बठिडा : बिजली चोरी के केस में गिरफ्तार सीनियर कांग्रेस नेता हरमेश पक्का को एंटी थेफ्ठ थाने की पुलिस ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल में 14 दिनों के लिए ज्यूडिशियल हिरासत में भेज दिया है। उनको बुधवार को पुलिस ने बिजली चोरी के केस में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। जिसके बाद उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को फिर से हरमेश पक्का को अदालत में पेश किया, जहां से उनको 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल हिरासत में भेजने के आदेश दिया।
कांग्रेस नेता हरमेश पक्का ने कांग्रेस पार्टी से बागी होकर नगर निगम के 28 नंबर वार्ड से आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिनकी सोशल ग्रुप ने भी हिमायत की थी। उक्त नेता के खिलाफ बिजली चोरी करने के आरोप में पांच केस दर्ज हैं, जिसके चलते चार केसों में पुलिस इनको गिरफ्तार करना चाहती थी। बिजली चोरी के आरोप में हरमेश पक्का को करीब सात लाख रुपये का जुर्माना किया किया है। सब इंस्पेक्टर इकबाल सिंह ने बताया कि पक्का के खिलाफ थाने में पांच केस दर्ज हैं, जिनको गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उनको ज्यूडिशियल हिरासत में भेजा गया।
No comments:
Post a Comment