- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप ने किया बठिंडा में प्रवास
बठिंडा. भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने वीरवार को बठिंडा पहुंच कर कार्यकारिणी टीम की बैठक ली। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपांशु भाई, प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी, कार्यक्रम प्रमुख प्रभास पराशर,ओबीसी मोर्चा के ज्ञानदीप व संगरूर सिटी के अमरजीत चट्ठा सहित संदीप मलाणा, बठिंडा के प्रभारी दिलेश शर्मा, मनीष मित्तल विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
युवाओं को संबोधित करते हुए राणा ने कहा की नगर निगम चुनावों में युवा मोर्चा अहम रोल अदा करेगा व भाजपा डटकर हर वार्ड में चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा की पंजाब का माहौल कांग्रेस ने बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पंजाब में कैप्टन की सरकार में लोकतंत्र की हत्या कर सरेआम गुंडागर्दी का नंगा नाच किया जा रहा है, जिसका सामना भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता डट कर करेगा।
राणा ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का पूरा ऋण माफ करने का वादा करके सत्ता संभाली थी, जोकि 4 साल बीत जाने के बाद भी कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कांग्रेस के इशारे पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती कार्यक्रम में गुंडागर्दी की गई। इस मौके पर ने नौजवानों को पार्टी में जोड़ा गया व नई जिम्मेदारियां घोषित की गई। इस कार्यक्रम में महामंत्री गगन गोयल, संजीव डागर, परेश गोयल, गुरदीप गिल, प्रतीक शर्मा, मीनू बेगम, सुमन राठी, गौरव गोयल, ऋषभ जैन,जान प्रीत गिल, सेंट्रल मंडल प्रधान राजन शर्मा, पश्चिम मंडल प्रधान दीपक चतुर्वेदी, लीगल सेल इंचार्ज विकास फुटेला, जीतू, लविश सिंगला, गुरजोत सिंह व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment