके बेटे को प्रवेश सदा नाम के व्यक्ति ने जालंधर लाकर बेचा है। इस मामले में प्रवेश सदा के खिलाफ पर्चा दर्ज हो गया था। आरोपित ने पीड़ित को अपने किसी साथी से फोन करवा के उसका बेटा लौटाने की बात कही थी। कुछ दिन पहले, बचपन बचाओ आंदोलन संस्था की अगुआई में पुलिस ने गांव फोल्ड़ीवाल के पास एक फार्म हाउस में काम कर रहे 40 बच्चों को मुक्त करवाया था। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि बच्चों को बिहार से लाकर जालंधर में बेचा गया था। अब तक की पुलिस जांच में सामने आया था कि प्रवेश बिहार से लाए बच्चों को अन्य शहरों में भी बेचता था। वह बच्चों को तंग कमरे में रखकर उन्हें यातनाएं भी देता था।

नगर निगम चुनाव की तिथि घोषित नहीं पर कांग्रेस ने सभी को मात दे जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट



-लिस्ट में जिला शहरी के पूर्व प्रधान अशोक प्रदान व जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन जगरुप गिल का नाम शामिल 

बठिंडा. नगर निगम चुनावों को लेकर अभी बेशक तिथि का एलान नहीं किया है लेकिन बठिंड़ा में वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने दूसरे दलों से आगे निकलते उम्मीदवारों की पहले चरण की लिस्ट जारी कर दी। इस बाबत उन्होंने बठिंडा में आयोजित समागम में सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। इसमें पहले चरण की सूची में वार्ड नंबर 48 से जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व पार्षद जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 37 से पूर्व जिला शहरी प्रधान व पूर्व पार्षद अशोक कुमार प्रधान, वार्ड नंबर 36 से हरविंदर सिंह लड्डू, वार्ड नंबर 34 से जसबीर सिंह जस्सा, वार्ड नंबर 49 से कमलेश रानी, वार्ड नंबर 16 से बलराज सिंह सरा पक्का व वार्ड नंबर 35 से रमन गोयल शामिल है। 



जारी लिस्ट में अधिकतर पूर्व पार्षद है लेकिन रमन गोयल नया चेहरा है। इस मौके वित्त मं6 मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पहले चरण में 50 वार्ड वाले नगर निगम में सात ऐसे उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है जो चुनाव जीतने में समर्थ है व उन्हें वार्ड के लोगों का समर्थन हासिल है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहर में नगर निगम चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है व इसमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी व नगर निगम में उनकी पार्टी का ही मेयर बनेगा। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने आज बठिंडा शहर का दौरा किया। उन जहाँ शहर के अलग अलग क्षेत्रों में मीटिंगों की वही शांत नगर,  गुरू गोबिन्द सिंह नगर,  मनोचा कालोनी,  गोपाल नगर,  भाई कालोनी,  अमरीक सिंह रोड और परसराम नगर में पहुंचकर लोगों के साथ तालमेल किया। शांत नगर के लोगों ने वित्त मंत्री को मुहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लाने और सड़कें बनाने की माँग की जिस को वित्त मंत्री ने तुरंत मंज़ूर करते आधिकारियों को यह काम पहल के आधार पर करन के आदेश दिए। इस मौके वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पूरे शहर में एलईडी लाईटों लग रही हैं। 



उन्होंने कहा कि शहर के अंदर जोर शोर के साथ विकास कार्य चल रहे हैं जबकि रहते विकास कामों को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऊँचा उठाने के लिए वह विशेष यत्न कर रहे हैं जिसके अंतर्गत स्कूलों को करोड़ों रुपए की ग्रांटें जारी की जा चुकीं हैं जिस के साथ विकास के काम चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के अंदर विकास कामों के लिए ग्रांटें की कमी नहीं आने दी जायेगी। वित्त मंत्री ने इस मौके कहा कि कांग्रेस पार्टी नगर निगम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है उन कहा कि शहर अंदर करवाए गए विकास कामों के नाम और कांग्रेस पार्टी इन मतदान में शानदार जीत प्राप्त करेगी।

इस से पहले उन वार्ड नंबर 48 में जगरूप सिंह गिल, वार्ड नंबर 49 में कमलेश महरा, वार्ड नंबर 37 अशोक कुमार, वार्ड नंबर 34 में जसवीर सिंह जस्सा, वार्ड 35 में रॊमन‌गोयल w/oसन्दीप गोयल, वार्ड नंबर 36 में कांग्रेसी नेता हरविन्दर सिंह लड्डू का नेतृत्व नीचे हुई वर्करों की मीटिंग को भी संबोधन किया और वार्ड नंबर 16 में सीनियर कांग्रेसी नेता बलराज पक्का के नेतृत्व नीचे वर्कर मीटिंग में शामिल हुए।

इस के बाद वित्त मंत्री ने वकील भाईचारे की तरफ से करवाए समागम में हिस्सा लिया जिसमें लीगल सेल का गठन किया गया। इस मौके वित्त मंत्री की हाज़री में एडवोकेट सन्दीप बाघला को लीगल सेल का प्रधान,  सुखमन्दर सिंह संधू को सीनियर उपप्रधान, मोहित बांसल को उप प्रधान, वरिन्दर कुमार शर्मा जनरल सैक्ट्री, दलजीत शर्मा सैक्ट्री, शमिन्दर सिंह सोहल सैक्ट्री मीडिया, हरमन कोटफत्ता सैक्ट्री समेत बड़ी संख्या अधिकारियों की चयन की गई। इस मौके सत्तपाल शर्मा वाइस चेयरमैन लीगल सेल पंजाब, ज़िला कांग्रेस शहरी के प्रधान अरुण वधावन, चेयरमैन इम्परूवमैंट ट्रस्ट केके अग्रवाल, राजन गर्ग,  टहल सिंह संधू,  गुरइकबाल सिंह चहल वाइस चेयरमैन ज़िला परिषद, बठिंडा देहाती के इंचार्ज हरविन्दर सिंह लाडी उपस्थित थे।


कैप्टन सरकार के ईशारे पर हो रहे हैं भाजपा वर्करों व समागमों में हमले-अश्वनी शर्मा

 


-हमला करने वाले लोगों पर मामले दर्ज नहीं हुए तो भाजपा लड़ेगी लोकतंत्रिय तरीके से हर लड़ाई
-किसानों को प्रदर्शन करने का अधिकार पर भाजपा शांतिपूर्वक समागम भी नहीं कर सकती-शर्मा

बठिंडा. शुक्रवार को बठिंडा में आयोजित भाजपा के समागम में किसान संगठनों की तरफ से हमला करने व इसमें पुलिस की तरफ से किसी तरह की कानूनी कारर्वाई नहीं करने पर पंजाब भाजपा ने राज्य की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर हमला बोला है। इस बाबत पंजाब के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा शनिवार को बठिंडा पहुंचे व वर्करों के साथ बैठक करने के साथ घटित घटना की पूरी जानकारी ली। प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने आरोप लगाया कि पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व माहौल खराब कर रहे हैं व कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार राज्य का अमन व शांति का का माहौल बरकरार रखने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है। सोशल मीडिया में सरेआम खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, हिंदु-सिख का मुद्दा बनाया जा रहा है लेकिन राज्य का कैप्टन इस पूरे मामले में चुप्पी साधकर बैठा है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अपनी मांगों को लेकर किसानों व दूसरे संगठनों को धरना प्रदर्शन का अधिकार है तो फिर भाजपा के समागमों को लेकर सरकार व प्रशासन पक्षपातपूर्व व्यवहार क्यों कर रहा है। हमे कहा जा रहा है कि वह बंद कमरों में बैठकर कार्यक्रम करे लेकिन लोकतंत्र में ऐसा किस किताब में लिखा है कि अमन शांति की बात करने वाले सार्वजनिक समागम नहीं कर सकते। उन्होंने बठिंडा प्रशासन व पुलिस की कारगुजारी पर भी सवाल उठाया व कहा कि प्रशासन शुक्रवार को आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में किसानों के रुप में दाखिल हुए शरारती तत्वों को पहचानने व रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।



उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाने व आरोपी अफसरों, उपद्रवी लोगों पर केस दर्ज करने की मांग रखी। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते कहा कि पंजाब सरकार खासकर कैप्टन अमरिंदर सिंह फरवरी तक राज्य में निकाय चुनाव करवाने की तैयारी कर रहे हैं व इसी दौरान भाजपा को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। यह बात इस बात का संकेत है कि भाजपा की पैठ से कैप्टन सरकार व कांग्रेस बोखला गई है व अब किसानों के आंदोलन के नाम पर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भाजपा अपने वर्करों पर होने वाले हमलों व गैरकानूनी बंदिशों को किसी भी हालत में सहन नहीं करेगी व इसमें लोकतंत्रिय तरीके से किसी भी स्तर पर जाकर लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने पुलिस व जिला प्रशासन को कहा कि वह भाजपा की अमनशांति की कारगुजारी को कमजोरी नहीं समझे व इस बात को समझ ले कि वह अपने लोकतंत्रिय अधिकारों के लिए सड़कों में उतरने व लोकतंत्र की सभी प्रक्रियाओं को पालन करने से पीछे नहीं हटेगी।    



