बटाला (श्री हरगोबिदपुर) : वित्त मंत्री पंजाब मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि सुधार कानूनों को लागू करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ देती है तो पंजाब की कांग्रेस सरकार इसे बिल्कुल नहीं लागू करेगी। केंद्र सरकार से सिफारिश करते कहा कि किसानों के साथ बातचीत के माध्यम से इस गतिरोध का निवारण निकाला जाए।
मनप्रीत सिंह बादल शुक्रवार को जिला गुरदासपुर के हलका श्री हरगोबिदपुर में 2 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले नएबस अड्डे की आधारशिला रखने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विधायक बलविदर सिंह लाडी समेत जिला प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि केंद्र सरकार अगर अपना रवैया नरम करती है तो कृषि कानून को लेकर बात बन सकती है। हर बात का समाधान टेबल में बैठकर निकाला जा सकता है। अगर केंद्र किसान संगठनों के साथ बातचीत के जरिए हल निकाल ले तो इससे बढि़या क्या होगा। वैसे भी लंबे समय से किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। ठंड की वजह से कई किसान शहीद हो गए। इससे हर किसी को काफी क्षति पहुंची है। हलका श्री हरगोबिदपुर में बस-स्टैंड अत्याधुनिक तरीके से निर्माण कराया जाएंगा। लक्ष्य है कि इसी वर्ष पूरी तरह से निर्मित करा जनता के सुपुर्द कर दिया जाए। बता दें कि पहले बस स्टैंड नहीं होने की वजह से लोगों को लंबे रूट की बस लेने के लिए बटाला आना पड़ता था। अब वहां के लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस दौरान वित्त मंत्री ने डीसी मोहम्मद इशफाक से विकास कार्यो को लेकर चर्चा भी की।
No comments:
Post a Comment