बठिंडा. बठिंडा में दिसंबर माह में बेशक कोरोना वायरस का असर कम रहा है लेकिन जनवरी में बढ़ती ठंड के बीच नए मरीजों का आना जारी है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 8 नए पोजटिव मामले विभिन्न स्थानों में मिले है। वही जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 22 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है। जानकारी अनुसार गोल्ड मेडिका अस्पताल पावर हाउस रोड में दाखिल कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हो गई। इंद्र सिंह उम्र 83 साल पुत्र सज्जन सिंह निवासी जस्सीपौ वाली जिला बठिंडा कोरोना पाजिटिव होने के बाद 18 दिसंबर को अस्पताल में दाखिल हुए थे। उनकी शुक्रवार 1 जनवरी को प्रात कोरोना के कारण मौत हो गई। जिला प्रशासन द्वारा सूचना देने पर सहारा जनसेवा की लाईफ सेविंग ब्रिगेड हैल्पलाईन टीम जग्गा, मनी कर्ण, हरबंस सिंह, तिलकराज ने इंद्र सिंह के शव को पैक करके जस्सी पौ वाली की शमशान भूमि में पीपीई किटें पहन कर परिजनों की उपस्थिति में पूर्ण सम्मान के साथ संस्कार कर दिया। वही फरीदकोट मेडिकल कालेज स्थित कोविड टेस्ट लैब में भेजे गए सैंपलों में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। इसमें सर्वाधिक पांच लोग रामा मंडी से संबंधित है। वही गणेशा बस्ती बठिंडा में भी दो मरीज कोविड-19 से ग्रस्त मिले है। इसके इलावा अकाल यूनिवर्सिटी में एक मरीज कोरोना पोजटिव मिला।
एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल से डिस्चार्ज:डॉक्टर बोले- परिवार घर पर ही इलाज
चाहता है, दो दिन पहले भर्ती हुए थे
-
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/dharmendras-condition-is-improving-rapidly-136394407.html
6 घंटे पहले

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें