बठिंडा। दैनिक जागरण की संवाददाता ज्योति के पिता विजय कुमार का बीती 4 जून को देहांत हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और अंबाला के रेलवे अस्पताल में उपचारधीन थे। बीती चार जून को अचानक उनकी तयबीत बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होनी लगी और उनक निधन हो गया। उनकी आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग 10 जून को गुरुद्वारा साहिब बाबा दीप सिंह जोगी नगर बठिंडा में दोपहर 12 से 1 बजे डाला जाएगा। स्वर्गीय विजय कुमार के निधन पर शहर की सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शोक जताया है।
मंगलवार, 7 जून 2022
सोमवार, 6 जून 2022
मलूका आईएएस इंस्टीच्यूट ने हाल ही में घोषित यूपीएससी की परीक्षा में रिकार्डतोड़ परिणाम प्रदान किए
बठिंडा, 6 जून (जसप्रीत सिंह). बठिंडा में पावर हाउस रोड चौक स्थित मलूका आईएएस इंस्टीच्यूट ने हाल ही में घोषित यूपीएससी की परीक्षा में रिकार्डतोड़ परिणाम प्रदान किए है। आईएएस 2021-22 में संस्थान ने 685 छात्रों को कोचिंग दी जिसमें 110 से अधिक छात्रों का बेहतर रैंक आने के साथ चयन हुआ है। मलूका आईएएस ने देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में रिकॉर्ड तोड़ चयन कर बठिंडा ही नहीं उत्तर भारत में इतिहास रचा है। इससे पहले पिछले साल मलूका आईएएस के 78 छात्रों का चयन हुआ था। उन्होंने इस साल 100 छात्रों का चयन करने का लक्षय रखा व इसमें कड़ी मेहनत के बाद सफलता हासिल की है। अब, जब परिणाम सामने आए तो मलूका आईएएस ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और दूसरों को प्रेरित किया है कि सही मार्गदर्शन और उचित परामर्श के साथ, आईएएस को आसानी से पास किया जा सकता है। मलूका आईएएस के एमडी लक्ष्मण सिंह मलूका ने कहा है कि उनका मुख्य ध्यान छात्रों को सही अध्ययन सामग्री, कोचिंग और मार्गदर्शन प्रदान करना है ताकि वे आसानी से आईएएस परीक्षा पास कर सकें। उन्होंने कहा कि मलूका आईएएस न केवल बहुत अच्छी कोचिंग पर ध्यान केंद्रित करता है बल्कि छात्रों के समग्र विकास पर भी ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने सभी टॉपर्स और उनके दोस्तों और परिवार को बधाई दी। परीक्षा में 18वां रैंक हासिल करने वाले रवि कुमार ने कहा कि वह मलूका आईएएस टीम के अद्भुत अध्ययन सामग्री प्रदान करने और तैयारी के दौरान छात्रों का पूरा सहयोग करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हैं। उन्होंने मेरे व्यक्तित्व को संपूर्ण रूप से विकसित करने में मेरी मदद की। बेहतर रैंक हासिल कर आईएएस के लिए चयनित पशुपति सिथिया, सरुति राजलक्ष्मी, शुभम शुकला, व रमिया ने कहा कि मलूका आईएएस टीम मेरे प्रदर्शन पर मूल्यवान प्रतिक्रिया प्रदान करती है और हमारे निचले चरणों में आगे बढ़ने और मार्गदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। मलूका सर का विशेष धन्यवाद जो हमारी परीक्षा की तैयारी के दौरान बड़े भाई के रूप में हमेशा खड़े रहे। उन्होंने बताया कि मलूका सर छाात्रों के लिए हर समय खड़े रहते हैं व जब भी किसी तरह का डाउट या फिर जानकारी हसिल करनी हो वह उपलब्ध रहे।
मंगलवार, 31 मई 2022
अरविंद केजरीवाल पंजाब को बनाना चाहते हैं पश्चिम बंगाल: सुखपाल सरां
केजरीवाल ममता बनर्जी की तरह पंजाब को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते है पंजाब के गम्भीर हालातों पर बोलते हुए सरां कहा कि पंजाब की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रह गई। पंजाब के किसी जिले में खिलाड़ियों पर गोलियां दाग कर दोषी फरार हो जाते है। तो कहीं पंजाब का नाम रोशन करने वाले कलाकार शुभदीप सिधु मुसेवाला को शरेआम घेर कर मौत के घाट उतार कर पुलिस की नाक नीचे से दहशतगर्दी मचाने वाले निकल जाते हैं।
लेकिन पंजाब सरकार व पुलिस कोई एक्शन लेने की बजाए सिर्फ शोक प्रकट करके अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है। सरां ने कहा कि इस मामले की जांच केंद्र की जांच एजेंसी करें तो बड़े खुलासे होने की संभावना है। केजरीवाल पंजाब में फेल साबित होने पर दिल्ली की तरह दंगे भी करवा सकते हैं। केजरीवाल के पुराने साथी कुमार विश्वास के केजरीवाल पर किये खुलासे सच साबित हो रहे है।
भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्दीप अग्रवाल ने कहा कि पंजाब के हालात को काबू करने के लिए केंद्र सरकार को पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति राज लगा देना चाहिए।
अन्यथा केजरीवाल पंजाब में खून की होली खेल कर वापिस आतंकवाद के दौर में पंजाब को धकेल देंगे। अग्रवाल ने कहा कि पंजाब की सरकार को केजरीवाल चला रहे है। भगवंत मान मात्र मोहरे साबित हो रहे है। लोगो ने अच्छे बदलाव के लिए सरकार को चुना था न कि पंजाब की धरती को खून से लाल करने के लिए। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के ढाई महीनों में 50 के करीब कत्ल होना और किसानों की खुदकुशियो में बढ़ोतरी, नशो से नौजवानों की मौत ने हर पंजाबी को चिंता में डाल दिया है। जो केजरीवाल लोगो को गारंटियों देते थे अब लोग जान की सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं। पंजाब सरकार को लोगो के प्रति जिम्मेवारी लेनी होगी और बढ़ रही दहशतगर्दी और नशो पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाने होंगे।
शुक्रवार, 27 मई 2022
बठिंडा के आरटीओ दफ्तर में चल रहा है दो दशक से गौरखधंधा, अब परिवहन मंत्री ने आरटीए बलविंदर सिंह को किया सस्पेंड
बठिंडा, 27 मई(जोशी). पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बठिंडा के आरटीए बलविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया है। कार्रवाई बस परमिट जारी करने के मामले में की गई है। कुछ दिन पहले ही परिवहन मंत्री ने दौरा कर ट्रांसपोर्ट प्रधान सचिव से रिपोर्ट मांगी थी। परिवहन मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
यहां बताते चले कि आरटीए ऑफिस में पिछले दो दशक से गाड़ियों की जाली आरसी बनाकर बेचने का खेल चल रहा था। पिछले साल इसी दफ्तर का एक कारनामा सामने आया था। बठिंडा आरटीए ऑफिस की ओर से यूपी नंबर की गाड़ी यूपी-14एफटी 6080 जिसका 2016 से टैक्स और 2018 से पासिंग पेंडिंग थी। इसका हरियाणा आरटीए ने आंध्रा प्रदेश की बस बता कर इसकी गलत तरीके से बैकलाग डाल एचआर74एस 1133 नंबर डाल बठिंडा आरटीए को एनओसी जारी कर दी। बठिंडा आरटीए ने भी जाली पेपर लगा कर हरविंदर नामक व्यक्ति के नाम पर पीबी03बीई 5375 नंबर जारी कर दिया था। जबकि गाड़ी पर अभी भी यूपी नंबर ही लगा हुआ है और वह दिल्ली में खड़ी थी।
आरटीए दफ्तर में न सिर्फ एजेंटों का बोलबाला है, बल्कि दफ्तर में हुए घोटालों को भी आज तक हल नहीं किया गया। इस मामले में एडवोकेट विक्कर सिंह अहलुवालिया की तरफ से पिछले 8 साल में दर्जनों शिकायते ट्रांसपोर्ट मंत्री से लेकर विजिलेंस विभाग के पास की गई। मामले में राजनीतिक मिलीभगत के चलते मामलों की जांच विजिलेंस विभाग को सौंपी तो गई लेकिन इसमें आरोपी अधिकारियों, कर्मचारियों व एजेंटों के खिलाफ आज तक किसी तरह की कारर्वाई नहीं हो सकी है।
वर्तमान में राज्य में भगवंत मान सरकार से एडवोकेट विक्कर सिंह अहलुवालिया को उम्मीद जगी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से राज्य भर में चल रहे आरटीओ दफ्तरों में अरबों रुपए के घपलों की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है वही इन मामलों में जांच रिपोर्ट को दबाने वाले विजिलेंस व पुलिस विभाग के अफसरों पर भी कानूनी कारर्वाई करने की मांग की है। यहां बताते चले कि आरटीए दफ्तर में अब एजेंटों के हौंसले इतने ज्यादा बुलंद हो गए हैं कि वह खुद मुलाजिम के कमरे में जाते हैं और कागजों पर मोहरें लगाकर आ जाते हैं। यहां तक कि दफ्तर में कई बार विजिलेंस की रेड भी पड़ चुकी है, लेकिन इसके बाद भी यहां पर कोई समाधान नहीं हुआ।
अगर कुछ वर्ष पहले की बात करें तो गांव नरुआना स्थित आटोमेटेड ड्राइविग टेस्ट ट्रैक पर वाहनों की पासिग के लिए रिश्वत वसूलने व बिना टेस्ट के वाहनों की पासिग देने के मामले में जमकर हंगामा हुआ था। पिछले लंबे समय से टेस्ट ट्रैक के बाहर दलालों का कब्जा है, जो आरटीए दफ्तर के कर्मचारियों के साथ मिलकर गोरखधंधे को अंजाम देते हैं। इस समय मामला इतना बढ़ गया था कि टेस्ट ट्रैक के बाहर बैठे दुकानदारों के बीच पासिग वाले कमरे में ही जमकर लात घूंसे चले। यहां तक कि दफ्तर में पड़े कम्प्यूटर के की-बोर्ड का भी झगड़े में इस्तेमाल किया गया। इसके बाद मामला बढ़ता देख दफ्तर के स्टाफ ने किसी तरह कमरे को ताला लगाकर सभी को बाहर भेजा। मगर इसके बाद भी यहां पर कोई एक्शन लेने की बजाए, सिस्टम एजेंटों के माध्यम से ही चल रहा है।
पासिग के नाम पर वसूले जाते हैं पैसे
नियमों के अनुसार दो बार पूरी तरह से इंस्पेक्शन होने के बाद पासिग होती है। इसके तहत नए वाहन को दो साल तो पुराने वाहन को एक साल के लिए पासिग दी जाती है। इसके लिए अलग-अलग वाहन की फीस तय की गई है, लेकिन यहां पर काम करवाने के लिए आए लोगों से पासिग के नाम पर दो से तीन हजार रुपये तक की वसूली की जा रही है। इससे पहले 15 दिसंबर 2011 को भी बठिडा के एंटी नारकोटिक्स सेल की ओर से धरे गए चोर गिरोह के दो सदस्यों से पुलिस ने 13 गाड़ियां बरामद कर जांच शुरू की तो गिरोह के सदस्यों ने माना कि जाली आरसी बनाने में डीटीओ दफ्तर के कई दलाल व कर्मचारी शामिल थे। इसके बाद 2011 में अमृतपाल सिंह नामक एक व्यक्त को गिरफ्तार किया गया, जो बाद में फिर से जाली आरसी बनाने का काम करने लगा तो पुलिस ने उसे 2016 में फिर से गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस जांच पर भी नहीं हुई कार्रवाई
विजिलेंस विभाग की तरफ से ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पंजाब को 19 मई 2016 को एक रिपोर्ट भेजी गई थी। इसमें एक व्यक्ति की शिकायत के बाद करवाई जांच का विवरण दिया था। जिला ट्रांसपोर्ट विभाग को इसमें बनती कार्रवाई करने के साथ विजिलेंस विभाग बठिडा को आरोपी लोगों के खिलाफ केस दायर करने की सिफारिश भी की गई थी। इसमें एडीसी बठिडा ने 24 जून 2016 को जांच शुरू की थी। इसी मामले में फिर से अगस्त 2017 में जांच शुरू की गई, लेकिन इसमें आरोपितों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
रिकार्ड में भी दर्ज है गोरखधंधा
विजिलेंस ब्यूरो के संयुक्त डायरेक्टर एडमिन की तरफ से रिकार्ड नंबर 21327 दिनांक 17 मई 2016 में कहा गया था कि जिला ट्रांसपोर्ट अफसर बठिडा के अधिकारी कर्मचारी दफ्तर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के कर्मचारियों ने डीटीओ दफ्तर में प्राइवेट दलालों का जाल बिछा रखा है। एक गाड़ी के पीछे 20 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक की चपत सरकारी खजाने को लगाई जा रही है। एक थ्रीव्हीलर बजाज नंबर पीबी-3-एजे-1511 दिनांक 9 मई 2014 को खरीदा गया था जिसके पासिग आर्डर 12 जनवरी 2015 को जारी हुए थे। इस तरह से यह गाड़ी आठ माह लेट पास करवाई गई। मिलीभगत से पासिग फीस 50 रुपये लगाई गई है, जबकि नियम अनुसार फीस एक हजार रुपये से अधिक बनती है।
आठ साल पहले गायब हुआ था 9321 वाहनों का रिकार्ड
आठ साल पहले डीटीओ आफिस में बड़ा घोटाला सामने आया था। जब यहां से 9321 वाहनों का रजिस्ट्रेशन रिकार्ड गायब कर दिया गया। गायब किए गए रिकार्ड में गड़बड़ी कर लोगों को वाहनों की फर्जी आरसी तक जारी कर दी गई थी। इसमें पूर्व डीटीओ बीएम सिंह, एसओ रमन कुमार, एजेंट गगनतेशवर सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, जबकि जिन नंबरों का रिकार्ड गायब हुआ था, वह बाद में भी वाहनों पर लगते रहे, लेकिन अब इन नंबरों को रद्द कर दिया गया है।
कई-कई वाहनों पर लगे हैं एक ही नंबर
पंजाब सरकार ने अब वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर लगाना अनिवार्य कर दिया है। जब पुराने वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए अप्लाई किया तो नए-नए कारनामे सामने आने लगे। सबसे बड़ी बात तो यह थी कि जिनकी आरसी कापी वाली बनी हुई थी, उन वाहनों के नंबर कई-कई वाहनों पर चल रहे हैं। बठिडा के गुरु तेग बहादुर नगर के नवदीप कुमार ने जब अपनी स्कूटी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अप्लाई किया तो उसको पता लगा कि उसकी स्कूटी का नंबर संगरूर में किसी कैंटर पर लगा हुआ है। इसके बाद रिकार्ड जांचा तो वही नंबर एक स्कूटर पर भी बठिडा में लगा हुआ मिला।
गुरुवार, 26 मई 2022
आदेश मेडिकल कालेज ने छात्रों की उपस्थिति को लेकर जारी किए निर्देश, छात्रों में फैसले को लेकर आक्रोश
बठिंडा (हरिदत्त जोशी) . बठिंडा स्थित आदेश इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की तरफ से अपने सभी मेडिकल छात्रों के लिए उपस्थिति संबंधी नियमावली जारी की है। इसमें कहा गया है कि पहली उपस्थिति सुबह 8 बजे, दूसरी शाम 4.00 बजे और तीसरी शाम 7.30 बजे से रात 9 बजे तक बायोमैट्रिक्स के माध्यम से दर्ज करवाना जरूरी होगा। इसमें रविवार और सभी सरकारी छुट्टियों में भी उपस्थिति लगाना लाजमी किया गया है।
यही नहीं इसमें कहा गया है कि उपस्थिति दर्ज करने में किसी भी तरह की देरी को तीन दिनों के लिए अनुपस्थित माना जाएगा और पोस्ट-फैक्टो मंजूरी के लिए छुट्टी आवेदन जमा करने के माध्यम से अनुपस्थिति को दूर करने का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। वही लगने वाली गैरहाजिरी को पहले से मौजूद निर्णय के आधार पर ही निपटाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि दो मिनट की देरी से भी छात्रों को तीन दिन की अनुपस्थित की सजा के साथ-साथ तीन दिन के वजीफा का नुकसान भी होगा। मेडिकल कालेज की तरफ से जारी इस आदेश का समूह छात्रों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है वही इस मामले में आईएमए के मैंबर व मानवाधिकार कार्यकर्ता डां. वितुल कुमार गुप्ता ने विरोध जताया है। उन्होंने इस बाबत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, दिल्ली, पंजाब मानवाधिकार आयोग, चंडीगढ़ और राष्ट्र चिकित्सा आयोग को लिखित शिकायत भेजकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है। आदेश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च बठिंडा के प्रिंसीपल की तरफ से जारी आदेश को उन्होंने अमानवीय और अनुचित करार दिया है। वही इसे छात्रों के मूल मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन करार दे संस्थान से जबावतलबी मांगने को कहा है। डॉ. वितुल ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन- 2021 में धारा 17.2 के तहत कहा गया है कि “पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार फुल वर्क करेंगे। प्रशिक्षण की अवधि के दौरान और प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष के दौरान प्रदान किए गए प्रशिक्षण के कम से कम 80 प्रतिशत वर्क में भाग लेंगे।
इसके अलावा, गर्भवती स्नातकोत्तर छात्रों को मौजूदा नियमों और विनियमों के अनुसार मातृत्व अवकाश की अनुमति दी जाएगी। उन्हें वजीफा भी दिया जाएगा। हालांकि, मातृत्व अवकाश के कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम में नुकसान हुए समय को पूरा करने के लिए संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा उनका कार्यकाल फिर से तय किया जाएगा। डा. वितुल ने कहा कि कालेज ने एनएमसी के खिलाफ यह बहुत कठोर उपस्थिति नियम जारी किया है। नए नियम में छात्रों को हर दिन काम करने के लिए निर्देशित किया गया है और दो मिनट की देरी से उन्हें तीन दिन का खर्च आएगा। उपस्थिति और वजीफा की हानि भी होगी। डॉ. वितुल ने एनएचआरसी, पीएचआरसी के साथ-साथ एनएमसी से तत्काल हस्तक्षेप करने, जांच का आदेश देने और प्राचार्य, एआईएमएसआर को इन अमानवीय उपस्थिति दिशानिर्देशों को वापस लेने और तार्किक उपस्थिति नियमों को जल्द से जल्द बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
गुरुवार, 12 मई 2022
डॉ. अनिल श्रीवास्तव की किताब प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियंस की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग ए हैंड बुक ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की जबरदस्त सफ़लता के बाद डॉक्टर अनिल की पुस्तक को मंगवाने वालों की लंबी कतारें
बठिंडा, 12 मई ( डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव). उत्तर प्रदेश के शहर बस्ती के प्रसिद्ध डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव की किताब प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियंस की रिकॉर्डतोड़ बुकिंग हो रही है। ए हैंड बुक ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी की जबरदस्त सफ़लता के बाद डॉक्टर अनिल की पुस्तक को मंगवाने वालों की लंबी कतारें है। इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रैक्टिशनियर ऑन लाइन आवेदन कर रहे हैं। पुस्तक जून के दूसरे सप्ताह तक मिलने लगेगी। प्रेक्टिस ऑफ मेडिसिन इन माई एक्सपीरियंस की रिव्यू के लिए कॉपी इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के सीनियर डॉक्टर्स के पास भेजी गई है। तकरीबन 350 पेजेस वाली उक्त पुस्तक में इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सकों के लिए बहुत ही रोचक जानकारियां हैं। उन्होंने उक्त किताब का प्रेरणा स्त्रोत अपने गुरु स्वर्गीय डा. रामा शंकर को बताया है। उक्त पुस्तक के प्रकाशक शनसाइन हेल्थ केयर ट्रस्ट अजाद नगर हिसार हरियाणा है। इस पुस्तक में डा. अनिल श्रीवास्तव ने अपने 38 वर्ष के गहन प्रेक्टिस अनुभव को शामिल किया है। इस पुस्तक में अंगवार विभाजित औषधियों की कार्यविधि, रोगी का भौतिक प्रक्षिण, इलैक्ट्रोहोम्यपैथी औषधी की कार्यप्रणाली के अलावा जायडिस, क्लोमग्रंथी शोध, कफ-खासी, रैसप्रेयटी फेलियर, पलोमनियरी, फायबरोसिस, दमा, ह्रदय रोग की पहचान, उच्च रक्त दाब, हाइपरटाइसन, एनजाइना, कार्डिक एरेस्ट, ह्रदय का बंद होना, ह्रदय का फेल होना, ह्रदय की सूजन, मूत्र संस्थान के रोग, डायबिटिस, निफरोटिक सिड्रोम, किडनी शोध, मूत्र से रक्त, मूत्र में अवरोध, यूरिमिया, एसिडिटी, कब्ज, भोजन की अनिच्छा, अफारा, योनीप्रदाह, मिनोपोज सहित सैकड़ों रोगों पर विस्तृतपूर्वक जानकारी दी है। उक्त पुस्तक में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी औषधियों के विभिन्न शारीरिक सिस्टम पर कार्य करने बाबत बखूबी समझाया गया है। नए व पुराने प्रैक्टिसनियर्स के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।
बताते चलें कि डॉ अनिल श्रीवास्तव, निःशुल्क आनलाईन क्लास से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की अलख जला रहे हैं। वे तकरीबन 550 निःशुल्क क्लास लगा चुके हैं, और इसका आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सैकड़ो इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े प्रेक्टिशिनियर्स उनके मुरीद हैं। अनिल श्रीवास्तव कहते हैं कि इलेक्ट्रो होम्योपैथी पद्धति की मान्यता के लिए वह संघर्ष कर रहे है, और मरते दम तक करते रहेंगे।
साल 1986 में कानपुर यूनिवर्सिटी से जन्तु विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट डाक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, साल 1983 से इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति से जुड़े। 1990 से एक कॉलेज में प्रिंसिपल की सेवा निभा रहे डॉ. अनिल पूर्व चीफ प्रॉक्टर के.एन.ई.एच मेडिकल कॉलेज कानपुर भी रहे हैं। पिछले 37 साल से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के प्रचार प्रसार में जुटे हुए डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव का नाम देश भर में किसी परिचय का अब मोहताज नहीं है।
इलेक्ट्रो होमियोपैथी औषधियों की वैज्ञानिक समीक्षा, डायबिटीज और इलेक्ट्रो होम्योपैथी। इलेक्ट्रो होम्योपैथी औषधियां एंजाइम क्यों। आदि विषयों पर वह तकरीबन 150 से ज्यादा लेख लिख चुके हैं। वह हीमोफीलिया में ईएच का योगदान पर विशेष शोध कर चुके हैं। याद रहे कि उन्हें शिक्षा और समाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री सम्मान से 2019 में सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें डॉ रमाशंकर अवार्ड, मैटी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, आई.ई.एच.एम.सी की ओर से दिया जा चुका है।
सोमवार, 9 मई 2022
अवि राजपूत द्वारा किये जा रहे कार्य की शहर वासिओ ने की जोरदार सरहाना,अवि राजपूत द्वारा कूड़े का मामला उठाने के बाद कुम्भ करनी नीद से जागा नगर निगम
कपूरथला(राजेश तलवाड़).नगर निगम कपूरथला के कई इलाके इन दिनों संक्रामक रोगों के मुहाने पर है।जगह-जगह कूड़े के ढेर से उठने वाले सड़ांध व दुर्गंध से लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। मोहल्ले में कुड़ा निस्तारण अथवा डंपिंग प्वाइंट की व्यवस्था न होने से जो जहां चाहता हैं वहीं कूड़ा फेंक देता है।आबादी के हिसाब से कूड़ेदान की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।कस्बे में मुख्य बाजार सहित जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं,जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है तथा गंदगी के कारण बीमारियां फैलने का डर लोगों को सताने लगा है।ऐसा ही एक लोगो के हक़ में समय समय पर आवाज उठाने वाले समाज सेवक और यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत के ध्यान में उस समय आया जब वह सुबह सैर कर रहे थे।उन्होंने ने शहर के वीआईपी एरिया नजदीक रणधीर स्कूल के सामने लगे कूड़े के ढेर और शहर की बदहाल हुई सफाई व्य्वस्था पर नगर निगम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन उठाया था।जिसके बाद नगर निगम जो कुम्भ करनी नीद में सो रहा था,तुरंत उठ पड़ा और शहर के वीआईपी एरिया नजदीक रणधीर स्कूल के सामने लगे कूड़े के ढेर की सफाई व्य्वस्था को शुचार रूप दिया और जनता चेन की साँस ली।अवि राजपूत कहा कि सफाई व्यवस्था को सुचारु ढंग से चलना नगर निगम का प्रथम कर्तव्य है,लेकिन शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम घंभीर नहीं है।उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई अभियान नहीं चलाने के कारण जीना दूभर हो रहा है।शहर के कई वार्डों में तो हालात इस कदर खराब हैं कि नालियां कचरे से भरी पड़ी हुई हैं। पानी सड़कों पर बह रहा है।इसके चलते लोगों को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस दौरान शहर वासिओ ने अवि राजपूत द्वारा लोगो के हक़ के लिए समय समय पर आवाज उठाने की जोरदार सरहाना की।
देश के विभिन्न कोनों से छिपे टैलेंट को ढूंढने और तराशने की जरुरत
खेल से राजनीति को हटाना होगा-दीपक सलवान
ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान ने कहा कि भारत में हर खेल ऑर्गनाइजेशन में महत्वपूर्ण पदों पर पॉलिटिकल लीडर्स बैठे हुए हैं जिनकी खेल की समझ बिल्कुल जीरो है।उनको सिर्फ अपनी जेबें भरने से मतलब है,खिलाड़ियों को कोई सुविधा उपलब्ध कराने में उनकी खास दिलचस्पी नहीं रहती।अगर इन ऑर्गनाइजेशन्स में राजनेताओं की जगह पूर्व खिलाड़ियों को रखें तो हर खेल की स्थिति में सुधार होगा।क्योंकि एक खिलाड़ी की मानसिकता और जरूरतों को उस दौर से गुजर चुका या उससे लगाव रखने वाला व्यक्ति ही बेहतर समझ सकता है।
ग्राउंड लेवल से हो ट्रेनिंग की व्यवस्था-राजीव वालिया
स्पोर्ट्स सेल के पंजाब प्रधान राजीव वालिया ने कहा कि चाहे चीन हो,ऑस्ट्रेलिया हो या अमेरिका इन सभी देशों में ग्राउंड लेवल से बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।वहां प्रॉपर एकेडेमीज बनाई गई हैं।लेकिन हमारे देश में टैलेंटेड खिलाड़ियों को ना सही ट्रेनिंग मिलती है ना ही अपने यहां ढंग की एकेडेमीज हैं।अगर देश के हर कोने में विशेष एकेडमियां बनाई जाएं जहां ग्राउंड लेवल से बच्चों को प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाए तो निश्चित ही हालात सुधरेंगे।और स्कूलों में ऐसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं जिससे बच्चे खेल को करियर के रूप में लेने की सोचें।
तकनीक का बेहतर प्रयोग हो-राहुल बजाज
समाज सेवक राहुल बजाज ने कहा कि अब हर खेल में टेक्नोलॉजी की दखलंदाजी काफी बढ़ गई है।क्रिकेट,फुटबॉल,हॉकी हर खेल में आज ज़रूरत ऐसी कोचिंग की है जिसमें तकनीक का बेहतर प्रयोग हो।हर खेल से जुड़ी टेक्नोलॉजी हमारे खिलाड़ियों और कोचों को उपलब्ध कराई जाए।यूरोपीय देशों में टेक्निकल ट्रेनिंग पर बहुत ज्यादा प्रेशर दिया जाता है।जिसके दम पर वो देश आज हर खेल में चैम्पियन हैं।इसके साथ ही कुश्ती,फुटबॉल,हॉकी,बॉक्सिंग जैसे खेलों के लिए उचित टर्फ की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
स्पोर्ट्स बजट का सदुपयोग हो-राकेश भार्गव
समाज सेवक राकेश भार्गव ने कहा कि स्पोर्ट्स बजट के नाम पर जो पैसा सरकार हर साल देती है उससे यूथ एकेडमी बनाने के साथ ही देश के विभिन्न कोनों से छिपे टैलेंट को ढूंढने और तराशने में लगाया जाए तो निश्चित रूप से हमारी स्थिति सुधरेगी।भारत सरकार को खेल बजट में भी बढ़ोतरी करनी चाहिए क्योंकि बेहतरीन खिलाड़ियों के निर्माण के लिए जिन सुविधाओं की ज़रूरत है।उनको पाने के लिए ज्यादा पैसा चाहिए।खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें बेहतर सुविधाएं देनी ही होंगी।देश के युवा खिलाड़ियों को बेहतर फॉरेन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलना चाहिए ताकि वो अपने खेल को और बेहतर कर सकें।
खिलाड़ियों की सुविधाओं का ख्याल रखें-अनिल शुक्ला
समाज सेवक अनिल शुक्ला ने कहा कि ने कहा कि खिलाड़ी बहुत मुश्किल और संघर्ष के बाद बढ़ता है।एक खिलाड़ी का खेल करियर बहुत लंबा नहीं होता,लेकिन अपने बहुमूल्य समय खेल को देने के बाद राज्य के जियादातर खिलाड़ियों को निराशा ही मिली है।राज्य में खेलों का ऐसा वर्गीकरण होना चाहिए,जिससे ओलंपिक और विश्वस्तर पर खेले जाने वाले खेलों के खिलाड़ियों को सुविधाएं मिल सकें।यदि एक खिलाड़ी के खाते में बड़ी उपलब्धि हो तो उसे नौकरी मिलनी ही चाहिए।सभी राज्यों में ऐसे ही नियम होने चाहिए।
खेल संघों को मजबूत करने की नीति बने-दर्शन बहल
समाज सेवक दर्शन बहल ने कहा कि खिलाड़ियों की आजीविका के लिए सरकार को सोचना होगा।खेल नीति में इसका ध्यान विशेष रूप से रखा जाना चाहिए।एक खिलाड़ी की लाइफ कम होती है। उसे उपलब्धि के अनुसार रोजगार मिलना चाहिए।खेल संघों को मजबूत करने की नीति होनी चाहिए। जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का निबंधन खेल विभाग को करना चाहिए,ताकि एक रिकॉर्ड हो कि हमारे खिलाड़ियों के लिए क्या करना है।नियुक्ति एजेंसियों में खेल के विशेषज्ञ को भी रखना चाहिए।खेल संघों के साथ सरकार का समन्वय हो।
आप के प्रदेश संयुक्त सचिव ने कहा:उपेक्षा नहीं सम्मान के हकदार हैं पार्टी कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं का सम्मान व मनोबल नहीं गिरने देंगे,गुरशरण सिंह कपूर
कहा,कार्यकर्ता ही पार्टी की नींव हैं उनका सम्मान जरूरी
कपूरथला(राजेश तलवाड़).कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और संगठन से ही शक्ति है।जैसे पूरा शरीर रीढ़ की हड्डी पर टिका होता है,वैसे ही आम आदमी पार्टी भी कार्यकर्ताओ के बलबूते टिकी हुई है।उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव गुरशरण सिंह कपूर ने सोमवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे।गुरशरण सिंह कपूर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना सही नहीं है।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सेवा करने वाले कार्यकर्ता की उपेक्षा नहीं की जा सकती है।उपेक्षा किए जाने से कार्यकर्ता को आघात लगता है।उसे कष्ट होता है।उन्होंने कहा कि वे इसके पक्ष में कभी नहीं रहे हैं।कपूर ने कहा कि जो अपना कार्यकर्ता रहा है,लगातार दरी बिछाने का काम करता रहा है और हमेशा ही पार्टी की जय जयकार करता रहा है,वह निष्कलंक है।उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं का मान सम्मान किया जाना चहिए।उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी की प्राथमिकता है।गुरशरण सिंह कपूर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता कार्यकर्ता हैं।हम सभी को साथ लेकर चलेंगे और किसी कार्यकर्ता के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। सभी का मनोबल बढ़ाकर ही पार्टी की नीति का जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।कपूर ने कहा कि किसी भी पुराने कार्यकर्ताओं को अनदेखा नहीं किया जायेगा,कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आम आदमी पार्टी इतनी बड़ी जित हासिल कर पाई है।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है।कार्यकर्ता आमजन के विश्वास को बरकरार रखते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ जनता की समस्याओं का निराकरण करने में सहयोग करें।कपूर ने बताया कि पंजाब में विजय के बाद पूरे देश में आप के प्रति एक सकारात्मक लहर चल रही है।जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब सभी कार्यकर्ताओ को एकजुटता से कार्य करना चाहिए।कपूर ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान पार्टी की नीतियों में है।इनके बल पर आगे की लड़ाई भी जीतेंगे।कपूर ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते है और वे सभी एकजुट होकर पार्टी का प्रचार व प्रसार करें,पार्टी की सोच व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए। अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़े।उन्होंने कहा कि आप पार्टी का इतिहास बहुत साफ सुथा है।यह पार्टी ही हर वर्ग की हितेषी पार्टी है।उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सभी एकजुट रहे और पार्टी की जड़ें मजबूत करें।
गुरपाल इंडियन ने शिक्षकों की ड्यूटियों दोबारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बहाल करवाई
कपूरथला (राजेश तलवाड़). कपूरथला के गांव लखन कला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गेट पर गांववासियों ने ताला जड़ दिया और बच्चे बाहर गर्मी में खड़े रहे।गांववासियों ने यह कदम स्कूल के अधिकतर शिक्षकों की ड्यूटी विभाग की ओर से एग्जाम में लगाए जाने से खफा होकर उठाया।इस की सुचना मिलते ही आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान गुरपाल सिंह इंडियन अपनी टीम के साथ मोके पर पहुंचे और शिक्षा विभाग के डीईओ बिक्रमजीत सिंह के साथ बातचीत की गेट खोलकर बच्चों को कक्षाओं में भेजा भिजवाया।इस दौरान गुरपाल सिंह ने बताया कि पिछले काफ़ी दिनों से स्कूल अध्यापकों की ड्यूटियों कहीं ओर दफ्तरों में लगाने के कारन बच्चों को पढ़ने में प्राबलम आ रही थी,जिसके बाद इंडियन ने डीईओ बिक्रमजीत सिंह के साथ बातचीत कर शिक्षकों की ड्यूटियों दोबारा इस स्कूल में बहाल करवाई।इंडियन ने कहा कि स्कूली शिक्षा को लेकर आप सरकार किसी तरह की ढील नहीं बरतेगी।उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव किए जाएंगे।सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में जहां उच्च शिक्षा देने की रफ्तार तेज करेंगे।वहीं,सरकारी व निजी स्कूलों के ढांचों पर भी नजर रखेंगे।बच्चे देश का भविष्य हैं।बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।जहाँ कही भी शिक्षकों कि कमी उसकी रिपोट तैयार कर शिक्षा मंत्री को भेजी जाएगी और शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा।उन्होने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से पोस्ट मैटिक स्कालरशिप के तहत 1.90 लाख से अधिक विद्यार्थियों के खाते में 179 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं। वहीं,पढ़ाई में होशियार बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।उन्होंने युवाओं को नशे की दलदल से निकालने व खेलों की तरफ आकर्षित करने हेतु जल्द ही पंजाब सरकार योजना बनाएगी।हर जिले में स्पोर्ट्स कैंप लगाकर,अच्छे खेल ग्राउंड अपग्रेड कर आगामी दिनों में विभिन्न खेलों में कोच भर्ती करके युवाओं को कोचिंग कैंपों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी एससी विंग के कोडिनेटर अनमोल कुमार गिल,सुरजीत सिंह विकी,आप नेता कमलप्रीत सिंह बाबा,इंदरपाल सिंह लखनकला, सरपंच सतनाम सिंह,सरपंच जीतराम,संत बाबा इंदरपाल सिंह,कुलदीप सिंह सोहल, रघबीर सिंह सोहल,अमरीक सिंह ढिलो,राजबिंदर सिंह नबरदार आदि उपस्थित थे।
शुक्रवार, 6 मई 2022
कपूरथला के रोहित महाजन का मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ ने किया सम्मान
कपूरथला (राजेश तलवाड़). सीनियर भाजपा नेता नथूराम महाजन के बेटे रोहित महाजन को मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनने पर भाजपा नेताओ की और से जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में सन्मानित किया गया।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि रोहित महाजन मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया में पार्षद बनकर देश,प्रदेश के साथ साथ कपूरथला का नाम रोशन किया।एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि रोहित महाजन के पार्षद बनने पर बहुत गर्व महसूस हुआ है।इस अवसर पर मुसवेल्लब्रूक ऑस्ट्रेलिया के पार्षद रोहित महाजन ने कहा कि जनता की सेवा करना ही राजनेता का काम होता है।उन्होंने कहा कि जितना काम किया जाएगा उतना ही फल मिलेगा और प्रदेश में भी ऐसा ही होना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश सेवा में कोई भी पार्टी आड़े नहीं आती है,क्योंकि जनता की सेवा करना ही ध्येय होना चाहिए।रोहित महाजन ने कहा कि कोविड की वजह से हर देश की आर्थिकी पर फर्क पड़ा है।उन्होंने कहा कि हर देश के लिए महत्वपूर्ण है और किसी तरह से आर्थिकी को आगे बढाया जाए इस पर काम होना चाहिए।इस अफसर पर जिला उप प्रधान जगदीश शर्मा,जिला उप प्रधान धर्मपाल महाजन,जिला उप प्रधान अशोक माहला, जिला सचिव अश्वनी तुली,मंडल सचिव गौरव महाजन आदि उपस्थित थे।
लोगो ने कहा-जब तक पालीथिन उत्पादन बंद नहीं होगा तब तक होगा उपयोग. पॉलीथिन घोल रहा हवा में जहर,शहर में हर रोज सीवरेज जाम से लोग बेहाल
कपूरथला(राजेश तलवाड़).पॉलीथिन को लेकर कपूरथला प्रशासन गंभीर नहीं है।शहर में अभी भी बेखौफ होकर लोग पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल कर रहे हैं।शहर में कोई धार्मिक प्रोग्राम हो या फिर शादी विवाह समारोह,पॉलीथिन और डिस्पोजेबल का इस्तेमाल निश्चिंत होकर हो रहा हैं।इसके लिए नगर निगम की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं हो रही।शहर का कोई मोहल्ला नहीं होगा जहां पर पॉलिथीन की वेस्टेज ना पड़ी हो।पॉलिथीन के लिफाफे लगातार धरती को जहरीला बनाने के साथ-साथ जमीन की उपजाऊ शक्ति को भी खत्म कर रहे हैं।अभी कुछ लोग छिपकर और कुछ लोग सरेआम इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।रेहड़ी वाले और दुकानदार इसका उपयोग बेखौफ कर रहे हैं।शहर में बारिश के मौसम में जलबराव की गंभीर समस्या उत्पन होती है जिससे नेताओ से लेकर आम लोग भी बहुत परेशान होते है।सीवरेज में भारी मात्रा में पॉलिथिन,घरेलू कचरा और प्लास्टिक की बोतले फंसी रहती है,जो पानी निकासी को अवरुद्ध करती है।इसी वजह से सामान्य बरसात होने पर ही घंटों तक पानी की निकासी नहीं होती।मानसून सीजन में ये कचरा ही शहर के लिए आफत बनता है।यानि हमारी लापरवाही ही हमें भुगतनी पड़ती है।
निर्माणपर लगे पाबंदी,,अवि राजपूत
यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने कहा कि पॉलीथिन से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।कूड़ा में पड़े प्लास्टिक को खाकर पशु बीमार पड़ रहे हैं।अधिकतर की तो इसके कारण मौत हो रही है।अगर इस पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे।अवि राजपूत कहते हैं कि पॉलीथिन पर पाबंदी के साथ ही जिले में इसके माकूल निस्तारण के लिए संयंत्र की स्थापना करनी चाहिए।इस्तेमाल के बजाए निर्माण पर पाबंदी लगाया जाना काफी कारगर होगा।
विशेष अभियान चलाकर दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा.पियूष मनचंदा
भाजपा जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा ने कहा कि पॉलीथिन से बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए इसके उपयोग पर रोक लगाने के लिए हम सब को संकल्प लेना होगा। साथ ही अन्य को भी इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की शपथ दिलानी होगी।विशेष अभियान चलाकर नगर में दुकानदारों को पॉलीथिन रखने से मना करना होगा।साथ ही उनको बताना होगा कि प्लास्टिक का जहर वातावरण में फैलता ही जा रहा है इसलिए इस पर रोग लगानी जरूरी है।
सालों साल नहीं गलता पॉलीथिन.डा.संदीप भोला
डिप्टी मैडिकल कमिश्नर डा.संदीप भोला कहते हैं कि पॉलीथिन इतना खतरनाक पदार्थ है कि सालों साल इसे धरती में दबाने के बाद भी नहीं गलता।पॉलीथिन पर प्रभावी ढंग से अंकुश तभी लग सकता है जब प्रशासन द्वारा अभियान छेड़ा जाए और इस अभियान में निरंतरता बनी रहे।साथ ही लोगों को भी जागरूक होना होगा।पॉलीथिन की बिक्री पूरी तरह बंद न होने तक लोगों को चाहिए कि वे पॉलीथिन का कचरा बजाए गली में फैंकने के कूड़ेदान में डालें,ताकि कोई पशु अकाल मौत का शिकार न हो।
पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन..रिंपी शर्मा
भाजपा जिला सचिव रिंपी शर्मा का कहना है कि पॉलीथिन प्रतिबंध होना अच्छी पहल थी,पर यह खबर पर्यावरण के लिए ज्यादा घातक है कि पॉलीथिन उत्पादन पर बैन नहीं लग रहा।क्योंकि कोई भी दुकानदार ग्राहक को पॉलीथिन देने से मना नहीं कर पाएगा।क्योंकि कंपनी तो पॉलीथिन का उत्पादन कर रही है।जनजागरण से लोग पॉलीथिन का कुछ समय के लिए उपयोग नहीं करेंगे।अगर उत्पादन बंद होता तो लोग हमेशा के लिए पॉलीथीन उपयोग करना बंद कर देते।
पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है.विशाल सोंधी
भाजपा नेता विशाल सोंधी ने कहा कि पॉलीथिन की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक होना आवश्यक है।खरीदी से पहले क्षेत्रवासी घर से ही कपड़े की थैली लेकर निकलें।दूध या अन्य पेय पदार्थ पॉलीथिन में देने से व्यवसायी को रोकें।दुकानदार कागज की थैलियों का उपयोग करें।जरूरी होने पर निर्धारित मापदंड की पॉलीथिन का ही उपयोग करें।क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं को आगे आना होगा।क्षेत्र सहित स्वास्थ्य अमला समय-समय पर कार्रवाई करें।
पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही.धंजल
पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल ने कहा कि दिनोंदिन बढ़ते पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग से नगर की साफ-सफाई व्यवस्था बिगड़ रही है।डिस्पोजल और प्लास्टिक का सबसे अधिक उपयोग पार्टियों और विवाह आयोजनों में होता है।खाने की कटोरी हो या फिर चम्मच,सभी जगह डिस्पोजल का ही उपयोग किया जा रहा है।जोकि बहुत ही खतरनाक है।पॉलिथीन में सामान देने वाले दुकानदारों पर रोक लगाए जाने के लिए जागरूकता मुहीम शुरू की जानी चाहिए।
सिविल अस्पताल की जन औषधि केंद्र में मरीजों को नहीं मिल रही डाक्टरों की पर्ची पर लिखी दवाएं
कपूरथला (राजेश तलवाड़). सिविल अस्पताल कपूरथला के जन औषधि केंद्र में मरीजों को दवा नहीं मिल रही है। कभी कभार कुछ दवाएं मिल जाती है लेकिन अधिकांश जरुरी दवाएं जन ओषधि केंद्रों पर ना मिलने की वजह से मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा लेनी पड़ती है। अस्पताल के ज्यादातर डाक्टर भी साल्ट की बजाय ब्रांड लिख रहे है। सिविल अस्पताल व जन औषधि केंद्र का दौरा करने पर देखा कि वहां पर ब्रांड की दवाईयां ज्यादा एवं साल्ट की कम थी। उधर, सूत्रों के अनुसार डाक्टर जन औषधि केंद्र की दवाईयां नहीं लिखते और कहते हैं कि उन दवाईयों में कुछ नहीं होता।सिविल अस्पताल में कहीं भी जन औषधि दवाई के बारे में कहीं कोई सूची दिखाई देती है। पिछले सात सालों से केंद्र सरकार की ओर से भेजी जा रही साल्ट दवाईयां भी स्टोर पर पूरी तरह उपलब्ध नहीं है। ऐसे में यदि डाक्टर ब्रांड ही लिखेगा, तो अन्य कंपनी की वही साल्ट वाली दवाई कैसे मिलेगी। उधर, सिविल अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अस्पताल की ओर से मुहैया करवाई गई दवाइयां भी नहीं मिल रही है। मरीजों का कहना है कि डाक्टरों की ओर से लिखी गई अधिकतर दवा उन्हें निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है क्योकि वह जन औषधि केंद्र पर उपलब्ध ही नही होती। हालाकि सिविल अस्पताल में दो जन औषधि केंद्र है लेकिन मरीजों को कोई खास फायदा नहीं हो रहा है।गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में हर रोज लगभग 750 मरीज उपचार के लिए आते हैं।अलग-अलग विभाग के ओपीडी में 11 माहिर डाक्टरों की ओर से मरीजों की जांच कर दवाइयां लिखी जाती है। डाक्टरों की ओर से लिखी गई दवा मरीजों को अस्पताल के जन औषधि केंद्र पर नहीं मिलती। सिविल अस्पताल में कुल 125 किस्म की दवाईयां उपलब्ध है। इसके बावजूद भी डाक्टरों की तरफ से लिखी जाती दवाइयां सिविल अस्पताल के अंदर से मिलने की बजाए बाहर से मिलती है। फार्मासिस्ट गुरमुख सिंह ने बताया कि जेनरिक दवाईयां लगभग 250 तरह की उपलब्ध है। जो दवाईयां नहीं है, उसे मरीज बाहर से खरीदते हैं। जिले में दो औषधि केंद्र है, जहां पर डाक्टर की लिखी साल्ट दवाईयां ही दी जाती है।सिविल अस्पताल में इलाज के लिए आई गांव किशन सिंह वाला निवासी महिदर कौर व अवतार सिंह ने बताया कि चेकअप करने के बाद डाक्टर ने पर्ची पर कुल चार दवा लिखी है। इनमें से सिर्फ एक दवा अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर मिली है। उन्हें बांकी दवाइयां निजी मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ा है जिसमें 700 रुपये खर्च हुए हैं।गांव नवा ठट्टा निवासी सुरिदर कौर ने बताया कि वह हार्ट की समस्या के कारण सिविल अस्पताल से इलाज करवा रही है। डाक्टर की तरफ से लिखी गई सभी दवाईयां बाहर से ही लेनी पड़ती है। अस्पताल में दवा नहीं मिलने से उन्हें अधिक पैसे खर्च कर निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदना पड़ता है।फूलेवाल निवासी राम सिंह ने बताया कि वह पेट की बीमारी से पीड़ित है तथा सिविल अस्पताल में उपचार करवा रहा है। डाक्टर की ओर से लिखी गई छह दवाइयों में से सिर्फ तीन दवाईयां ही अस्पताल से मिली है। बाकी दवाइयां बाहर के मेडीकल स्टोर से खरीदनी पड़ी।इस संबंध में एसएमओ डा. संदीप धवन से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि डाक्टर साल्ट लिखते है और जन औषधि केंद्र पर सभी साल्ट की दवाईयां उपलब्ध है। यदि कोई डाक्टर ब्रांड लिखता है तो उसके खिलाफ बनती कारवाई की जाएगी।
विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को मिलेगा स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड
कपूरथला(राजेश तलवाड़). विरासती शहर कपूरथला में ब्लडमैन के नाम के साथ जाने जाते सचिन अरोड़ा को स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से स्वस्थ भारत सारथी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।शिक्षा विभाग में बतौर क्लर्क काम कर रहे सचिन अरोड़ा कपूरथला में दा लाइफ हेल्पर्स के नाम के साथ संस्था चला रहे हैं।वह संस्था खूनदान कैंप लगाने के साथ साथ बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत डालने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट की किताबें भी वितरित करते है।सचिन अरोड़ा की संस्था की ओर से लाकडाउन दौरान जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करवाने के साथ साथ शहर के कई इलाकों को सैनिटाइज भी किया गया था।स्वस्थ भारत ट्रस्ट नई दिल्ली जेनेरिक दवाईयां की उपलब्धता की वकालत करता है।इस ट्रस्ट की ओर से कंट्रोल मेडीसन मैक्सीमम रिटेल प्राइस,जेनरिक लाओ,पैसे बचाओ,तुलसी लगाओ,रोग भगाओ,नो यूअर मेडीसीन व स्वस्थ बालिका स्वस्थ समाज व कंपेन चलाकर लोगों को जागरूक किया गया है।इन कंपेन में सहयोग देने व सेहत के साथ जुड़े क्षेत्रों में वालंटियर के तौर पर काम कर रहे समाज सेवकों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में सात व आठ मई को करवाए जा रहे दो दिवसीय समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा।सारथी सम्मान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल,पदमश्री मालिनी अवस्थी एवं अन्य शख्शियतों की ओर से दिए जाएंगे।
अब तक 43 बार रक्तदान कर चुके हैं सचिन
जिला शिक्षा अधिकारी (सें) दफ्तर में कार्यरत सचिन अरोड़ा अभी तक खुद 43 बार खून दान कर चुका है और उसकी लाइफ हेल्पर संस्था सैकड़ों लोगों की जिदगी बचा चुकी है।रियासती शहर की संस्था द लाइफ हेल्पर्स'देश के लगभग हर हिस्से में भ्रातृ संस्थाओं के साथ मिलकर पूरे देश में स्वैच्छिक तौर पर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवा रही है।संस्था के ज्यादातर सदस्य शिक्षा विभाग के सरकारी कर्मचारी हैं।यह संस्था न केवल जरुरत के समय बल्कि नियमित तौर पर रक्तदान कैंप आयोजित कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करती है। 2016 में लगाए गए पहले कैंप में 52 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ था। साल 2016 में कुल 155,2017 में 131 यूनिट और 2018 से अब तक 349 यूनिट अलग अलग कैंप लगाकर एकत्र किया जा चूका है।संस्था की मुहिम की सराहना कामेडियन कपिल शर्मा भी कर चुके हैं।अपने शो में भी उन्होंने संस्था का जिक्र करते हुए लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी।
पिता को समर्पित करेंगे अवार्ड
इस अवार्ड बारे सचिन अरोड़ा का कहना है कि यह उनके और उनकी संस्था के लिए गर्व की बात है।इस अवार्ड के बाद उनकी जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाएगी।वह यह अवार्ड अपने पिता को समर्पित करना चाहेंगे।
तेजिंदर पाल सिंह गिरफ्तार, दिल्ली में दर्ज हुई पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR; लगाई गई अपहरण की धारा
BJP Leader Tejinder Pal Singh भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में हड़कंप की स्थिति है। भाजपा इसके खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है।
नई दिल्ली। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार किया है। तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई और उन्हें पंजाब के मोहाली ले जाया जा रहा था, लेकिन हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया। कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस भी कुरुक्षेत्र पहुंच रही है। वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के अपहरण मामले में पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 365,342,392, 395ए, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं, उनकी गिरफ्तारी का भाजपा ने विरोध किया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपराह्न तीन बजे आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। पार्टी के नेताओं ने कहा कि आप पंजाब में मिली सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। भाजपा इससे डरने वाली नहीं है।
उधर, जनकपुरी थाने पहुंचे दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मिलने से बौखलाए हुए हैं। उनका तानाशाही और हिटलरशाही भरा रवैया नजर आ रहा है। इस बीच थाने में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता की ओर से शिकायत की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को पंजाब पुलिस की कार्रवाई की सूचना नहीं थी। उन्होंने कहा कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के लोकेशन का अभी तक पता नहीं चला है।
वहीं, खबर आ रही है कि तेजिंदर के पिता का दिल्ली पुलिस मेडिकल कराएगी। वहीं, पंजाब पुलिस के खिलाफ जनकपुरी थाना में मामला दर्ज हुआ है जिसमें अपहरण की धारा लगी है।
वहीं, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने के बाद कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता बग्गा के घर पहुंचकर उनजे स्वजनों से बात की और उन्हें हरसंभव मदद का विश्वास दिलाया। उनकी माता के अनुसार पंजाब पुलिस के लगभग 50 जवान उनके घर आकर बग्गा को साथ ले गए। उनके पिता के साथ दुर्व्यवहार किया गया।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा बग्गा सहित अन्य भाजपा नेता आप की दिल्ली सरकार, पंजाब सरकार और आप नेताओं की सच्चाई जनता के सामने रख रहे हैं। उसके नेताओं, विधायकों, मंत्रियों के भ्रष्टाचार उजागर किए जा रहे हैं। इससे आप नेतृत्व परेशान और हताश है। वह विरोधियों को डराने के लिए पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रही है। पार्टी इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करेगी।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि पंजाब पुलिस की यह कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष करेगी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा आप सरकार की इस तरह की अलोकतांत्रिक कदम से बग्गा व अन्य भाजपा नेता डरने वाले नहीं हैं। पूरी पार्टी बग्गा के साथ चट्टान की तरह खड़ी है।
गुरुवार, 5 मई 2022
अश्वनी शर्मा के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने पंजाब भर में भगवंत मान सरकार के विरुद्ध किए प्रदर्शन
300 यूनिट मुफ्त बिजली देना तो दूर, पैसे देकर भी तीन घंटे मिलनी हुई मुश्किल: बिंटा
बुधवार, 4 मई 2022
विशेषज्ञों ने हानिकारक खाद्य उत्पादों के हेल्थ स्टार लेबलिंग पर एफएसएसएआई के फैसले को नकारा
डा. वितुल कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे भारतीय खाद्य उत्पादों के बारे में यथार्थवादी जानकारी प्रस्तुत करके अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों की खपत को कम करने के उद्देश्य को पूरा किया जा सकेगा। इस ‘स्थिति में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों की सिफारिश करता है, जिसमें डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के आधार पर सभी पैकेट अस्वास्थ्यकर खाद्य उत्पादों पर एक चेतावनी लेबल शामिल है, जो प्रकृति में अनिवार्य है और इसे विनियमित होने के एक वर्ष के भीतर लागू किया जाना चाहिए। एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा ब्रांच) के अध्यक्ष और स्वास्थ्य एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रो. डॉ. वितुल के. गुप्ता ने ‘पोजिशन स्टेटमेंट’ का समर्थन करते हुए कहा कि भारत मोटापे की महामारी के सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है, जिसका मुख्य कारण गैर- जंक फूड, अल्ट्रा-प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थ, पोषण की दृष्टि से अनुपयुक्त खाद्य पदार्थ, कैफीनयुक्त, रंगीन कार्बोनेटेड खाद्य व पेय पदार्थ और चीनी-मीठे पेय पदार्थों से युक्त सेहत के लिए हानिकारक खाद्य व पेय उत्पादों (यूपीएफ) की बढ़ती खपत के कारण गंभीर रोग (एनसीडी) बढ़ रहे हैं।
इन खाद्य उत्पादों के पैक लेबलिंग (एफओपीएल) के सामने चेतावनी पर सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हेल्थ स्टार रेटिंग के लिए भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण की पहल पर सवाल उठा रहे हैं। इसमें डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुशंसित पोषक तत्व सामग्री से 2-3 गुना अधिक लेबल रखा है। इससे 4 से 5 साल की असाधारण लंबी संक्रमण की संभावना रहेगा और जो आगे भी जारी रहता है। स्वास्थ्य स्टार रेटिंग की बजाय संगठन व सरकार को प्रतीक, उच्च या अधिक जैसे लेबल के चेतावनी पर जोर दिए बिना भ्रामक स्थिति बनाने की कोशिश की जा रही है। खानपान के सामान की बिक्री से पहले इसे बच्चों को ट्रागेट कर डब्ल्यूएचओ सिरो पोषक तत्व प्रोफाइल के मॉडलिंग को अपनाया जाना चाहिए। वही ऐसे खाद्य पदार्थों व पेय पदार्थ को तत्काल बंद किया जाना चाहिए जो बच्चों को नुकसान पहुंचाते हैं। वही खाद्य उद्योग को नियमों की पालन करने के लिए अधिकतम 18 महीने का समय दिया जाना चाहिए और सरकार को कॉर्पोरेट हितों की बजाय सार्वजनिक स्वास्थ्य हितों पर ध्यान देना चाहिए। इस विशेषज्ञ समूह में प्रमुख तौर पर प्रो. के श्रीनाथ रेड्डी, पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएचएफआई) के अध्यक्ष, डॉ. संजय राय, एम्स, नई दिल्ली के सामुदायिक चिकित्सा के प्रोफेसर, इंडियन पब्लिक हेल्थ एसोसिएशन (आईपीएचए) के अध्यक्ष और सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) की डीजी सुनीता नारायण शामिल है। विशेषज्ञों के समूह ने नोट किया कि फाइबर, फल, सब्जी, नट्स जैसे खाद्य उत्पादों में जोड़े गए अलग-अलग घटक, भोजन के स्वस्थ होने का गलत प्रभाव दे सकते हैं और अधिक खपत को जन्म दे सकते हैं। इसलिए एफएसएसआई के निर्णय में बदलाव की जरूरत हैं। एनएपीआई के संयोजक डॉ अरुण गुप्ता ने कहा कि हालांकि एफएसएसएआई के अधिकांश परामर्श एक हितधारक के रूप में खाद्य उद्योग से काफी प्रभावित थे, लेकिन इसे लागू करने का निर्णय एचएसआर के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी। सितंबर 2021 में खाद्य सुरक्षा नियामक भारतीय आबादी का अध्ययन करने के लिए आईआईएम अहमदाबाद के संक्षिप्त विवरण में एचएसआर की ओर झुका हुआ लग रहा था।
सोमवार, 2 मई 2022
रेलवे सुरक्षा बल ने किया लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक
रामा मंडी, 2 मई(असीजा). स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल चौकी के इंचार्ज ए.एस. आई रविकेश के दिशा निर्देशों के अनुसार ए.एस. आई राजकुमार, कांस्टेबल राजपाल और कांस्टेबल सुमित के द्वारा बाघा रेलवे फाटक नंबर 169 पर लोगों को गाड़ी के समय फाटक के नीचे से ना गुज़रने के लिए जागरूक किया गया।पत्रकारों से बातचीत करते चौकी इंचार्ज रविकेश ने बताया कि फाटक बंद होने के समय लोग फाटक के नीचे से गुज़रकर ना केवल अपनी बल्कि गाड़ी में सवार सैंकड़ों यात्रियों की जान को भी ख़तरे में डालते हैं और इसी दौरान कई दुःखद घटनाएं भी जिसमें तीन दिन पहले एक व्यक्ति के ऑफ साइड से गाड़ी में चढ़ते वक्त गाड़ी के नीचे आ गया जिसमें व्यक्ति की दोनों टांगे कट गईं भी शामिल है। उन्होंने लोगों से फाटक बंद होने के समय नीचे से ना गुज़रने की अपील की वही सुरक्षा नियमों की सख्ती से पालना करने की अपील की तांकि जानी नुकसान को रोका जा सके।
रविवार, 24 अप्रैल 2022
रेल मुलाजिमों के लिए हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है URMU और NFIR: संजीव चौहान
पुरानी पेंशन बहाली के लिए यूआरएमयू और एनएफआईआर ने बीसी शर्मा के नेतृत्व में कसी कमर,यूआरएमयू के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन बोले, रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से नहीं करेंगे गुरेज
बठिंडा, 24 अप्रैल. (ऋतेश श्रीवास्तव). पुरानी पेंशन बहाली के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (यूआरएमयू) और एनएफआईआर (नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन) ने आंदोलन की तैयारी कर ली है। इस संबंध में रणनीति बनाई जा रही है। एनएफआईआर के महामंत्री बीसी शर्मा के नेतृत्व में अंबाला मंडल के सचिव मनमीत सिंह विभिन्न स्टेशनों पर रेल मुलाजिमों से विचार चर्चा कर रहे हैं। उक्त जानकारी आज बठिंडा में उत्तरीय रेलवे मज़दूर यूनियन (यूआरएमयू) के शाखा सचिव संजीव चौहान और प्रधान मंगल सैन ने दी। दोनों नेताओं ने कहा किसंगठन ने रणनीति तैयार की है कि हर रेलवे स्टेशन पर गेट मीटिंग का आयोजन कर रेल कर्मचारियों को आंदोलन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि रेल मुलाजिमों के हको के लिए लड़ते जान गंवाने से वह गुरेज नहीं करेंगे। चौहान ने कहा कि जब तक नई पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू नहीं की जाती तब तक आंदोलन शांत नहीं होगा। एनएफआईआर और यूआरएमयू के सभी सदस्यों ने कमर कस ली है। चौहान और सैन ने कहा कि सरकार रेलवे का निजीकरण कर रही है।
सरकार रेलवे की मुद्रीकरण नीति का सहारा लेकर कुछ व्यक्तिगत एकाधिकारवादियों को लाभ पहुंचना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार को ध्यान देने चाहिए कि कई देशों ने निजीकरण प्रयास विनाशकारी रहे हैं। निजी कंपनियों द्वारा जो भी नीति लागू करेगी उसका असर आम जनता पर भारी पड़ेगा। कार्यकर्ताओं ने महंगाई भत्ते की तीनों किश्तों के एरियर का शीघ्र भुगतान करने निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करने, वर्कशाप प्रोडक्शन यूनिट एवं प्रिटिग प्रेस को नहीं बेचने, जनता को बेहतर सुविधा देने के लिए खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने, ट्रैकमैन को पदोन्नति ओपन टू आल किए जाने, एनपीएस हटाकर पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, रेलकर्मियों के आश्रित माता-पिता को मेडिकल व पास सुविधा दिए जाने सहित विभिन्न मांगों को उठाया। रेलवे यूनियन नेताओं ने कहा कि रेल मुलाजिमों के लिए वह हर संघर्ष करने को वचनबद्ध है।इस दौरान ओमप्रकाश, हेमराज, अमित ओबराय, संजीव कुमार, राज कुमार, काला राम, हरजिंदर सिंह आदि ने अपने विचार प्रकट किए। वही सरकार से कर्मचारी विरोधी नीतियों पर फिर से विचार कर इसे वापिस लेने व मांगों को पूरा करने के लिए कहा है.।
रविवार, 17 अप्रैल 2022
बठिंडा में ट्रेवल एजेंट ने ही रची थी फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर 42 लाख रुपये लूट की साजिश, पुलिस ने अमृतसर निवासी ट्रेवल एजेंट और उसके दूसरे साथी लुधियाना निवासी समेत 4 अज्ञात लोगों पर किया मामला दर्ज
- बठिंडा के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए थे पीड़ित नौजवान फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आए चार लोगों ने दो युवक को होटल से अगवा कर लूटे थे 42 लाख रुपये
बठिंडा। शनिवार तड़के करीब पांच बजे फिल्मी स्टाइल में फर्जी पुलिस कर्मचारी बनकर आए चार अज्ञात लोगों ने शहर के हनुमान चौंक स्थित एक निजी होटल में ठहरे हुए दो नौजवानों को अगवाकर उनसे 42 लाख रुपये लूट के मामले का मास्टरमाइंड कोई ओर नहीं बल्कि अमृतसर की एएम कालोनी रंजीत एवन्यू सी ब्लाक का निवासी जगदीश सिंह उर्फ लक्की व नूरपुर लुधियाना रूलर निवासी निशान सिंह ही है। पीड़ित युवकों के दोस्तों को कनाडा भेजने की बजाएं उनके 42 लाख रुपये हड़पने के लिए उक्त लोगों ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया। जिसकी प्लानिंग उन्होंने पहले ही कर ली थी। इसके चलते एजेंट ने पूरी वारदात को असल लूट में बदलने के लिए पीड़ित युवकों के साथ अपने एक साथी को छोड़ दिया, ताकि वह दोनों युवकों पर हर समय नजर रख सके और मौका देखकर वारदात को अंजाम दे सके। इसलिए तय योजना के अनुसार चार अज्ञात लोगों में से दो लोग पुलिस की वर्दी पहनकर होटल में आए और दोनों युवकों को नशा तस्करी करने और नशा का पर्चा दर्ज करने की धमकी देकर उन्हें होटल से अगवा किया और कुछ दूरी पर ले जाकर उनसे पैसे वाला बैग छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई लूट की वारदात के बाद ना पीड़ित युवकों को कुछ समझ आ रहा था और नहीं पुलिस को कुछ पता चल रहा था, लेकिन होटल में ठहरने वाले एजेंट का साथी निशान सिंह वारदात के बाद से वह घटनास्थल से गायब हो गया। इसके बाद से पुलिस को शक हुआ और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पूरी कहानी समझ अा गई और पुलिस ने पीड़ित युवकों के बयानों पर आराेपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की व निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर अपहरण, लूट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अमृतसर के ट्रेवल एजेंट समेत फरार चल रहे उसके साथी की गिरफ्तरी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है,जबकि फर्जी पुलिस कर्मी बनकर आरोपितों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमे अलग-अलग जगहाें पर उनकी तलाश कर रही है।
ट्रेवल एजेंट ने पीड़ित युवकों को ठहराया था बठिंड के होटल में
थाना सिविल लाइन पुलिस कोे शिकायत देकर पटियाला की गोबिंद इनक्लेव अर्बन फेस तीन निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2021 में पंजाब इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी राजपुरा में पढ़ाई करता था। इस दौरान उसकी दोस्ती पटियाला की प्रोफेसर कालोनी निवासी शविंदरप्रीत सिंह के साथ हो गई। इसके चलते वह अक्सर एक दूसरे से मिलते रहते थे। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व उसका दोस्त माकरल नजदीक सनौरी अड्डा पटियाला निवासी दीपक शर्मा उर्फ दीपू ने कनाडा जाना था। इसके चलते बीती 14 अप्रैल को वह और उसका दोस्त जर्मन कालोनी पुरानी कैंट रोड फरीदकोट निवासी वरिंदर सिंह 42 लाख रुपये, जिसमें 17 लाख रुपये भारतीय करंसी और 25 लाख रुपये अमरीकी डालर देकर उन्हें बठिंडा भेज दिया था, चूकिं पटियाला में ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की से बातचीत हुई थी कि शविंदरप्रीत सिंह व दीपक शर्मा को कनाडा भेजने के बदले 42 लाख रुपये खर्च आएगा, जोकि उन्होंने शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार के जयपुर हवाई अड्डे से कनाडा पहुंचने के बाद आरोपित एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की की तरफ से भेजे गए आरोपित निशान सिंह नूरपुर वेट लुधियाना को देने थे।
--------
गुरप्रीत सिंह के अनुसार वह 42 लाख रुपये लेकर 14 अप्रैल को शविंदरप्रीत सिंह की स्कोडा गाड़ी के जरिए बठिंडा के हनुमान चाैंक स्थित फाइव रिवर होटल में दाेपहर 1 बजे पहुंचे । इसके बाद एजेंट लक्की उसके दोस्त शविंदरप्रीत सिंह व दीपक कुमार को लेकर जयपुर चला गया, जबकि उसे और उसके दोस्त वरिंदर सिंह के साथ अपने साथी निशान सिंह को बठिंडा में छोड़ दिया। इसके बाद वह तीनों होटल के कमरा नंबर 203 और 204 में ठहर गए। 15 अप्रैल की रात करीब 9 बजे आरोपित निशान सिंह उनके कमरे में आया और पैसे चेेक करके चला गया। 16 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे उनके कमरे के दरवाजा आरोपित निशान सिंह ने खड़का। आरोपित निशान सिंह की अावाज सुनकर उन्होंने जब कमरे का दरवाजा खोला, तो चार अज्ञात लोग साथ आए। इसमें 2 लोगों ने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दो सिविल वर्दी में थे। इसके बाद आरोपित निशान सिंह समेत उक्त चार अज्ञात लोग उसके कमरे में दाखिल हुए और उन्हें कहने लगे कि आप लोग चिट्टे का काम करते हो, और उनके पास ड्रग मनी की बात कहकर उन्हें डरना धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर कहां कि वह सीआईए स्टाफ के कर्मचारी है। इसके बाद पुलिस पूछताछ करने के लिए उनसे पैसे वाला बैग लिया और उन्हें अपनी गाड़ी स्विफ्ट डिजाइर कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। कुछ दूर जाने के बाद मलोट रोड पर स्थित एक होटल के बाहर आरोपितों ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतरा दिया और पैसे वाला बैग लेकर फरार हो गए। इसके बाद वह मोटरसाइकिल से लिफ्ट लेकर वापस होटल अाए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
----------
थाना सिविल लाइन के प्रभारी हरविंदर सिंह सरा ने बताया कि पीड़ित युवकों के बयानों पर आरोपित ट्रेवल एजेंट जगदीश सिंह उर्फ लक्की और निशान सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022
राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी: मनिंदर सिंह सेखो
मौड़ मंडी, 15 अप्रैल. ( हरमिंदर अविनाश) .हलका मौड़ के सेवादार मनिंदर सिंह सेखों ने पीपीसीसी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और सीएलपी लीडर प्रताप सिंह बाजवा को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि राजा जी और बाजवा साहब की जोड़ी साल 2024 में आने वाले लोकसभा चुनावों में पंजाब में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि राजा वडिंग युवाओं में लोकप्रिय है, उनकी नियुक्ति से कांग्रेस में नई उर्जा का संचार हुआ है ।
मनिंदर सिंह सेखों ने डिप्टी सीएलपी लीडर डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और पीपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशू को भी बधाई दी। संधू ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस वर्कर्स में उत्साह का आलम है। सभी साथियों को नई टीम से ढ़ेरों उम्मीदें हैं। हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को यकीन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। युवा नेता होने के चलते उनकी नौजवानों के साथ हर वर्ग में पैठ मजबूत है जिसका लाभ पंजाब कांग्रेस को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग एक सुलझे हुए नेता व उन्हें संगठन में काम करने व वर्करों को साथ लेकर चलने का लंबा अनुभव है। इसके चलते चुनावी रणनीति से लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए उनके अनुभव कांग्रेस को फायदा देंगे व कांग्रेस पहले से मजबूत होकर उभरेगी व आने वाले लोगसभा चुनावों में कांग्रेस सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि नौजवानों के अंदर राजा बडिंग को लेकर भारी उत्साह है। आने वाले समय में पार्टी में बड़े स्तर पर संगठन तौर पर बदल होगा जिसमें नौजवानों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के प्रधान बनने के बाद विरोधियों में बेचैनी पनपने लगी है। विधानसभा में बेबाक व जोर शोर से लोगों की आवाज उठाने वाले राजा वडिंग पंजाब के हकों की लड़ाई को तेज करेंगे व विरोधी दल खासकर आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव से पहले लोगों को गुमराह कर जीत हासिल करने का भी पर्दाफाश करेंगे। आप सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है।
खबर एक नजर में देखे
लेबल
- @Punjabkasachepaper
- #Bathinda News
- #punjabkasachepaper
- अपराध समाचार
- गणतंत्र दिवस समारोह
- गुड ईवनिंग
- डीसी बठिंडा
- पंजाबी खबरे
- संक्षेप
- संपादकीय
- सभार-दैनिक जागरण
- समाचार
- A MiG 21 Bison Aircraft Of IAF Was Involved In A Fatal Accident
- According To Sources
- Ayodhya Ram Mandir Donation
- Bathinda News
- Bharat Bandh Punjab Live Updtae:
- Captain Amrinder Singh Invites Navjot Sidhu To Meet At Lunch Tomorrow In Presence Of Harish Rawat
- city the statement of farmer leader rakesh tikait is scaring people of delhi and ncr
- corona case in bathinda punjab
- corona vaccination
- Coronavirus (COVID-19)
- CoronaVirus New Strain:
- Covid-19 Update
- delhi
- E-Paper Punjab ka sach
- every-agency-shellar-too-full-of-paddy
- IMPORTENT NO.
- jalandhar-city-in-superstitions-a-minor-married-to-young-girl
- Ludhiana GST Scam
- ludhiana-aap-supporter-advocates-will-join-mahapanchayat-in-baghapurana
- ludhiana-six-landlords-arrested-for-not-getting-verification-in-ludhiana
- new-delhi
- Punjab Coronavirus Alert:
- punjab/bhatinda-59-thousand-403-patients-underwent-treatment-of-rs-98-crore-89-lakh-in-18-months
- punjab/bhatinda-use-water-sparingly-and-naharbandi-from-today-in-bathinda
- punjab/chandigarh-all-educational-institutions-remain-closed-till-march-31-in-punjab-causes-of-increasing-cases-of-corona-21478492.html
- Punjabvaccination
- Rajasthan's Jaipur Private Hospital Rape Case Update | Crime Against Women In Rajasthan
- RSS
- shiv-sena-punjab
पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
फ़ॉलोअर
संपर्क करे-
Popular Posts
-
-
संसद में बांग्लादेश का मुद्दा उठा:हेमा मालिनी बोलीं- यह विदेशी संबंधों का नहीं, कृष्ण भक्तों की भावनाओं का मामला है - संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार को 7वां दिन है। लोकसभा में बांग्लादेश हिंसा का मुद्दा उठा। मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने कहा- बांग्लादेश में हमारे हिंदुओं...15 घंटे पहले
-
भिटौली – उत्तराखण्ड में महिलाओं को समर्पित एक विशिष्ट परम्परा - उत्तराखण्ड राज्य में कुमाऊं-गढवाल मण्डल के पहाड़ी क्षेत्र अपनी विशिष्ट लोक परम्पराओं और त्यौहारों को कई शताब्दियों से सहेज रहे हैं| यहाँ प्रचलित कई ऐसे ती...14 वर्ष पहले
-