शनिवार, 23 जनवरी 2021

अमृतसर के जंडियाला गुरु में किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव, पुलिस ने संभाला मामला


अमृतसर ।
जंडियाला गुरु में नगर कौंसिल चुनावों को लेकर चल रही भाजपा की बैठक में अचानक केेंंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसान नेता पहुंच गए। किसान नेता वहां भाजपा विरोधी नारे लगाने लगे। बैठक लेने के लिए पार्टी के पंजाब कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार आए हुए थे। किसानों के विरोध करने पर भाजपा कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे। टकराव बढ़ता देख पुलिस ने मामले को शांत कराया।

पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी रविन्द्र सिंह, डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह और एसएचओ हरचंद सिंह ने दोनों गुटों को समझाते हुए स्थिति को संभाला। एक तरफ पुलिस टीम ने जहां भाजपा नेताओं को समझा बुझा कर कार्यक्रम को बंद करवाया तो वहीं दूसरी तरफ सिख और किसान संगठन के सदस्यों को भी समझाकर मौके से वापस भेजा।

सिख और किसान संगठनों के सदस्यों का कहना था कि देश का अन्नदाता अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर धक्के खा रहा है और भाजपा चुनावों के नाम पर अपने कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वह भाजपा को चुनाव नहीं लड़ने देंगे और न ही कोई कार्यक्रम आयोजित करने देंगे। वहीं मीटिंग में विशेष रूप से पहुंचे भाजपा के चुनाव आब्जर्वर केवल कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत देश में चुनाव लड़ना सबका अधिकार है। भाजपा हमेशा से ही किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी।

भाजपा पंजाब कार्यकारिणी सदस्य राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी को चुनाव लड़ने से रोकना लोकतंत्र की हत्या करना है। ऐसे हथकंडे अपनाकर जो भी लोग भाजपा को रोकना चाहते हैं वह कभी किसान हो ही नहीं सकते। यह सब अन्य राजनीतिक पार्टियों की एक सोची समझी साजिश है। भाजपा को चुनाव नहीं लड़ने देने की धमकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा जंडियाला गुरु के 15 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और शानदार विजय भी हासिल करेगी। उनके साथ भाजपा जिला अमृतसर देहाती प्रधान हरदयाल सिंह औलख, जिला महासचिव सुशील देवगन आदि भी मौजूद थे।


बठिंडा में भाजपा की बैठक में अचानक किसान पहुंचे, बेरिकेड को हटाकर विरोध प्रदर्शन किया, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात



  •  बठिंडा में भाजपा की बैठक स्थल के बाहर पहुंचे किसान, पुलिस ने पूर्व मंत्री कालिया को पिछले दरवाजे से निकाला
  • पुलिस ने किसी तरह बैठक में शामिल होने आए पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को पिछले दरवाजे से निकाला।

बठिंडा : भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) ने शनिवार को नगर निगम चुनाव को लेकर  भाजपा नेताओं से चर्चा के लिए आए चुनाव प्रभारी एवंं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया को वापस जाने पर मजबूर कर दिया। वह यहां मित्तल माल के नजदीक स्थित एक होटल में बैठक कर रहे थे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड उखाड़ दिए गए तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कालिया को होटल के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला। हालांकि पुलिस की ओर से 500 कर्मचारियों को तैनात किया गया था और होटल को जाने वाले तीन रास्तों में चार जगहों पर मजबूत बैरिकेडिंग भी की हुई थी। किसानों के कड़े विरोध और खलल के चलते भाजपा नेता महज 45 मिनट ही बैठक कर सके।


मनोरंजन कालिया निगम चुनाव को लेकर यहां वरिष्ठ नेताओं से मीटिंग करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने होटल के बाहर और तीनों रास्तों पर चार जगह बैरिकेडिंग करके 500 कर्मचारियों को तैनात कर दिया था, लेकिन भाकियू को भी इसकी भनक लग गई। बैठक शुरू हुए आधा घंटा ही हुआ होगा कि किसान भी एक रास्ते से वहां पहुंच गए। पहुंचते ही उन्होंने बैरिकेड हटाकर रास्ता देने की मांग की, लेकिन पुलिस ने मना कर दिया। इस पर किसानों ने बैरिकेड उखाड़ दिए।



इस दौरान किसान नारेबाजी करते हुए होटल के बिलकुल पास लगे हुए बैरिकेड पर पहुंच गए। यहां पर किसानों ने अपनी बाहर खड़ी लाउड स्पीकर वाली गाड़ी को अंदर आने देने की मांग की, लेकिन पुलिस ने बात अनसुनी कर दी। इस पर किसानों ने बैरिकेड को भी उखाड़ दिया। इससे पहले कि किसान होटल की ओर बढ़ने की कोशिश करते पुलिस ने उनकी बात मान ली तो किसान वहीं पर धरने पर बैठ गए।

दोनों जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच जमकर जोर अजमाइश हुई, लेकिन करीब 100 की गिनती में आए किसानों के आगे 500 पुलिस कर्मचारियों की भी नहीं चली। हंगामे की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुखबीर सिंह बराड़ भी मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार और एसपी जसपाल सिंह ने तुरंत बैठक में पहुंचकर बाहर के हालातों से मनोरंजन कालिया को अवगत कराया और यहां से चले जाने को कहा।

हालांकि इस दौरान मनोरंजन कालिया ने अधिकारियों की इस बात का कड़ा विरोध जताया और कहा कि क्या वह पंजाब छोड़ दें। इस तरह से प्रशासन यहां पर निष्पक्ष और भयरहित नगर निगम चुनाव कैसे करवा पाएगा। अंतत: कालिया अधिकारियों की बात मान गए और उन्हें बैठक बीच में हो छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्हें होटल के पिछले दरवाजे से बाहर निकाला गया। बाद में मनोरंजन कालिया भाजपा के उप प्रधान राजेश नोनी के घर पहुंचे और वहां पर चाय-पानी पिया। यहां से वापस जालंधर के लिए रवाना हो गए।



मिनिस्टर्स के ग्रुप ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप पर ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कलेजिस (जैक) के साथ बैठक की


पंजाब 31 मार्च से पहले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत 309 करोड़ रुपये जारी करेगा

बठिंडा. पंजाब सरकार ने आज पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (पीएमएस) मुद्दों को हल करने के लिए ज्योईंट असोसिएशन ऑफ कॉलेजिस (जैक) के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें पंजाब सरकार के सभी प्रमुख अधिकारियों के साथ-साथ जैक  के 13 सदस्यों ने भाग लिया।

समिति में पंजाब के वित्त मंत्री, सरदार मनप्रीत सिंह बादल; तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, चरणजीत सिंह चन्नी, उच्च शिक्षा मंत्री, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा; समाज कल्याण मंत्री, सरदार साधु सिंह धर्मसोत और संसदीय सचिव, श्री राज कुमार वेरका शामिल थे।

सीएम के प्रमुख प्रधान सचिव श्री सुरेश कुमार; सीएम के विशेष प्रधान सचिव, सरदार गुरकीरत कृपाल सिंह; प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, सरदार जसपाल सिंह; प्रमुख सचिव, वित्त, श्री केएपी सिन्हा; प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण, श्री अनुराग वर्मा; एससी और बीसी के कल्याण, निदेशक, सरदार मालविंदर सिंह जग्गी और तकनीकी शिक्षा निदेशक सौरभ राज भी समिति का हिस्सा थे।

 

जैक  से सरदार सतनाम एस संधू, मुय संरक्षक, जैक ; डॉ गुरमीत सिंह धालीवाल, चेयरमैन, जैक ; सरदार जगजीत सिंह, अध्यक्ष, जैक  और डॉ अंशु कटारिया, सह अध्यक्ष, जैक  ने पीएमएस के विभिन्न मुद्दों को उठाया। बैठक में जैक  ने 309 करोड़ जारी करने पर जोर दिया जो केंद्र द्वारा दिया गया है। जैक  ने निजी कॉलेजों के 2017-18, 2018-19 और 2019-20 की लंबित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (पीएमएस) 1850 करोड रुपये का भुगतान करने का भी आग्रह किया। साथ ही साथ जैक ने सरकार से 9% ब्याज कटौती और फीसकैपिंग मुद्दे को हल करने के लिए कहा।

प्रेस को जानकारी देते हुए डॉ अंशु कटारिया ने कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि सीएम, पंजाब और सरकार एससी छात्रों के भविष्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने 31 मार्च से पहले 309 करोड़ रुपये जारी करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में राज्य के 40% हिस्से को लंबित कर देंगे और वे केंद्र सरकार की शेष 60% हिस्सेदारी की रिहाई के लिए जैक  के साथ मिलकर काम करेगी।

जैक  सदस्य सरदार मंजीत सिंह, सरकार चरणजीत सिंह वालिया, संरक्षक, जैक ; सरदार निर्मल सिंह, उपाध्यक्ष, जैक ; सरदार जसनिक सिंह, डॉ सतविंदर सिंह संधू, उपाध्यक्ष, जैक ; सरदार सुखमंदर सिंह , महासचिव, जैक , श्री शिमांशु गुप्ता, वित्त सचिव, जैक और सरदार राजिंदर सिंह धनोआ, सचिव जैक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।

 

 

 

ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋਂ 26 ਜਨਵਰੀ ਦੀ ਟਰੈਕਟਰ ਪਰੇਡ ਦੀ ਹਮਾਇਤ ਲਈ ਆਪ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਚ


ਬਠਿੰਡਾ।
ਕਿਸਾਨ ਜਥੇਬੰਦੀਆਂ ਵੱਲੋਂ 26 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਟਰੈਕਟਰ ਪਰੇਡ ਦੇ ਸੱਦੇ ਤੇ ਅੱਜ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਿੱਚ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ ਮਾਰਚ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਇਸ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ ਗੁਰਜੰਟ ਸਿੰਘ ਸਿਵੀਆਂ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਅਤੇ ਨਵਦੀਪ ਸਿੰਘ ਜੀਦਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਠਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰੀ ਨੀ ਪ੍ਰੈੱਸ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਦਿਤੀ। ਓਹਨਾ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਹਮੇਸ਼ਾ ਹੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਨਾਲ਼ ਖੜੀ ਸੀ ਅਤੇ ਅੱਗੇ ਤੋਂ ਵੀ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਹੱਕਾਂ ਲਈ ਆਵਾਜ਼ ਬੁਲੰਦ ਕਰਦੀ ਰਹੇਗੀ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਮਾਰਚ ਰਾਹੀਂ ਆਪ ਵੱਲੋਂ ਵਪਾਰੀਆਂ, ਮਜ਼ਦੂਰਾਂ, ਆੜਤੀਆਂ ਅਤੇ ਛੋਟੇ ਦੁਕਾਨਦਾਰਾਂ ਨੂੰ 26 ਜਨਵਰੀ ਦੀ ਟਰੈਕਟਰ ਪਰੇਡ ਵਿਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਿਸਾਨ ਪਰੇਡ ਵਿੱਚ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਾਰੇ ਅਹੁਦੇਦਾਰ ਅਤੇ ਵਰਕਰ ਵੱਧ ਚੜ ਕੇ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣਗੇ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸੀਨੀਅਰ ਲੀਡਰਸ਼ਿਪ ਐੱਮ ਐਲ ਏ ਬਲਜਿੰਦਰ ਕੌਰ ਤਲਵੰਡੀ ਸਾਬੋ, ਰਕੇਸ਼ ਪੁਰੀ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਜਨਰਲ ਸਕੱਤਰ, ਬਲਕਾਰ ਸਿੰਘ ਭੋਖੜਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ, ਸੁਖਵੀਰ ਬਰਾੜ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ, ਐੱਮ ਐਲ ਜਿੰਦਲ ਕੈਸ਼ੀਅਰ, ਅਮ੍ਰਿਤ ਅਗਰਵਾਲ, ਅਨਿਲ ਠਾਕੁਰ, ਅਮਰਦੀਪ ਰਾਜਨ, ਐਡਵੋਕੇਟ ਗੁਰਲਾਲ ਸਿੰਘ, ਮਨਜੀਤ ਸਿੰਘ, ਹਰਜਿੰਦਰ ਰਾਇ, ਬੂਟਾ ਸਿੰਘ ਸਿਵੀਆਂ ਅਤੇ ਬਹੁਤ ਸਾਰੇ ਆਪ ਵਰਕਰ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹੋਏ।

एम्स बठिंडा में बिना आपरेशन गुर्दे की पथरी निकालेगी जर्मन तकनीक की मशीन, 26 जनवरी को उद्घाटन


बठिंडा
. एम्स बठिंडा में यूरोलॉजी ओपीडी विभाग में एक नई अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। यह मशीन बिना किसी सर्जरी और एनेस्थीसिया के गुर्दे की पथरी को बाहर निकालती है। यह जर्मनी से आयातित सबसे आधुनिक मशीन है जो पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और एम्स नई दिल्ली सहित उत्तर भारत में कहीं भी उपलब्ध नहीं है और देश के इस क्षेत्र में गुर्दे की पथरी से पीड़ित रोगियों के लिए वरदान साबित होगी। एम्स में इस मशीन के लगने के बाद मालवा के साथ हरियाणा व राजस्थान के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। खासकर इस मशीन में सभी तरह के आधुनिक यंत्र होने के कारण मरीजों को अस्पताल में लंबे समय तक दाखिल रहने के झंझट से भी राहत मिलेगी।  मशीन का उद्घाटन 26 जनवरी 2021 को दोपहर 12:30 बजे  निदेशक एम्स बठिंडा और श्री श्वेत मलिक, एम.पी., राज्य सभा द्वारा किया जाएगा। 

किडनी में पथरी से पीड़ित मरीजों को अब ऑपरेशन से डरने की जरूरत नहीं हैं। किडनी से स्टोन निकालने के लिए चीरफाड़ जरूरत नहीं होगी। अब एम्स बठिंडा में किडनी स्टोन बिना चीरफाड़ के निकाली जाएगी।


आईजीएमसी में एक्स्ट्राकापोरियल शॉक वेब लिथोट्रिप्सी (ईएसडब्लूएल) से किडनी की पथरी का उपचार होगा। इसके लिए एम्स में दो करोड़ की लिथोट्रिप्सी इस्टाल हो चुकी है। इससे इलाज 26 जनवरी के बाद शुरू होगा। अभी तक लिथोट्रिप्सी की सुविधा प्रदेश में नहीं है। ऐसे में या मरीज ऑपरेशन नहीं कराते या प्रदेश से बाहर जाते हैं।


ऑपरेशन से सस्ता होगा इलाज, अभी रेट फिक्स नहीं


दो करोड़ की लिथोट्रिप्सी मशीन 26 जनवरी से  काम शुरू करेगी। अभी इसका काम चल रहा है। अभी तक इससे इलाज के रेट डिसाइड नहीं हुए हैं। रेट डिसाइड करने के लिए मीटिंग होगी। अभी किडनी के स्टोन के उपचार के लिए किए जाने वाले आपरेशन पर कम से कम 15 हजार रुपए का खर्च आता है। मरीजों को कम रेट पर ही इस उपचार की सुविधा मुहैया कराएंगे।


क्यों होती है गुर्दे की पथरी


किडनी स्टोन गलत खानपान का नतीजा है। गुर्दे की पथरी होने पर असहनीय दर्द होता है। जब नमक एवं अन्य खनिज (जो मूत्र में मौजूद होते हैं) एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं तब पथरी बनती है। कुछ पथरी रेत के दानों की तरह बहुत छोटे आकार की होती है तो कुछ मटर के दाने की तरह। पथरी मूत्र से बाहर निकल जाती है, लेकिन जो पथरी बड़ी होती है वह बहुत ही परेशान करती है।


ऐसे काम करती है मशीन


लिथोट्रिप्सीमशीन के ऑपरेटिंग टेबल पर मरीज काे लेटा दिया जाएगा। टेबल पर पेट की सीध में पानी से भरा तकिया लगा दिया जाएगा। ये किडनी के पीछे होगा। इसके बाद शॉक वेब से स्टोन को टारगेट किया जाएगा। पत्थरी को क्रश करने के लिए 1 से 2 हजार शॉक वेब की जरूरत होती है। इस प्रोसिजर के बाद किडनी की पथरी का चूरा पेशाब के साथ बाहर निकलेगा।


मशीन से यह होंगे फायदे : लिथोट्रिप्सीसे सबसे बड़ा फायदा कि ऑपरेशन नहीं होगा। जब ऑपरेशन नहीं होगा तो मरीज और उसके तीमारदार को अस्पताल में ब्लड के लिए भटकना नहीं होगा। इस मशीन से किडनी में मौजूद पथरी को क्रश करने की पूरी प्रक्रिया में 45 से 60 मिनट का समय लगेगा। उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


अभी ऑपरेशन से होता है इलाज


अभी किडनी के स्टोन से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए चीरफाड व लेजर विधि से सुराख कर उफचार किया जाता है। इसमें मरीज को बेहोश करने की जरूरत पड़ती है व आपरेशन के बाद उसे 24 से 48 घंटे तक अस्पताल में दाखिल होकर डाक्टर की निगरानी में रहना पड़ता है। आपरेशन के बाद 10 से 15 दिन तक उसे बैड रेस्ट भी करना पड़ता है। वर्तमान में नई विधि में मरीज को इससे निजात मिलने वाली है।  


बठिंडा में तेजधार हथियारों से मारपीट कर दो लोगों को घायल करने वाले 10 लोग नामजद


बठिंडा.
बठिंडा के जीटी रोड गली नंबर 6 में दो दिन पहले एक व्यापारी को घेरकर तेजधार हथियारों से हमला करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने करीब 6 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस के पास गौरव कुमार बांसल वासी गुरु गोबिंद सिंह नगर बठिंडा ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनी कार से दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था कि रास्ते में करीब छह लोगों ने उसकी कार रास्ते में रोक ली व कृपाण, डंडो व बेसबाल से उस पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया व उसकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दी। यही नहीं जाते हुए हमलावरों ने देशी बंदूक उस पर तानकर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी। हमलावर कौन थे व उनका मकसद क्या था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 
इसी तरह एक अन्य मामले में अमरपुरा बस्ती गली नंबर दो बठिंडा में एक व्यक्ति पर चार लोगों की तरफ से जानलेवा हमला करने के मामले में कनाल पुलिस ने केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास अमन सिंह वासी अमरपुरा बस्ती ने शिकायत दी कि तीन माह पहले 14 अक्तूबर 2020 को बोबी वासी अमरपुरा बस्ती ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गली में घेर लिया व उसके साथ बिना किसी कारण के मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। इसमें मामले की शिकायत पुलिस के पास तीन माह पहले ही कर दी गई लेकिन पुलिस ने मामले में मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अब मामला दर्ज किया है। इसमें किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

लापरवाह वाहन चालकों ने एक को कुचला दो गंभीर घायल, दो पर केस

बठिंडा. जिले में दो सड़क हादसों में लापरवाही से वाहन चलाने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत व दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में दो चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सदर बठिंडा पुलिस के पास माली राम वासी महिमा सरकारी बठिंडा ने शिकायत दी कि गत दिवस वह अपने दोस्त गौरा सिंह के साथ बस स्टेंड दिय़ोण के पास खड़ा था। इसी दौरान इंद्रजीत सिंह वासी गांव डिक्खअपनी कार लापरवाही से चलाते हुए उनकी तरफ आया व दोनों को टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें आसपास के लोगों ने उन्हें सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया। मामले में सदर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इसी तरह नहियावाला पुलिस के पास कुलदीप सिंह वासी भोखड़ा ने लिखित शिकायत दी कि वह अपने भाई गुरदीप सिंह उम्र 36 साल वासी भोखड़ा के साथ गोनियाना मंडी में जरूरी काम से मोटरसाइकिल पर आए थे व काम पूरा कर वापिस जा रहे थे। इसी दौरान थाना नहियावाला के नजदीक सड़क पर एक अज्ञात वाहन चालक तेजी से उनकी तरफ आया व टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दौरान गुरदीप सिंह की मौके पर मौत हो गई व कुलदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। नहियावाला पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अफीम, भुक्की, नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले चार लोग गिरफ्तार

बठिंडा. जिला पुलिस ने अफीम, भुक्की, लाहन व हरियाणा मार्का शराब सहित चार लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि बलविंदर सिंह सरपंच वासी कोटला रायकेवाला जिला मोगा को 500 ग्राम अफीम, दो हजार नशीली गोलियों व 10 किलोग्राम भुक्की के साथ उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कैंटर में सवार होकर लहरा मुहब्बत के पास से जा रहा था। मुखबरी के आधार पर कैंटर को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में नशे के लिए इस्तेंमाल होने वाला सामान बरामद किया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नथाना पुलिस के सहायक थानेदार चमकौर सिंह ने बताया कि जसविंदर सिंह वासी तुंगवाली को गांव में 300 लीटर लाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही तलवंडी साबों पुलिस के होलदार भुपिंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह वासी खड़क सिंह वाला व गुरसेवक सिंह वासी सपाला को गांव लहिरी में 12 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पंजाब में चुनावों पर किसान आंदोलन का असर:किसानों ने गेट पर पोस्टर लगाकर कहा- किसान संघर्ष चल रहा है, नेता कौंसिल चुनाव में वोट मांगने न आएं

 


धनौला. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगभग 4 महीने से संघर्ष कर रहे हैं। नगर कौंसिल चुनाव पर भी इसका प्रभाव दिखेगा। यहां के लोगों ने घरों के आगे पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘किसान संघर्ष चल रहा है, कृपया कोई भी नेता वोट मांगने न आए। जब तक यह संघर्ष खत्म नहीं हो जाता वोट नहीं डालेंगे। इसकी शुरुआत धनौला नगर कौंसिल के अधीन पड़ते कई मोहल्लों में हो गई है। जो सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए चिंता का विषय है।

लोग बोले- नेताओं का पूर्ण तौर पर बायकॉट करेंगे

किसी किसान संगठन ने एलान नहीं किया है। लोगों ने अपने स्तर पर ये मुहिम शुरू की है। अपने घर के बाहर पोस्टर लगाने वाले धनौला निवासी रंजीत ढिल्लों ने कहा कि उनके एरिया में करीब 15-20 घरों में यह पोस्टर लग चुके हैं। पूरे जिले के विभिन्न घरों में यह पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव का सीधा संबंध नेताओं और राजनीतिक पार्टियों से होता है। आज जो भी किसान की दुर्दशा है, इसके लिए हर एक राजनीतिक पार्टी बराबर की जिम्मेदार है। इसलिए वह चुनाव और राजनीतिक लोगों का पूर्ण तौर पर बायकाट करना चाहते हैं।

संघेडा में कोई भी पार्टी नहीं खड़ा कर रही अपना प्रत्याशी
नगर कौंसिल बरनाला के अधीन पड़ते क्षेत्र संघेड़ा के तीनों वार्डों में कोई भी पार्टी सिंबल पर प्रत्याशी नहीं लड़वाएगी। क्योंकि यहां के लोगों ने फैसला किया था कि किसी भी पार्टी के बड़े नेता को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। गुस्से को भांपते हुए शिअद, कांग्रेस, आप व भाजपा ने आजाद प्रत्याशियों को सपोर्ट करने का एलान किया है। भाकियू उगराहां के नेता जरनैल सिंह बदरा ने कहा कि यह कॉल खुद लोगों की है।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

पंजाब सीएम कैप्‍टन अमरिंदर का एलान- आंदोलन में मारे गए किसान के परिवार को पांच लाख रुपये व नौकरी देंगे


चंडीगढ़।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसान आंदोलन में मारे गए 76 लोगों के परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है। मुख्‍यमंत्री ने इन किसानों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा और परिवार में से किसी एक को नौकरी देने का एलान किया है।

आज अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम आस्क द कैप्टन में मुख्यमंत्री ने यह एलान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों से सलाह किए बगैर ये कानून बना दिए हैं जबकि खेती राज्य का विषय है और केंद्र सरकार को इस पर कानून बनाने का अधिकार नहीं है। इसी वजह से पिछले चार महीनों से ठंड, बारिश की परवाह न किए बिना किसान वहां अपनी जमीनों को बचाने के लिए लड़ रहे हैं।

कैप्टन ने आगे कहा कि इन तीनों कानूनों को लागू करके केंद्र सरकार मंडियों को तोड़ना चाहती है और एमएसपी सिस्टम को बंद करना चाहती है। पहले ही सिर्फ दो फसलों पर ही एमएसपी मिलता है। अगर इसे भी खुले बाजार के हवाले कर दिया तो इसका हाल मक्की समेत अन्य फसलों की तरह हो जाएगा।

कहा- पीएम की कमेटी में नहीं शामिल था पंजाब

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्पष्ट किया कि तीनों कानून बनाने के लिए पीएम ने एक कमेटी बनाई लेकिन पंजाब को शामिल नहीं किया। उन्‍हाेंने कहा, पहली मीटिंग में हमें नहीं बुलाया। मैंने उन्हें चिट्ठी लिखी कि 40 फीसदी खाद्यान्न देने वाले पंजाब को आपने इसमें शामिल क्यों नहीं किया। तब हमें भी इसका सदस्य बनाया गया। दूसरी मीटिंग में वित्तीय मुद्दे थे जिसमें भाग लेने के लिए वित्तमंत्री मनप्रीत बादल शामिल हुए।

कैप्‍टन अमरिंदर ने कहा, विपक्षी पार्टियां शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी (आप) आरोप लगा रही हैं कि मैंने इन कानूनों के ड्राफ्ट को मंजूरी दी। अब तो किसी ने आरटीआइ में ये जानकारी लेकर मीडिया में रिपोर्ट भी दे दी है। इससे शिअद और आम आदमी पार्टी का झूठ बेनकाब हो गया है। एनआइए की ओर से समन किए गए 40 लोगों के बारे में आए सवाल पर कैप्टन ने कहा, प्यार से जिसे मर्जी मनवा लो लेकिन जोर जबरदस्ती करोगे तो पंजाबी दबाव में आने वाले नहीं।

 उन्‍होंने कहा कि खालसा एड वालों को भी इसमें ले रहे हैं जो सारी दुनिया में सेवा करते हैं। मैंने इन समन का विरोध किया है। केंद्र सरकार और किसानों के बीच चल रही बैठकों के बारे में कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से कितनी बार मीटिंग करेगी। इन कानूनों को रिपील करने में क्या दिक्कत है। क्या संविधान में 130 से 140 बार संशोधन नहीं हो चुका है। कैप्टन ने कहा कि सरकार कोई सुधार के लिए कानून बनाना चाहती है तो इन तीनों कानूनों को रिपील करके एक कमेटी बनाए जिसमें किसान भी शामिल हों। उनकी सहमति से कानून बनाकर इसे लागू किया जाए।


2022 में कपूरथला मेडिकल कालेज में शुरू हो जाएंगी एडमीशन प्रक्रिया


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कपूरथला मेडिकल कालेज में वित्त वर्ष 2021-22 में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिल्डिंग बनने में समय लगता है। अगले साल से यहां पर एडमिशन शुरू हो जाएंगे। पठानकोट के प्रवीण सिंह ने अवैध शराब की बिक्री का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने के लिए उन्होंने एसआईटी व पुलिस को निर्देश दे दिए हैं।

मोगा के सरकारी स्कूल में नशे में धुत युवक ने बच्चों को कमरे में बंद करके 5वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म; बच्ची चीखती रही, कोई नहीं आया बचाने


मोगा. पंजाब के मोगा जिले में जो हुआ वह सिस्टम, मानवता और व्यवस्थाओं की हार है ही लापरवाही की हद भी है। सरकारी स्कूल में घुसकर एक नशेड़ी युवक ने पांचवी कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया। बच्ची बचाव के लिए चीखती रही, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। इनता ही नहीं- जिम्मेदारों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि स्कूल 10 बजे खुलता है और घटना उससे पहले हो गई, इसलिए हमारी जिम्मेदारी नहीं है। सवाल यह है कि जब बच्चे 10 बजे से पहले आना शुरू हो जाते हैं तो उनकी देखरेख की जिम्मेदारी किसकी है? 

थाना अजीतवाल में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि पीड़ित बच्ची गांव के ही सरकारी स्कूल में 5वीं की छात्रा है। 21 जनवरी की सुबह उसका पिता उसे स्कूल छोड़ने गया था। उसे गेट पर दलजिंदर सिंह दज्जी नाम का युवक खड़ा मिला। उसने पूछा कि स्कूल कब खुलेगा तो उसने बताया कि 10 बजे खुलेगा। जब पिता बच्ची को छोड़कर चला गया तो दलजिंदर अंदर गया और क्लासरूम में जाकर बच्चों से पूछा की सबसे बड़े नंबर का बूट कौन पहनता है। इस पर वह बच्ची बोली, वह पहनती है। वह उसे नया बूट देने की बात कहकर खाना बनाने वाले कमरे में ले गया। यही नहीं उसने क्लासरूम के कमरे की बाहर से कुंडी लगा दी और बच्चे अंदर ही बंद हो गए।


                                                   दुष्कर्मी युवक

उस समय तक स्कूल का स्टाफ नहीं आया था। स्कूल में बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। इसके बाद दलजिंदर ने उसकी बच्ची से दुष्कर्म किया। बच्चों ने भी बताया कि बच्ची चीख रही थी। बच्ची ने भी मां-बाप को दुष्कर्म के बारे में बताया। CCTV चेक की गई तो उसमें दलजिंदर नजर आया, जिसे पीड़ित के पिता ने भी पहचान लिया। इस आधार पुलिस ने आरोपी की तलाश करके उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बोला कि उसने चिट्‌टे का नशा किया हुआ था, इसलिए वह ऐसी हरकत कर बैठा।

पुलिस ने दलजिंदर सिंह के खिलाफ धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारी जसविंदर कौर से सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ हुई रेप जैसी जघन्य वारदात के बारे में सवाल किया गया तो वह बोलीं कि मैं मोहाली में दफ्तरी काम के सिलसिले में आई हूं ओर फोन बंद कर दिया।

पांच दिन में दूसरी वारदात

बता दें कि इससे पहले 17 जनवरी को थाना बधनी कलां के एक गांव में तीसरी की छात्रा 8 साल की बच्ची से पड़ोस में रहने वाला जगा सिंह नामक युवक ने चॉकलेट देने का लालच देकर तूड़ी वाले कमरे में रेप किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया था।

मोगा में ETT टीचर की हिम्मत : स्नैचर करता रहा लोहे की रॉड से वार... पर 10 मिनट तक मुकाबला करती रही, बिना पर्स छीने भागा बदमाश


मोगा. एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए अपना पर्स छीनने से बचा लिया, हालांकि वह बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने स्नैचर से मुकाबला किया और वो पर्स छीने बिना ही मौके से फरार हो गया। आरोपी युवती पर लोहे की रॉड से वार करता रहा, लेकिन 10 मिनट तक वो उससे भिड़ती रही। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तो उन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात पंजाब के मोगा जिले में अंजाम दी गई।

पीड़िता जिले के सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर है। वह हर रोज की तरह बस से उतर कर पैदल स्कूल जा रही थी। बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठा था। जैसे ही वह बस से उतरकर कुछ दूर चली तो एक जगह स्नैचर ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और पर्स छीने लगा। लेकिन, युवती ने उसका मुकाबला करते हुए पर्स नही छोड़ा। करीब 10 मिनट तक स्नैचर उस पर रॉड से हमला करता रहा। हाथापाई भी हुई।

हमलावर युवती को पर्स के साथ 50 मीटर तक घसीटता ले गया। युवती के सिर से लगातार खून बह रहा था, लेकिन उसने पर्स नही छोड़ा। इतने में लोग आ गए और स्नैचर पर्स छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचन पुलिस को दी और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। थाना समालसर के सब इंस्पैक्टर अंग्रेज सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करके अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पीड़िता की पहचान जिला फरीदकोट के बरगाड़ी निवासी 25 साल की सिमरनजोत कौर के रूप में हुई है। वह पिछले चार साल के गांव से जिला मोगा के कस्बा समालसर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने आती है। अभी सिमरन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके सिर में 12 से 15 टांके लगे हैं।

बठिंडा में तीन कैदियों ने जेल मुलाजिमों पर उनकी बेवजह से मारपीट करने के आरोप लगाएं

 


बठिंडा.
शुक्रवार दोपहर बाद केंद्रीय जेल बठिंडा में हत्या के मामले में सजा काट रहे तीन कैदियों ने जेल मुलाजिमों पर उनकी बेवजह से मारपीट करने के आरोप लगाएं है। उनका आरोप है कि जेल मुलाजिमों के साथ कुछ अन्य कैदियों का विवाद हुआ, जिसके रंजिश में उनके साथ मारपीट की गई। घायल तीनों कैदियों को उपचार के लिए देर शाम को सिविल अस्पताल बठिंडा लाया गया। जहां पर तीनों कैदियों ने अपनी मेडिकल लीगल रिपोर्ट कटवाई। वहीं अस्पताल की तरफ से तीनों कैदियों के एमएलआर का रुका संबंधित थाने को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में पहुंचे हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी भूपिंदर सिंह, लखविंदर सिंह व गुरविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जेल मुलाजिमों की तरफ से कैदियों के बैरक की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उनके साथ बैरक में बंद कुछ कैदियों ने जेल मुलाजिमों को अपशब्द बोले और उनके साथ विवाद किया। इसके बाद गुस्साएं मुलाजिमों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका कोई भी कसूर नहीं था। जेल प्रशासन ने उनके साथ अवैध तरीके से मारपीट की है। उन्होंने मारपीट करने वाले उक्त जेल मुलाजिमों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कैदी की मां ने कहा कि उन्हें भी वकील के जरिए पता चला था कि उनके बेटे व उसके दोस्त, जोकि बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है। जेल में मुलाजिमों द्वारा जमकर मारपीट की गई है। जिसके चलते उन्होंने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसके बाद केंद्रीय जेल द्वारा उसके बेटे और दूसरे दो कैदियों का बठिंडा के सरकारी अस्पताज में मेडिकल के लाकर उनका इलाज करवाया गया। जेल प्रशासन से मांग है कि जिन मुलाजिमों ने पिटाई की है, उन मुलाजिमों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं सिविल अस्पताल के ईएमओ डा. हरमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को बठिंडा जेल से तीन कैदी उनके पास इलाज के लिए पहुंचे है। उनके साथ मारपीट की गई है और उनके हाथ व पैर पर चोट के निशान है। तीनों कैदियों की एमएलआर काटकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।


खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE