बठिंडा. जिले में मई माह में पहली बार कोरोना मृतकों की तादाद में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में जिले में 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। मृतकों का सहारा जनसेवा बठिंडा की कोरोना वारियर्स टीम ने विभिन्न शमशान घाटों में अंतिम संस्कार किया। जिले में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति में इन दिनों लगातार सुधार हो रहा है। लेकिन मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह और मई माह से ही कोरोना वायरस के संक्रमण में आई तेजी के साथ जिले में संक्रमितों के मृत्यु दर भी बढ़ गई है। महामारी के पहले दौर में जहां जिले में 30 अप्रैल तक 353 लोगों की मौत हुई थी, वहीं कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर दौरान मई माह के 24 दिन यानी अब तक 453 लोगों की मौत लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुल मिलाकर जिले में वायरस के संक्रमण से अब तक कुल 806 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 36622 हो गई। जिले में फिलहाल सक्रिय संक्रमितों की कुल संख्या 5550 है।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. मूर्ति देवी बांसल पत्नी ईशर दास आयु 61 वर्ष वासी बरनाला जो दिल्ली हार्ट में दाखिल थी
2. महिंद्र सिंह पुत्र जंगीर सिंह आयु 73 वर्ष वासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
3. कुलवंत सिंह पुत्र सरदारा सिंह आयु 70 वर्ष वासी लाल सिंह बस्ती जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
4. किरणा रानी पत्नी रामपाल आयु 55 वर्ष वासी रायेके कलां जो मान अस्पताल में दाखिल थी
5. जसवीर कौर पत्नी रूप सिंह आयु 62 वर्ष वासी जस्सी पौं वाली जो एंडवास कैंसर अस्पताल में दाखिल थी
6. निर्मला देवी पत्नी जगदीश लाल आयु 83 वर्ष वासी गिलपत्ती जो खालसा अस्पताल में दाखिल थी
7. यशपाल पुत्र बलवीर सिंह आयु 42 वर्ष वासी सुरखपीर रोड बठिंडा जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
8. सुरजीत सिंह आयु मोहन सिंह आयु 65 वर्ष वासी अमरपुरा बस्ती जो सिविल अस्पताल में भर्ती था
9. राजबहादुर पुत्र हरी चंद आयु 50 वर्ष वासी मुलतानिया रोड जो घर में ही एंकातवास था
10. दर्शन सिंह पुत्र भरपूर सिंह आयु 55 वर्ष वासी वासी कोटभारा जो दिल्ली हार्ट में दाखिल था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें