बठिंडा। स्थानीय बस स्टैंड में एक व्यक्ति के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार होने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने दबोच लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा ३८२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में तेजा सिंह निवासी भगवानगढ़ भुखियां वाली ने बताया कि उसने संगत मंडी के पीएनबी बैंक से ४० हजार रुपये निकलवाये। इस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ था। २० हजार रुपये उसके पास व २० हजार रुपये उसके बेटे के पास थे। बस में सवार होकर जैसे ही वह बठिंडा के बस स्टैंड पहुंचे तो एक युवक उसके हाथ में रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने धर दबोचा, पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की शिनाख्त गागी पुत्र फरेज निवासी हररायपुर के तौर पर हुई।
विशाल मैगा मार्ट के आगे से मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडा। स्थानीय हाजीरतन चौंक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नितिन कुमार निवासी नई बस्ती ने बताया कि गत दिवस उसका मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर पीबी०३ एल३०८२ हाजीरतन चौक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के पास खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
केंद्रीय जेल में हवालाती से मोबाइल फोन बरामद
बठिंडा। केंद्रीय जेल में एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर
पुलिस दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस हवालाती आशा सिंह की चैकिंग की गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व चार्जर बरामद हुआ। आरोपी ने जेल के आदेशों की उल्लंघना की है। आरोपी के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हवालाती ने माथे में गिलास मारकर की आत्महत्या की कोशिश
बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती ने अपने माथे में कांच का गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ धारा ३०९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह निवासी मानसा कला केंद्रीय जेल में मुकदमा नंबर ११९,०९ अ/ध ३०७,३२४,३२३ के तहत थाना मौड़ में बंद है। गत दिवस आरोपी अपने माथे में गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घर से सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चोरी
बठिंडा। मौड़ मंडी में स्थित एक घर में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार मौड़ मंडी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोडक़र अलमारी से दो सोने की चैन व सोने की अंगुठी, दो तोले कांटे,एक सोने का टोपस, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल सहित एक मोटरसाइकिल चुरा ले गया। चोरी हुए माल की कीमत १,५०००० रुपये है। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तिञ् के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
१६० ग्राम अफीम सहित मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी फरार
बठिंडा। थाना नहियांवाला पुलिस ने १६० ग्राम अफीम पकड़ी है। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा १८,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना नहियांवाला पुलिस ने गांव खायालीवाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल व अफीम से भरा लिफाफा ड्डेंञ्क कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।