Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: July 2010

Wednesday, July 28, 2010

थानों में पुलिस के दलाल फैला रहे हैं भ्रष्ट्राचार रुपी गंदगी

-लोगों को कानून का हौवा दिखाकर वसूल कर लेते हैं मोटी राशि
-कई राजनीतिक दलों केञ् नेता भी इस गौरखधंधे से पीछे नहीं रहे     
बठिंडा। थानों में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को वहां आने वाले दलाल और पुलिस के मुखविर ही हवा देते हैं। पुलिस कर्मचारी व थानों में तैनात ड्यूटी अफसर सीधे तौर पर लोगों से पैसे की वसूली करने की बजाय इन दलालों और मुखविरों के सहारे ही पैसे वसूल करते हैं। इसके लिए इन लोगों को बकायदा भ्रष्ट्राचार से इकट्ठा किया पैसे का एक हिस्सा मिलता है। लोगों को कानून का हौवा दिखाकर डराने, लगी धाराओं के बारे में गलत प्रचार करने के साथ आरोपी को बचाने या फिर दूसरे पक्ष के केस को मजबूत करने की एवज में एक मुस्त राशि खर्च करने के लिए उक्त दलाल ही तैयार करते हैं। इसमें बकायदा लोगों को बताया जाता है कि उसकी तरफ से दी जाने वाली राशि का कितना हिस्सा किसके पास जाएगा। वर्तमान में जिले के हर थाने में इस तरह के दलालों की भारी भरमार है जो अपना कामकाज छोड़कर थानों में सुबह-सांय मड़राते दिख जाते हैं। इसमें कई राजनीतिक दलों के नेता तक शामिल है जो अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए थानों में इस तरह का धंधा चला रहे हैं। इसमें कई पूर्व व वर्तमान पार्षदों की एक लंबी सूची शामिल है। थानों में लोगों का सौदा करवाने की एवज में जहां वह वाहवाही लूटते हैं वही दूसरे पक्ष की जेब कांटकर अपनी जेब भी सुगमता से भर लेते हैं। इन लोगों को पुलिस कई केसों में झूठे गवाह के तौर पर भी पेश करती है ताकि जिस पार्टी से पैसा मिला है उसका केस मजबूत किया जा सके। 
गौरतलब है कि पुलिस विभाग के पास कर्मचारियों की भारी कमी है, जिसके चलते उन्हें विभिन्न स्थानों से सूचनाएं इकट्ठी करने के लिए मुखविरो की जरूरत पड़ती है। वर्तमान में जिले भर में इस तरह के मुखविरो की तादाद सैकड़ों में होगी। इनमें अधिकतर लोग ऐसे हैं जो कोई काम कार नहीं करते हैं बल्कि पुलिस को सूचना देकर व इसमें मिलने वाले मेहनताने से वह अपनी रोजी चला लेते हैं। शुरू में पुलिस के लिए उक्त लोग काफी कारगर साबित होते थे लेकिन धीरे-धीरे उक्त मुखविर पुलिस के सहयोगी कम और दलाल ज्यादा बन गए। हर केस में मोटी कमाई करने के लिए लोगों को झूठे केस में फंसना, उन्हें कानून का भय दिखाकर पैसे एठने का काम करने लगे हैं। पुलिस भी इन लोगों के मार्फत होने वाली मोटी कमाई के  चलते इन्हें हर तरह का संरक्षण प्रदान करती है। जिसमें उक्त लोग कई गैरकानूनी कार्य भी करने लगे हैं। जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी करना, थानों में बरामद अफीम, भुक्की में से कुछ हिस्सा निकालकर बेचने का धंधा शामिल है।
इन्हीं लोगों की एक अन्य केटागिरी नेता लोग दलालों की है जो पुलिस के पास केस लोगों का समझौता करवाने की इवज में लाते हैं व मामला दर्ज करवाने के बाद उससे बाहर निकलने के लिए पैसे की मांग करते हैं। समझौता करवाने वाले नेता दोनों पक्षों से पैसों की वसूली तो करता है साथ ही इसमें बड़ा हिस्सा पुलिस को दिलवाता है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी थानों में भ्रष्ट्राचार समाप्त करने के दावे करती है वही पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरी कम करने की बात कहती है लेकिन उक्त योजना तब तक सफल नहीं हो सकती है जब तक थानों में व्याप्त भ्रष्ट्राचार को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जाता है। इसके लिए पहले थानों में दलाली कर रहे इन तत्वों को बाहर निकालना होगा तभी थानों के अंदर का माहौल भी तबदील हो सकेगा। 