 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में हिंसक प्रदर्शन करने को लेकर पार्टी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा खासे नाराज दिखे। भाजपा प्रधान ने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। वह इस मामले में चुप नहीं रहेंगे आज जहां जहां भी इस तरह की हिंसक झड़पें हुईं हैं वहां पर केस दर्ज करवाए जाएंगे। इसके अलावा इस मामले को लेकर पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर और डीजीपी दिनकर गुप्ता से भी मिलेंगे। अश्वनी शर्मा ने कहा कि क्या पंजाब में भाजपा के लिए कोई लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान अपने धरने, प्रदर्शन, रैलियां जो चाहें करें। वे हमारे कार्यक्रमों के विरोध में धरने , प्रदर्शन भी करें, हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन उन्हें हमारे कार्यक्रमों में तोड़ फोड़ करने का अधिकार किसने दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल पुलिस मूकदर्शक बनी रही है, उससे साफ जाहिर होता कि इस तरह की गतिविधियों के पीछे सरकार को खुला समर्थन है। उन्होंने कहा कि किसी जगह पर जाकर हिंसक प्रदर्शन करने वाले किसान नहीं हो सकते हैं। इसमें प्रशासन की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए वही हमला करने वालों का जल्द पता लगाकर उन पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाए। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी की गई चेतावनी कि पंजाब में आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। भाजपा ने भी आशंका जताई थी कि किसान आंदोलन की आड़ में नक्सली संगठन व असमाजिक तत्व इसमें घुस चुके हैं। यह पंजाब के शांति व भाईचारे के माहौल को ख़राब करना चाहते हैं।



अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुआ जानलेवा हमला इस बात का साफ़ संकेत है कि यह लोग हताश व निराश हो चुके हैं और यह हिंसा पर उतारू हैं। इन्हें कैप्टन सरकार की पूरी शह है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार पंजाब का माहौल ख़राब कर अपना राजनीतिक मकसद हल करना चाहती है। उन्होंने कैप्टन सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि इस प्रकार की हिंसा से भाजपा को रोकना संभव नहीं है, पंजाब की जनता सब देख रही है तथा इसका हिसाब कैप्टन सरकार से लिया जाएगा। खेती बिलों पर अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा के खेती बिल किसानों के हितों के लिए लेकर आई है व इसमें पूरे देश के किसान खुश है लेकिन पंजाब में राजनीतिक दलों की तरफ से किसानों को गलत बाते बताकर गुमराह किया जा रहा है। किसानों ने कुछ आशंकाएं जताई जिसे हमले हल किया व लिखित में भी दिया। किसानों को बिलों पर जिद करने की बजाय सरकार से सकारात्मक बात करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही किसानों व सरकार के बीच होने वाली बैठक में इस मुद्दे का हल निकाल लिया जाएगा।    



इससे पहले प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा के बठिंडा पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे शहर को छावनी में तबदील कर दिया था वही प्रदेश प्रधान जिस रास्ते से निकलने वाले थे वहां सड़क के दोनों तरफ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। पुराने किले के बैक साइड में भाजपा नेताओं से मिलने के लिए आए शर्मा की सुरक्षा को लेकर उक्त एरिया को भी पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया। अश्वनी शर्मा के आने को लेकर जिला पुलिस की ओर से विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर करीब 900 पुलिस कर्मी तैनात किए हैं। वहीं शर्मा का विरोध करने के लिए किसान भी मित्तल मॉल के बाहर धरने पर बैठे रहे। किसान नेता हरजिंदर सिंह ने बताया कि अलग-अलग जत्थेबंदियों के करीब 100 किसान वर्कर शर्मा का विरोध कर रहे हैं। इस मौके पर शहरी प्रधान विनोद कुमार बिंटा, प्रदेश सचिव आसुतोष तिवारी, युवा मोर्चा प्रधान संदीप अग्रवाल, प्रदेश भाजपा सचिव सुखपाल सिंह सरा, प्रदेश सह प्रवक्ता सुनील सिंगला भी हाजिर रहे।   


