कैप्टन सरकार एफिडेविट दे कि कोरोना से कोई नुकसान हुआ तो वह जिम्मेवार होंगे
किसानी आंदोलन को कमजोर कर
रही कांग्रेस-भाजपा, मिलीभगत से चला रहे सरकार
बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल यूथ विंग के राष्ट्रीय प्रधान बंटी रोमाणा ने आरोप लगाया है कि किसान बिलों को लेकर चल रहे किसानी आंदोलन को पंजाब की कांग्रेस सरकार और भाजपा मिलकर कमजोर करना चाहती है। इसके लिए आए दिन ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं जिससे किसानों का आंदोलन सफल न हो सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक मंत्री का ही बयान है कि उन्होंने पंजाब में कानून को लागू कर दिया है। यह स्थिति केवल कांग्रेस की नहीं बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भी इन कानूनों को लागू कर रखा है। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार नहीं है बल्कि अमरिंदर-शाह की सरकार चल रही है। कांग्रेस के पास 82 विधायक है व भाजपा के विधायकों के साथ मिलकर किसान व पंजाब विरोधी फैसले ले रही है। उन्होंने हाल में पंजाब सरकार की तरफ से सभी स्कूलों को खोलने का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी राज्य में स्कूल नहीं खुले हैं बल्कि पंजाब व हरियाणा में ही एकदम से बिना कोई समय दिए स्कूल खोलने की हिदायत दे दी है। इन दोनों प्रदेशों में किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए भी इस तरह की चाल चलाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार यूके में कोरोना के नए रुप के सामने आने के बावजूद इस तरह के फैसले ले रही है जिससे बच्चों की जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा हैं। उन्होंने इस संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग रखी कि वह सरकार की तरफ से एक एफीडेविट दे कि अगर बच्चों, अध्यापकों व स्टाफ को कोरोना के कारण नुकसान होगा तो उसकी जिम्मेवारी उनकी होगी। बंटी रोमाणा ने कहा कि इस बाबत कई लोगों व नौजवानों ने उनके साथ संपर्क कर इस फैसले पर चिंता जाहिर की है इसमें यूथ अकाली दल जल्द लीडरशीप से बात कर इस बाबत फैसला लेगी। नगर निगम चुनावों के संबंध में पूर्व विधायक व बठिंडा के हलका इंचार्ज सरुपचंद सिंगला ने कहा कि स्कैनिंग कमेटी ने लगभग सभी वार्डों में उम्मीदवारों का फैसला ले लिया है व हाईकोर्ट में दायर याचिका में किसी तरह के फैसले के बाद जल्द रहते सभी वार्डों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में अकाली दल के पक्ष में हर वार्ड में मुहिम चल रही है व इस बार कांग्रेस व दूसरे विरोधी दलों को मात देकर उनका मेयर फिर से नगर निगम में बनेगा। इस मौके पर अकाली दल के प्रवक्ता चमकौर सिंह मान भी हाजिर रहे।
No comments:
Post a Comment