बठिंडा. शुक्रवार दोपहर बाद केंद्रीय जेल बठिंडा में हत्या के मामले में सजा काट रहे तीन कैदियों ने जेल मुलाजिमों पर उनकी बेवजह से मारपीट करने के आरोप लगाएं है। उनका आरोप है कि जेल मुलाजिमों के साथ कुछ अन्य कैदियों का विवाद हुआ, जिसके रंजिश में उनके साथ मारपीट की गई। घायल तीनों कैदियों को उपचार के लिए देर शाम को सिविल अस्पताल बठिंडा लाया गया। जहां पर तीनों कैदियों ने अपनी मेडिकल लीगल रिपोर्ट कटवाई। वहीं अस्पताल की तरफ से तीनों कैदियों के एमएलआर का रुका संबंधित थाने को भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में पहुंचे हत्या के मामले में सजा काट रहे कैदी भूपिंदर सिंह, लखविंदर सिंह व गुरविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जेल मुलाजिमों की तरफ से कैदियों के बैरक की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान उनके साथ बैरक में बंद कुछ कैदियों ने जेल मुलाजिमों को अपशब्द बोले और उनके साथ विवाद किया। इसके बाद गुस्साएं मुलाजिमों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका कोई भी कसूर नहीं था। जेल प्रशासन ने उनके साथ अवैध तरीके से मारपीट की है। उन्होंने मारपीट करने वाले उक्त जेल मुलाजिमों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ कैदी की मां ने कहा कि उन्हें भी वकील के जरिए पता चला था कि उनके बेटे व उसके दोस्त, जोकि बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है। जेल में मुलाजिमों द्वारा जमकर मारपीट की गई है। जिसके चलते उन्होंने अपने वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसके बाद केंद्रीय जेल द्वारा उसके बेटे और दूसरे दो कैदियों का बठिंडा के सरकारी अस्पताज में मेडिकल के लाकर उनका इलाज करवाया गया। जेल प्रशासन से मांग है कि जिन मुलाजिमों ने पिटाई की है, उन मुलाजिमों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और हमें इंसाफ मिलना चाहिए। वहीं सिविल अस्पताल के ईएमओ डा. हरमीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम को बठिंडा जेल से तीन कैदी उनके पास इलाज के लिए पहुंचे है। उनके साथ मारपीट की गई है और उनके हाथ व पैर पर चोट के निशान है। तीनों कैदियों की एमएलआर काटकर मामले की जानकारी संबंधित थाने को भेज दी गई है।
No comments:
Post a Comment