 

पंजाब :31 तक रिन्यू करा लें लाइसेंस-आरसी, नए साल में 5000 जुर्माना


 

कोरोना के चलते केंद्र और पंजाब सरकार ने 31 दिसंबर तक परिवहन नियमों में दी थी छूट, लेकिन अब होगी सख्ती

बठिंडा। अगर आपके ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र यानि आरसी की वैधता खत्म हो गई है और नए साल में अपनी गाड़ी लेकर बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो इससे पहले 31 दिसंबर 2020 तक ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को रिन्यू करवा लें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो 31 दिसंबर के बाद से यानी नए साल में भारी-भरकम जुर्माना लग सकता है।

सरकार की ओर से जारी किए गए नियमों के मुताबिक, नए साल में अगर आपके वाहन के सभी डॉक्यूमेंट वैलिड नहीं हुए तो आपको 5 हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। बता दें देशभर में फैली महामारी के चलते केंद्र सरकार ने परिवहन नियमों में छूट देते हुए डीएल और आरसी रिन्यू की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी।

31 दिसंबर तक नहीं होगी कोई कार्रवाई
परिवहन विभाग ने बताया था कि मार्च 2020 के बाद से अवैध हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और फिटनेस प्रमाण पत्र वाले वाहनों पर 31 दिसंबर 2020 तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। यानि जिन लोगों के ये दस्तावेज मार्च 2020 से एक्सपायर हो रहे थे, उनसे अभी चालान नहीं वसूला जा रहा था, लेकिन जनवरी 2021 से ऐसा नहीं होगा। परिवहन विभाग ने साफ-साफ कहा है कि अब न तो डेडलाइन बढ़ाई जाएगी और न ही चालान में छूट मिलेगी।

लाइसेंस नहीं रहने पर 5 हजार का जुर्माना
दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस नहीं या उसकी वैधता खत्म हो गई है तो 5 हजार रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं कोरोना के चलते आरटीओ ऑफिस में अपॉइंटमेंट की लंबी लाइन है, जिसकी वजह से आपको अपॉइंटमेंट मिलने में परेशानी हो सकती है। यानी आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है।

ये हैं लाइसेंस रिन्यू करवाने के स्टेप्स

परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in जाना होगा। “ड्राइविंग लाइसेंस-संबंधित सेवाओं” पर क्लिक करें इसके बाद “डीएल सेवाओं” पर क्लिक करना होगा यहां पर आपको अपना डीएल नंबर के साथ सभी जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।

किसी नजदीकी आरटीओ कार्यालय जाकर स्लॉट बुक करने के लिए पेमेंट करना होगा। {आरटीओ कार्यालय में आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स की जांच की जाएगी और आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाएगा। { इसके बाद आपका लाइसेंस रिन्यू हो जाएगा।

लुधियाना में जांच में खुलासा :10वीं पास महिला को डॉक्टर बता लिंग जांच कराने के लिए ग्राहक लाता था पीआरओ


 डाबा रोड पर भ्रूण जांच मामले में पकड़ी दाई ने किए खुलासे

लुधियाना। गुरु नानक नगर डाबा रोड में भ्रूण जांच मामले में पकड़ी गई महिला शोभा रानी से पूछताछ में कई खुलासे हो रहे हैं। महिला ने बीआरएस नगर स्थित निजी अस्पताल के पीआरओ रिंकल का भी नाम लिया है, जोकि फरार है। महिला खुद 10वीं पास है। मगर पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि पीआरओ ही उसे ग्राहक लाकर देता था और जांच करने से पहले मरीजों को शक न हो, इसके लिए वो उसे डॉक्टर बताता था। 4 महीनों से वह शोभा के संपर्क में था और अब तक 5 मरीजों की जांच की जा चुकी थी। हर जांच के 35 हजार रुपए लिए जाते थे, जो दोनों लोग आपस में आधे-आधे बांट लेते थे।

