खरड़। पंजाब के खरड़ में शुक्रवार देर शाम एक महिला कालोनाइजर पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। महिला पर करीब 15 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी और पूर्व सरपंच नरपिंदर सिंह समेत 15 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307, 506, 148, 149 व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि DSP रुपिंदर कौर सोही ने की।
पुलिस को दी शिकायत में DGM होम्स की मैनेजिंग डायरेक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि अकाली नेता हरजिंदर सिंह बलौंगी उसके हाउसिंग प्रोजेक्ट में मुनाफा कमाने के लिए उसे परेशान करता रहता है। बुरी नजर रखते हैं और डरा धमकाकर हफ्ता वसूलते हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो बुधवार को हरजिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सलोरा नरिंदर सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर KFC के पास उसकी गाड़ी रुकवाई और उस पर पिस्तौल तान दी।
गगनदीप ने बताया कि उसने मामले की लिखित शिकायत DGP दिनकर गुप्ता को दी थी। इसी से बौखलाकर उन्होंने हमला करवाया। हमलावरों के साथ वह दोनों भी थे। शुक्रवार देर शाम हरजिंदर, नरपिंदर और कुछ लोग गाड़ियों में सवार होकर आए। वे उसे गालियां दे रहे थे कि इस बीच उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गई। DSP रुपिंदर कौर सोही ने बताया कि गगनदीप की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
सिमरन जीत सिंह, SI सदर थाना खरड़ ने बताया कि हमें CCTV फुटेज मिली है, जिसके आधार पर मामले में बनती कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment