बठिंडा. बठिंडा जिले की रामनगर पंचायत में सचिव व सरपंच ने मिलकर जाली प्रस्ताव पारित कर एक लाख 19 हजार रुपए की राशि हड़प कर ली। इस बाबत समूह पंचायत की तरफ से मामला ध्यान में आने के बाद उक्त लोगों से पैसे वापिस करने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने मामले में कोई ध्यान नहीं दिया तो मामले की शिकायत मौड़ पुलिस के पास कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी पंचायत सचिव व महिला सरपंच के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। रामनगर की समूह ग्राम पंचायत की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि रामनगर पंचायत के अधीन पड़ते ब्लाक का पंचायत सचिव गमदूर सिंह ने गांव की सरपंच सुखविंदर कौर के साथ मिलीभगत कर 14वें वित्त कमिशन स्कीम के तहत गांव में गली व नालियां बनाने के लिए एक फर्जी प्रस्ताव पंचायत मैंबरों को विश्वास में लिए बिना पारित किया व इसमें पहले 10 फरवरी 2020 को 19 हजार रुपए की राशि पारित कर अपने खातों में डलवा ली वही 15 फरवरी को फिर से एक जाली प्रस्ताव पारित कर एक लाख रुपए की राशि सरकारी खातों से निकलवा ली। मामले में गांव के विकास को लेकर जब कागजात की जांच की गई तो पंचायत मैंबरों ने उक्त राशि से करवए कार्यों की जांच की तो मामले का खुलासा हुआ कि राशि खातों से निकाली गई लेकिन इससे गांव में न तो गलियां बनी और न ही नालियों का काम किया गया। इस तरह से सचिव व सरपंच ने मिलीभगत कर सरकार व पंचायत को एक लाख 19 हजार रुपए की चपत लगा दी। इसमें मामले की शिकायत जिला ब्लाक अफसर के साथ डीसी को दी गई। इसके बाद मामले में आरोपी लोगों के खिलाफ थाना मौड़ में शिकायत दे मामला दर्ज करवा दिया गया।
बठिंडा. भुक्की, नशीली गोलियों व अवैध शराब की तस्करी के आरोप
में पुलिस ने विभिन्न थानों में सात लोगों को नामजद किया है। इसमें सभी आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर बठिंडा पुलिस के सहाय थानेदार जरनैल सिंह ने बताया
कि गांव कोटसमीर के पास जरनैल सिंह वासी कोटसमीर को 10 किलोग्राम भुक्की चूरा
पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर नशा निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर
लिया गया है। नहियावाला पुलिस के सहायक थानेदार सुपाल सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह
व जसप्रीत सिंह वासी गांव बलुआना मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोनियाना मंडी के पास से
जा रहे थे। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को रोककर पूछताछ की तो उनके पास 450
नशीली गोलियां बरामद की गई जिसे वह तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। दोनों आरोपियों
को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार गुरजंट सिंह
ने बताया कि बलजीत सिंह वासी कोटफत्ता अवैध शराब की तस्करी कर रहा था, मौके पर
छापामारी कर उसके पास 12 बोतल अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह
तलवंडी साबो पुलिस के सहायक थानेदार धर्मवीर सिंह ने बताया कि बलजीत सिंह, गुरदीप
सिंह वासी शेखपुरा को गांव में 3600 नशीली गोलियां लेकर तस्करी करने के आरोप में
गिरफ्तार किया गया है। संगत पुलिस के एसआई हरगोबिंद सिंह ने बताया कि जसवंत सिंह
वासी फल्लड को गांव में ही हरियाणा मार्का शराब की 11 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया
गया। आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बिजली के मीटर की रीडिंग लेने गए कर्मी को पति-पत्नी ने मारपीट कर किया घायल
बठिंडा. गांव रामपुरा में बिजली के मीटर की रीडिंग लेने के
लिए गए पंजाब राज्य बिजली निगम के कर्मचारी के साथ दो लोगों ने मिलकर मारपीट की व
उसे ड्यूटी करने से रोका। मामले में कर्मचारी की शिकायत के बाद सिटी रामपुरा पुलिस
ने हमलावर पति व पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में संजीव
कुमार वासी पत्ती मैहणा गिलपत्ती बठिंडा ने बताया कि वह पंजाब राज्य बिजली निगम
में मीटर रिडिंग का काम करता है। गत दिवस वह गांव रामपुरा में घरों से मीटर की
रीडिंग ले रहा था कि इसी दौरान जसबीर सिंह नामक एक उपभोक्ता के घर जब बिल देने गया
तो वह शराब के नशे में था। इस दौरान बिल को लेकर उसने संजीव कुमार के साथ गाली
गलोच करनी शुरू कर दी वही जब उसने विरोध किया तो दसबीर सिंह व उसकी पत्नी ने मिलकर
उसके साथ हाथोंपाई कर मारपीट करना शुरू कर दी। किसी तरह आसपास के लोगों ने इकट्ठा
हो उसे उक्त लोगों के चुंगल से छुड़वाया। इसके बाद मामले की जानकारी थाना सिटी
रामपुरा को दी गई। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में विघन
डालने व मारपीट करने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की
गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जुआ खेलते दो लोग गिरफ्तार, बाद में जमानत पर छोड़ा
बठिंडा. जिला पुलिस ने दो स्थानों में जुआ खेलते दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 990 रुपए की नगदी बरामद की है। दोनों मामलों में आरोपी लोगों को बादमें जमानत पर रिहा कर दिया गया। मौड़ पुलिस ने राजविंदर सिंह वासी राम नगर को गांव में जुआ खेलते 630 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया वही रामा पुलिस ने राकेश कुमार वासी रामा को गांव में जुआ खेलते 350 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।
No comments:
Post a Comment