बताया जा रहा है कि वह 10 सालों से यही काम कर रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद लगातार 3 केस वो महिला के पास लेकर आया था। वहीं, मशीन भी रिंकल ने ही लाकर रखी थी। सब-इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पीएनडीटी एक्ट (प्री-नेटल डायग्नोस्टिक टेक्नीक) एक्ट की धारा 3ए, 3बी, 5, 6, 23, 25 नियम 3ए (1)आईपीसी की धारा 420 और 120 के तहत एफआईआर रजिस्टर की गई है। वहीं, रिंकल की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि रिंकल किसी अन्य क्लीनिक में भी गर्भवतियों की जांच करवाता था। वहीं, ये व्यक्ति 1-2 साल से ज्यादा किसी भी अस्पताल में नहीं रहता था।

दाइयों से जुड़े जांच के केस लगातार आ रहे सामने, सभी पर नजर-


जिला परिवार भलाई अफसर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने गैरकानूनी भ्रूण जांच सेंटरों को पकड़ने के लिए डिटेक्टिव एजेंसी हायर की है। इससे पहले जमालपुर में लिंग जांच करते हुए पकड़े गए बीएएमएस डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट केस चल रहा है। प्रताप चौक इलाके में लिंग जांच करते लोग भी पकड़े जा चुके हैं। यहां से पहले मशीन बरामद नहीं हुई थी, लेकिन मशीन और नीलम नाम की दाई भी पुलिस ने पकड़ी है। वे लगातार पुलिस के साथ संपर्क में हैं।

डिटेक्टिव एजेंसी के साथ हम भी लगातार संपर्क में हैं। हमें किसी तरह की जानकारी मिलती है तो हम एजेंसी के साथ साझी करते हैं। लिंग जांच गैर-कानूनी है, इसके लिए हम मास मीडिया विंग के जरिए जागरुकता भी फैलाएंगे। ये देखने में आया है कि दाइयों, नर्सों द्वारा ही एेसे गैर-कानूनी काम किए जा रहे हैं। कई लोग जो इस तरह के गैरकानूनी काम कर रहे हैं, उन पर हमारी नजर है। इस तरह की रेड चलती रहेगी।

कोरोना अपडेट:ब्रिटेन से हाल ही में लौटे लोगों के करीबी होंगे 14 दिन आइसोलेट, वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल को बनेंगे सात सेंटर


 यूके से आए 25 लोगों की करवाई जा रही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, 50 नए केस, 1 मौत

लुधियाना। ब्रिटेन में कोरोना का नया रूप सामने आने के बाद वहां से लौटे लोगों और उनके संपर्कों की स्क्रूटनी के लिए सेहत महकमे ने तैयारी कर ली है। लोगों और उनके संपर्कों को आइसोलेट करने के लिए अस्पताल और आइसोलेशन सेंटर तय कर लिए गए हैं। इन्हें 14 दिनों तक महकमा अंडर अॉब्जर्वेशन रखेगा। सिविल सर्जन डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि यूके से लौटे लोगों के करीबी, जो हाई रिस्क पर हैं, उन्हें अॉब्जर्वेशन में यूसीएचसी वर्धमान में रखा जाएगा। इनमें से जो पॉजिटिव आएंगे, उन्हें सिविल अस्पताल या उन निजी अस्पताल में जहां कोविड मरीजों का इलाज हो रहा है, वहां शिफ्ट किया जाएगा।

कम रिस्क वाले संपर्कों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन (होटल में) 7 दिनों के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनकी सैंपलिंग होगी, पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। निगेटिव आने पर घर में 7 दिनों तक रहना होगा। डॉ. राजेश बग्गा ने बताया कि लुधियाना में 25 लोग हैं, जो इंग्लैंड से आए हैं। इंग्लैंड से फ्लाइटें बंद होने के कारण ये दूसरे रूटों से पहुंच रहे हैं। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। 13 पॉजिटिव लोगों के संपर्कों की सूची हमारे पास है। वहीं, वैक्सीनेशन मॉक ड्रिल को सात सेंटर बनाए जाएंगे।

इधर, ब्रिटेन और रूस के लिए डाक सेवाएं पूरी तरह बंद

ब्रिटेन और रूस के लिए डाक सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं। इसे लेकर मुख्य डाकघर में लोगों की जानकारी के लिए नोटिस लगा दिया गया है। शुक्रवार को मुख्य डाकघर में 3-4 लोग ब्रिटेन के लिए डाक बुक करवाने आए, इन्हें लौटा दिया गया। मुख्य डाकघर के सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पोस्ट ऑफिस हरिमोहन ने बताया कि अगले आदेशों तक कोई भी डाक बुक नहीं की जाएगी। जानकारी के मुताबिक कोरोनाकाल से पहले रोज 5-6 आर्टिकल ब्रिटेन भेजे जाते थे। मगर अब ये संख्या कम होकर 3-4 रह गई थी। वहीं, रूस के लिए 4-6 महीनों में सिर्फ 1 या 2 आर्टिकल ही बुकिंग के लिए आए हैं।

जिले में मरीजों की संख्या लगातार हो रही कम-जिले में 50 नए संक्रमित पाए गए। इनमें से 43 मरीज लुधियाना और 7 बाहरी जिलों-राज्यों से संबंधित हैं। वहीं, जिले से संबंधित एक मरीज की मौत भी हुई। जबकि 47 मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए। जिले में अब तक 24 हजार 558 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में 429 एक्टिव केस हैं। अस्पताल दाखिल होने वाले मरीजों की तादाद में भी गिरावट आई है। सिविल अस्पताल में अब सिर्फ 11, निजी अस्पतालों में 54 मरीज दाखिल हैं। होम आइसोलेशन में 322 मरीज हैं।

39 साल के पुरुष की मौत, 2 हेल्थ वर्कर संक्रमित: मंसूरां पक्खोवाल के 39 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जोकि पॉजिटिव आने के अलावा हाईपरटेंशन के मरीज थे। 31 रैपिड रिस्पांस टीमों ने 105 शकी मरीजों की स्क्रीनिंग की। इनमें से 75 को होम क्वारेंटाइन किया गया। 1648 एक्टिव होम क्वारेंटाइन केस हैं। पॉजिटिव मरीजों के संपर्क के 4, ओपीडी के 9, आईएलआई के 24 मरीज, 2 हेल्थ केयर वर्करों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।

हर सेंटर में होंगे 5 मेडिकल अफसर, 25 लोग बुलाए जाएंगे-मॉक ड्रिल के लिए सिविल अस्पताल और डीएमसी को चुना गया है। सब डिवीजनल अस्पतालों में जगराओं, रायकोट, खन्ना और सीएचसी में माछीवाड़ा और पायल के गांव धनोट को चुना गया है। हर सेंटर में 3 रूम बनाए जाएंगे। हर सेंटर में 5 मेडिकल अफसर होंगे और ड्रिल के लिए 25 लोगों को बुलाया जाएगा।

पहला मेडिकल अफसर लिस्ट से नाम इत्यादि की जांच कर सेंटर में एंट्री देगा, दूसरा अफसर कोविन एप के जरिए सत्यता की जांच करेगा। तीसरा लाइन को मैनेज करेगा। चौथा अफसर वेक्सीनेटर होगा, जो इंजेक्शन लगाएगा। 5वां अफसर अॉब्जर्वेशन रूम में रहेगा, जो 30 मिनट तक वैक्सीनेशन लगवाने वाले को निगरानी में रखेगा। पहले दिन कोविन पोर्टल पर सारी रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन लगवाने वाले को टाइम

स्लॉट जारी किया जाएगा। दूसरे दिन वैक्सीन लगाने की ड्रिल होगी। वहीं, सेना, पुलिस, निगम और प्रशासन में कार्यरत फ्रंट लाइन वर्करों की भी सूची तैयार हो रही है। हेल्थ केयर वर्करों के बाद फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन के समय में सेंटर में एक समय में 5 ही लोगों की एंट्री होगी। करीब 30 हजार हेल्थ वर्करों की रजिस्ट्रेशन की गई है।

Bathinda-धुंध के कारण पीआरटीसी बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई, 14 यात्री हुए जख्मी

 


  • मानसा के गांव ख्याला कलां के नजदीक हुआ हादसा, 5 घायलाें की हालत गंभीर, रेफर

    बठिंडा। गत सुबह चंडीगढ़ से मानसा आ रही पीआरटीसी की एक बस गांव ख्याला कलां के नजदीक सड़क किनारे खड़े मिट्टी के भरे ट्राले से टकराने के चलते बस चालक समेत 14 यात्रियोंं के जख्मी हो गए। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल मानसा में दाखिल करवाया गया है। पुलिस अनुसार ट्राले का टायर पंचर होने के कारण उसको सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। ठुठियांवाली पुलिस चौकी ने इस पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जख्मी सवारियों में बठिंडा, मानसा आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। पीआरटीसी बस सुबह चंडीगढ़ से मानसा की ओर आ रही थी कि धुंध अधिक होने कारण सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकरा

    गई, जिसमें उसका अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। ड्राइवर समेत 14 व्यक्तियों को चोटें लगी, जिनमें अमनदीप कौर, नायब सिंह, मनप्रीत कौर, संदीप कौर, सर्वजीत कौर व सुखचैन सिंह को पटियाला व फरीदकोट अस्पतालों के लिए रैफर कर दिया गया है जबकि मनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, सुखविंद्र सिंह, दर्शन सिंह, गुरदीप सिंह, जसपाल सिंह, सुरिंद्र सिंह व जगदीप सिंह को सिविल अस्पताल मानसा दाखिल करवाकर

    उनका इलाज शुरु किया गया है। ठुठियांवाली पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई गुरतेज सिंह ने बताया कि खड़े ट्राले में बस लगने कारण यह घटना घटी। जख्मियों के बयान लिए जा रहे हैं और इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। किसी व्यक्ति द्वारा टायर पंचर होने कारण मिट्टी से भरे ट्राले को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। धुंध अधिक होने कारण चंडीगढ़ से मानसा आती पीआरटीसी की बस इस ट्राले से टकरा गई, जिसमें बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलयात्री के लिए खुशखबरी! 31 जनवरी तक चलेंगी ये सभी स्पेशल ट्रेनें, यहां चेक करें पूरी लिस्ट

 


भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 2021 कर दिया गया है.

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए एक के बाद एक स्पेशल ट्रेन (Special trains) चला रहा है. कोरोना काल के बीच चल रही कोविड स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तारीख नजदीक आते ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों का विस्तार किया है. रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के परिचालन के समय को बढ़ाकर 31 दिसंबर से 31 जनवरी 21 कर दिया गया है.

इसके लिए रेलवे ने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही समस्तीपुर रेलमंडल ने रक्सौल से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है. यह ट्रेन 4 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगी. रेलवे (Northern Railways) जल्‍द ही 24 स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है.

यहां देखे ट्रेनों की पूरी लिस्ट...



>> ट्रेन नंबर- 01033 (पुणे - दरभंगा कोविड स्पेशल ट्रेन): यह गाड़ी 06.01.2020 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को पुणे से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी.
>> ट्रेन नंबर- 01034 (दरभंगा - पुणे कोविड स्पेशल ट्रेन): 08.01.2021 से 29.01.2021 तक हर शुक्रवार को दरभंगा से पुणे के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08419 (पूरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन): 07.01.2021 से 28.01.2021 तक हर गुरुवार को पूरी से जयनगर के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 08420 (जयनगर - पूरी स्पेशल ट्रेन): 09.01.2020 से 30.01.2021 तक हर शनिवार को जयनगर से पूरी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04185 (ग्वालियर - बरौनी स्पेशल ट्रेन): 01.01.21 से 31.01.2021 तक हर रविवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ग्वालियर से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी.

>> ट्रेन नंबर- 04186 (बरौनी - ग्वालियर स्पेशल ट्रेन): 02.01.21 से 01.02.2021 तक हर सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शनिवार तथा रविवार को बरौनी से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी. अथार्त यह गाड़ी हर मंगलवार एवं शुक्रवार को बरौनी से रद्द रहेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05547 (रक्सौल - एलटीटी एक्सप्रेस): यह गाड़ी दिनांक 04.01.2021 से 25.01.2021 तक हर सोमवार को रक्सौल (19.15 बजे) से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलेगी.

>> ट्रेन नंबर- 05548 (एलटीटी - रक्सौल एक्सप्रेस) : 06.01.21 से 27.01.2021 तक हर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल (07.55 बजे) से रक्सौल बीच चलेगी.

सिर्फ आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति
उपरोक्त सभी ट्रेनों में यात्रा के लिए यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर यात्रा करने की अनुमति होगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा - निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा. रेल मंत्रालय ने कहा कि अभी तक की नीति के मुताबिक, फिलहाल सभी मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनें, फेस्टिवल स्‍पेशल और क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों की तरह चलाई जा रही हैं. सिर्फ जोन रेलवे को अनारक्षित टिकट जारी करने की छूट दी गई है. इसके तहत कुछ जोन में सिर्फ सब-अर्बन (Sub-Urban Trains) और सीमित लोकल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को अनारक्षित टिकट जारी किए जाएंगे.
  • business news in hindi

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE