बठिंडा। बठिंडा में कोरोना से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही शहर के विभिन्न इलाकों से 8 नए कोरोना पोजटिव केस सामने आए है। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज में जांच के लिए भेजे गए 23 लोगों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ 32 सेक्टर सरकारी अस्पताल में दाखिल कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की गत 20 जनवरी की रात्रि मृत्यु हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की टीम ने मृतक के परिवार से संपर्क किया और मृतक के शव को चंडीगढ़ से जिले के गांव नेहियांवाला लाकर सहारा वर्कर मणिकरण शर्मा,जग्गा सहारा, गौरव कुमार,सुमित ढींगरा ने ने पीपीई किटस पहन कर पूरे सम्मान के साथ संस्कार किया। इसके इलावा प्रताप नगर गली नंबर दो में एक, पीएनबी बैंक में एक, शक्ति नगर में एक, ग्रेन मार्किट में एक, कैंट में दो व रामा मंडी में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पोजटिव मिली है। वही विभिन्न इलाकों से जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 23 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है।
पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगवाएंगे मुनीर? लीबियाई वॉर लॉर्ड से कर
ली सबसे बड़ी आर्म्स डील
-
कंगाली में घिरे पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की है, जो आने वाले समय में उसी के गले
की फांस बनने वाली है. उसके ऊपर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध और राजनयिक रूप से
अलग-थल...
16 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें