बठिंडा। वार्ड नंबर 42 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुखचरण सिंह बराड़ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन इलाके में भारी जन समूह के साथ दौरा किया व वोटरों को मतदान वाले दिन आम आदमी पार्टी के चुनाव चिन्ह झाडू का बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। इससे पहले डा. सुखचरण सिंह बराड़ के पक्ष में आम आदमी पार्टी की विधायक रुपिंदर कौर रुबी के साथ जिले की समूह लीडरशीप ने चुनाव प्रचार किया व इलाके के विकास के लिए आप के उम्मीदवार को विजयी बनाने की अपील की। डा. सुखचण सिंह बराड़ ने कहा कि पिछले एक माह से उन्होंने सभी दलों के उम्मीदवारों को सुना व उनके वायदों के बारे में भी जानकारी हासिल की लेकिन कोई भी उम्मीदवार सत्ता में लोगों की भागीदारी की बात नहीं कर रहा है। आम आदमी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कह रही है कि इलाके का विकास व योजनाएं मुहल्ला कमेटियों के साथ मिलकर अमल में लाई जाएगी। इस कमेटी में मुहल्लों की कमेटी बनेगी जो अपने इलाके की जरूरतों के बारे में विचार कर प्लान तैयार करेगी व उसी आधार पर इलाके का विकास होगा। इसमें हर वार्डवासी की भागीदारी तय होगी।
वर्तमान में लोग पांच साल तक अपनी समस्या हल नहीं होने की बाते कहते हैं लेकिन मुहल्ला कमेटी बनाने के बाद इससे राहत मिलेगी। यह सिलसिला मुहल्ले की विकास व वार्ड की तरक्की के साथ वहां बनने वाले स्कूल, कम्यूनिटी सेंटर, सुविधा सेंटर, लाइब्रेरी बनाने जैसी योजनाओं पर भी लागू होगा। यह प्लान आप की तरफ से दिल्ली में सफलता पूर्वक लागू किया गया व दिल्ली विकास की डगर पर चल रही है। यही फार्मूला नगर निगम बठिंडा में लागू किया जाएगा व शहर को पंजाब का ही नहीं बल्कि देश का नंबर वन महानगर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमा पार्टी ने जो कहा है उसे पूरा किया है व जो वायदे चुनाव में उनकी तरफ से किए गए है उन्हें हर हालत में पूरा किया जाएगा। फिलहाल आम आदमी पार्टी विभिन्न वार्डों में दिल्ली माडल पर तरक्की करने के साथ लोगों को दिए जा रहे भारी भरकम पानी, सीवरेज, बिजली के बिलों से भी राहत देने की बात कर रही है। उनका कहना है कि नगर निगम बठिंडा में आप का मेयर बनते ही लोगों को टैक्सों के बोझ से निजात दिलाई जाएगी व शहर के विकास के लिए फंड जुटाने की अलग से योजना बनाकर काम किया जाएगा। शहर में रोजगार के साधन पैदा करने की तरफ ध्यान दिया जाएगा।
आम आदमी पार्टी इन चुनावों में दूसरे दलों को कड़ी टक्कर दे रही है, पहली बार निगम के चुनाव लड़ रही आप इन चुनावों में भारी मतों से जीत हासिल करेगी व नया इतिहास रचेगी। निगम में उनका मेयर बनेगा। डा. सुखचरण सिंह बराड़ ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गली मुहल्लों में जाकर लोगों को अपनी आगामी योजना व शहर के विकास को लेकर बनाए प्लान की जानकारी दे रहे हैं जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment