-नववर्ष में जली आतिशबाजी व पटाखों से लगी हो सकती है आग वही असामाजिक तत्वों की शरारत से भी नहीं किया जा रहा इंकार
बठिंडा. परसराम नगर स्थित प्रसिद्ध सचदेवा टैंट हाउस में वीरवार की देर रात आग लगने से 80 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो गया। घटना रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। इसमें सचदेवा टैंट हाउस के मुख्य दफ्तर से साथ खाली प्लाट में साजों सामान कवर कर रखा गया था जिसमें आसपास के एरिया में भी खाली प्लाट है। इस स्थिति में दो तरह की संभावना जताई जा रही है।
जिसमें कहा जा रहा है कि वीरवार 31 दिसंबर की रात लोग आतिशबाजी कर रहे थे जिसमें हो सकता है कि कोई पटाखा व आतिशबाजी वहां लगे टैंट कवर में गिरी हो व इसके बाद आग बढ़ी हो वही दूसरी संभवना किसी तरह के असामाजिक तत्व की तरफ से की गई शरारत भी हो सकती है फिलहाल मामले में सचदेवा टैंट हाउस के मालिक संजीव सचदेवा ने बताया कि वीरवार की देर रात साढ़े 11 बजे उन्हें आसपास के लोगों का फन आया कि परसराम नगर स्थित गोदाम में आग लग गई है।
इसके बाद वह मौके पर पहुंचे व फायर बिग्रेड को मामले की जानकारी दी। टैंट के साजों सामान में अधिकतर कुर्सी, टैंट, मैट जैसा साजों सामान होता है जो जल्दी आग पकड़ लेता है। फायर बिग्रेड के आने से पहले ही 80 फीसदी सामान जलकर खाक हो चुका था। फायरब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन इस दौरान 80 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक हो चुका था इसमें लोडिंग के लिए रखा एक टैंपू भी जल गया जबकि वहां रखे दूसरे साजों सामान का भी काफी नुकसान हुआ है। सचदेवा ने कहा कि जहां पहले कोरोना के कारण एक साल से उनका धंधा पूरी तरह से बंद था वही अब नए साल में काम शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन इस हादसे के बाद वह पूरी तरह से टूट गए है। बताते चले कि बठिंडा में लाइन पार इलाके में पांच दशक से भी पुराना टैंट हाउस था।
No comments:
Post a Comment