-पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गिरफ्तार, आरोपियों ने अस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा लगवाने की एवज में दिए थे 70 हजार
बठिंडा. प्रताप नगर बठिंडा में रहने वाले एक व्यक्ति की
चेतावनी के बावजूद दो लोगों ने घर में दाखिल होकर शोर मचाया जिससे घर में रह रहे
55 साल के दिल के मरीज व्यक्ति की मौत हो गई। इसमें कनाल कालोनी पुलिस ने आरोपी दो
लोगों के खिलाफ मरने के लिए मजबूर करने व घर में दाखिल हो हंगामा करने की विभिन्न
आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। कनाल कालोनी पुलिस के पास करण कुमार वासी
प्रताप नगर ने शिकायत दी कि वह विदेश भेजने के लिए वीजा लगवाने का काम करता है।
इसमें अर्शदीप सिंह व दीपक कुमार वासी मलोट जिला मुक्तसर ने उनसे संपर्क किया था व
अस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा लगवाने की बात कही थी। इस काम के बदले उसने 70 हजार
रुपए की राशि उक्त लोगों से ली थी। कोरोना काल व दूसरे कारणों से उनका वीजा नहीं
लग सका व उक्त लोग दिए गए पैसे वापिस करने की मांग कर रहे थे। इसमें करण कुमार ने
उक्त लोगों को कुछ समय देने के लिए कहा था ताकि उनकी राशि वापिस कर सके लेकिन गत
सांय उक्त लोग उसके प्रताप नगर स्थित घर में आ गए व गली में पैसों को लेकर गालियां
देने लगे व शोर मचाने लगे। इस दौरान करण कुमार ने उक्त दोनों लोगों को बताया कि
उनके घर में उनके बीमार चाचा रहते हैं व हार्ट के मरीज है। उनकी स्थिति ठीक नहीं
है अगर वह ज्यादा शोर करेंगे तो वह बात को दिल से ले सकते हैं व उन्हें किसी तरह
का नुकसान हो सकता है। इसके बावजूद अर्शदीप सिंह व दीपक कुमार ने शोर मचाना बंद
नहीं किया व उनके घर में हंगामा करने लगे। इस बात से उसके चाचा भारत भूषण को फिर
से दिल का दौरा पड़ गया व उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी
पुलिस को दी गई जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
जमीनी विवाद में लाठियों से पीटा चलाई गोली, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
बठिंडा. बालियावाली के पास स्थित गांव सूर में जमीनी विवाद
में लाठियां व गोलियां चली। इस विवाद में चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल
हो गया जिसे सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया है। मामले में बालियावाली
पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरमीत सिंह वासी
सूर ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि उनका अवतार सिंह व जसपाल सिंह, राजिंदर
सिंह के साथ जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने गत
दिवस उन्हें रोककर लाठियों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वही आरोपी अवतार
सिंह ने अपनी राइफल से फायर कर दिया जो उसके ड्राइवर कुलविंदर सिंह उम्र 45 साल
वासी बिशनगढ़ को लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल उपचार के लिए
सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवाया गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मामले में घायल के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन किसी आरोपी की गिरफ्तारी
नहीं हो सकी है।
तेज रफ्तार ट्रैक चालक ने संगत कैची में मोटरसाइकिल सवार को कुचला, मौत
बठिंडा. संगत मंडी कैचिय़ों के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक
ड्राइवर ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक नौजवान को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही
मौत हो गई। संगत पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस
दर्ज कर जांच शुरू कर दी लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। संगत पुलिस के
पास वीर सिंह वासी दुनेवाला ने शिकायत दी कि उसका लड़का जसप्रीत सिंह उम्र 25 साल
मोटरसाइकिल पर सवार होकर संगत मंडी कैचियों के पास से जा रहा था कि इसी दौरान एक
तेज रफ्तार ट्रैक चालक उसकी तरफ आया व उसके वाहन में टक्कर मारकर कुचल दिया। इसमें
जसप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई वही वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
11 बोतल हरियाणा मार्का शराब के साथ एक गिरफ्तार
बठिंडा. रामा पुलिस ने 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब सहित एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। हालांकि आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
रामा पुलिस के होलदार बलजिंदर सिंह ने बताया कि मनदीप सिंह वासी कणकवाल को
फुल्लोखारी के पास 11 बोतल हरियाणा मार्का शराब की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment