-भाई पर लगाया प्रताड़ित करने व परिवार को भड़काने का आरोप, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार
बठिंडा. शहर के जोगी नगर में परिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति
ने स्वयं को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को
परिजनों ने उपचार के लिए शहर के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया है जहां उसकी
हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को दिए बयान में प्रशोत्तम लाल उम्र 44 साल वासी
जोगी नगर बठिंडा ने बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार वासी महिंदरगढ़ हरियाणा उसके
साथ रंजिश रखता था व उसकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से उसके परिजनों को भड़काने
का काम करता था। इसी क्रम में गत दिनों उसने मेरी पत्नी व बच्चों को बहला फुलसा कर
अपने पक्ष में कर लिया व उसके पिता मनोहर लाल पर जबाव बनाकर उसके हिस्से आने वाली
जमीन मेरी पत्नी के नाम करवा दी। इसी बात से परेशान होकर प्रशोत्तम लाल ने गत दिवस
स्वयं पर तेल छिड़क कर आग लगा ली। बुरी तरह से झुलसे व्यक्ति को बठिंडा के कोसमो
अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस ने मौके पर जाकर घायल
व्यक्ति के बयान दर्ज कर आरोपी भाई मुकेश कुमार के खिलाफ आत्महत्य़ा के लिए उकसाने
का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेल में प्रशासन ने शुरू किया सर्च अभियान, 15 कैदिय़ों से मिले मोबाइल व नशा
बठिंडा. केंद्रीय जेल गोबिंदपुरा में कैदियों के पास मोबाइल
फोन व नशीली प्रतिबंधित चीज होने की सूचना के बाद जेल प्रशासन ने सर्च अभियान
चलाया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से भारी मात्रा में मोबाइल फोन,
जर्दा-बीड़ी जब्त की गई है। इसमें जेल प्रशासन ने 15 कैदियों व हवालातियों के
खिलाफ थाना कैट पुलिस के पास जेल मैनुअल की अवहेलना करने के मामले में केस दर्ज
करवाया है। गोबिंदपुरा सेंट्रल जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बिंदर सिंह ने बताया कि
उन्हें सूचना मिली थी कि पिछले दिनों पड़ने वाली धुंध व कोहरे का फायदा उठाकर बाहर
से कैदियों को मोबाइल व प्रतिबंधित साजों सामान अंदर दीवार फांदकर फैंका गया है।
इसी सूचना के आधार पर जेल प्रशासन ने टीमें गठित कर जेल की विभिन्न बैरकों की जांच
की। इसमें हवालाती हरदीप सिंह वासी गांव बाठ, हवालाती अशोक कुमार वासी नथाना,
हवालाती महिंदरपाल सिंह वासी धुनिके, हवालाती गुरसेवक सिंह वासी कुतबदीन वाला,
हवालाती रवि कुमार वासी रायल एक्लेव कालोनी भुच्चो मंडी के पास से मोबाइल फोन, सीम
व जर्दा व बीड़ी की पुड़िया बरामद की गई। इसी तरह दूसरे राउंड की छापेमारी में कैदी
जोगिंदर सिंह वासी विर्कखुर्द, संदीप सिंह वासी लोपो, गुरविंदर सिंह वासी संगरूर,
सुखदेव सिह वासी बठिंडा, कैदी जसबीर सिंह, कैदी गौरा सिंह वासी बठिंडा के साथ चार
अन्य कैदियोंके पास से मोबाइल फोन, सीम व जर्दा बरामद किया गया है। इसमें करीब 15
फोन के अलावा दर्जनों जर्दा व बीड़ी की पुड़ियां इन कैदियों व हवालातियों से बरामद
हुई है। गौरतलब है कि केंद्रीय जेल में पहले हवालातियों व कैदियों से मिलने के लिए
आने वाले दोसित व परिजन चोरी छिपे मोबाइल व अन्य नशा जेल में भेज देते थे लेकिन
पिछले एक साल से जेल की सुरक्षा केंद्रीय सुरक्षा बलों के हवाले होने के बाद इंट्री
गेट में सख्ती की गई है। ऐसे में अब कैदियों ने दूसरा रास्ता निकालते बाहर से
दीवार के रास्ते अंदर साजों सामान फैंककर अंदर मंगवाने का सिलसिला शुरू कर रखा है।
इसे रोकने के लिए जेल में दीवारों के पास भी गश्त बढ़ा दी गई है लेकिन पिछले कुछ
दिनों से धुंध व कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने का फायदा उठाकर बाहर से मोबाइल,
बीड़ी, जर्दा व नशा अंदर फैका जा रहा था। इसी सिलसिले में जेल प्रशासन ने सर्च अभियान
शुरू किया है।
फौजी से तीन लोगों ने मारी आनलाइन ठगी, खाते से 48.498 रुपए उड़ाए
बठिंडा. बिहार,
उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में सक्रिय आनलाइन ठगी मारने वाले गिरोह ने सेना के
कर्मियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसमें तीन जालसाजों ने मिलकर सेना
के एक जवान से करीब 48 हजार 498 रुपए की जालसाजी की। कैंट पुलिस ने सेना की शिकायत
के बाद तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामला सेना के
साथ जुड़ा होने के चलते शिकायत की जांच डीएसपी सिटी आशवंत सिंह की तरफ से की गई
थी। आर्मी में तैनात एपीओ सिमरजीत सिंह ने कैंट पुलिस के पास लिखित शिकायत दी कि
प्रतीक गुप्ता वासी करनाल मार्किट झारखंड, राजवीर कौर वासी झारखंड, बचनी वासी
प्रतापगढ़ यूपी ने उसे फोन पर खाता व एटीएम बंद होने संबंधी बात कर मोबाइल ओटीपी
हासिल कर करीब 48 हजार 498 रुपए बैंक से निकाल लिए। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर
केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व सरपंच सात लोगों के साथ मिलकर चला रहा था अवैध माइनिंग का धंधा, पुलिस ने किया केस दर्ज
बठिंडा. जिले के गांव बखतौर में अवैध तैर पर रेत का खनन कर बेचने वाले पूर्व सरपंच सहित सात लोगों को पुलिस ने नामजद किया है। इसमें एक आरोपी को मौके पर ट्राली व 450 क्विंटल रेता बजरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कोतफत्ता पुलिस छापामारी कर रही है। कोटफत्ता पुलिस के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने बताया क गांव बख्तौर में पूर्व सरपंच गुरदित्ता सिंह ने अवैध माइनिंग का एक गिरोह बना रखा था। इसमें अमनदीप सिंह, बब्बू शर्मा, अमरिक सिंह, लक्खा सिंह वासी माइसरखाना, गुरतेज सिंह वासी भुच्चो कलां व गुरदित्ता सिंह वासी भाई बख्तौर शामिल थे। उक्त लोग गुरदित्तासिंह की सहमती से उसकी जमीन गांव भाई बख्तौर में गैरकानूनी ढंग से माइनिंग कर पंजाब सरकार की तरफ से बने कानून व जारी हिदायतों की अवहेलना कर रहे थे। इसमें आरोपी रेता निकालकर आगे लोगों को महंगे दाम में बेचने का धंधा करते थे।मौके पर पुलिस की तरफ से छापामारी कर मौके पर अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से दो ट्रैक्टर ट्राली रेता करीब 450 क्विंटल जब्त किया है जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
No comments:
Post a Comment