मोगा. एक युवती ने बहादुरी दिखाते हुए अपना पर्स छीनने से बचा लिया, हालांकि वह बुरी तरह घायल हो गई, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए उसने स्नैचर से मुकाबला किया और वो पर्स छीने बिना ही मौके से फरार हो गया। आरोपी युवती पर लोहे की रॉड से वार करता रहा, लेकिन 10 मिनट तक वो उससे भिड़ती रही। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़कर आए तो उन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। वारदात पंजाब के मोगा जिले में अंजाम दी गई।
पीड़िता जिले के सरकारी स्कूल में प्राइमरी टीचर है। वह हर रोज की तरह बस से उतर कर पैदल स्कूल जा रही थी। बदमाश पहले से ही घात लगाकर बैठा था। जैसे ही वह बस से उतरकर कुछ दूर चली तो एक जगह स्नैचर ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया और पर्स छीने लगा। लेकिन, युवती ने उसका मुकाबला करते हुए पर्स नही छोड़ा। करीब 10 मिनट तक स्नैचर उस पर रॉड से हमला करता रहा। हाथापाई भी हुई।
हमलावर युवती को पर्स के साथ 50 मीटर तक घसीटता ले गया। युवती के सिर से लगातार खून बह रहा था, लेकिन उसने पर्स नही छोड़ा। इतने में लोग आ गए और स्नैचर पर्स छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने मामले की सूचन पुलिस को दी और घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। थाना समालसर के सब इंस्पैक्टर अंग्रेज सिंह ने बताया कि युवती के बयान दर्ज करके अज्ञात हमलावर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता की पहचान जिला फरीदकोट के बरगाड़ी निवासी 25 साल की सिमरनजोत कौर के रूप में हुई है। वह पिछले चार साल के गांव से जिला मोगा के कस्बा समालसर स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने आती है। अभी सिमरन खतरे से बाहर है, लेकिन उसके सिर में 12 से 15 टांके लगे हैं।
No comments:
Post a Comment