बठिडा: प्रताप नगर स्थित एक घर में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। घर में पड़ा काफी सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
प्रताप नगर के कैलाश कुमार ने बताया कि वह बिजली का काम करता है। घटना के समय पर काम पर गया हुआ था। उनका बेटा भी बाजार गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी अपने काम पर गई हुई थी। दोपहर के समय पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनके घर में आग लगी हुई है। जब तक वह घर पहुंचे लोग आग पर काबू पा चुके थे। तब तक घर का काफी सामान जल चुका था। उसकी बेटी को शादी में देने के लिए लाया गया सामान भी जलकर राख हो गया।
अनाज मंडी में आढ़त की दुकान में चोरी
शहर की अनाज मंडी में चोरों ने एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों रुपये की चोरी कर ली। आढ़ती ज्ञान चंद तरसेम चंद ने कहा कि अनाज मंडी में उनकी 38 नंबर दुकान है। शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी सुभाष चंद ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान के ताले टूटे पड़े हैं। जांच करने के उपरांत पता चला कि चोरों ने रात के समय बिजली के कटर की सहायता से दुकान के ताले काट कर पेटी में पड़े चांदी के सिक्के व नकदी चुरा ली। चोरी हुए समान की कीमत पचास हजार रुपये के करीब है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment