बठिंडा। विदेश भेजने का झांसा देकर करीब 15 लाख 80 हजार रुपए की जालसाजी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि मामले में आरोपी ने दी राशि में दो लाख रुपए वापिस कर दिए लेकिन रहती 13 लाख 80 हजार रुपए की राशि हड़प कर ली। मामले में पुलिस ने आरोपी को नामजद कर लिया है लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
पुलिस को शिकायत देकर अजीत रोड गली नंबर 20 निवासी सुरिंदर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी भिंदर कौर सिविल अस्पताल बठिंडा में बतौर स्टाफ नर्स तैनात है। उसके एक दोस्त ने कुछ समय पहले उसकी जान पहचान बाबा बालक नाथ मंदिर नजदीक सुनील पार्क लुधियाना निवासी आरोपित नतीश गौड के साथ करवाई थी। उसने झांसा दिया कि उसकी पत्नी स्टाफ नर्स है, तो उसका बड़ी आसानी से कनाडा की पीआर मिल जाएगी। इस काम के लिए आरोपित ने जून 2018 में उसकी बात मैडम मनी मलहोत्रा से करवाई थी। मैडम ने उसे विश्वास में लेकर बताया कि आरोपित नतीश उनका एजेंट है, इसलिए वह सारा काम इसके जरिए होगा। इसलिए 7.80 लाख रुपये आरोपित नतीश के बैंक खाते में जमा करवा दे। पीड़ित ने बताया कि उसने मैडम के झांसे में आकर उसने अपनी मां के बैंक खाते से आरोपित के खाते 16 जुलाई 2018 को सात लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।
इसके बाद उसने आरोपित को अपनी पत्नी का पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दे दिए। नवंबर 2018 को आरोपितों ने उसकी पत्नी बिंदर कौर के नाम का एक आफर लेटर दे दिया और कहा उन्होंने उनकी फाइल लगा दी है, जल्द ही उनका वीजा व पीआर उनके पास आ जाएगी। इसके बाद 12 फरवरी 2019 को उसने चंडीगढ़ जाकर महिला मनी मल्होत्रा को 8 लाख रुपये ओर दे दिए। इसके बाद जब उन्होंने आरोपित द्वारा दिए आफर लेटर दिए गए फाइल नंबर को चेक किया, तो उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली। जब उन्होंने आरोपितों से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह टालमटोल करने लगे। इसके बाद उन्होंने कनाडा इमीग्रेशन को ईमेल भेजकर पता किया, उनका जबाव आया कि उनकी फाइल गलत है, जिसके चलते कनाडा इमीग्रेशन ने उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है। इसके बाद जब उसने आरोपित नतीश गौड से संपर्क किया, तो उसने कहा कि वह उनके पैसे वापस कर देगा और उसने उन्हें दो लाख रुपये वापस भी कर दिए, जबकि बाकी पैसे उन्होंने वापस करने से इंकार कर दिया। ऐसा कर आरोपितों ने एक साजिश के तहत उनके साथ ठगी की। पुलिस ने मामले की पड़ताल करने के बाद आरोपित नतीश गौढ निवासी लुधियाना, डा. नगिंदर खेडा निवासी गार्डन कालाेनी जालंधर व मनी मल्होत्रा निवासी बठिंडा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment