-डॉक्टर किशोरी राम अस्पताल तथा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना मरीजों को बचाने के लिए की जा रही मुफ्त सेवा सराहनीय: अशोक बालियांवाली
बठिंडा। द बठिंडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) द्वारा कोरोना मरीजों की सहायता के लिए नौजवान वेलफेयर सोसाइटी को मुफ्त दवाइयां भेंट की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए टीबीडीसीए के जिला प्रधान अशोक बालियांवाली ने बताया कि नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कोरोना मरीजों को बचाने के लिए सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर डॉक्टर किशोरी राम अस्पताल के संचालक डॉक्टर वितुल के गुप्ता की तरफ से अपने अस्पताल को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फ्री सेंटर स्थापित किया गया है। अशोक बालियांवाली ने बताया कि टीबीडीसीए द्वारा रिटेल, होलसेल तथा समस्त यूनिटों के सहयोग से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए खोले गए मुफ्त अस्पताल में अपना फर्ज समझते हुए सीरिंजें, सर्जिकल दवाइयां, इंजेक्शन, ऑक्सीमीटर, स्टीमर, एन-95 मास्क, ओरल दवाइयां तथा अन्य बहुत सारी कोरोना मरीजों के लिए उपयोग होने वाली दवाइयां मुफ्त मुहैया करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी टीबीडीसीए द्वारा नौजवान वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से संचालित मुफ्त कोविड-19 सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए जरूरी दवाइयां मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी। अशोक बालियांवाली ने कहा कि टीबीडीसीए द्वारा समस्त यूनिटों के सहयोग से भविष्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए इम्युनिटी बढ़ाने वाली किटें तैयार करके उन्हें फ्री वितरित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिए जहां केंद्र सरकार कार्यरत है, वहीं पंजाब सरकार के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाएं भी अपनी-अपनी भूमिकाएं निभा रही हैं। इनमें नौजवान वेलफेयर सोसाइटी द्वारा की जा रही कोरोना से बचाव की सेवाएं सराहनीय कदम है।
उन्होंने डॉ किशोरी राम अस्पताल के संचालक डॉ वितुल के गुप्ता द्वारा अपने अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए मुफ्त सेंटर बनाने के प्रयासों की भी सराहना की है। इस मौके नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान सोनू माहेश्वरी ने केमिस्ट एसोसिएशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि एसोसिएशन के सहयोग से आम जनता की सेवा करना आसान हो जाएगा। इस दौरान उनके साथ टीबीडीसीए के वित्त सचिव रमेश गर्ग, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान दर्शन जौड़ा, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन अमृत सिंगला, होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन के संगठन मंत्री हरीश गुप्ता टिंकू भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment