-इलाके के लोगों ने जताया विरोध, मामले की शिकायत कर आरोपियों पर कड़ी कारर्वाई करने की रखी मांग
बठिंडा. बठिंडा शहर में घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर लोगों से लूट की जा रही है। इसमें नगर निगम की तरफ से सदन में पारित प्रस्तावों में तय किए रेट से अधिक वसूली करने पर लोंगों ने आपत्ति जताना शुरू कर दी है। पहले नगर निगम बठिंडा की ओर से घरों से कूड़ा-कर्कट टिप्परों के माध्यम से उठाया जाता था तो 181 गज से अधिक साइज वाले घरों से 50 रुपए प्रतिमाह चार्जेज लिया जाता था। शहर के घरों, दुकानों आदि में से कूड़ा उठाने के लिये नगर निगम बठिंडा ने लगभग 3 करोड़ रुपयों की लागत से 46 टिप्पर खरीदे थे और अब लगभग 42 लाख रुपयों से 7 नये टिप्पर खरीदे गये है। इस तरह से नगर नगम के पास अब 53 टिप्पर हो गये है जबकि बठिंडा शहर में 50 वार्ड हैं।
50 वार्डों के लिये 53 टिप्पर होने पर भी उस समय हैरानी होती है जब मॉडल टाउन, जोन 2 में कूड़ा-कर्कट उठाने का काम प्राइवेट सोसायटी को दे दिया गया है जोकि अपनी मनमानी करके दोनों हाथों से लोगों से तय रेट से डबल रूपये बसूल कर लोगों को लूट रहे हैं। इसमें अपनी मनमर्जी अनुसार घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाने आते हैं जबकि इसके लिए भी कोई समय फिक्स नहीं है। इस बाबत स्थानीय लोगों की तरफ से कई बार शिकायतें करने पर भी नगर निगम बठिंडा ने इन पर बनती कारवाई नहीं की है। नवंबर 2020 से मॉडल टाउन जोन 2 में बने घरों से कूड़ा उठाने के लिये एक सेल्फ हेल्प ग्रुप, सोसायटी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया हैय़ वो अब ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाते हैं और लोगों से मनमाने रूपये बसूल करते हैं। अगर कोई तय रेट से ज्यादा पैसे मांगने पर कोई सवाल करता है तो उसे 50 रूपये तथा दूसरो को 100 रूपये प्रति घर प्रति महीना की रसीद काट कर दी जाती है। जबकि पिछले काफी समय से जबसे टिप्पर के द्वारा कूड़ा-कर्कट उठाया जाता था 50 रूपये प्रति घर 181 गज से ज्यादा के घरों का के लिये जाते थे। नगर निगम के साल 2018 के एजेंडा नंबर 33 प्रस्ताव नंबर 51 के अनुसार 181 गज से ज्यादा के घरों का 50/- रूपये फिक्स किया गया है।
प्राइवेट फर्म की तरफ से दी जाने वाली रसीद पर स्वच्छ भारत मॉडल टाउन एस.एच.जी. (जोन 2) छपा है। कई रसीदों पर तो हस्ताक्षर तक भी नहीं किए जाते हैं। लोगों से ओवर चार्जिंग कर लूटा जा रहा है। इस संबंध में जागो ग्राहक के सचिव व आरटीए एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने बताया कि नवम्वर 2020 से ही उनसे 100 रुपयों की मांग की गई थी जब उन्होंने तय रेट से ज्यादा 100 रूपये लेने सम्बन्धी कोई कागज आदि दिखाने को कहा तो कोई भी जवाब नहीं दिया गया। जब नगर निगम बठिंडा के चीफ सैनेटरी इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने 100 रूपये रेट वसूल करना गलत बताया। वही कहा कि शहर में पुराने रेट के हिसाब से चार्जेज लिए जा रहे हैं। इस संबंध में जब पैसे क्लेक्शन करने वाले से बात की गई तो उसने किरायेदार के पैसे भी साथ में लेने की बात कही जोकि उनके घर में कोई भी किरायेदार नहीं है।
दो अलग-अलग आर.टी.आई. में मिली सूचना के अनुसार नगर निगम बठिंडा के पास इन ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा-कर्कट उठाने वालों का कोई बीट प्लान नहीं है और ना हीं कोई समय की सूचना निगम के पास है। ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर और कर्मचारियों की तरफ से लोहा, प्लास्टिक, गत्ता आदि अलग-अलग करने और कबाड़ की दुकानों पर देने/बेचने सम्बन्धी भी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है। इन ट्रैक्टर-ट्रॉली वालों ने किस-किस दिन घरों आदि से कूड़ा-कर्कट उठाना है उसका भी रिकॉर्ड निगम के पास नहीं है। निगम की ओर से ट्रैक्टर-ट्रॉली से कूड़ा-कर्कट उठाने सम्बन्धी कोई कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं है। इस सम्बन्धी कोई भी एग्रीमेंटस और वर्क आर्डर भी नहीं दिये गए हैं। जब निगम के पास उनके आने का कोई समय, बीट प्लान, कॉन्ट्रैक्ट, वर्क आर्डर नहीं है तो ये काम कैसे कर रहे है और लोगों से तय रेट से ज्यादा की वसूली कैसे कर रहें हैं?
जागो ग्राहक के सचिव व आरटीए एक्टिविस्ट संजीव गोयल ने स्वच्छ भारत के नाम पर हो रही लोगों की लूट सम्बन्धी एक शिकायत11 जनबरी 2021 को स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पंजाब, डिप्टी कमिश्नर बठिंडा, कमिश्नर नगर निगम बठिंडा के अलावा केन्द्र व पंजाब सरकार के कई उच्च आला अधिकारीयों को भी की गई है। उस शिकायत में लोगों से डबल वसूली करने वालों का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने और उन पर पुलिस केस रजिस्टर्ड करवाने की मांग की गई है। वही लोगों से जो पैसे ओवर चार्जिंग के लिए गए हैं उन सभी के पैसे वापिस करवाने के लिए भी कहा गया है।
No comments:
Post a Comment