बठिंडा. कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण में सरकारी की बजाएं प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर व सेहत कर्मी ज्यादा उत्साह दिखा रहे है। शायद यहीं वजह है कि पूर्व छह दिनों से चल रहे टीकाकरण अभियान में सबसे ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में सबसे ज्यादा यानि 75 फीसदी टीकाकरण हुआ है, जबकि सरकारी अस्पतालों में महज 25 फीसदी टीकाकरण हुआ है, उसमें भी केवल सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने ही टीका लगवाया है, जबकि बाकी वर्ग के कर्मचारी, जिसमें मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट, आशा वर्कर, स्टाफ नर्स के अलावा दर्जा चार कर्मचारी है, जोकि टीकाकरण के लिए आगे नहीं आ रहे है, जबकि प्राइवेट अस्पताल के सभी वर्ग के हेल्थ वर्कर बिना किसी डर के आगे आकर अपना टीकाकरण करवा रहे है। सेहत विभाग के सरकारी आंकड़ों अनुसार पूर्व छह दिनों में कुल 538 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। इसमें 400 टीका केवल प्राइवेट अस्पताल के स्टाफ व डाक्टरों को लगा है, जबकि 138 सरकारी अस्पताल के डाक्टरों व स्टाफ को ही लगा है। इसके हिसाब से 75 फीसदी के साथ प्राइवेट अस्पताल टीकाकरण करवाने में सबसे आगे चल रहा है।
प्राइवेट अस्पताल दे रहे सरकारी को मात
वीरवार को जिले में रिकार्ड टीकाकरण हुआ है। कोरोना टीका लगवाने के लिए एक दिन में 223 हेल्थ कर्मी आगे आए। यह तब संभव हो पाया है जब सेहत विभाग ने वीरवार को जिले के चार निजी समेत कुल छह स्पतालोंमें टीकाकरण की शुरूआत की। चूकिं इन निजी अस्पतालों में सरकारी अस्पतालों की तरह यूनियन नहीं है और न ही राजनीति हावी है। यही वजह रही कि टीकाकरण रिकार्ड तोड़ रहा। वीरवार को चार निजी अस्पताल भारत अस्पताल में 73, जिंदल हार्ट में 60, मैक्स अस्पताल में 47, आदेश अस्पताल में 21, सिविल अस्पताल बठिंडा 24 में लोगों ने टीका लगवाया है। इन अस्पतालों में शाम पांच बजे तक 223 कर्मियों ने टीका लगवाया, जबकि में 600 को कवर किया जाना था। इसी तरह गत बुधवार को 138 लोगों ने टीका लगवाया था। जिसमें मैक्स अस्पताल में 50, दिल्ली हार्ट में 48, आदेश 40 को टीकाकरण हुआ था। गत मंगलवार को सिविल अस्पताल बठिंडा में 31, दिल्ली हार्ट में 34 व आदेश में 29 के साथ 94 लोगों को टीका लगा था। इसी तरह गत सोमवार को 47 लोगों को टीका लगा था, जिसमें सिविल अस्पताल में 41 व गोनियाना में 6 और गत शनिवार को सिविल अस्पताल में 16 व तलवंडी व गोनियाना में 10-10 समेत कुल 36 लोगों को टीकाकरण हुआ था।
कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत सहारा ने किया संस्कार
चंडीगढ़ 32 सेक्टर सरकारी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की गत 20 जनवरी की रात्रि मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम ने मृतक के परिवार से संपर्क किया और मृतक के शव को चंडीगढ़ से जिले के गांव नेहियांवाला लाकर सहारा वर्कर मणिकरण शर्मा,जग्गा सहारा, गौरव कुमार,सुमित ढींगरा ने ने पीपीई किटस पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया।
यह टीका पूरी तरह के साथ सुरक्षित
डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने बताया कि मार्च 2020 से हम इस महामारी के साथ जूझ रहे हैं, परंतु इस नए साल के शुरू में यह एक अच्छी शुरुआत हुई है और हमें सभी को कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस मुहिम में हिस्सेदार बनना चाहिए। लोगों को टीकाकरन संबंधित किसी तरह की अफवाहों से सचेत करते कहा कि यह टीका पूरी तरह के साथ सुरक्षित है। हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। अब तक जितने भी लोगों को टीका लगा है वह पूरी तरह से शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ्य है व उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत जिले को 14370 कोवीशील्ड वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 1370 मिलटरी अस्पताल बठिंडा और 450 डोज एम्स बठिंडा को वितरित की गई हैं। इस तरह बाकी बची 12550 वैक्सीन डोज सेहत विभाग की तरफ से सरकारी और निजी क्षेत्र के हेल्थ केयर वर्करों को लगाई जानी हैं।
No comments:
Post a Comment