दर्जनों संस्थाओं व लोगों ने अपनी समर्थता अनुसार 500 रुपए से पांच लाख तक का दिया सहयोग
बठिंडा. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की अपील के बाद
लोगों ने खुलकर कोविड फंड में अपना योगदान दिया। इस दौरान राज्य सरकार की तरफ से गठित
फंड में विभिन्न सोसायटी को वायरस से लड़ने के लिए साधन जुटाने में सहायता मिली।
बठिंडा में रेडक्रास सोसायटी को भी इस दौरान व्यापारिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों
व व्यक्ति तौर पर करोड़ों रुपए का आर्थिक सहयोग दान के तौर पर हासिल हुआ। भारती
रेडक्रास सोसायटी और उसकी सहयोगी संस्था सेंट जौहन एंबुलेंस एसोसिएशन को दान देने
में सबसे आगे बठिंडा की गुरु गोबिंद सिंह तेल रिफायनरी फूलोखारी रही। इस इंडस्ट्री
इकाई ने एक करोड़ पांच लाख रुपए का योगदान देकर जिले में नंबर वन स्थान हासिल
किया।
भारती
रेड क्रॉस सोसाइटी और सेंट जौहन एम्बुलेंस एसोसिएशन जिला ब्रांच बठिंडा के पत्र
नंबर डी.आर.सी/380
तिति 19.11.2020 के द्वारा दी गई सूचना के
आधार पर दूसरे नंबर पर विजय जिंदल ठेकेदार रहे जिन्होंने पांच
लाख रूपये,
तीसरे नंबर पर वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने व्यक्तिगत फंड से दो लाख रूपये,
पी.पी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने दो लाख रूपये फंड में योगदान दिया। वही इस
काम में श्री दुर्गा मंदिर मॉडल टाउन भी पीछे नहीं रहा। जिसने एक लाख इक्कीस हज़ार
रूपये फंड में दिए है।
इसके
अलावा पांचवे नंबर पर एमएसडी सभा के प्रधान एडवोकेट राजन गर्ग ने एक लाख ग्यारह
हज़ार रूपये, बलजिंदर सिंह ठेकेदार ने एक लाख ग्यारह हज़ार रूपये, छठे
नंबर पर ग्रोथ सेंटर ओनर्स एसोसिएशन ने एक लाख रूपये, मन्नू इंजीनियरिंग एंड ट्रेडर्स ने एक लाख रूपये, पेट्रोल डीलर एसोसिएशन बठिंडा ने एक लाख रूपये, अमरजीत सिंह भट्टी ने एक लाख
रूपये, स्किर्टी क्लब एनएफएल के मैंबर ने एक लाख रूपये फंड में योगदान दिया। इसके
अलावा कई लोगों ने अपनी समर्थता अनुसार 500 रुपए से लेकर 31 हजार रुपए तक का भी
योगदान दिया। आरटीए एक्टिविस्ट व जागो ग्राहक के संजीव गोयल ने बताया कि जहां फंड
में रिफायनरी ने एक करोड़ पांच लाख तक का योगदान दिया वही शहर के दर्जनों समाज
सेवी व संस्थानों ने भी रिलिफ फंड में अपना योगदान दिया। इसमें जिला प्रशासन के
साथ शहर में दिन रात काम कर रहे संगठनों को बल मिला। इसमें जरुरतमंदों को राशन
देने, रोटी खिलाने, जरूरी साजों सामान देने, मेडिकल सुविधा प्रदान करने, प्रवासी
लोगों को घरों तक भेजने जैसे दर्जनों काम सफलता पूर्वक सफल करने में सहयोग मिला।
रेडक्रास
को सहयोद देने वाले दानी सज्जनों की सूची-
दविंदर
पाल सिंह
1500/-
संदीप
पी. फाइनेंस
20000/-
बलजिंदर
बंसल,
DWO
10000/-
राजन
गर्ग
111000/-
बलजिंदर
सिंह ठेकेदार
111000/-
श्री
मनप्रीत सिंह बादल
200000/-
सुमन
लता डी.सी ऑफिस
11000/-
दुर्गा
मंदिर मॉडल टाउन
121000/-
हंस
राज मौड़ मंडी
21000/-
मलकियत
सिंह गिल 5100/-
जे.आर
ट्रांसफार्मरज 5100/-
रमेश 5100/-
स्टार
ट्रांसफार्मरज 5100/-
सिटी
केबल 11000/-
विजय
जिंदल ठेकेदार 500000/-
ग्रोथ
सेंटर ओनर्स एसोसिएशन
100000/-
पंजाब
मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन 31000/-
मन्नू
इंजरिंग एंड ट्रेडर्स
100000/-
जोगेश
ठेकेदार 51000/-
पेट्रोल
डीलर एसोसिएशन
100000/-
अमरजीत
सिंह भट्टी
100000/-
स्वामी
मुनि उदासीन आश्रम
51000/-
लोक
सेवा समिति रजिस्टर्ड
51000/-
श्री
वी पी पासी, गणेश नगर
5100/-
श्री
विजय बरेजा, वीर कॉलोनी
1000/-
श्रीमती
अरुणा गोयल, वीर कॉलोनी
2000/-
श्रीमती
निर्मल गुप्ता, वीर कॉलोनी
5100/-
श्री
के एस मान, मॉडल टाउन
3100/-
प्रेमजीत
सिंह, मॉडल टाउन
3100/-
पी.पी
इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड
200000/-
कोहिनूर
मेटल प्रोडक्ट इंडस्ट्री
50000/-
भगवती
रोलर फ्लोर मिल
51000/-
पंजाब
ट्रेडिंग कंपनी
101000/-
प्रोफेसर
डी एस मस्ताना
3100/-
सुरेंद्र
गर्ग
2100/-
डॉक्टर
परविंदर कौर
2100/-
अमर
नाथ गर्ग
1100/-
नरेश
देवगन
3100/-
श्याम
सिंह ढिल्लो
2000/-
विजय
कुमार
2100/-
के के
मित्तल
2100/-
मक्खन
सिंह
3100/-
बलविंदर
सिंह
3000/-
एस.एस
ढिल्लो
2100/-
पी के
शर्मा
2100/-
एच एस
खुरमी, सीनियर सिटीजन
5100/-
सोहन
सिंह
2000/-
स्किर्टी
क्लब एन एफ एल
100000/-
साइकिल
रनर्स क्लब
51000/-
पिग्गी
बैंक 1675/-
लाभ
सिंह (उच्च न्यायालय के माध्यम से) 10000/-