बठिंडा. पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए शुरू की गई कोरोना मुक्त गांव मुहिम को जिले के गांवों में लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसके साथ जहां गांवों में कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है, वही मौत दर में गिरावट आई है। इस मुहिम के अंतर्गत 24, 25 और 26 मई को जिले के अलग-अलग 27 गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। यह जानकारी जिले के डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने दी । इस मौके इस मुहिम को सफल करने के लिए गांवों की पंचायतों के साथ-साथ नम्बरदारों, यूथ क्लबों और समाज सेवीं संस्थाओं को भी पूर्ण सहयोग देने की अपील की।
डीसी श्रीनिवासन ने बताया कि 24 मई को गांव पक्का कलां, गिल पत्ती, करमगढ़ सतरा, बुर्ज थरोड़, गुरूसर महिराज, गहरी बारा सिंह, भागीवांदर, लहरा धूरकोट, बालियावाली गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए गए। इसी तरह 25 मई को पथराला, महिमा सरकारी, बहमण दीवाना, दयालपुरा भाईका, हरनाम सिंह वाला, माईसर खाना, फत्ता बल्लू, सेमा, नन्दगढ़ कोटड़ा में और इसी तरह 26 मई को घुद्दा, वलहाड़ बिंझू, गुलाबगढ़, दियाल पुरवाई मिर्ज़ा, हिंमतपुरा, धामंगगढ़, गियाना, हररंगपुरा, जिंऊंद आदि गांवों में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाए जाएंगे।
इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने ज़िला निवासियों को अपील करते कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के मद्देनज़र पंजाब सरकार की तरफ से जो भी हिदायतें दी जातीं हैं वह जन हित की सेहत सुरक्षा को मुख्य रख कर ही की जातीं हैं। इसलिए जारी हिदायतों की पालना की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुख़ार, ज़ुकाम आदि लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत अपने टैस्ट करवाएं। उन्होंने कहा कि मुंह पर हमेशा मास्क लगा कर रखा जाए, हाथों को बार-बार साबुन या सैनेटाईजर के साथ साफ किया जाए और आपसी शारीरिक दूरी बरकरार रखी जाए और बिना काम से घर से बाहर निकलने से गुरेज किया जाए।
No comments:
Post a Comment