बठिंडा। शिअद प्रधान व सांसद फिरोजपुर सुखबीर बादल वीरवार को बठिंडा में वर्कर मीटिंग करने पहुंचे। नगर निगम चुनाव के मद्देनजर शहर व आसपास के एरिया से भी पार्टी वर्कर इसमें शामिल होने पहुंचे। कृषि बिलों की आंच झेल रहे शिअद के नेता इस मीटिंग में वर्करों को शिअद का इतिहास रटाते नजर आए। शिअद नेता सिकंदर मलूका व रास सांसद बलविंदर सिंह भूदंड़ जहां वर्करों को वर्तमान समय के हिसाब से पार्टी विरोधियों से तर्क व ताकत से निपटने को तैयार रहने को कहते नजर आए, वहीं सुखबीर बादल ने पंजाब में पार्टी की हवा बनाने को वर्करों व नेताओ से कार व स्टीकर व ड्रेस पर शिअद का बैज लगाने को नियम बनाने की बात कही। वहीं सुखबीर बादल ने कहा कि वह अगले 365 दिनों में 117 हलकों का दौरा कर नेताओं व वर्करों से मिलेंगे। शिअद को गांवों में किसानों का काफी विरोध झेलना पड़ रहा है। सुखबीर ने कहा कि जहां कांग्रेस की नींव एक अंग्रेज ने रखी थी, वहीं शिअद की नींव जुझारू योद्धाओं ने रखी। पार्टी का 100 साल का इतिहास कुर्बानियों से भरा है जिसमें पंजाबियों से लेकर किसानों तक के लिए शिअद ने ऐसे काम किए हैं जो कोई
दूसरी पार्टी नहीं कर सकी है। आज अगर पंजाब खुशहाल है तो इसके पीछे परकाश सिंह बादल का बहुत बड़ा योगदान है। किसानों को बिजली फ्री से लेकर पक्के खाल व मंडियां उनकी सोच है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में आप का जनाधार बेहद सीमित है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस नेता ड्रग पैडलर से मंथली ले रहे हैं जबकि सीएम अमरिंदर सिंह ने नशा खत्म करने को सौगंध खाई थी। वित्तमंत्री मनप्रीत बादल आज तक खजाने को खाली होने की पंजाब को दुहाई दे रहे हैं। इस मौके पर सरूपचंद सिंगला, गुरमीत सिंह, जगदीप सिंह नक्कई, ओपी शर्मा, चमकौर मान, डिंपी बाघला, हनी धीर, सुखदेव गुरथड़ी आदि शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment