बटाला. श्री हरगोबिंदपुर हलके के कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह लाडी की बेटी मनप्रीत कौर ने अपने इंस्पेक्टर पति और सास (पंजाब स्टेट महिला कमिशन की सदस्य) के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जबरन गर्भपात कराने की शिकायत दी है। मामले की जांच डीएसपी से कराने के बाद एसएसपी बटाला रछपाल सिंह के आदेशों पर मनप्रीत कौर के पति जतिंदर सिंह, सास गुरुदर्शन कौर, देवर डिंपल, ननद मोना, ननद के पति नरिंदर सिंह, दर्शना रानी व मनिंदर सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और धोखे से मनप्रीत कौर का गर्भपात करवाने के आरोप में बटाला के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
मनप्रीत कौर ने बताया कि 2 फरवरी 2018 को उसकी शादी मोगा के जतिंदर सिंह के साथ हुई थी। उसके पति जतिंदर सिंह पंजाब पुलिस में श्री मुक्तसर साहिब में पुलिस इंस्पेक्टर तैनात है। उसका पति कहता है तेरा पिता विधायक है तो मैं भी तो इंस्पेक्टर हूं। मेरा भी तो स्टेटस है। उसे मेंटेंन करने को बीएमडब्लयू तो चाहिए ही।
गर्भ में मासूम की हत्या का केस, आरोपियों की तलाश में छापेमारी
2 साल अत्याचार सहा,गर्भपात नहीं सह पाई
मनप्रीत कौर ने आरोप लगाया कि शादी में उनके विधायक पिता ने हैसियत से बढ़ कर दहेज दिया। शादी के कुछ समय बाद ही पति व उसकी सास बीएमडब्लयू कार पिता से मांगने का दबाव बनाने लगे। मांग न पूरी कर पाने पर उस पर अत्याचार शुरू कर दिया। गर्भवती हुई तो उसके पति, सास, देवर, ननद और ननद के पति व ससुराल के अन्य परिजनों ने हैवानीयत की सारी हदें पार करते हुए धोखे से उसे गर्भपात की दवाई खिला कर कोख में पल रहे बच्चे को मार दिया। सास ने धमकी दी कि अपने पिता से कह कर बीएमडब्लयू का प्रबंध कर नहीं तो तुम्हारी कोख में पलने वाले किसी भी बच्चे को दुनिया में नहीं देंगे।
पति के ताने... स्टेटस मेंटेंन करने को बीएमडब्ल्यू लाए
मनप्रीत कौर के मुताबिक इंस्पेक्टर पति ताने मारता था कि वह विधायक का दामाद है, उसकी मां पंजाब स्टेट महिला कमिशन की सदस्य है, समाज में उनका भी कोई स्टेटस है, इसलिए अपने विधायक पिता को कहो कि इस स्टेटस को बरकार रखने के लिए बीएमडब्लयू का प्रबंध करे। सास कहती थी कि कई बड़े घरों के रिश्ते आते थे। सहेलिया ताने देती हैं कि बहु बीएमडब्लयू तक नहीं लाई आई खाक की विधायक की समधन बनी।
आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के लिए सिफारिश : डीएसपी
डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर लखबीर सिंह ने बताया कि कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह की बटाला में रहती बेटी मनप्रीत कौर ने शिकायत दी थी। श्री मुक्तसर साहिब में नौकरी कर रहे मनप्रीत कौर के पति जतिंदर सिंह, मनप्रीत कौर के मोगा में रहती उसकी सास जगदर्शन कौर, देवर डिंपल, जालंधर निवासी उसकी ननद मोना व ननद के पति नरिंद सिंह और दर्शन रानी और मनिंदर सिंह के खिलाफ 498ए और आइपीसी की धारा 406, 313,506 और 120 बी का केस दर्ज किया है। मनप्रीत कौर के अरोपी को तुरंत सस्पेंड करने की सिफारिश विभाग के संबंधित अधिकारियों को कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है।
डीएसपी श्री हरगोबिंदपुर लखबीर सिंह ने बताया कि कांग्रेसी विधायक बलविंदर सिंह की बटाला में रहती बेटी मनप्रीत कौर ने शिकायत दी थी। श्री मुक्तसर साहिब में नौकरी कर रहे मनप्रीत कौर के पति जतिंदर सिंह, मनप्रीत कौर के मोगा में रहती उसकी सास जगदर्शन कौर, देवर डिंपल, जालंधर निवासी उसकी ननद मोना व ननद के पति नरिंद सिंह और दर्शन रानी और मनिंदर सिंह के खिलाफ 498ए और आइपीसी की धारा 406, 313,506 और 120 बी का केस दर्ज किया है। मनप्रीत कौर के अरोपी को तुरंत सस्पेंड करने की सिफारिश विभाग के संबंधित अधिकारियों को कर दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी चल रही है।
No comments:
Post a Comment