बठिंडा: ज़िला प्रशासन की तरफ से जिला रैडक्रास सोसायटी के द्वारा कोरोना प्रभावित मरीज़ों की सुविधा के लिए आक्सीजन कन्नसनट्रेटर बैंक स्थापित किया गया है। जिला रैडक्रास सोसायटी के दफ्तर में स्थापित किए गए इस कन्नसनट्रेटर बैंक में सिर्फ उन कोरोना प्रभावित मरीज़ों को आक्सीजन कन्नसनट्रेटर मुहैया करवाए जाएंगे जो इलाज उपरांत डाक्टर द्वारा जारी डिस्चार्ज स्लिप और कन्नसनट्रेटर की ज़रूरत सम्बन्धित तजवीज़ी पर्ची साथ लाएगे वही उन्हें साथ में स्व घोषणा पत्र देना लाजिमी होगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने दी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आक्सीजन कन्नसनट्रेटर मशीन प्राप्त करने के लिए इलाज कर रहे डाक्टर या हस्पताल की तरफ से अंडरटेकिंग लाजिमी होगी कि मरीज़ के वारिसों को इस मशीन को आपरेट करने के बारे में मुकम्मल जानकारी मुहैया करवा दी गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मशीन को चलाने में कोई दिक्कत आती है तो मशीन की मोनिटरिंग संबंधी उसी हस्पताल के डाक्टर या पैरा मैडीकल स्टाफ की ज़िम्मेदारी होगी।
बी.श्रीनिवासन ने बताया कि आक्सीजन कन्नसनट्रेटर मशीन वापस की जानी होगी व 10 दिनों के लिए मरीज को दी जाएगी और जिसका प्रति दिन 200 रुपए न मात्र किराया देना होगा। मशीन प्राप्त करने के लिए 10,000 रुपए की वापिस लौटाने वाली सकोयर्टी जिला रैडक्रास सोसायटी को मौके पर जमा करवानी लाजिमी होगी। मशीन सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार के मोबाइल नंबर 98726 -66803 और सीनियर सहायक श्री विद्या सागर के मोबाइल नंबर 98145 -99501 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment