बठिंडा। कोरोना काल को लेकर लोगों को हो रही वित्तीय व अन्य परेशानियों को देखते हुए लोकल निकाय विभाग द्वारा कुछ माह पहले लोगों को प्लॉट पर नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस में छूट दिए जाने के लाभ को पूरी तरह लोगों में पहुंचाने को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बठिंडा ने अब इस योजना को छह माह ओर आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एरिया में कमर्शियल या रिहायशी प्लॉट खरीदने के तीन साल के भीतर जगह पर खरीददार को निर्माण करना होता है, लेकिन बठिंडा में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सात कालोनियों व कमर्शियल एरिया में अभी भी काफी जगह निर्माण होना बाकी है।
ऐसे में कोरोना पीरियड आने के चलते लोकल निकाय विभाग ने बठिंडा सहित पंजाब में सभी निर्माणधारकों व खरीददारों को निर्माण में छह माह की छूट देते हुए उन्हें नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस में राहत प्रदान की थी जिसे इंप्रवूमेंट ट्रस्ट बठिंडा ने अब आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इस बाबत ट्रस्ट चेयरमैन केके अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया था जिसे ट्रस्ट छह माह जून 2021 तक आगे बढ़ा रहा है ताकि लोगों को इस कठिन समय में परेशानी व जुर्माना नहीं झेलना पड़े।
ट्रस्ट की सैकड़ों प्राॅपर्टियों पर निर्माण किया जाना बाकी
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट ने सात कालोनियों का निर्माण अब तक किया है जिसमें काफी अधिक संख्या में प्लॉट खरीदकर लोग वहां निर्माण कर चुके हैं, लेकिन अभी भी इनमें काफी जगहें ऐसी हैं जहां प्लॉट या कमर्शियल प्रापर्टी लेने वाले लोग किसी कारण से निर्माण नहीं कर सके हैं या किसी कारण से यह लटक रहा है।
ट्रस्ट नियमानुसार उन लोगों से हर माह व साल की तर्ज पर जुर्माना वसूलती है तथा वर्तमान में बहुत अधिक संख्या में ट्रस्ट की प्रापर्टियों में निर्माण नहीं होने से कई करोड़ के नॉन-कंस्ट्रक्शन चार्ज लोगों की तरफ बकाया हैं जिसमें उन्हें ब्याज पड़ने से यह काफी अधिक बढ़ गया है। वहीं मार्च 2020 में कोरोना लॉकडाउन लगने के चलते निर्माण गतिविधियां ठप होने से लोग निर्माण नहीं कर पाए।
ऐसे में लोकल निकाय विभाग ने एक निर्णय लेते हुए पूरे पंजाब में छह माह तक नॉन-कंस्ट्रक्शन चार्ज को स्थगित कर दिया तथा इस समयकाल में कोई भी पैसा लोगों से जुर्माना का वसूल नहीं किया जाएगा तथा इसका समयकाल कुछ माह पहले खत्म होने तथा लोगों को बेहद कम संख्या में इस योजना का लाभ मिलने के चलते पुन ट्रस्ट ने इस नियम को लोकहित में छह माह आगे बढ़ाने का फैसला करते हुए इसे जून 2021 तक लागू कर दिया है ताकि लोग इसका फायदा उठा सकें।
निर्माण के अभाव में करोड़ों के जुर्माने लंबित
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा बठिंडा में निर्माण किए गए एरिया में शामिल ट्रांसपोर्ट नगर, कमला नेहरू, भारत नगर, पटेल नगर, टैगोर नगर, राजीव गांधी नगर, अमरीक सिंह रोड स्कीम व वीर कालोनी में निर्माण के लिए लंबित पड़ी प्रॉपर्टी को लाभ देने को ट्रस्ट ने अब योजना को जून 2021 तक बढ़ा दिया है। इससे सैकड़ों लोगों को निर्माण में देरी से लगे जुर्माने की बचत होगी तथा उसकी चिंता भी खत्म होगी। वर्तमान में विभाग ने नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस के रूप में ही करीब 3 करोड़ से अधिक की रकम व जुर्माना वसूल करना है।
जून तक बढ़ाई योजना
योजना 1 जनवरी से 6 माह बढ़ाने का ट्रस्ट ने निर्णय लिया है जिसमें जून 2021 तक नॉन कंस्ट्रक्शन फीस ट्रस्ट वसूल नहीं करेगा। ट्रस्ट सीएम, लोकल निकाय मंत्री व वित्तमंत्री का आभार व्यक्त करता है।
केके अग्रवाल, चेयरमैन, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट
No comments:
Post a Comment