- बिहार के मोतीहारी जिले के गांव सिमरा ननकार निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई आरोपी की पहचान
- नालागढ़ पुलिस के मुताबिक मोबाइल ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन लुधियाना में मिली, बस के पास धरा गया
लुधियाना। हिमाचल प्रदेश में एक मिस्त्री ने ठेकेदार के 5 साल के बेटे को किडनैप कर लिया। शिकायत के बाद उसकी मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने उसे लुधियाना से धर-दबोचा। बच्चे को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। इस वारदात के पीछे मिस्त्री और ठेकेदार के लेन-देन को वजह बताया जा रहा है। शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि मिस्त्री को ठेकेदार से सिर्फ 60 रुपए लेने थे। नहीं मिलने पर उसने ऐसा किया। बहरहाल, मामले की जांच का क्रम जारी है।
आरोपी की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के गांव सिमरा ननकार निवासी शंकर कुमार के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ इलाके में गांव पंजेरा में ठेकेदार जोगिंदर कुमार के पास मिस्त्री के रूप में काम करता था। उसने ठेकेदार के 5 साल के बेटे को अगवा कर लिया। ठेकेदार ने इसकी शिकायत नालागढ़ पुलिस को दी तो पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।
नालागढ़ पुलिस के मुताबिक जब शंकर का मोबाइल ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन लुधियाना में मिली। इसके बाद लुधियाना पुलिस को आरोपी की फोटो और पूरे प्रकरण की जानकारी भेजी। लुधियाना थाना डिवीजन नंबर 5 की बस स्टैंड चौकी पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो जवाहर नगर कैंप इलाके में एक बस के पास खड़े शंकर की पहचान हुई। इस दौरान बच्चा भी उसके पास ही था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बच्चे को भी सकुशल सुरक्षा में ले लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ठेकेदार जोगिंदर कुमार और मिस्त्री शंकर कुमार के बीच 60 रुपए जैसी मामूली लेन-देन की बात सामने आई है। पता चला है कि मिस्त्री को ठेकेदार से 60 रुपए लेने थे, जिसको लेकर वह कई बार मांग चुका था। पैसे न मिले तो शंकर ने बच्चे को अगवा कर लिया।
No comments:
Post a Comment