जालंधर। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को जालंधर में मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान विरोधी है और केंद्र सरकार के इशारे पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए जा रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि कानून को पास किया था और अभी तक इसे रद नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार कृषि सुधार कानून वापस ले भी ले तो भी यह पंजाब में लागू रहेंगे। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने कृषि सुधार कानून पर भाजपा को पहले ही चेतावनी दे दी थी और जब भाजपा सरकार ने कृषि सुधार कानून लागू करने का फैसला ले लिया तो अकाली दल ने तुरंत गठबंधन तोड़ दिया।
शिरोमणि अकाली दल प्रधान ने कहा कि किसानी सूबे के नाते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को किसान आंदोलन की अगुआई करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने किसानों के साथ गद्दारी की है और गोबर फेंकने पर हत्या के प्रयास, बायकाट करने पर देशद्रोह जैसे केस दर्ज करने से साफ जाहिर है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पर केंद्र सरकार का दबाव है।
No comments:
Post a Comment