भुच्चो मंडी: केंद्र सरकार के भारत मामला प्रोजेक्ट के अधीन बन रहे नए नेशनल हाईवे 754 के लिए जमीन एक्वायर करने मामला बढ़ता जा रहा है। इस मामले संबंधी लहरा मोहब्बत के सरकारी स्कूल में किसानों से सुझाव और एतराज लेने के लिए एडीसी बठिडा, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड और एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का किसानों ने घेराव कर दिया। जिले भर के 34 गांवों में से सड़क हटाओं जमीन बचाओं संघर्ष की अगुआई में पहुंचे किसानों ने कार्यक्रम का बायकाट कर दिया।
किसानों के बुलावे पर एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल गुप्ता किसानों के पास गए तो किसान नेता हरमनजीत सिंह डिक्की, जगजीत सिंह लहरा ने कहा कि जब तक कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन चलता है तब तक कोई भी अधिकारी यहां न आए। हम अपनी जमीनें नहीं देंगे। इस उपरांत किसानों ने स्कूल के गेट बंद कर दिए और वहां से भाग रहे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। एडीसी राजदीप सिंह, एनएसआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अतुल गुप्ता, विजय गुप्ता एक्सईएन प्रदूषण बोर्ड को मांग पत्र दिए गए। इन अधिकारियों ने किसानों से इंसाफ करने और उनकी बात सरकार तक पहुंचाने का विश्वास दिलवाया।
इस मौके पर संघर्ष कमेटी प्रधान इंद्रजीत सिंह लहरा, यादविदर सिंह, कुलविदर सिंह, गुरमेल सिंह, मलकीत सिंह, रुड सिंह, कर्मजीत सिंह, दलजीत सिंह, लहरा, लक्षमण सिंह, गुरसेवक सिंह, बलतेज सिंह आदि हाजिर थे। किसानों ने 450 ट्रैक्टरों पर निकाला मार्च नथाना के श्री गुरु हरगोबिद साहिब खेल स्टेडियम से एक ट्रैक्टर मार्च भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां ने निकाला। ब्लाक के उपप्रधान लखबीर सिंह, महासचिव बलजीत पूहला व अवतार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर मार्च में तकरीबन 450 ट्रैक्टर भाग ले रहे हैं और यह ट्रैक्टर मार्च हल्का भुच्चो मंडी के तकरीबन 25 से ऊपर गांवों में मार्च करेगा। 26 मार्च को दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च की रिहर्सल है। इसमें 100 ट्रैक्टर नथाना से ही शामिल हुए जिन्हें हरप्रीत सिंह हैप्पी की अगुआई में रवाना किया गया। यह ट्रैक्टर मार्च मुख्य रूप से नथाना, पुहला, पूहली, माडी, भैणी, पांच कल्याण, गंगा, गीदड़, ढेलवां, गोविदपुरा से गुजरेगा और इस ट्रैक्टर मार्च का समापन बीवी वाला गांव में होगा। इस मौके पर सुख जीवन सिंह नंबरदार, गुरप्यार सिंह, अमनदीप नथाना, जसवंत सिंह गोरा आदि शमिल थे।
No comments:
Post a Comment