पोस्टिक दूध के नाम पर प्रतिदिन दे रहे हैं बच्चे को जहर

-बेड टी में डाले जाने वाले दूध में है कई खतरनाक केञ्मिकल 
-बठिंडा केञ् रोजगार्डन क्षेत्र में बनी है दर्जनों नकली दूध की ड्डैञ्タट्री 
-सुबह तीन से पांच बजे केञ् बीच खरीदते हैं बडे़ दूध उत्पादकों केञ् टैंकर 
बठिंडा। शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन सैर करने के बाद चाय का कप पीना दिनचार्य का हिस्सा बन गया है। वही बच्चा जब रोने लगता है तो उसे भी मां बोतल में दूध देकर चुप करवा देती है। इस दौरान हम जाने-अनजाने स्वयं के  साथ अपने लाल को तंदरुस्ती के लिए दिए जाने वाले दूध की जगह केमिकल वाला जहर दे रहे हैं। इस बाबत समय-समय पर नकली दूध की शिकायते मिलती रहती है लेकिन वर्तमान में हैरानी वाली बात यह है कि पैकेट में बंद दूध में कुछ कर्मचारी व वेरका जैसी कंपनियों को दूध बिक्री करने वाले लोग पैसे के लालच में नकली दुध केमिकल युक्त सप्लाई कर रहे हैं। उक्त लोग अगर सौ लीटर दूध कंपनी की प्लांट में देते हैं तो उसमें ४० फीसदी दूध केमिकल से बना होता है। यह दूध असली दूध के साथ मिलाकर इसकी मात्रा बढ़ा दी जाती है। वर्तमान में रोजगार्डन के नजदीक बनी कालोनियों में इस तरह का नकली दूध धडल्ले से सारी रात जागकर तैयार किया जाता है जिसमें सोड़ा, सोयाबीन, रिफाइड के साथ जहरीली केमिकल मिक्स कर कई टन दूध प्रतिदिन तैयार कर दिया जाता है। इस दूध को सुबह तीन से पांच बजे के बीच कई बड़ी दूध कंपनियों के टैंकर इकट्ठा कर मिल्क प्लांट में सप्लाई कर देते हैं। केमिकल से तैयार दूध जहां गाढ़ा लगता है वही इसमें डाले गए आरारोट जैसे तत्वों से मिलाई भी जम जाती है जिससे लोगों को इसका अभास ही नहीं होता है कि दूध नकली है या फिर असली। रोजगार्डन के साथ लगते रिहायशी इलाकों में चला रहे इस गौरखधंधे की जानकारी सेहत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भलीभांती से हैं इसके बावजूद इन लोगों पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है। इस तरह का दूध तैयार करने वाले लोग बाहरी बस्तियों में अपना अड्डा बनाकर काम करते हैं इसमें लाल सिंह बस्ती, अमरपुरा बस्ती जैसे क्षेत्र में भी इस तरह का दूध तैयार करने वाले दलालों की भरमार है। लोगों के जीवन से सौदा करने वाले इन दलाल के पास जब पंजाब की सच टीम अपनी पहचान बदलकर पहुंची तो उक्त लोगों ने दो टूक शब्दों में कहा कि वह जो दूध तैयार करते हैं वह सीधा बड़ी दूध कंपनियों में प्रतिदिन पहुंचता है। इसमें सेहत विभाग के कुछ कर्मचारी उनसे अपना हिस्सा लेकर जाते हैं जिससे उन पर कोई भी हाथ नहीं डालता है। पुलिस के कुछ कर्मचारी भी उनके पास आते हैं जिसमें उन्होंने सभी का हिस्सा बांध रखा है। ऐसे में उनका धंधा बेरोकटोक चलता है। बड़ी कंञ्पनियों के ढोल जब नकली दूध लेकर जाते हैं तो उन्हें कोई भी नहीं रोकता है और न ही इस दूध का सैंपल भरा जाता है जिससे फंसने की संभावना न के बराबर रहती है। केमिकल से तैयार दूध वह मात्र पांच से सात रुपये लीटर तैयार करके देते हैं। इसमें भी उन्हें काफी कमाई हो जाती है। दूसरी तरफ जब उक्त दूध असली दूध के साथ मिक्स हो जाता है तो इसका दाम २८ रुपये प्रति किलो हो जाता है। इस तरह मिल्क प्लांटो में दूध सप्लाई करने वाले लोगों को भी मोटा मुनाफा हो जाता है। फिलहाल इस गौरखधंधे की तह पर जाए तो कई मामले ऐसे हैं जो मिल्क प्लांट के प्रबंधकों की कारगुजारी पर भी संदेह खड़ा करते हैं। इस तरह का धंधा आज से नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा है, अब सेहत विभाग के अधिकारियों के ध्यान में उक्त जालसाजी कभी क्यों नहीं आई, अगर कभी सैंपल भरे भी होगे तो फेल होने पर इसमें क्या कार्रवाई की गई। दूसरी तरफ दूध प्लांटों में दूध की गुणवत्ता जांच के लिए मशीने लगी है और इसमें कई तकनीकि माहिर जांच भी करते हैं, क्या इन माहिरों के ध्यान में उक्त धंधा सामने नहीं आया। इन तमाम तथ्यों व प्रश्न इस बात का खुलासा करते हैं कि दाल में काला है इसकी जानकारी सभी को है लेकिन पैसे के लेनदेन के चक्कर में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। ऐसे में उपभोक्ताओं की जेब से असली दूध के पैसे झांडकर उन्हें  धडल्ले से जहर पिलाया जा रहा है। इस गंभीर मसले पर सेहत मंत्री लक्ष्मीकांता चावला का कहना है कि वह मामले की जांच के लिए सिविल अस्पताल प्रबंधकों को लिखेगी। यहां बताना जरूरी है कि इस केमिकल युक्त दूध से बच्चों में मानसिक विकार के साथ भूख न लगना, बीमार रहना, आंखों व मुंह के विकार के साथ कैंसर होने तक की संभावना रहती है। अगर इस तरह का दूध रुटीन में पिलाया जा रहा है तो बच्चे की मौत भी संभव है।   

Tuesday, July 27, 2010

नशा खिलाकर गाडिय़ां लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश

-सीआईए स्टाफ ने पांच आरोपियों को काबू कर ७५ लाख की गाडिय़ां बरामद की
बठिंडा। सीआईए स्टाफ ने गाड़ी चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर मौके से ७५ लाख रुपये की गाडि़यां बरामद की है। गिरफ्तार किए लोगों में मेजर सिंह शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र गुरबचन सिंह, अमृतपाल सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र मेजर सिंह निवासी सरावा फरीदकोट, दलजीत सिंह पुत्र मुकंद सिंह, जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सुखदेव सिंह निवासी खुखराना, सुखविंदर सिंह उर्फ बिंदर पुत्र मघर सिंह निवासी गुडे़ थाना सदर जगराओ, लखवीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र अमरीक सिंह निवासी जनता जिला लुधियाना, रविंदर सिंह शामिल है। उक्त लोग पंजाब के विभिन्न शहरों से कीमती गाडिय़ां किराये पर करवाकर ड्राइवर को रास्ते में कोई नशीली वस्तु खिलाकर बेहोशी की हालत में गाड़ी से उतार देते थे व गाडिय़ों को खुद ले जाते है। इसमें गाडिय़ों के जाली कागजात तैयार करवाकर आगे बेच देते थे। जिसके आधार पर मुकदमा नंबर ७ के तहत थाना कैनाल कालोनी बठिंडा में दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों के कब्जे में से लूटी व चोरी की सात गाडिय़ां तीन मोटरसाइकिल जिनकी कुल कीमत ५७,००००० रुपये बनती है बरामद करवाई थी। अमृतपाल सिंह व दलजीत सिंह जो पहले विभिन्न जिलों में पुलिस रिमांड में रह चुके हैं को उक्त मुकदमा में प्रोडक्शन वारंट हासिल करके होशियारपुर जेल में से लाकर रिमांड हासिल करके पूछताछ की जिन्होंने पूछताछ में माना कि उन्होंने एक नोवा व स्वीफ्ट डिजाइर जो गिदड़बाहा व नकोदर से छीनी थी। आरोपियों ने गिदड़बाहा से लूटी स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी का ड्राइवर बलकरण सिंह जो केवल प्रधान की गाड़ी पर लगा हुआ था को नशा खिलाकर राजपुरा से जिरकपुर के रास्ते में नशे की हालत में रास्ते में फेंक दिया था जो कि अब तक लापता है। इसके अलावा इस गैंग के पकडे़ जाने से जीआरपी लुधियाना में एक साल पहले हुए कत्ल का मुकदमा भी ट्रेस हो गया है। सीआई स्टाफ बठिंडा ने इस अंतराज्य गैंग को गिरफ्तार करके उनके पास से ७५ लाख कीमत की छीनी गई गाडिय़ां बरामद की हैं।
-------------



रुपयों से भरा थैला छीनकर भागता युवक काबू

बठिंडा। स्थानीय बस स्टैंड में एक व्यक्ति के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार होने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने दबोच लिया। युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा ३८२ के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में तेजा सिंह निवासी भगवानगढ़ भुखियां वाली ने बताया कि उसने संगत मंडी के पीएनबी बैंक से ४० हजार रुपये निकलवाये। इस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ था। २० हजार रुपये उसके पास व २० हजार रुपये उसके बेटे के पास थे। बस में सवार होकर जैसे ही वह बठिंडा के बस स्टैंड पहुंचे तो एक युवक उसके हाथ में रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया। जिसे मौके पर उपस्थित लोगों ने धर दबोचा, पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की शिनाख्त गागी पुत्र फरेज निवासी हररायपुर के तौर पर हुई।



विशाल मैगा मार्ट के आगे से मोटरसाइकिल चोरी

बठिंडा। स्थानीय हाजीरतन चौंक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के आगे खडे़ एक मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में नितिन कुमार निवासी नई बस्ती ने बताया कि गत दिवस उसका मोटरसाइकिल स्पलेंडर नंबर पीबी०३ एल३०८२ हाजीरतन चौक के पास स्थित विशाल मैगा मार्ट के पास खड़ा था। यहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


केंद्रीय जेल में हवालाती से मोबाइल फोन बरामद


बठिंडा। केंद्रीय जेल में एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर
पुलिस दोषी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सिविल लाइन पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि गत दिवस हवालाती आशा सिंह की चैकिंग की गई तो उसके पास से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व चार्जर बरामद हुआ। आरोपी ने जेल के आदेशों की उल्लंघना की है। आरोपी के खिलाफ धारा १८८ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


हवालाती ने माथे में गिलास मारकर की आत्महत्या की कोशिश 
बठिंडा। केंद्रीय जेल में बंद एक हवालाती ने अपने माथे में कांच का गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी हवालाती के खिलाफ धारा ३०९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में जेल अधीक्षक ने बताया कि हवालाती हरजीत सिंह निवासी मानसा कला केंद्रीय जेल में मुकदमा नंबर ११९,०९ अ/ध ३०७,३२४,३२३ के तहत थाना मौड़ में बंद है। गत दिवस आरोपी अपने माथे में गिलास मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने जेल अधीक्षक के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


घर से सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चोरी


बठिंडा। मौड़ मंडी में स्थित एक घर में घुसकर कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में सोने के आभूषण व मोटरसाइकिल चुरा ले गया। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी अनुसार मौड़ मंडी पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में विजय कुमार ने बताया कि  जुलाई की रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर का ताला तोडक़र अलमारी से दो सोने की चैन व सोने की अंगुठी,  दो तोले कांटे,एक सोने का टोपस, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल सहित एक मोटरसाइकिल चुरा ले गया। चोरी हुए माल की कीमत १,५०००० रुपये है। पुलिस ने घर के मालिक के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तिञ् के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


१६० ग्राम अफीम सहित मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी फरार


बठिंडा। थाना नहियांवाला पुलिस ने १६० ग्राम अफीम पकड़ी है। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा १८,६१,८५ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार थाना नहियांवाला पुलिस ने गांव खायालीवाला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल व अफीम से भरा लिफाफा ड्डेंञ्क कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दो बसों की टक्कऱ में आधा दर्जन घायल

सहारा जनसेवा ने घायलों को पहुचांया अस्पताल
बठिंडा। बठिंडा-मानसा रोड़ पर स्थित गांव जस्सीपौवाली के पास एक रोडवेज की  बस को पीछे से एक निजी बस ने टक्कऱ मार दी। हादसे में सरकारी बस में सवार आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गये। जिन्हें सहारा जनसेवा की ओर से सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जानकारी अनुसार मंगलवार को बठिंडा-मानसा रोड़ जा रही एक रोडवेज की बस को पीछे से एक निजी कंपनी की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में रोडवेज की बस में सवार आधा दर्जन सवारियों को चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही सहारा जनसेवा के वर्कर मौके पर पहुंचे, सभी घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की पहचान देवानंद, राकेश कुमार, हरदीप कौर, अमरजीत कौर, अकाश, मुकेश कुमार से हुई। संस्था के प्रधान विजय गोयल अनुसार घायलों की हालत खतरे से बाहर है।

वाह रे लक्ष्मी के साथ खेलती कोतवाली पुलिस

-बिना किसी हमले के ही लगा दी धारा ३०७
जितना पैसा जेब में डालोंगे उतना केस बना देगें मजबूत 
-आम आदमी इंसाफ के लिए जाएगा कहां  
हरिदत्त जोशी 
बठिंडा। पंजाब पुलिस लक्ष्मी की खातिर कानून को ठेंगे पर रखकर चलने की आदी हो गई है। अब हालात यह है कि पुलिस पैसे बटोरने के साथ सत्तापक्ष से जुडे़ राजनेताओं को खुश करने के लिए लोगों पर मनमाने ढंग की धाराएं जोड़ने से भी गुरेज नहीं करती है। वर्तमान में थाना कोतवाली पुलिस इसकी चसमदीद गवाह है जहां रात के अंधेरे में जमकर लोगों की जेब कूटने का काम चलता है। जिस पार्टी की तरफ से जितना पैसा वहां तैनात कर्मचारियों की जेब में डाल दिया जाता है उसका केस उतना ही मजबूत कर दिया जाता है चाहे वह जमीनी स्तर पर किसी तरह से भी व्यवहारिक न होता हो। बठिंडा में सोमवार की सुबह घटित एक घटनाक्रञ्म का जिक्र करते हैं इसमें गांधी मार्किट में बनी भगवान चाट भंडार वाली दुकान के असल मालिक पर उसके किरायेदार ने झूठा मामला दुकान में अवैध कब्जा करने की नियत से दर्ज करवाया। तीन लोग अपनी ही जायदाद को देखने के लिए गांधी मार्किञ्ट में गए तो किरायेदार ने शहर के एक अकाली नेता के इशारे पर साजिशन शोर मचा दिया कि उक्त लोग उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहते है। 
अब दुकान का मालिक अपनी ही दुकान पर नहीं आ सकता है यह कहां का कानून है। पुलिस को तो पैसे कमाने का साधन चाहिए, अब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तीन लोगों को उठाकर ले आई। इसमें दुकान के असल मालिक पर किरायेदार की तरफ से लगाए गए झूठे आरोपों की जांच पड़ताल तक नहीं की गई और अकाली राजनेता ने फोन पर जो धाराएं दर्ज करने के लिए कहा उसे बिना कुछ सोचे समझे दर्ज कर दिया गया। अब सबसे पहले पुलिस की तरफ से लिखी गई धारा ३०७ का जिक्र करते हैं। सामान्य तौर पर उक्त धारा कातिलाना हमला व इरादे कतल में लगाई जाती है। गांधी मार्किट में हुए घटनाक्रम में आसपास के दुकानदार व मौके पर मौजूद गवाह की बात करे तो तीनों लोगों ने किसी पर भी हमला नहीं किया, अगर किया होता को चोट भी लगती, अब पुलिस बताए कि पूरे घटनाक्रम में किस व्यक्ति को चोट लगी है। अगर उक्त लोगों के पास से बंदूक बरामद की गई है तो वह भी लाइसेंसी है और उसमें से एक भी कारतूस नहीं चला है। हां पुलिस अब कोई कारतूस अपने कागजों में चला दिखा दे तो क्या कहना क्योंकि पुलिस इस तरह के नाटकों का मंचन करने में पूरी माहिर है। थाना कोतवाली पुलिस ने राजनेताओं के इशारे व मोटे  पैसों के लालच में मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अब अपनी तरफ से दर्ज मामले में स्वयं पुलिस फंसती नजर आ रही है। इस मामले में पूरे घटनाक्रञ्म को  देखने पर सुगमता से अंदाजा लगाया जा सकता है पुलिस की तरफ से घटित कहानी मनगढ़त और बिना सिर पैर के है। दुकान मालिक पर धारा ३०७ का केस मात्र इसलिए दर्ज करवा दिया गया कि उनकी जमानत आसानी से न हो सके और इस दौरान दूसरा पक्ष दबाब बनाकर दुकान पर अवैध कब्जा जमा ले, इसमें अगर ४०-५० लाख रुपए की दुकान किसी को बिना कुछ करे मात्र नाटक खेल मिल रही हो तो वह पुलिस की सेवा भी मोटी करेगा। 
अब सोमवार की रात को बठिंडा कोतवाली पुलिस के अंदर घटित एक घटनाक्रम का जिक्र करते हैं इस दौरान पंजाब का सच अखबार की टीम थाने में ही मौजूद थी। गांधी मार्किट के एक व्यापारी अपने साथियों के साथ थाने में आते हैं गेट से लेकर थाने में मौजूद हर महत्वपूर्ण कमरे में बैठे कर्मचारी की जेब गर्म की जा रही है। पुलिस भी अखबार के प्रतिनिधियों के सामने बिना किसी भय के पैसे लेने, गिनने के साथ उसे अपनी जेब में डालने का काम आसानी से कर रहे हैं। थाने में ऐसा प्रतित हो रहा है जैसे वहां तैनात सभी कर्मचारी अपने दिन भर का मेहनताना हासिल कर रहे हो। अब जब मामले की जानकारी आला अधिकारी को दी जाती है तो वह भी तपक कर कहते हैं साहब सब चलता है। अब आप ही सोच सकते हैं कि एक पुलिस थाने में सामान्य व्यक्ति इंसाफ की उम्मीद कैसे कर सकता है। अगर प्रभावित व्यक्ति की जेब में लक्ष्मी की भरमार है तो उसकी हर बात सुनी जाएगी और उसका मान सम्मान भी जमकर होगा, अगर सामान्य व्यक्ति खाली जेब इस कोतवाली के अंदर जाता है तो उसकी बात सुनने वाला कोई भी नहीं होगा। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों को इस बाबत पूरे घटनाक्रम की जानकारी लिखित तौर पर देने के साथ पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज, पंजाब मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री पंजाब व डीजीपी पंजाब को भी शिकायत भेजकर उपरोक्त मामलों में हस्तक्षेप करने व भ्रष्ट्राचार के दलदल में धसी पुलिस के सामने नग्न होते कानून की रक्षा करने की गुहार लगाई गई है। इसमें शिकायतकर्ता पंजाब का सच अखबार के चीफ इडीटर हरिदत्त जोशी स्वयं बने है।                    

Monday, July 26, 2010

300 की भर्ती के लिए 2722 उम्मीदवार

महिला पुलिस भर्ती कैंप
एमबीए व एमए पास भी अजमा रही हैं भविष्य
बठिंडा : स्थानीय पुलिस लाइन स्थित पंजाब पुलिस पब्लिक स्कूल के खेलकूद परिसर में सात दिवसीय भर्ती शिविर का आज शुभारंभ किया गया। शिविर में आईजी पटियाला व रेंज भर्ती बोर्ड के चेयरमैन पीएस गिल व बठिंडा के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल विशेष तौर पर पहुंचे, जिनकी देखरेख में भर्ती रैली का शुभारंभ किया। शिविर के दौरान 300 महिला पुलिस कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती के लिए छह जिलों बठिंडा, मानसा, मुक्तसर, मोगा, फिरोजपुर, फरीदकोट से लगभग 2722 लड़कियों ने आवेदन पत्र दाखिल किए। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास व 5.3 कद होना लाजमी है। रैली में इस बार एमबीए, एमए व अन्य डिग्री प्राप्त लड़कियों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को बारहवीं कक्षा पास होना ही अनिवार्य था। इस रैली में ज्यादा पढ़ी लिखी लड़कियों का आना आपने आप में एक चौंकाने वाली बात ही नहीं बल्कि 300 सीटों के लिए इतने ज्यादा उम्मीदवार आना बेरोजगारी को उजागर करता है। भर्ती में ग्रामीण क्षेत्र से ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र से भी लड़कियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

डिप्टी कमिश्नर को सौंपा मांग पत्र
बठिंडा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शिक्षा के व्यापारीकरण व शिक्षा का स्तर सही रखने के उदेश्य से एक 11 मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री पंजाब के नाम डिप्टी कमिश्नर गुरकृत कृपाल को सौंपा गया। इस मौके पर परिषद के सह मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बुरा हाल है। जहां देखो शिक्षा को व्यापार बनाया जा रहा है। केजी से लेकर पीजी तक की फीस पर सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है। इस मौके पर जिला संयोजक प्रतीक शर्मा ने कहा कि परिषद आने वाली 26 अगस्त को 11 मांगों को लेकर मिनी सचिवालय के बाहर विशाल धरना दिया जाएगा। इस मौके पर परिषद के हरियाणा संगठन मंत्री श्रीनिवास शर्मा व पंजाब केग संगठन मंत्री सूरज भारद्वाज व प्रदेश के छात्र नेता उपस्थित रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर को मांग पत्र सौंपने के बाद ऋषि, अमन, उनित, हिमांशु व नितिश आदि ने मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि छात्र संघ चुनावों की तुरंत बहाली हो, क्योंकि एससी ने निर्देश दिए हुए हैं कि पंजाब व पूरे देश में लिंग दोह कमेटी की सिफारिशों को मुख्य रखते हुए चुनाव हो। इसके अलावा पंजाब की तीनों यूनिवर्सिटियों का शुल्क एक जितना हो, फीसों में जो अंतर है, उसे खत्म किया जाए।

शांतिमयी हुई खढ़्डों की बोली
बठिंडा : स्थानीय आईटीआई के समीप स्थित उद्योग भवन में डिप्टी कमिश्नर गुरकृत कृपाल सिंह की अध्यक्षता में खढ़्डों नीलामी की गई, जिसमें अलग अलग जिलों से बड़े बड़े ठेकेदार व उद्योगपति पहुंचे। इस मौके पर बठिंडा जिले के दो खढ़्डों की नीलामी 1.70 लाख तक पहुंची, जबकि फरीदकोट के 41 खढ़्डों की नीलामी 1.82 करोड़ तक पहुंची। बठिंडा क्षेत्र से बोली जीतने वाले दविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त काम छह महीनों का है, लेकिन हाईकोर्ट से मंजूरी अभी आनी बाकी है। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा एसडीएम बठिंडा, बीडीपीओ व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

कैदियों की भूख हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही

-कई कैदियों की हालत खराब, जेल प्रशासन के सभी प्रयास विफल   
बठिंडा। केंद्रीय जेल बठिंडा में १८ जुलाई से चल रही कैदियों की भूख हड़ताल नौंवे दिन भी जारी रही। इस दौरान कई कैदियों की हालत बिगड़ने से जहां जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है वही जिला प्रशासन की जान भी आफत में आई हुई है। जेल में कितने कैदी गंभीर है इसे लेकर प्रशासन किसी तरह का खुलासा नहीं कर रहा है। इसमें शनिवार की रात एक कैदी की मौत होने के बाद जेल प्रशासन ने रविवार की रात कैदियों को जबरन खाना खिलाने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। वही जेल प्रशासन ने कैदियों को उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया लेकिन कैदी प्रेक्टिकल तौर पर हर मांग को पूरा करने के बाद ही भूख हड़ताल समाप्त करने पर अड़े़ हुए है। इससे पहले पिछले सप्ताह शुक्रवार को भी कैदियों को प्रशासन ने मनाने का प्रयास किया था व इस दौरान कैदियों ने भूख हड़ताल तोड़ खाना खा लिया लेकिन इसमें जमीनी स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई न होने पर कैदियों ने अगले ही दिन फिर से भूख हड़ताल शुरू कर दी।
इसमें शनिवार की रात एक हवालाती गुरसेवक सिंह पुत्र रूप सिंह गांव माड़ी थाना नथाना की शनिवार रात रहस्यमयी हालतों में मौत हो गई थी। इसके बाद जेल में कैदियों ने रविवार को पूरा दिन जमकर हंगामा बरपाया। इस दौरान प्रशासन को स्थिति कंट्रोल करने के लिए भारी मश्कत करनी पड़ी थी। इसमें रविवार की रात प्रशासन ने डाक्टरों का एक पैनल गठित कर भूख हड़ताल पर चल रहे आठ सौ के करीब कैदियों की मेडिकल जांच करवाने का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली वही कैदियों को खाना खिलाने के लिए की गई कोशिश भी सफल नहीं हो सकी। गौरतलब है कि  १८ जुलाई को ट्रायल पर चल रहे १२० के करीब कैदियों ने हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था लेकिन तीन दिन बाद ही जेल के अन्य नौ सौ के करीब कैदी भी उनके साथ मिल गए। अब कैदी जेल में मूल सुविधा प्रदान करने की मांग कर रहे हैं। कैदियों का कहना है कि जेल में स्वच्छ पेयजल नहीं मिल रहा है वही खाना सही ढंग से नहीं मिलता है। जेल में स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है। इन तमाम मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की जा रही है। जेल में कैदियों की मांगों को लेकर दौरा करने वाले एसडीएम केपीएस माही का कहना है कि कैदियों की मांगों को लेकर उन्होंने पूरी जांच की है व इसमें गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसमें कैदियों को पेश आ रही समस्या को जल्द हल कर दिया जाएगा। 


किराये पर हासिल की दुकान पर ही कब्जा कर बैठा

-मकान मालिक पर दबाब बनाने के लिए झूठी शिकायतों का पुलिंदा
-राजनीतिक दबाब में पुलिस भी दे रही है कब्जा जमाने वाले का साथ  
बठिंडा। गांधी मार्किट में पिछले लंबे समय से दुकान पर कब्जा जमाकर बैठे दुकानदार सीनाजोरी पर उतर आया। यही नहीं भगवान चाट के नाम से मशहूर दुकानदार पिछले लंबे से उक्त दुकान पर किराये पर रह रहा है लेकिन वर्तमान मे जब मकान मालिक ने अपनी हीं दुकान की छत्त पर निर्माण करने के लिए प्रयास किया तो दुकानदार गुंडागर्दी पर उतर आए। उन्होंने न सिर्फ मकान मालिक पर हमला किया बल्कि पुलिस के पास कब्जा जमाने की झूठी शिकायत दर्ज कर दबाब बनाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मामले में हैरानी इस बात से होती है कि पुलिस ने भी मामले में पूरी जांच पड़ताल किए बिना ही दुकान मालिक के साथ दो अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया। यही नहीं कोतवाली थाना के प्रभारी बलविंदर प्रेमी इस मामले में किसी तरह के प्रभावी तथ्य के बिना ही आला अधिकारियों के सामने कुछ व्यापारी नेताओं के दबाब में थपथपी लेने का प्रयास करते रहे। 
गौरतलब है कि गांधी मार्किट में भगवान चाट भंडार के नाम से एक दुकान किराये पर हासिल की थी। इसमें मकाम मालिक से कहा गया था कि जब भी उसे जरूरत होगी वह दुकान खाली कर देगा। वर्तमान में काम चलने के बाद भगवान चाट भंडार के मालिक के मन में बेइमानी आ गई व उसने दुकान कब्जा करने की नियत से पुलिस के पास झूठी शिकायते दर्ज करवानी शुरू कर दी। इसमें कमलदीप व बग्गा वर्तमान में दुकान के असल मालिक है। उन्होंने कुछ समय पहले भी भगवान चाट भंडार के मालिक से दुकान खाली करने का आग्रह किया लेकिन उसने दुकान खाली करने की बजाय बठिंडा के एक अकाली नेता के साथ पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया।
यही नहीं तीन दिन पहले दुकान मालिक ने भगवान चाट भंडार को सूचित किया कि वह अपने व्यक्तिगत काम के लिए दफ्तर दुकान के ऊपरी छत्त पर बनाना चाहता है। इस बाबत उसे सूचित भी कर दिया गया कि सोमवार की सुबह वह काम शुरू करेंगे। इसमें भगवान चाट भंडार ने सहमती जता दी लेकिन मन में पाप के चलते एक साजिश के तहत भगवान चाट भंडार के मालिक व उसके नौकरो ने उस समय शोर मचाना शुरू कर दिया जब मालिक अपने साथियों के साथ दुकान के पास पहुंचे। दुकानदार ने मार्किट में शोर मचाया कि दुकान मालिक बंदूक की नोक पर कब्जा करना चाहता है। उसकी बात पर आसपास के दुकानदारों ने भी विश्वास कर लिया। इसके बाद मामला पुलिस कोतवाली के पास पहुंचा। पुलिस ने भी बिना किसी जांच पड़ताल के दुकान मालिक व राजनीतिक दबाब के बीच दोनों दुकान मालिक व उसके साथ खडे़ एक पत्रकार को हिरासत में ले लिया। यहां बताना जरूरी है कि उक्त पत्रकार मनीश कार्की पंजाब का सच अखबार का प्रसार प्रबंधक भी है, जो एक जिम्मेवारी वाला पद है और मौके पर उक्त पूरे घटनाक्रम को देख रहा था। इसमें हैरानी इस बात पर होती है कि पुलिस दावा कर रही है कि पत्रकार भी मामले में शामिल था। एक बार मान भी लेते है कि पत्रकार मौके पर उन लोगों के साथ था तो वहां वह कोई गलत काम नहीं कर रहा था वही अगर किसी मकान व दुकान मालिक की जमीन पर कोई जबरन कब्जा कर रहा है तो उसे रोकना या फिर जायज का पक्ष लेना कोई भी गलत काम नहीं होता है। दूसरी तरफ यह एक पत्रकार का फर्ज भी होता है। अब पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी कानून की पढ़ाई दूसरों को सिखाने लगे और मनमाने ढंग से दूसरों पर दबाब बनाने लगे तो उसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जा सकता है। दूसरी तरफ अगर अब शहर के कुछ व्यापारी व नेता नाजायज कब्जों को जायज ठहराने के लिए एकजुट हो जाए व कानून को छिंके पर टांग दे तो वह कहां तक जायज है। फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों को भी इस तरह के गंभीर मामलों में सोच समझ कर फैसला लेना होगा ताकि लोगों में कानून व इंसाफ का रुतबा बरकरार रहे। वही कानून और पुलिस अधिकारियों से ऊपर कुछ धार्मिक पंथों के नेता और लोगों की बात सुनने  वाले पुलिस अधिकारीं को भी इस तरह के मसलों को तूल देने से गुरेज करना चाहिए।  

Friday, July 23, 2010

IMPORTENT NO.

  1. District Administration
    District Administration
    SNo
    Designation
    Office Phone
    Residence Phone
    1
    Deputy Commissioner
    2210042
    2212789
    2
    Commissioner, M.C
    2252812
    2274784
    3
    A.D. C (G)
    2211042
    4
    A. D.C (D)
    2210736
    2240647
    5
    A.C.A PUDA
    2212532
    2240647
    6
    Assistant Commissioner (UT)
    2212042
    7
    A. Commissioner (Grievances)
    2213042
    8
    D. T.O
    2216827
    2211233
    9
    S. D. M, Bathinda
    2212525
    2212858
    10
    S. D. M, Talwandi Sabo
    220241
    220246
    11
    S. D. M, Rampura Phul
    248225
    248206
    12
    District Revenue Officer
    2219042
    13
    Tehsildar, Bathinda.
    2212412
    14
    Tehsildar, Rampura Phul
    248231
    248231
    15
    Tehsildar,Talwandi Sabo
    220252
    220252
    16
    Naib Tehsildar, Rampura Phul
    248231
    17
    Naib Tehsildar, Talwandi Sabo
    220252
    220252
    18
    Naib Tehsildar, Bathinda.
    2212412

    Judicial Department
    Judicial Department
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    District & Sessions Judge
    2211406
    2
    Addl. District & Sessions Judge
    2211355
    3
    Civil Judge (Sr. Divin.)
    2212050
    4
    C.J.M.
    2212456
    5
    District Attorney
    2211782

    Police Department
    Police Department
    SNo
    Designation
    Office Phone
    Residence Phone
    1
    DIG Faridkot Range, Bathinda
    2219401
    2219101
    2
    S.S.P. Bathinda
    2219100
    2219301
    3
    S.P. (D) Bathinda
    2217900
    2219201
    4
    S.P. (H) Bathinda
    2219500
    2223364
    5
    D.S.P. (H) Bathinda
    2240155
    6
    D.S.P. (Rural) Bathinda
    2214021
    7
    D.S.P. (city)
    2211125
    8
    D.S.P. Phul
    248229
    248202
    9
    D.S.P. Talwandi sabo
    220267

    PWD B&R
    PWD B&R
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Superintending Engineer, B&R
    2240582
    2
    Executive Engineer, Prov. Division.
    2212878
    3
    Executive Engineer, Const. Divin. No.2
    2211519
    4
    Executive Engineer, Link Roads
    2212428
    5
    Executive Engineer, Central Works
    2212904
    6
    Executive Engineer, Electrical PWD,B&R
    2211615

    Public Health
    Public Health
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Superintending Engineer, Public Health
    2211338
    2
    Executive Engineer, Public Health No.1
    2212380
    3
    Executive Engineer, Public Health No.2
    2211431
    4
    Executive Engineer, Public Health (Govt.Works)
    2211165
    5
    S.D.O., Public Health (GW)
    2220048

    Sewerage Board
    Sewerage Board
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Superintending Engineer
    2212898
    2
    Executive Engineer, Sewerage Board
    2270284

    Irrigation Department
    Irrigation Department
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Superintending Engineer, Canal Lining
    2280410
    2
    Executive Engineer, Canals
    2280158
    3
    Executive Engineer, Canals, Rampura Phul
    220359
    4
    Executive Engineer, Jawaharke Divin. Mansa
    233914

    PSTC
    PSTC
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Superintending Engineer , PSTC
    2270293

    Development & Panchayat Department
    Development & Panchayat Department
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    D.D.P.O.
    2221042
    2
    Secy. Zila Parishad
    2213246
    3
    Executive Engineer, Panchayati Raj
    2210737
    4
    B.D.P.O., Bathinda.
    2211575
    5
    B.D.P.O., Sangat
    2426260
    6
    B.D.P.O., Rampura
    226129
    7
    B.D.P.O., Phul
    248227
    8
    B.D.P.O., Nathana
    2750332
    9
    B.D.P.O., Maur
    230497
    10
    B.D.P.O., Talwandi Sabo
    220226
    11
    S.D.O., Panchayati Raj
    2210737

    Local Government
    Local Government
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Commissioner, Municipal Corporation
    2252812
    2
    E.O., Bathinda
    2252811
    3
    M.E., Municipal Corporation, Bathinda.
    2252810
    4
    Dy. Director, Local Bodies, Bathinda.
    2272611
    5
    M.E., Municipal Corporation
    2252810

    Improvement Trust
    Improvement Trust
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    E.O. Improvement Trust, Bathinda
    2251340

    Health Department
    Health Department
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    Civil Surgeon, Bathinda.
    2212501
    2
    Emergency
    2212221

    District Officers
    District Officers
    SNo.
    Designation
    Office Phone
    1
    District Informatics Officer
    2212080
    2
    D.P.R.O.
    2212865
    3
    District Small Savings Officer
    2216981
    4
    District Forest Officer
    2271555
    5
    District Town Planner
    2211230
    6
    District Employment Officer
    2211171
    7
    District Social Security Office
    2211480
    8
    District Welfare Officer
    2211915
    9
    District Sports Officer
    2213226
    10
    District Food & Supply Controller
    2210812
    11
    Coordinator, Nehru Yuva Kendra
    2211322
    12
    Assistant Director, Youth Services
    2212502
    13
    Deputy Director, Horticulture
    2211160
    14
    Deputy Director, Sainik Welfare
    2212612
    15
    A.E.T.C.
    2211086
    16
    Deputy Registrar Cooperative Societies
    2212409

    Procurement Agencies
    Procurement Agencies
    S.No.
    Designation
    Office Phone

    2
    D.M., FCI
    2211488

    3
    D.M., Punsup
    2251590

    4
    D.M., Markfed
    2212950

    5
    D.M., Agro
    2255197

    6
    D.F.S.C.
    2210812

    6
    D.M.O., Bathinda
    2212701

    7
    D.M., Warehousing
    2212384

         


खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE