बठिंडा के गांव गांव कलयाण सुखा के लोगों और किसानों ने आबकारी विभाग द्वारा पुलिस की मदद से एक घर में की गई छापेमारी की कड़ी निंदा की। जानकारी के मुताबिक अाबकारी इंस्पेक्टर गुरतेज सिंह ने पुलिस पार्टी को साथ लेकर गांव कल्लयाण सुखा में कौर सिंह पुत्र मुकंद सिंह के घर पर छापा मारा। इस उपरांत टीम ने उकत व्यक्ति के खेत के मोटर के कमरे में भी तलाशी ली, लेकिन दोनों जगह से अवैध शराब या फिर कोई अवैध वस्तु नहीं मिली। गांव निवासियों और किसानों ने इस छापे की जानकारी मिलते ही छापामार टीम का खेतों में घेराव कर लिया और सच्चाई जानने की कोशिश की।
इसी दौरान छापेमारी टीम द्वारा कोई ठोस जवाब देने की जगह गलत जानकारी पर छापा मारने का अफसोस जताया। छापामार टीम ने विश्वाश दिलाया कि वह भविष्य में किसी पड़ताल के लिए गांव की पंचायत या चौंकीदार की जरूर सूचित करेंगे। उल्लेखनीय बात यह है कि गत वर्ष पहले भी शराब ठेकेदारों ने इस गांव में अवैध शराब बिकने संबंधी पुलिस की मदद से कई घरों में छापेमारी की थी, लेकिन कोई वस्तु न मिलने पर उन्हें किसानों के रोष का सामना करना पड़ा था। गांव निवासियों और किसानों ने इस मामले संबंधी उच अधिकारियों को सूचना भेजने का भरोसा मिलने के बाद घेराव और धरने को समाप्त किया।
No comments:
Post a Comment