Wednesday, May 19, 2021

बठिंडा की ड्रीमलैड फिल्म सिटी में नियमों को ताक पर रखकर कर रहे थे शूटिंग, 10 कलाकार व सहयोगी गिरफ्तार


बठिंडा.
जिला पुलिस ने ड्रीमलैड पुलिस सिटी में लाकडाउन के दौरान शूटिंग करने व लोगों की भीड़ इकट्ठी करने वाले 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। वही बाद में उक्त लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया। सदर बठिंडा पुलिस के सहायक थानेदार कौर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए सख्त हिदायते जारी की है वही किसी भी स्थान पर भीड़ इकट्ठा करने की मनाही है। इसके बावजूद श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा रोड पर स्थित ड्रीमलैड फिल्म सिटी में कुछ कलाकार व सहयोगी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर हाजिर दिलप्रीत सिंह वासी मुक्तसर साहिब, लवनीश वासी लाल सिंह बस्ती बठिंडा, गुरभजन सिंह वासी रौड़ी कपूरा फरीदकोट, लवप्रीत सिंह वासी किल्ली निहाल सिंह वाला, गुरविंदर सिंह वासी मुक्तसर साहिब, जसकरण सिंह वासी नरंग हरियाणा, अमनदीप सिंह वासी संगत मंडी, परमपाल सिंह वासी दबड़ीखाना जिला फरीदकोट, दविंदर सिंह वासी फरीदकोट, राजपाल वासी परसराम नगर बठिंडा को मौके पर शूटिंग करने व भीड़ इकट्ठा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। वही बाद में उक्त लोगों को जमानत पर छोड़ दिया गया है।

हत्या कर शव के नहर में फैकने वाले आरोपियों की नहीं हो सकी पहचान, अज्ञात पर केस

बठिंडा. भुच्चो मंडी वासी एक व्यक्ति का कत्ल कर शव नहर में फैंकने के मामले में आरोपी लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। मामले में थर्मल बठिंडा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थर्मल पुलिस के पास जगराज सिंह वासी भुच्चो मंडी ने बयान दिया कि करीब पांच दिन पहले उसका भतीजा हरजीत सिंह उम्र 34 साल घर से किसी काम के लिए गया था व वापिस नहीं लौटा। इसके बाद 18 मई को उसका शव बठिंडा के पास स्थित उड़िया कालोनी में मिला था। इस दौरान उसके सिर व शरीर में कई जगह पर गहरे जख्म मिले जिससे खुलासा हुआ कि उसका उपहरण कर किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में पुलिस आरोपी लोगों की तलाश कर रही है।

केंद्रीय जेल में बंद तीन हवालातियों से मिले चार मोबाइल फोन, केस दर्ज

बठिंडा. केंद्रीय जेल बठिंडा में हवालाती से चार की-पैड मोबाइल बरामद किए गए है। इसमें कैंट पुलिस थाना ने आरोपी लोगों के खिलाफ जेल मेनुयल एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट हरदेव सिंह ने कैंट पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई कि जेल में बंद कैदियों व हवालातियों के बैरक की गत दिनों जांच की गई। इस दौरान उन्हे हवालाती परनव मेहता वासी जम्मू, मुकेश जाच वासी माकड़िया राजस्थान, लवजिंदर कुमार वासी बठिंडा के बैरक से चार मोबाइल फोन, सीम व चार्जर बरामद किए है। आरोपी लोगों पर केस दर्ज कर मोबाइल फोन जेल में कैसे पहुंचे संबंधी जानकारी हासिल की जा रही है।

पोती की मर्जी के खिलाफ शादी करने का विरोध करने पर मारपीट, केशों की बेअदबी की

बठिंडा. पोती की मर्जी के खिलाफ शादी करने का विरोध करने वाले दादा से दो लोगों ने मारपीट की व उसके केश पकड़कर बेअदबी की। मामले में नहियावाला पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास जरनैल सिंह वासी भौखड़ा ने बताया कि उसकी पौती सिमरन कौर के विवाह की बात चल रही थी। इसी दौरान अतिंदरपाल सिंह व अमृतपाल कौर वासी भौखड़ा एक रिश्ता लेकर आए। इसमें लड़की ने रिश्ता ठुकरा दिया लेकिन आरोपी जबरन लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहे थे। इसे लेकर जरनैल सिंह ने विरोध जताया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की व उसक दाड़ी पकड़कर केशों की बेअदबी की। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

लापरवाही से जेसीबी लादकर हादसा करने वाले आरोपी ट्राली चालक पर केस, एक की हुई थी मौत

बठिंडा. लापरवाही से ट्राली में जेसीबी लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति ने कैंटर में टक्कर मारी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में नथाना पुलिस ने आरोपी ट्राली चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के पास ममता रानी वासी धूरी जिला संगरूर ने शिकायत दी कि गत दिवस उसका पति कुलदीप कुमार उम्र करीब 32 साल मेन रोड लहरा मुहब्बत के पास से जा रहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली में जेसीबी लादकर ले जा रहा था जिसमें जेसीबी का एक हिस्सा सड़क की तरफ निकला हुआ था। इस दौरान कुलदीप कुमार कैंटर चलाकर एक तरफ जा रहा था कि उक्त जेसीबी का हिस्सा उसके वाहन में जाकर टकराया जिससे सीट पर बैठे कुलदीप सिंह की मौत हो गई। वही आरोपी मौके से फरार हो गया।

150 लीटर लाहन के साथ एक गिरफ्तार

बठिंडा. फूल पुलिस ने 150 लीटर लाहन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फूल थाना के होलदार सुखप्रीत सिंह ने बताया कि लखविंदर सिंह वासी हरनाम सिंह वाला गांव में 150 लीटर लाहन की तस्करी कर रहा था। उसे पुलिस टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

खबर एक नजर में देखे

Labels

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज

पुरानी बीमारी से परेशान है तो आज ही शुरू करे सार्थक इलाज
हर बीमारी में रामबाण साबित होती है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

Followers

संपर्क करे-

Haridutt Joshi. Punjab Ka Sach NEWSPAPER, News website. Shop NO 1 santpura Road Bathinda/9855285033, 01645012033 Punjab Ka Sach www.punjabkasach.com

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।

देश-विदेश-खेल-सेहत-शिक्षा जगत की खबरे पढ़ने के लिए क्लिक करे।
हरिदत्त जोशी, मुख्य संपादक, contect-9855285033

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा

हर गंभीर बीमारी में असरदार-इलैक्ट्रोहोम्योपैथी दवा
संपर्क करे-

Amazon पर करे भारी डिस्काउंट के साथ खरीदारी

google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0
google.com, pub-3340556720442224, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Search This Blog

Bathinda Leading NewsPaper

E-Paper Punjab Ka Sach 22 Nov 2024

HOME PAGE