Punjab Ka Sach Newsporten/ NewsPaper: Bathinda/ जिले में शनिवार को हुआ कोरोना विस्फोट, होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापकों सहित 135 नए पोजटिव केस, डीसी ने 12 प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की जारी की हिदायत

Saturday, March 27, 2021

Bathinda/ जिले में शनिवार को हुआ कोरोना विस्फोट, होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापकों सहित 135 नए पोजटिव केस, डीसी ने 12 प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने की जारी की हिदायत


 -होटल कंफिटेंन में 21 मामले तो दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ मिले पोजटिव

बठिंडा. जिले में शनिवार को कोरोना का बिस्फोट हुआ जिसमें एक ही दिन में पिछले चार माह में पहली बार 135 पोजटिव केस सामने आए। इसमें चिंताजनक बात यह है कि कई स्थानों में कम्युनिटी में केस मिले हैं। इसमें बठिंडा के होटल कंफिटेंन में 21 पोजटिव केस मिले जबकि शहर के प्रमुख दिल्ली पब्लिक स्कूल में 6 अद्यापक व स्टाफ में कोरोना की पुष्टी हुई है। इसके अलावा मौड़ मंडी, तलवंडी साबों, रामपुरा व रामा मंडी में भी कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रामा मंडी में भी विभिन्न स्थानों में सासात पोजटिव केस मिले हैं। 

दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राइवेट अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की हिदायते दी है। वही प्रशासन बंद कर चुके कोविड केयर सेंटरों को फिर से शुरू करने की योजना पर काम करने लगा है। जिस रफ्तार से जिले में कोरोना के केस बढ़ रहे है उससे लगने लगा है कि आने वाले दिन काफी चिंताजनक रहने वाले हैं व स्थिति फिर से एक साल पूर्व अप्रैल से सितंबर माह के बीच की होने जा रही है। फिलहाल जिले में गांव दोलेवाल में चार, नहरी कालोनी रामपुरा में दो, मौड़ मंडी में पांच केस, गुमटी खुर्द में एक, रामा मंडी में सात, बस स्टेंड बाजेआना में एक, माडल टाउन किलियावाली में एक, जस्सी पौ वाली में एक, लहरा मुहब्बत में एक, रामपुरा फूल में चार, जगराव लुधियाना में एक, जीएचएस कागड़ में एक, एक्सफोर्ड स्कूल भगता में एक, बसंत बिहार में एक, जीजीएस नगर में एक, चाउंके कला में एक, कमला नेहरु कालोनी बठिंडा में दो, माडल टाउन फेस एक में एक, थाना सिटी रामपुरा में एक, होमलैड कालोनी में एक, नामदेव नगर में एक, भागू रोड में एक, पीएनटी कालोनी में एक, सरकारी क्वार्टर सिविल लाइन में एक, शांति नगर में एक, अजीत रोड में एक, जय सिंह वाला में एक, घघर गांव में एक, भाई जगताजी गुरुद्वारा साहिब में एक सैनिक छावनी में 6, एयरफोर्स में एक, सिटी बठिडा में एक, दियालपुरा मिर्जा में एक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक, नथाना में एक, गुंमटी कला में एक, भुच्चो कला में एक, गिदड़ गांव में एक, माइसरखाना मौड में दो, अकलिया कला में एक, गोनियाना खुर्द में एक, गहरी बारा सिंह में एक, पक्का कला में एक, साहनेवाल में एक, एसएसपी बठिंडा निवास में दो, भुच्चो मंडी में एक, मुक्तसर साहिब में एक,  बहिमण सत में एक, तलवंडी साबों में एक, नंगल में एक बानेवाला में एक, चौटाला सिरसा में एक,गुरथड़ी में एक. जुझार सिंह नगर बठिंडा में एक, हररायपुर में एक, बठिंडा शहर में एक, पीएचसी कोटसमीर में एक. मुक्तसर-मलोट हाईटैक में एक, चिनारथल में एक, ढिल्लो कालोनी में एक, बीबी वाला चौक बैंक में एक, मुलतानिया में एक, महिमा सर्जा में एक, विराटग्रीन कालोनी में एक, अमरपुरा बस्ती में एक, कोटसमीर में एक, प्रताप नगर गली नंबर 4 में दो, एनसीसी एम्स में तीन, ठाकुर कालोनी में एक, विशाल नगर में एक, मेहता गांव में एक, जोगी नगर में एक, बुलाढेवाला में एक, भाई बख्तौर में एक व मलोट रोड़ सत्संग भवन में एक व्यक्ति कोरोना पोजटिव मिला है। 

इसी तरह से कोविड टेस्ट सेंटर में जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 293 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव मिली है जबकि 18 लोगों के सैंपल संदिग्ध होने के चलते फिर से जांच के लिए भेजे गए है। फिलहाल शुक्रवार को कुल 138 पोजटिव व 293 नेगटिव रिपोर्ट वह है जो आरटीपीसीआर वाले सैम्पल लिए गए थे इसमें अभी रेपिड टेस्ट शामिल नहीं है।


वही जिला मैजिस्ट्रेट-कम -डिप्टी कमिशनर बी. श्रीनिवासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले के 12 प्राईवेट अस्पतालों को कोविड -19 के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के हुक्म दिए हैं। उन्होंने यह हुक्म डायसैस्टर मैनेजमेंट 2005 की धारा 34 के अंतर्गत दिए गए हैं। इसके अंतर्गत उन्होंने प्राईवेट अस्पतालों को स्तर 2 और स्तर 3 की इलाज सहूलतें मुहैया करवाने के लिए कहा है।


ज़िला मैजिस्ट्रेट बी. श्रीनिवासन ने जारी हुक्मों अनुसार कहा कि आदेश हस्पताल में स्तर 2 के 40 बैड और स्तर 3 के 10 बैड लगाने के लिए काम करे। इसी तरह मैक्स हस्पताल में स्तर 2 के 26 बैड और स्तर 3 के 9 बैड, इन्द्रानी हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड, निवारण हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, सत्या हार्ट और सुपर सपैशलिटी हस्पताल में स्तर 2 के 5 बैड, प्रेगमा हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 12 बैड, अरुना हस्पताल में स्तर 2 के 10 बैड, दिली हार्ट हस्पताल में स्तर 2 के 32 बैड और स्तर 3 के 8 बैड, आई.वी.वाई हस्पताल में स्तर 2 के 6 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, लाइफ लाईन हस्पताल में स्तर 2 के 4 बैड और स्तर 3 के 3 बैड, मेडीविन हस्पताल के लिए स्तर 2 के 10 बैड और स्तर 3 के 5 बैड और इसी तरह गोल्ड मेडिको हस्पताल में स्तर 2 के 12 बैड और स्तर 3 के 5 बैड लगाने के लिए कहा गया है।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

Translate

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 21 Nov 2024

HOME PAGE