बठिंडा। बठिंडा में कोरोना से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही शहर के विभिन्न इलाकों से 8 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए 23 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ 32 सेक्टर सरकारी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की गत 20 जनवरी की रात्रि मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम ने मृतक के परिवार से संपर्क किया और मृतक के शव को चंडीगढ़ से जिले के गांव नेहियांवाला लाकर सहारा वर्कर मणिकरण शर्मा,जग्गा सहारा, गौरव कुमार,सुमित ढींगरा ने ने पीपीई किटस पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया। इसके इलावा प्रताप नगर गली नंबर दो में एक, पीएनबी बैंक में एक, शक्ति नगर में एक, ग्रेन मार्किट में एक, कैंट में दो व रामा मंडी में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही विभिन्न इलाकों से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 23 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
10 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें