बठिंडा. पंजाब के बठिंडा में बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ दायर मानहानि मामले में वीरवार को अदालत में कंगना के उस ट्वीट को साक्ष्य के रूप में रखा गया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। कंगना के खिलाफ बुजुर्ग महिला किसान महिंदर कौर ने मानहानि का केस दर्ज किया है। मामले की अगली सुनवाई अब 28 जनवरी को होगी।
महिंदर कौर के वकील रघवीर सिंह बेहनीवाल का कहना है कि 28 जनवरी को अदालत सबूतों की पड़ताल के बाद कंगना रनोट को सम्मन जारी कर सकती है। अपनी शिकायत में महिंदर कौर ने कहा कि कंगना द्वारा उनको 100-100 सौ-सौ रुपये दिहाड़ी लेकर रोष धरनों में आने वाली महिला कहा था। इसके अलावा उनकी तुलना शाहीन बाग वाली दादी के साथ की थी।
महिला महिंदर कौर का कहना है कि कंगना के ट्वीट के कारण उनकी काफी मानहानि हुई है और उनके रिश्तेदारों व आम लोगों में उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है। उनकी ओर से अदालत में इंसाफ की गुहार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस केस में किसी भी प्रकार के मुआवजे की मांग नहीं की, बल्कि अदालत से इंसाफ की ही गुहार लगाई है।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट के खिलाफ पंजाब के बठिंडा में दायर मानहानि मामले में अदालत में 12 जनवरी को पहले सुनवाई हुई थी इसमें कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते 14 जनवरी की तिथि सबूत पेश करने के लिए निर्धारित की थी। कंगना के खिलाफ महिला किसान महिंदर कौर ने मानहानि का केस दायर किया है। कंगना ने एक ट्वीट कर लिखा था कि वह एक ही औरत है जो शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही थी। यह औरत सौ- सौ रुपये लेकर ऐसे प्रदर्शन के लिए आ जाती है, इससे खफा होकर महिला महिंदर कौर ने बठिंडा की अदालत में केस दायर किया था।
मामले में गत दिवस हुई सुनवाई के दौरान बुजुर्ग महिला महिंदर कौर खुद पेश हुईं और बयान दर्ज कराए। कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जनवरी तय की है औ उनसे अन्य दस्तावेज मांगें गए। एडवोकेट रघवीर सिंह बहनीवाल ने बताया कि अदालत द्वारा सोमवार को महिंदर कौर के बयान दर्ज किए और इस मामले से संबंधित अन्य कागजात जमा कराने के लिए 14 जनवरी तारीख दी थी। इसमें 14 जनवरी वीरवार को हमने सभी सबूत अदालत के समक्ष रख दिए है।
बता दें, मामले कंगना इस संबंध में ट्वीट के बाद हालांकि उसे डिलीट कर दिया था, लेकिन इसके बाद वह किसानों के निशाने पर आ गई। यही नहीं, दिलजीत दोसांझ से भी ट्विटर पर कंगना भिड़ गई थी। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द तक कह डाले। मानहानि केस दायर करने से पहले महिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने कहा कि कंगना रनोट ने उनकी पत्नी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी तक उनकी मानहानि की है। समाज में व रिश्तेदारी में उनसे कई तरह से सवाल पूछे जा रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि आखिर 100 रुपये के लिए वह ऐसे प्रदर्शनों में क्यों शामिल हो रही हैं। इससे उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा रहा है। रिश्तेदार कह रहे हैं अगर उन्हें पैसों की जरूरत थी तो उनको बताते।
इससे पहले बुजुर्ग महिला महिंदर कौर का एक वीडियो भी सामने आया था। इसमे में महिंदर कौर ने कंगना को खूब खरी खोटी सुनाई। कहा कि उसके पास 13 एकड़ जमीन है। उसे पैसों के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। महिंदर कौर ने कंगना को कहा कि कोरोना के कारण बॉलीवुड में अगर उनके पास काम नहीं है तो वह उन्हें अपने खेतों में काम दे सकती हैं।
महिंदर कौर ने कहा कि कंगना को ऐसी टिप्पणी से पहले सोचना चाहिए था। महिंदर कौर आज भी खेतों में काम करती हैं। उनका कहना है कि कंगना की यह टिप्पणी केवल उनके खिलाफ नहीं, बल्कि पंजाब की अन्य महिलाओं के खिलाफ भी है। कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment