रविवार, 28 फ़रवरी 2021

ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਨੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਕੰਪੀਟੀਸ਼ਨ- ਐਮ.ਸੀ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਪ੍ਰਾਚੀ ਨੇ ਪਹਿਲਾ, , ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਪ੍ਰਾਂਜੁਲ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਅਤੇ ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ


ਬਠਿੰਡਾ. ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਨੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਸਹਿਯੋਗ ਨਾਲ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ 'ਤੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਕੰਪੀਟੀਸ਼ਨ 'ਗੀਕਸ ਕੋਡਿੰਗ ਚੈਲੰਜ' ਕਰਵਾਇਆ।  ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਮੁੱਖ ਮੰਤਵ 'ਸੀ' ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਿੰਗ ਦੀ ਵਰਤੋਂ ਨਾਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਤਕਨੀਕੀ ਹੁਨਰਾਂ ਵਿੱਚ ਸੁਧਾਰ ਕਰਨਾ ਸੀ । ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਵਿੱਚ 20 ਤੋਂ ਵਧੇਰੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੇ ਵੱਧ ਚੜ੍ਹ ਕੇ ਹਿੱਸਾ ਲਿਆ। ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੌਰਾਨ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮਾਂ ਦੀ ਸੂਚੀ ਇੱਕ ਘੰਟੇ ਵਿੱਚ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦੀ ਕੋਸ਼ਿਸ਼ ਕਰਨ ਲਈ ਦਿੱਤੀ ਗਈ । ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ.ਨੂੰ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਦਾ ਇੱਕ ਮਜ਼ਬੂਤ ਧੁਰਾ ਬਣਾਉਣ ਦੇ ਯਤਨਾਂ ਤਹਿਤ ਇਸ ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਵਿੱਚ ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਵਿਖੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਸੈੱਲ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਜਿਸ ਦੀ ਇਹ ਪਹਿਲੀ ਗਤੀਵਿਧੀ ਹੈ। ਬਾਬਾ ਫ਼ਰੀਦ ਕਾਲਜ ਦੇ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਸੈੱਲ ਦੇ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਸ੍ਰੀ ਮੁਕੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਇਸ ਗਤੀਵਿਧੀ ਦੀ ਜੱਜਮੈਂਟ ਕੀਤੀ। ਵੱਖ-ਵੱਖ ਸੀਨੀਅਰ ਫੈਕਲਟੀ ਮੈਂਬਰਾਂ ਨੇ ਵੀ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਹਿੱਸਾ ਲੈਣ ਵਾਲਿਆਂ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕੀਤਾ ਅਤੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ । ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਵਿੱਚ ਐਮ.ਸੀ.ਏ. ਪਹਿਲਾ ਸਾਲ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਪ੍ਰਾਚੀ ਨੇ ਪਹਿਲਾ ਸਥਾਨ , ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਪ੍ਰਾਂਜੁਲ ਨੇ ਦੂਸਰਾ ਸਥਾਨ ਅਤੇ ਬੀ.ਸੀ.ਏ. ਤੀਜਾ ਸਾਲ ਦੇ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਨੇ ਤੀਸਰਾ ਸਥਾਨ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ । ਭਾਗੀਦਾਰਾਂ ਨੇ ਇਸ ਮੁਕਾਬਲੇ ਦੁਆਰਾ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀਆਂ ਨਵੀਆਂ ਚੀਜ਼ਾਂ ਸਿੱਖੀਆਂ ਅਤੇ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਵੀ ਅਜਿਹੀਆਂ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਲ ਹੋਣ ਦੀ ਇੱਛਾ ਜਤਾਈ । ਇਸ ਲਈ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੇ ਤਕਨੀਕੀ ਹੁਨਰਾਂ ਨੂੰ ਬਿਹਤਰ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਹੋਰ ਵਧੇਰੇ ਗਤੀਵਿਧੀਆਂ ਕਰਵਾਉਣ ਦੀ ਯੋਜਨਾ ਬਣਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਬੀ.ਐਫ.ਜੀ.ਆਈ. ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਡਾ. ਗੁਰਮੀਤ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਅਤੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਡਾ. ਪ੍ਰਦੀਪ ਕੌੜਾ ਨੇ ਕਾਲਜ ਦੇ ਸਕਿੱਲ ਡਿਵੈਲਪਮੈਂਟ ਸੈੱਲ ਅਤੇ ਕੰਪਿਊਟਰ ਸਾਇੰਸ ਵਿਭਾਗ ਦੇ ਇਸ ਉਪਰਾਲੇ ਦੀ ਭਰਪੂਰ ਸ਼ਲਾਘਾ ਕੀਤੀ ਅਤੇ ਜੇਤੂ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਨੂੰ ਵਧਾਈ ਦਿੱਤੀ। 

साथी वैलफेयर सोसायटी की तरफ से आयोजित मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप में 138 मरीजों का चैकअप किया

 


बठिंडा।
 
समाजसेवी संस्था साथी वैलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय माता श्रीअन्नपूर्णा मंदिर अमरीक सिंह रोड़ बठिंडा में आयोजित मुफ्त मैडीकल चैकअप कैंप में 138 मरीजों का चैकअॅप किया गया और सोसायटी द्वारा दवाईयां भी मुफ्त बांटी गई। सोसायटी अध्यक्ष जतिंदर गोगिया ने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे जैजीत सिंह जौहल (जोजो),शहरी प्रधान अरूण वधावन द्वारा अपना चैकअप करवाकर कैंप का शुभारंभ किया गया।

जैजीत सिंह जौहल ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रंशसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा किया जा रहा है प्रयत्न बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आजकल के व्यस्त जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर अपना मैडीकल चैकअॅप करवाना बहुत जरूरी है,ताकि वह बीमारियों से बच सकें।

इस कैंप में डॉ.बेअंत मान एमडी मैडीसन व डॉ.अजय गुप्ता हड्डियों के माहिर ने मरीजों का चैकअप करके उन्हें जरूरी सेहत सबंधी जरूरी सुझाव दिए। डॉ.मान ने लोगों को कोविड-19 के नियमों की पालना करने व मास्क लगाने व हाथों को सैनेटाईज करने के लिए भी प्रेरित किया। सोसायटी द्वारा कैंप में पहुंचे मुख्य मेहमान जैजीत सिंह जौहल,अरूण वधावन व डॉ.अजय गुप्ता,डॉ.बेअंत मान को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस कैंप को सफल बनाने के लिए यशपाल वर्मा,प्रदीप गोयल,रमणीक वालिया,पार्षद जसवीर सिंह जस्सा,पार्षद रमन गोयल,संदीप गोयल,पार्षद उमेश गोगी,पार्षद कमलेश मेहरा व सोसायटी सचिव रविकांत अरोड़ा,सदस्य हितेश अरोड़ा,अश्वनी अरोड़ा, विनोद कुमार,सोनू धवन,चेतन शर्मा,राजेश अरोड़ा,देवकी नंदन,दीक्षित कटारिया,जसबीर सैणी,पंकज गोयल (चिंकी),संदीप गोयल (हैप्पी)आदि ने सहयोग दिया।

बठिंडा के धोबियाना रोड़ पर खाली प्लाट से पांच महीने की बच्ची का भ्रूण मिला

 


बठिंडा। धोबियाना रोड़ पर एक खाली प्लाट में खेल रहे बच्चों को एक मृत बच्ची का शव दिखाई देने पर वहां दहशत का मौहोल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर जनेश जैन, निर्भय सिंह मौके पर पहुंचे। मौके पर पुलिस कार्यवही के बाद संस्था वालंटियर ने मृतक बच्ची के भव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। संस्था अध्यक्ष सोनू महेश्वरी ने बताया कि मृतक बच्ची का भ्रूण 5 महीने का प्रतीत होता है। फिलहाल थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामले सम्बन्धी कार्यवाही शुरू कर दी है।

बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक यूनियन ने डा. आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकाल पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी


बठिडा : बेरोजगार ईटीटी टेट पास अध्यापक यूनियन ने डा. आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर शहर में रोष मार्च निकाल कर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के गांव बादल स्थित निवास की ओर रवाना हो गए। इस दौरान यूनियन नेता लवप्रीत सिंह, महासचिव कुलदीप खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से 2364 ईटीटी अध्यापकों की भर्ती निकाली गई, जिसमें बीएड उम्मीदवार को बराबर रखा गया है। जिससे बीएड उम्मीदवारों को बराबर ईटीटी उम्मीदवारों के साथ रखकर ईटीटी अध्यापकों की पोस्टों को खत्म किया जा रहा है। अध्यापकों ने कहा कि दस हजार ईटीटी अध्यापकों के पदों की भर्ती का इश्तिहार जारी किया जाए। ईटीटी के पदों में सिर्फ ईटीटी टेट पास उम्मीदवारों को देखा जाए। शिक्षा प्रोवाइडर व वालंटियर को दिए गए अधिक अंकों की शर्त को हटाया जाए। अच्छी योग्यता के नंबरों की शर्त हटाया जाए व उम्र में छूट दी जाए। उन्होंने पंजाब सरकार को चेतावनी दी कि अन्य बीएड व ईटीटी अध्यापकों की पोस्टें निकालने के लिए कहा।

स्पोर्ट्स स्कूल मामले को लेकर एमएलए रुपिंदर रुबी से मिले, 7 को वित्तमंत्री दफ्तर का घेराव करेंगे सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल घुद्दा स्टाफ व विद्यार्थी


बठिंडा।
 पंजाब के इकलौते सरकारी स्पोर्ट्स स्कूल का मसला पंजाब विधानसभा के आगामी सेशन में उठाने के मकसद से स्कूल स्टाफ एवं संगठनों का शिष्टमंडल शनिवार को बठिंडा देहाती विधायक रूपिंदर कौर रूबी से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री मनप्रीत बादल तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए 7 मार्च को उनके दफ्तर के आगे रोष प्रदर्शन किया जाएगा। शिष्टमंडल का नेतृत्व करते कोच गगनदीप सिंह ने बताया कि स्टाफ 7 महीने से वेतन को तरस रहा है, वहीं बच्चों के खाने, स्पोर्ट्स किट व अन्य सामग्री उपलब्ध नहीं करवाई जा रही।

विधायक रूबी ने बताया कि पहले भी उन्होंने स्कूल के मसले को पंजाब विधानसभा में उठाया था, लेकिन सरकार ने महज उन्हें एक उत्तर भेजकर चुप्पी साध ली। अब इस मसले को दोबारा बजट सेशन के दौरान जोरदार तरीके से उठाएंगे।शिष्टमंडल में मनप्रीत सिंह, बलजिंदर कौर, अमनदीप कौर, डीटीएफ प्रधान रेशम सिंह, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन के हरजीत जीदा, टीएसयू के सतविंदर सोनी, भाकियू एकता उगराहां के अजयपाल सिंह, हरभजन सिंह, साहित्य सभा के दिलबाग सिंह हाजिर रहे।

ज्ञापन सौंपकर मांग:पीटीआई अध्यापकों की पोस्टें खत्म करने पर सौंपा ज्ञापन


डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट का शिष्टमंडल डीईओ सेकंडरी से मिला और मिडिल स्कूलों से विद्यार्थियों की कम संख्या को आधार बनाकर पीटीआई अध्यापकों को बीपीईओ दफ्तरों में शिष्ट करने के खिलाफ शिक्षा सचिव के नाम मांगों का ज्ञापन सौंपा।

जिला प्रधान रेशम सिंह, महासचिव बलजिंदर सिंह व वित्त सचिव अनिल भट्ट ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी करके विद्यार्थियों की कम संख्या वाले मिडिल स्कूलों से पीटीआई अध्यापकों को समेत पोस्ट बीपीईओ में देने की नीति सीधे तौर पर मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से पीटीआई अध्यापक छीनने वाली है।

डीटीएफ नेताओं ने मांग उठाई कि खेलों को प्रफुल्लित करने के लिए सरकार की ओर से प्राइमरी स्तर से हरेक स्कूल में पीटीआई अध्यापक की पक्की पोस्ट दी जाए व मिडिल स्कूलों में पोस्ट उठाने की नीति वापस ली जाए। ऑनलाइन तबादला नीति में विभाग से मांग की कि पदोन्नति का दौर चलने की वजह से तबादले अप्लाई करने के लिए तथा स्टेशन च्वाइस करने की तारीख में बढ़ोतरी की जाए। ई पंजाब पोर्टल पर स्कूलों में सारी खाली पोस्टों को दिखाया जाए ताकि अध्यापकों को अपने मनपसंद स्टेशन पर तबादले करवाने के अवसर मिल सकें।

सालाना परीक्षा के तहत निगरान अमले को क्लस्टर पर ही नियुक्त किया जाए। मूल्यांकन की ड्यूटियां भी क्लस्टर स्तर पर लगाकर मूल्यांकन का मेहनताना भी तुरंत जारी किया जाए। अध्यापक दल के जिला प्रधान जगतार सिंह बाठ, डीटीएफ प्रांतीय कमेटी मेंबर नवचरणप्रीत, जसविंदर सिंह, जिला कमेटी मेंबर जसविंदर, भूपिंदर समेत अनेक अध्यापक शामिल हुए।

पंजाबी यूनिवर्सिटी कांस्टीच्यूट कॉलेजों के 160 एसोसिएट प्रोफेसर को नहीं मिली मंजूरी :एसोसिएट प्रोफेसरों को 6 माह से वेतन नहीं, हाजिरी भी नहीं लगी


 बठिंडा। 
ग्रामीण इलाके में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने को पंजाबी यूनिवर्सिटी की ओर से संचालित कांस्टीट्यूट कॉलेजों के गेस्ट फैकल्टी एसोसिएट प्रोफेसर बिना वेतन बच्चों को पढ़ा रहे हैं, यूनिवर्सिटी की ओर से इन्हें 6 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा हालांकि रेगुलर अध्यापकों को नियमित तौर पर वेतन जारी होता रहा है।

गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसर भले ही कॉलेजों में नियमित तौर पर पढ़ाने आ रहे हैं लेकिन अढ़ाई महीने से इनकी रजिस्टर में हाजिरी तक नहीं लगती जिससे उन्हें बेहद शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के ज्यादातर कांस्टीट्यूट कॉलेजों में रेगुलर अध्यापकों की लगभग सारी सीटें ही खाली हैं जिसके चलते लंबे समय से कॉलेजों का संचालन गेस्ट फैकल्टी के आसरे पर ही है।

सितंबर से ही नहीं मिला वेतन, 20 कॉलेजों में सेवाएं देते हैं, विधायक बुधराम ने उठाया सवाल

पंजाबी यूनिवर्सिटी के शैक्षिक कैलेंडर के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार 1 सितंबर से ऑनलाइन क्लासेज शुरू होने के साथ सिलसिलेवार प्रदेश के सभी 160 गेस्ट फैकल्टी को नौकरी पर रख लिया गया। हर साल जुलाई में विज्ञापन के जरिए भर्ती होती रही है अथवा पहले से काम कर रहे गेस्ट फैकल्टी का कार्यकाल अगले साल तक के लिए बढ़ा दिया जाता है, लेकिन सेशन 2020-21 शुरू होने पर अगस्त की बजाए सितंबर में नियुक्ति दी गई। सितंबर से फरवरी तक 6 महीने पूरा होने पर भी इन्हें यूनिवर्सिटी की ओर से वेतन नहीं दिया जा रहा।

वहीं अदालत की शरण में जाने वाले 20 प्रोफेसरों को यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से वेतन जारी कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी गेस्ट फैकल्टी को सेशन 2019 सेशन का पूरा एक साल का वेतन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इससे बड़ी त्रासदी क्या होगी कि नियमित तौर पर ड्यूटी पर आने के बावजूद गेस्ट फैकल्टी की हाजिरी तक नहीं लगती, इसकी वजह है यूनिवर्सिटी की ओर से जनवरी से शुरू हुए नए सेमेस्टर के लिए इनकी सेवाओं को मंजूरी नहीं दी।

यूनिवर्सिटी ने अगस्त में शुरू 2020-21 के नए सेशन से नया प्रावधान किया है जिसके अनुसार गेस्ट फैकल्टी 1 साल की बजाए एक सेमेस्टर के आधार पर 6 महीने के लिए नियुक्त किए जा रहे हैं। पंजाबी यूनिवर्सिटी के 20 कॉलेजों में हर साल 160 गेस्ट फैकल्टी के तौर पर एसोसिएट प्रोफेसर रखे जाते हैं।

इनका कार्यकाल 22 जुलाई से नवंबर जबकि जनवरी से अप्रैल तक का रहता है। पंजाबी यूनिवर्सिटी के 13 कांस्टीट्यूट कॉलेज हैं जबकि 5 नेबरहुड कॉलेज के अलावा बठिंडा व मोहाली में एक-एक रीजनल सेंटर हैं।

आम आदमी पार्टी के बुढलाडा के विधायक बुधराम ने पंजाब विधानसभा सेशन के पहले दिन गेस्ट फैकल्टी प्रोफेसरों के वेतन को लेकर सवाल उठाया जिसका उच्च शिक्षामंत्री से जवाब मांगा है, इसे लेकर शिक्षा विभाग में कसरत शुरू हो गई है। विधायक ने विस सत्र में कॉलेजों समेत यूनिवर्सिटी कॉलेज एवं नेबरहुड कैंपस कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी रखने की वजह, उनका वेतन के अलावा वेतन की अवधि की जानकारी मांगी है।

सरकार दे रही 1 प्रतिशत ही बजट

यूनिवर्सिटी की वित्तीय हालत के लिए सीधे तौर पर प्रदेश सरकार की ओर से ग्रांट कम करना ही मुख्य वजह है। यूनिवर्सिटी को हर महीने सिर्फ 15 करोड़ दिए जाते हैं जबकि मुलाजिमों का वेतन ही 32 करोड़ है। पहले विद्यार्थियों की फीस से एकत्र होने वाली राशि का 10 गुणा फंड सरकार की ओर से दिया जाता था, लेकिन फीसें तो बढ़ गई है, लेकिन सरकार ने अपना हिस्सा 1 फीसदी कर दिया है। -जसपाल सिंह, प्रदेश प्रधान पंजाबी यूनिवर्सिटी गेस्ट टीचर्स एसो.

शक ने हिलाई रिश्तों की बुनियाद:रेलवे कर्मचारी ने होशियारपुर में ससुराल में घुसकर पत्नी की हत्या की; हमले में सास-ससुर घायल


होशियारपुर.
 पंजाब के होशियारपुर से रविवार को बड़ी वारदात सामने आई है। जिले के कस्बा माहिलपुर में घरेलू विवाद के चलते युवक ने ससुराल में घर में घुसकर पत्नी का कत्ल कर दिया और सास-ससुर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात की वजह पति-पत्नी के बीच शक को बताया जा रहा है। 
फगवाड़ा के निकट एक गांव के रहने वाले रेलवे कर्मचारी हरदीप कुमार के तीन बच्चे हैं, विदेश में हैं। 
महिला आशा रानी (50) दो दिन पहले ही अपने मायके आई थी। रविवार सुबह हरदीप माहिलपुर के गांव बघौड़ा में अपने ससुराल पहुंचा। यहां उसने घर में बैठी अपनी पत्नी आशा रानी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। चीख सुनकर जब आशा रानी के माता-पिता बचाव में आए तो अधेड़ रेलवे कर्मचारी ने उन पर भी हमला कर दिया और मार-काट करने के बाद फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज वारदात का पता चलते ही गांव के लोग इकट्ठे हुए और तीनों को अस्पताल दाखिल करवाया गया। वहां आशा रानी को मृत करार दिया गया, जबकि उसके माता-पिता की हालत गंभीर बताई गई है। सूत्रों का कहना है कि परिवार में विवाद का कारण शक बताया जाता है। पुलिस घटना के कारण संबंधी जांच कर रहे हैं।

ठंडी सड़क रेलवे कालोनी में रात के समय स्विफ्ट गाड़ी चालक का कहर, कई वाहनों से टकराया एक आटोचालक गंभीर रूप से घायल



बठिंडा।
  रात्रि 11 बजे के करीब रेलवे कालोनी  ठंडी सड़क पर एक स्विफ्ट गाड़ी चालक ने एक के बाद एक कर कई वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गाड़ी अंत में एक छोटे हाथी से टकरा गई। इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और छोटा हाथी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनिकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार ने छोटा हाथी चालक दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी अर्जुन नगर को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया।

इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचा है। स्वीफ्ट कार चालक नशे की हालत में था व गाड़ी को अनियंत्रित होकर चला रहा था। इस बाबत आसपास के लोगों ने थाना कनाल पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।  

मोटरसाइकिल पर बैठे दो बच्चों सहित पति-पत्नी संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकरा कर घायल- बठिंडा बीड रोड पर बीड़ तालाब चौक के पास मोटरसाइकिल पर बैठे दो बच्चों सहित पति-पत्नी संतुलन बिगड़ जाने से डिवाइडर से टकरा कर घायल होकर गिर पड़े दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन राजेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे घायल मोटरसाइकिल सवारों को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में पहुंचाया और उपचार करवाया घायलों की शिनाख्त सवराज सवराज सिंह पुत्र शोभा सिंह 33, हरमन सिंह पुत्र सवराज सिंह 6, नवजोत कौर पुत्री सवराज सिंह 8 , जसप्रीत कौर पत्नी सवराज सिंह 30 जो मलकाना से गोनियाना की तरफ जा रहे थे हादसे का शिकार हो गए हुई


मजदूर पौड़ी से गिराः- 30 वर्षीय राकेश कुमार एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्य कर रहा था अचानक पौड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिससे मजदूर राकेश कुमार पौडी समेत नीचे गिर पड़ा और गंभीर घायल हो गया दुर्घटना की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन राजेंद्र कुमार, मनीकरन शर्मा ने घायल राकेश कुमार को अस्पताल की आपातकालीन वार्ड में दाखिल पहुंचाया और उपचार करवाया।

नशे की ओवरडोज के कारण बेहोश होकर सड़क पर गिरा- रविवार प्रातः 7 बजे स्थानीय अजीत रोड पर गली नंबर 6 के बाहर एक नवयुवक गंभीर अवस्था में बेहोश पड़ा है की सूचना सहारा मुख्यालय में मिलने पर तुरंत सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मनिकरन शर्मा, राजेंद्र कुमार ने बेहोश पड़े नवयुवक को अस्पताल के आपातकालीन वार्ड  में पहुंचाया और उपचार शुरू करवाया नवयुवक ने नशा अधिक मात्रा में लिया हुआ था डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया नवयुवक की शिनाख्त पंकज कुमार 23 वासी अजीत रोड हुई
                  




जिले में 10 नए कोरोना पोजटिव केस मिले, 18 की रिपोर्ट नेगटिव मिली


बठिंडा.
जिले में कोरोना वायरस से संक्रिमत लोगों की तादाद फिर से बढ़ने लगी है। रविवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज कोविड सेंटर की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 10 लोग कोरोना पोजटिव मिले हैं जबकि 18 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव व दो की संदिग्ध मिली है। बठिंडा में सैनिक छावनी में तीन मामले व होमलैड एक्लेव में दो पोजटिव मामले मिले। वही गुरु रविदास नगर में एक, रिजनल पोलोटैक्निक कालेज में एक, पोस्ट आफिस दफ्तर में एक, परसराम नगर में एक व एयरफोर्स स्टेशन में एक व्यक्ति कोरोना से संक्रिमत मिला है। फिलहाल सेहत विभाग ने सभी को होम आइसोलेशन में रखा है। 


श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिया श्री बालाजी सोसाइटी की तरफ से पाच लाख रूपए का सहयोग


बठिंडा.
अयोध्या धाम में निर्माणाधीन भव्य श्री राम मंश्री राम मंदिर निर्माण के लिएदिर मे हर राम भक्तों का सहयोग प्राप्त करने को लेकर श्री बालाजी संकीर्तन मंडल वेलफेयर सोसाइटी रजि मेहंदीपुर भंडारा कमेटी की बठिंडा की तरफ से दिया गया। अयोध्या राम मंदिर के लिए पाच लाख रुपए का चेक के माध्यम से  योगदान मंडल प्रधान डॉ परमिन्दर बंसल ने सभी राम भक्तों का स्वागत किया। अयोध्या धाम में  राम मंदिर  निर्माणाधीन भव्य मंदिर के लिए पाच लाख  की राशि का योगदान सभी ने अपना  दिया गया।

इस मौके पर डाँ परमिन्दर बंसल ने राम भक्तो को अपील की गलत लोगों से बचे आप का दान सही जगह पर ही पहुंचे । संजीव जिंदल, राजीव बंसल,  मुन्ना जी, संदीप अग्रवाल, श्रीमती रजनी बाला, डाँ परमिन्दर बंसल, बबीता गुप्ता एडवोकेट, आशुतोष तिवारी, मनदीप पिंटू, सूरजभान, विजय गोयल ,चंद्रकांत मित्तल, कांता बजाज,  गगनदीप इंदर जी फरीदकोट वाले, अलका हडां, सुनैना  मित्तल, हृरि ओम एवं ज्ञानचंद जिंदल सभी सदस्य मौजूद थे। सभी ने श्रीराम की  जय जयकार राम  करते हुए राम मंदिर निर्माण कार्य में अपना पूरा योगदान दियाइस मौके पर हाजिर हुए। 

बठिंडा में दस टीचर कोरोना पाजिटिव मिलने पर तीन दिन के लिए बंद रहेगा माल रोड स्थित सरकारी कन्या स्कूल, रविवार को डीईओ की अगुआई में स्कूल को किया गया सैनिटाइज


बठिंडा.
माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 9 महिला टीचर समेत कुल 10 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने अगले तीन दिन तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। इस बाबत जिला शिक्षा अधिकारी मेवा सिंह सिद्धू की तरफ से स्कूल प्रिंसिपल को पत्र जारी स्कूल अगले तीन दिन तक बंद रखने के आदेश दिए है। इसके साथ स्कूल के उन सभी स्टाफ मेंबरों व विद्यार्थियोें को अपने कोरोना टेस्ट करवाने के आदेश दिए है, जोकि कोरोना पाजिटिव के संपर्क में आएं थे। डीईओ ने कहा कि अगर किसी स्कूल टीचर या विद्यार्थियों को कोरोना के लक्ष्ण दिखाई देते है, तो वह अपने आप को होम क्वारटाइन कर ले, ताकि वह किसी ओर के संपर्क में ना सके। वहीं रविवार सुबह सुख सेवा सोसायटी पंजाब व बठिंडा विकास मंच की तरफ से पूरे सरकारी स्कूल को सैनिटाइजर किया गया। डीईओ मेवा सिंह सिद्धू व प्रिंसिपल स्वीन कौर की अगुआई में सोसायटी प्रधान सुखपाल सिंह सिद्ध, लखविंदर सिंह लक्की व मंच प्रधान राकेश नरूला ने स्कूल के 100 से ज्यादा कमरों को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सोसायटी सदस्यों ने कमरे, शौचालय, प्रिंसिपल आफिस, टीचर रूम के अलावा ग्राउंड व मुख्य गेट को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान डीईओ मेवा सिंह सिद्धू ने खुद भी स्कूल को सैनिटाइज किया। राकेश नरूला ने बताया कि शाम को परसराम नगर स्थित शहीद संदीप सिंह सरकारी स्कूल को भी सैनिटाइज किया गया।

पूर्व दस दिनों में जिले के तीन सरकारी स्कूल व एक वेटनरी कालेज के 35 विद्यार्थी व टीचर हो चुके है कोरोना संक्रमित

सरकारी स्कूलों व शिक्षण संस्थानों में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। आंकड़े के मुताबिक पिछले दस दिन में दो सरकारी स्कूलों व एक सरकारी वेटनरी कालेज के 35 से विद्यार्थी व अध्यापक कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। शनिवार को भी शहर के माल रोड स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दस टीचर कोरोना पाजिटिव मिल चुके है। इसमें 9 महिला टीचर और एक पुरूष शामिल है। स्कूल के पाजिटिव आए सभी टीचरों को होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वाले लोंगों की पहचान कर उनके सैंपल लेने की तैयारी सेहत विभाग की तरफ से शुरू कर दी गई है। गौर हो कि दो दिन पहले सेहत विभाग की टीम स्कूल 33 टीचर व स्टाफ मेंबरों के कोरोना टेस्ट लिए थे, जिनकी रिपोर्ट शनिवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ से जारी की गई। रिपोर्ट के अनुसार 33 में से 10 की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है, जबकि 23 की निगेटिव मिली है। शनिवार व रविवार को सरकारी छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद रहेगा, वही अब सोमवार से बुधवार तक स्कूल को बंद करने के आदेश दिए है। विभाग कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल रही है और स्कूलों में अध्यापक व बच्चे कोरोना संक्रमित हो रही है। अध्यापकों व बच्चों के कोरोना पाजिटिव आने से अभिभावक भी चिंता में है। अभिभावक अपने बच्चों को स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए भेजने से गुरेज कर रहे है। उधर, कोरोना के केस में लगातार इजाफा होने के बावजूद न तो सार्वजनिक स्थलों पर सख्ती की जा रही है और न ही शैक्षणिक संस्थानों में सख्ती देखने को मिल रही है। इसके कारण कोरोना बेलगाम होता जा रहा है।

सरकारी स्कूल कटार सिंह वाला के 12 विद्यार्थी व एक स्कूल प्रिंसिपल समेत कुल 13 कोरोना पाजिटिव मिले थे

इससे पहले 19 फरवरी को सरकारी स्कूल कटार सिंह वाला के 12 विद्यार्थी व एक स्कूल प्रिंसिपल समेत कुल 13 कोरोना पाजिटिव मिले थे। ठीक दो दिन बाद 22 फरवरी को सरकारी स्कूल त्योणा में एक टीचर व एक विद्यार्थी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली थी, जबकि तीन दिन पहले यानि 25 फरवरी को रामपुरा के वेटनरी साइसेंस कालेज के 8 विद्यार्थी के अलावा सरकारी अस्पताल में स्थित जीएनएम स्कूल की एक छात्रा भी पाजिटिव मिली थी। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि शुक्रवार तक 1 लाख 43 हजार 574 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें 11 हजार 247 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव मिल चुकी है, जबकि 10 हजार 476 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। इसके अलावा 254 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जिलें में अब69 कोरोना मरीज एक्टिव है, जिसमें 49 होमआइसोलेट है।

सरकारी स्कूलों में लापरवाही का आलम

सरकारी स्कूलों में अव्यवस्था का बुरा हाल है। कोरोना से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। न तो मास्क पहना जा रहा है और न ही फिजिकल डिस्टेंसिग का ख्याल रखा जा रहा है। सरकार ने 12 अक्टूबर को सभी स्कूलों में लेटर भेज दिया था कि 15 अक्टूबर को नौंवी, 10वीं और 12वीं क्लास लगा सकते हैं। प्रिसिपलों ने सरकार की हिदायतों अनुसार स्कूलों को खोलने की बात कही थी। वहीं सरकार ने यह भी हिदायत दी कि स्कूल की अच्छी तरह से सफाई रखें, बच्चों के हाथ सैनिटाइजर करवाते रहें, मास्क पहनाया जाए व हर एक स्कूल में बच्चों का बुखार चेक किया जाए, तभी कक्षा में बैठने की इजाजत दी जाए। मगर, अधिकांश स्कूलों में ऐसी व्यवस्था नहीं दिखी। इस बारे में जब डीईओ मेवा सिंह सिद्धू का कहना है कि उन्हें कुछ दिन पहले ही चार्ज संभाला है। सभी स्कूलों की चेकिंग होगी जहां भी कोई कमी सामने आई तो उसे मौके पर ही दूर कर दिया जाएगा।

वही आयोग ने 8वीं तक ऑनलाइन एग्जाम लेने की सिफारिश की

पंजाब स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स द्वारा अभिभावक व विद्यार्थियों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए स्कूलों को प्री-नर्सरी से लेकर आठवीं तक ऑनलाइन एग्जाम लेने की सिफारिश की गई है। कमीशन के अनुसार कोविड-19 के केस धीरे धीरे बढ़ने लगे हैं। स्कूलों में बच्चों और टीचरों पाजिटिव आने का सिलसिला जारी है। वहीं, स्कूलों द्वारा ऑफलाइन एग्जाम लिए जा रहे हैं। ऐसे में अभिभावक व विद्यार्थियों की शिकायत को देखते हुए प्री-नर्सरी से आठवीं क्लास के विद्यार्थियों के ऑनलाइन एग्जाम लिए जाएं।


 

ਪਾਵਰਕਾਮ ਚੇਅਰਮੈਨ ਵੈਨੂੰ ਪ੍ਰਸ਼ਾਦ ਦਾ ਰੋਜਗਾਰ ਦੇਣ ਦਾ ਬਿਆਨ ਬੇਤੁਕਾ' ਤੇ ਨਿਦਣਯੋਗ, ਪਾਵਰਕੌਮ ਸੀ.ਐੱਚ.ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਦੀ ਵੱਡੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਛਾਂਟੀ ਕੀਤੀ- ਬਲਿਹਾਰ ਸਿੰਘ


ਪਾਵਰਕਾਮ ਸੀ.ਐੱਚ.ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਦੀਆਂ ਵੱਡੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਪਾਵਰਕੌਮ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਨੇ ਕੀਤੀਆਂ ਛਾਂਟੀਆਂ ਤੇ ਨਿਗੂਣੀਆਂ ਤਨਖ਼ਾਹਾਂ ਚੋਂ ਵੱਡੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਕੀਤੀ ਗਈ ਕਟੌਤੀ-ਰਾਜੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ


ਬਠਿੰਡਾ।  ਪਾਵਰਕਾਮ ਐਂਡ ਟ੍ਰਾਂਸਕੋ ਠੇਕਾ ਮੁਲਾਜ਼ਮ ਯੂਨੀਅਨ ਪੰਜਾਬ ਵੱਲੋਂ ਚੇਅਰਮੈਨ ਵੈਨੂੰ ਪ੍ਰਸਾਦ ਦੇ ਰੋਜਗਾਰ ਦੇਣ ਦੇ ਬਿਆਨ ਨੂੰ ਬੇਤੁਕਾ ਆਖਿਆ । ਪ੍ਰੈੱਸ ਨੂੰ ਬਿਆਨ ਜਾਰੀ ਕਰਦਿਆਂ ਸੂਬਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਲਿਹਾਰ ਸਿੰਘ ਸੂਬਾ ਮੀਤ ਪ੍ਰਧਾਨ ਰਜੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਾਵਰਕਾਮ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਵੇਨੂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਦ ਵੱਲੋਂ ਅਖ਼ਬਾਰੀ ਬਿਆਨਾਂ ਰਾਹੀਂ ਲੋਕਾਂ ਵਿਚ ਇਹ ਗੱਲ ਲਿਜਾਈ ਗਈ ਕਿ ਪਾਵਰਕੌਮ ਨੇ ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਘਰ ਘਰ ਰੁਜ਼ਗਾਰ ਦੇਣ ਦਾ ਵਾਅਦਾ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ ਜੋ ਕਿ ਬੇਤੁੱਕਾ ਅਤੇ ਨਿੰਦਣਯੋਗ ਹੈ। ਕਿਉਂਕਿ ਪਾਵਰਕੌਮ ਵਿੱਚ ਸੀ. ਐੱਚ.ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਨੂੰ 30 ਸਤੰਬਰ 2019 ਤੇ 1 ਜੂਨ 2020 ਤੇ 15 ਜੁਲਾਈ 2020 ਤੇ 30 ਸਤੰਬਰ 2020 ਨੂੰ ਪਾਵਰਕੌਮ ਸੀ.ਐੱਚ.ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਦੀ ਵੱਡੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਛਾਂਟੀ ਕੀਤੀ ਗਈ । ਜੋ ਕੇ ਕਈ ਕਈ ਸਾਲਾਂ ਤੋਂ ਪਾਵਰਕੌਮ ਅੰਦਰ ਲਗਾਤਾਰ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਆ ਰਹੇ ਸੀ । ਸੀ ਐਚ ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਹੀ ਨਿਗੂਣੀਆਂ 10454 ਤਨਖ਼ਾਹਾਂ ਤੇ ਆਊਟਸੋਰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਭਰਤੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਠੇਕੇਦਾਰ ਕੰਪਨੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਪੂਰੀ ਤਨਖਾਹ ਦੀ ਕਈ ਥਾਵਾਂ ਤੇ ਅਦਾਇਗੀ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਗਈ।

ਪਿਛਲੇ ਸਮਿਆਂ ਵਿਚ ਠੇਕੇਦਾਰ ਕੰਪਨੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਵੱਡੇ ਘਪਲੇ ਕੀਤੇ ਗਏ ਠੇਕੇਦਾਰ ਕੰਪਨੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਪੁਰਾਣਾ ਬਕਾਇਆ ਏਰੀਅਲ ਬੋਨਸ ਈ.ਪੀ.ਐਫ ਈ.ਐਸ.ਆਈ ਦਾ ਹਿਸਾਬ ਕਿਤਾਬ ਨਹੀਂ ਦਿੱਤਾ। ਕਰੰਟ ਦੌਰਾਨ ਸੈਂਕੜੇ ਕਾਮੇ ਮੌਤ ਦੇ ਮੂੰਹ ਤੇ ਅਪੰਗ ਹੋ ਗਏ ਹਨ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਕੋਈ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਅਤੇ ਪਰਿਵਾਰਕ ਮੈਂਬਰ ਨੂੰ ਕੋਈ ਨੌਕਰੀ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਗਿਆ। ਛੁੱਟੀ ਕਰਨ ਦੌਰਾਨ ਸੀ ਐੱਚ ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮੇ ਦੀ ਤਨਖ਼ਾਹ ਵਿੱਚੋਂ ਪੰਦਰਾਂ ਪੰਦਰਾਂ ਸੌ ਰੁਪਏ ਕਟੌਤੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ ਰਹੀ। ਤਨਖਾਹ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰਨ ਦਾ ਸਮਾਂ ਕੋਈ ਨਿਸਚਿਤ ਨਹੀਂ ਕੀਤਾ ਜਾ ਰਿਹਾ ।ਜਿਸ ਦੇ ਲਈ ਸਾਡੀ ਜਥੇਬੰਦੀ ਲਗਾਤਾਰ ਪਾਵਰਕਾਮ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੇ ਕਿਰਤ ਵਿਭਾਗ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਲਗਾਤਾਰ ਸੰਘਰਸ਼ ਦੇ ਰਾਹ ਤੇ ਤੁਰੀ ਹੋਈ ਹੈ ਸੰਘਰਸ਼ ਦੌਰਾਨ ਪਾਵਰਕੌਮ ਦੇ ਚੇਅਰਮੈਨ ਅਤੇ ਕਿਰਤ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਪਾਵਰਕੌਮ ਦੀ ਮੈਨੇਜਮੈਂਟ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਕਈ ਵਾਰ ਬੈਠਕਾਂ ਹੋਈਆਂ। ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਮੰਨੀਆਂ ਮੰਗਾਂ ਨੂੰ ਲਾਗੂ ਕਰਨ ਤੋਂ ਮਨੇਜਮੈਟ ਲਗਾਤਾਰ ਟਾਲਾ ਵੱਟ ਰਹੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਪਾਵਰਕਾਮ ਵਿਚ 90 ਲੱਖ ਤੋਂ ਉੱਪਰ ਕੁਨੈਕਸ਼ਨਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਹੋ ਚੁੱਕੀ ਹੈ ਪਰ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀ ਗਿਣਤੀ ਸੁੰਗੜ ਕੇ 25 ਹਜਾਰ ਰਹਿ ਗਈ ਹੈ। ਦਿਨ ਭਰ ਦਿਨ ਰਿਟਾਇਰਮੈਂਟਾਂ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀਆਂ ਹੋ ਰਹੀਆਂ ਹਨ ਪਰ ਲੋਡ਼ ਅਨੁਸਾਰ ਮੁਲਾਜ਼ਮਾਂ ਦੀ ਭਰਤੀ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਚੇਅਰਮੈਨ ਵੇਨੂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਦ ਦਾ ਬਿਆਨ ਬੇਤੁਕਾ ਅਤੇ ਨਿੰਦਣਯੋਗ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਪਾਵਰਕਾਮ ਵਿਚ ਕੰਮ ਕਰਦੇ ਸੀ ਐੱਚ ਬੀ ਠੇਕਾ ਕਾਮਿਆਂ ਨੂੰ ਵਿਭਾਗ ਚ ਲਿਆ ਕੇ ਰੈਗੂਲਰ ਕਰਨ ਛਾਂਟੀ ਦੀ ਨੀਤੀ ਰੱਦ ਕਰਨ ਛਾਂਟੀ ਕੀਤੇ ਕਾਮਿਆਂ ਨੂੰ ਬਿਨਾਂ ਸ਼ਰਤ ਬਹਾਲ ਕਰਨ ਹਾਦਸਾ ਪੀੜਤ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਪੱਕੀ ਨੌਕਰੀ ਦਾ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕਰਨ ਈ.ਪੀ.ਐਫ ਅਤੇ ਈ.ਐਸ.ਆਈ ਅਤੇ ਏਰੀਅਰ ਅਤੇ ਬੋਨਸ ਦਾ ਪੁਰਾਣਾ ਬਕਾਇਆ ਜਾਰੀ ਕਰਨ ਅਤੇ ਹੋਰ ਮੰਗ ਪੱਤਰ ਵਿਚ ਦਰਜ ਮੰਗਾਂ ਦਾ ਤੁਰੰਤ ਹੱਲ ਕਰਨ ਦੀ ਮੰਗ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਮੰਗਾਂ ਦਾ ਹੱਲ ਨਾ ਹੋਣ ਦੀ ਸੂਰਤ ਵਿਚ 12 ਮਾਰਚ 2021 ਨੂੰ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਅਤੇ ਬੱਚਿਆਂ ਸਮੇਤ ਹਡ਼ਤਾਲ ਕਾਰਨ ਪਟਿਆਲਾ ਵੱਲ ਕੂਚ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ।

ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋ 1 ਮਾਰਚ ਦੀ ਰੈਲੀ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆ ਸਬੰਧੀ ਮੀਟਿੰਗਾਂ, ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਕਾਰਗੁਜਾਰੀ ਨਿਰਾਸ਼ਾਜਨਕ - ਮਲੂਕਾ


ਬਠਿੰਡਾ - ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਘੇਰਨ ਲਈ 1 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਵਿਖੇ ਸੂਬਾ ਪੱਧਰੀ ਰੈਲੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਰੈਲੀ ਦੀਆਂ ਤਿਆਰੀਆ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਹਲਕਾ ਰਾਮਪੁਰਾ ਫੂਲ ਅਤੇ ਮੌੜ ਦੇ ਪਿੰਡਾਂ ਵਿਚ ਸਾਬਕਾ ਪੰਚਾਇਤ ਮੰਤਰੀ ਅਤੇ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਕਿਸਾਨ ਵਿੰਗ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸਿਕੰਦਰ ਸਿੰਘ ਮਲੂਕਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਲਗਾਤਾਰ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆ ਜਾ ਰਹੀਆ ਹਨ। ਅੱਜ ਮਲੂਕਾ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਗਿੱਲ ਕਲਾਂ, ਬਾਂਲਿਆ ਵਾਲੀ, ਮੰਡੀ ਕਲਾਂ, ਰਾਮੁਪਰਾ, ਚਾਉਕੇ ਤੋਜ਼ ਇਲਾਵਾ ਕਈ ਪਿੰਡਾਂ ਦੇ ਆਗੂਆ ਤੇ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।


ਮਲੂਕਾ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਹਰ ਫਰੰਟ ਤੇ ਫਲਾਪ ਸਾਬਿਤ ਹੋਈ ਹੈ। ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਜ਼ ਚੌਣਾਂ ਦੌਰਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਕੋਈ ਵੀ ਵਆਦਾ ਪੂਰਾ ਨਹੀ ਹੋਇਆ। ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਤੌਰ ਤੇ ਕਿਸਾਨਾਂ ਦੇ ਹਰ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਕਰਜ ਮੁਆਫ ਕਰਨ ਦਾ ਵਾਅਦਾ ਪੂਰਾ ਨਾ ਹੋਣ ਕਾਰਨ ਕਿਸਾਨਾਂ ਵੱਲੋਜ਼ ਖੁਦਕੁਸ਼ੀਆ ਕੀਤੀਆ ਜਾ ਰਹੀਆ ਹਨ। ਸੂਬਾ ਸਰਕਾਰ ਦੀ 4 ਸਾਲਾਂ ਦੀ ਕਾਰਗੁਜਾਰੀ ਨਿਰਾਸ਼ਾਜਨਕ ਰਹੀ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਵਿਚ ਸਰਕਾਰ ਪ੍ਰਤੀ ਗੁੱਸਾ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਵਿਚ ਅਮਨ ਕਾਨੂੰਨ ਦੀ ਸਥਿਤੀ ਵੀ ਦਿਨੋ ਦਿਨ ਬਦਤਰ ਹੁੰਦੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਲੁੱਟਾ ਖੋਹਾ ਤੋਜ਼ ਇਲਾਵਾ ਹੋਰ ਵੱਧ ਰਹੀਆ ਵਾਰਦਾਂਤਾ ਤੋਜ਼ ਲੱਗਦਾ ਹੈ ਕਿ ਸੂਬੇ ਵਿਚ ਸਰਕਾਰ ਨਾਮ ਦੀ ਕੋਈ ਚੀਜ ਨਹੀ ਹੈ। ਸੂਬੇ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਨੇ 2022 ਵਿਚ ਕਾਂਗਰਸ ਨੂੰ ਸਬਕ ਸਿਖਾਉਣ ਦਾ ਮਨ ਬਣਾ ਲਿਆ ਹੈ।

ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਵੱਲੋ ਸਰਕਾਰ ਦੀ ਵਾਅਦਾ ਖਿਲਾਫੀ ਤੇ ਨਿਰਾਸ਼ਾਜਨਕ ਕਾਰਗੁਜਾਰੀ ਦੇ ਵਿਰੋਧ ਵਿਚ 1 ਮਾਰਚ ਨੂੰ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਘੇਰਨ ਦਾ ਪ੍ਰੋਗਰਾਨ ਉਲੀਕਿਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਹਲਕਾ ਫੂਲ ਅਤੇ ਮੌੜ ਦੇ ਆਗੂਆ ਤੇ ਵਰਕਰਾ ਨਾਲ ਰੈਲੀ ਵਿਚ ਹਲਕਿਆ ਦੀ ਵੱਧ ਤੋਜ਼ ਵੱਧ ਸ਼ਮੂਲੀਅਤ ਲਈ ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਕੀਤੀਆ ਜਾ ਰਹੀਆ ਹਨ। ਮੀਟਿੰਗਾਂ ਵਿਚ ਹਾਜਰ ਵਰਕਰਾ ਵਿਚ ਭਾਰੀ ਉਤਸ਼ਾਹ ਵੇਖਣ ਨੂੰ ਮਿਲ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਸਾਬਕਾ ਪ੍ਰਧਾਨ ਬਲਵੀਰ ਸਿੰਘ ਚਾਉਕੇ, ਜਸਵੀਰ ਸਿੰਘ ਬਦਿਆਲਾ, ਅਮ੍ਰਿਤਪਾਲ ਸਿੰਘ ਮਿੰਟੂ, ਸੇਵਕ ਸਿੰਘ ਚਹਿਲ, ਯਾਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਕੌੜਾ, ਲਖਵੀਰ ਸਿੰਘ ਭੁੱਲਰ, ਮੋਹਨ ਸਿੰਘ ਐਮHਸੀ, ਲਾਲੀ ਸਿੰਘ, ਭੋਲਾ ਸਿੰਘ, ਕੁਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੈਦ, ਗੁਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਨਤ, ਬਾਘ ਖਾਨ ਅਤੇ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਵਿਚ ਵਰਕਰ ਹਾਜਰ ਸਨ। ਪ੍ਰੈਸ ਨੂੰ ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੀਡੀਆ ਇੰਚਾਰਜ ਰਤਨ ਸ਼ਰਮਾਂ ਮਲੂਕਾ ਵੱਲੋਜ਼ ਦਿੱਤੀ ਗਈ।  


चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम द्वारा नेचुरल्स केअर संस्था का 20 वां स्थापना दिवस मनाया


बठिंडा।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से चल रही चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम ने नेचुरल्स केअर संस्था का 20वां फाउंडेशन दिवस मनाया। चाइल्ड लाइन के काउंसलर चंद्र प्रकाश ने बताया कि चाइल्ड लाइन बठिंडा द्वारा नेचुरल्स केअर संस्था का 20 वां साल गली नंबर 1 जनता नगर के बाल्मीकि मंदिर में बच्चों के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्यातिथि  बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन बिक्रमजीत सिंह और सदस्य फुलिंदर प्रीत, अधिवक्ता राकेश गार्गी उपस्थित थे इसके अलावा चाइल्ड लाइन बठिंडा के वालंटियर भी इस प्रोग्राम में उपस्थित थे। प्रोग्राम के दौरान चाइल्ड लाइन बठिंडा की टीम ने सभी को पपिट शो के माध्य्म से चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 व नेचुरल्स केअर के बारे में बताया गया।


इसके बाद सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन की कोमल वीडियो गुड टच बैड टच, शिक्षा से संबंधित रोज मूवी, चाइल्ड लेबर ना करने वाली वीडियो भी दिखाई। इसके बाद बाल कल्याण समिति व बच्चों द्वारा केक काटा गया। सभी वालंटियर को शील्ड देकर सन्मानित किया गया और पर्यावरण को देखते हुए सभी मुख्यातिथि को पौधे देकर सन्मानित किया गया। प्रोग्राम उपरांत सभी को केक व पैटी की रिफ्रेशमैंट दी गई। इस प्रोग्राम में चाइल्ड लाइन के टीम मैंबर रमनदीप कौर, टीना, राहुल देशमुक्ख, काउंसलर चंद्र प्रकाश और वालंटियर पूजा, शर्मीली, सुखदेव और रमेश कुमार उपस्थित थे।

कल से प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में लगेगा कोरोना का टीका, डिटेल में जानें- कैसे लगवा सकते हैं आप


चंडीगढ।
देश भर में केंद्र सरकार ने 1 मार्च से 60 साल से अधिक आयु के लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया है। इसके अलावा 45 साल से अधिक आयु के ऐसे लोगों का भी टीकाकरण होगा, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। इस बीच एक अहम सवाल जवाब भी मिल गया है कि आखिर प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टीके की कीमत क्या होगी। सरकार ने तय किया है कि निजी अस्पतालों में एक डोज की कीमत 250 रुपये होगी। वहीं सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण पूरी तरह से मुफ्त होगा। देश भर में सरकार ने 10,000 सरकारी अस्पतालों और 20,000 निजी केंद्रों में टीकाकरण शुरू करने का ऐलान किया है। 28 दिनों के अंतराल में लगने वालीं कुल दो डोज की कीमत 500 रुपये होगी। इसमें सभी तरह के टैक्स भी शामिल होंगे।

राज्य में एक टीके की कीमत 250 रुपये निजी अस्पतालों में होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत देश के कई नेता पीएम से सभी को मुफ्त टीका लगाने की अपील कर चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने साफ किया है कि निजी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण नहीं होगा। बीते कुछ दिनों में तेजी से कोरोना के मामलों में इजाफा होने के चलते सरकार ने निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण कराने का फैसला लिया है। 

एक मार्च से किन-किन को लगेगी कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट में कितनी कीमत

इससे पहले 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का पहला राउंड शुरू हुआ था। इसके चलते देश भर में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। अब 1 मार्च से दूसरा राउंड शुरू होगा। इस चरण में बुजुर्गों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा 45 साल से अधिक के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी टीका लगेगा। सभी 10,000 सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका पूरी तरह फ्री होगा। हालांकि किसी भी निजी अस्पताल में टीकाकरण के लिए 500 रुपये तक का चार्ज देना होगा। इससे पहले केंद्र सरकार ने ऐसे कई दावों को खारिज किया है, जिसमें कोरोना टीकाकरण के चार्ज के अलग-अलग दावे किए जा रहे थे। देश में यह पहला मौका होगा, जब कोविशील्ड और कोवैक्सीन जैसी दवाएं निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होंगी।

जानें, टीकाकरण के दूसरे फेज में कैसे होगा वेरिफिकेशन

जो लोग कोरोना टीकाकरण करवाने जाएंगे, वे सरकारी पहचान पत्र दिखा सकते हैं। ये आईडी कार्ड-आधार नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्थ केयर इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, सांसद/विधायकों को दिए गए आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक/पोस्ट ऑफिस की पासबुक, पेंशन डॉक्युमेंट, सरकारी आईडी कार्ड आदि हैं।

वैक्सीनेशन के लिए बनी मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी स्टेट टास्क फोर्स कमेटी की आज देर शाम हुई बैठक में चिकित्सा विभाग के शासन सचिव ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीन की कीमत तय कर दी है। उन्होंने बताया कि राज्य के निजी अस्पतालों में 250 रुपए प्रति डोज रखी गई है, जिसमें 150 रुपए वैक्सीन कीमत और 100 रुपए निजी अस्पताल का सर्विस शुल्क शामिल है।

उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों को कोविड वैक्सीन की डोज सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी। जबकि, राजकीय अस्पतालों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल और अन्य राजकीय हॉस्पिटल में वैक्सीन पूरी तरह फ्री लगेगी।

87 लाख से ज्यादा लोगों को लगेगा टीका

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों की माने तो पूरे प्रदेश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लगभग 87 लाख से ज्यादा व्यक्ति हैं। इसके अलावा 45 से ज्यादा और 60 साल तक के बीमार व्यक्तियों की संख्या 1 से डेढ़ लाख तक मानी जा रही है। हालांकि वास्तविक संख्या तो जब वैक्सीनेशन के लिए लोग सामने आएंगे तभी पता चलेगा।

 

खबर एक नजर में देखे

लेबल

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

फ़ॉलोअर

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह ब्लॉग खोजें

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 23 Nov 2024

HOME PAGE