-तीन सेंटरों में कोरोना विर्यस को लगेगी वैक्सीन
बठिंडा. कोरोना वैक्सीन को लेकर शहरवासियों का इंतजार खत्म हो गया है। वीरवार सांय पांच बजे के करीब बठिंडा के सिविल सर्जन ऑफिस में कोरोना वैक्सीन की 12, 430 खुराकें पहुंच गई। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चंडीगढ़ से कर्मी सुबह करीब छह बजे वैक्सीन वैन को लेकर रवाना हुए थे। वैक्सीन वैन के साथ बठिंडा से ही एक पायलट गाड़ी रवाना हुई थी।
चंडीगढ़ में वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव हुस्न लाल की तरफ से रवाना की गई। बठिंडा में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को होगी। इसमें पहले चल रहे पांच सेंटरों में तीन सेंटरों को ही पहले चरण में चलाया जाएगा। इसमें सिविल अस्पताल बठिंडा, आदेश अस्पताल भुच्चो खुर्द, दिल्ली हार्ट इंस्टीच्यूट गोनियाना रोड बठिंडा शामिल है। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह के अनुसार जिला सेहत विभाग ने कोरोना वैक्सीन के लिए जिले भर में 12 सेंटर तैयार कर रखे हैं जिसमें अगली खेप मिलते ही काम शुरू होगा फिलहाल सेहत विभाग व सरकार की तरफ से उन्आहें पहले चरण में तीन सेंटरों को ही चलाने के लिए कहा है ताकि कोरोना वैक्शसीन को लेकर सही ढंग से मोनिट्रिंग की जा सके।
वही केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाले रेलवे, बीएसएनएल, एनएफएल, आयकर विभाग, एम्स सहित सभी कर्मियों व अधिकारियों को वैक्सीन लगाने के लिए एम्स में सेंटर बनाया गया है। इसमें वैक्सीन सिविल अस्पताल की तरफ से मांग के अनुसार प्रदान की जाएगी। सिविल अस्पताल ने पिछले दिनों जिले में पहले चरण की वैक्सीन के लिए 12 हजार 156 लोगों का चयन किया है जिन्हें पोटर्न में रजिस्ट्रड किया जा चुक पहले चरण में कोरोना वैरियर्स को वैक्प्रसीन लगाने के लिए हर सेंटर में छह मुलाजिमों की एक टीम तैनात रहेगी। एक सेंटर में रोजाना 100 लाभपात्रियों को वैक्सीन लगेगी। जिला स्तर मुख्य स्टोर सिविल अस्पताल में स्थापित है।
कोविड वैक्सीन फैक्ट्स
- -कोरोना वैक्सीन एक वायल में 10 खुराक
- -प्रत्येक व्यक्ति को लगेगी 0.5 एमएल
- -प्रत्येक सेंटर में रोजाना 100 खुराक मुहैया करवाई जाएगी।
- जिले में वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर 12156
- -जिले में कुल सेंटर 12
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पहले ही पूरी हो गई हैं। सेहत अधिकारियों के अनुसार प्राइवेट संस्थानों के पास वैक्सीन नहीं है। केवल सरकारी अस्पताल को उपलब्ध कराई जा रही है। माना जा रहा है कि लोग ज्यादा पैसे में खरीदकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। चोरी की आशंका को देखते हुए वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा में फिरोजपुर से बठिंडा लाया गया और इसकी आगे की डिलिवरी भी यहां कड़ी सुरक्षा में की जाएगी।
वैक्सीन पहुंचाने के लिए वैन की व्यवस्था की गई
सेहत अधिकारियों के अनुसार जिन हेल्थ सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जाएगी, वहां पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन आने के बाद जरूरत अनुसार सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए एयर टाइट वैक्सीन वैन की व्यवस्था की गई है, यह वैन एक समय में एक लाख से अधिक डोज ले जा सकती है। इसमें वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
पहले ही दी जा चुकी है वैक्सीन लगाने की ट्रेनिंग
पहले वैक्सीन लगाने की शुरुअात जिले में 5 सेंटरों पर की जाएगी। इसके बाद 8 सेंटरों पर की जाएगी। फिलहाल वैक्सीन कम आएंगी, इसलिए 5 ही सेंटर बनाए गए हैं, ज्यादा मात्रा में वैक्सीन आने पर इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के पहले से ही ट्रेनिंग दी गई है। 5 कोल्ड साइट में सिविल अस्पताल, गोनियाना अस्पताल, एम्स अस्पताल, दिल्ली हार्ट और आदेश अस्पताल में बनाए गए हैं। जहां वैक्सीन रखने की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। अस्पताल के वैक्सीन कक्ष में निर्धारित तापमान में वैक्सीन रखने के लिए फ्रीज भी उपलब्ध हो गए हैं जहां 24 घंटे बिजली की व्यवस्था रहेगी, जनरेटर भी अपग्रेड कर दिए हैं।
वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेटर आफिसरों की टीम की तैयार, सिक्योरिटी गार्ड भी रहेगा तैनात
बठिंडा 16 जनवरी को 3 सेंटरों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएमओ डॉ. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने बताया कि सिविल अस्पताल, दिल्ली हार्ट और आदेश अस्पताल में वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए पांच लोगों की टीम बनाई गई है। इनके साथ एक-एक सिक्योरिटी गार्ड भी रहेगा। एक सेंटर पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल 9 हजार 157 डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को वैक्सीन लगेगी ताकि लाेगाें का भ्रम दूर हाे सके। वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं, इसलिए अधिकारी पहले वैक्सीन लगवाएंगे, ताकि दूसरे कर्मचारी भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित हों।
No comments:
Post a Comment