बठिंडा . शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर कोरोना प्रबंधों को लेकर लापरवाही बरतने व लोगों के इलाज के नाम पर हो रही लूट पर हमला बोला है। पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला के कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए लंगर सेवा और हेल्पलाइन सेवा शुरू करने के काम को देखने के लिए पहुंचे सुखबीर बादल ने कहा कि इसी तरह के कार्य दूसरे हल्के के शिअद प्रभारी अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में शुरू करे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सीएम को दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं इसलिए उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। पंजाब कोरोना के कारण बेहाल है और कांग्रेस सरकार व मंत्री लोगों को राहत देने की योजना बनाने की बजाय आपस में झगड़े कर रहे हैं। अब समय है जब बैठके राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी को दूर करने, लोगों को बेहतर सेहत सुविधा देने के लिए की जानी थी लेकिन कैप्टन व उसके मंत्री एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए बैठके कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अब आलीशान महल से बाहर निकले और मरते हुए पंजाब को बचाने के लिए ऑक्सीजन और इलाज की व्यवस्था करे।
उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त में कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी सीट बचाने के लिए अंदरूनी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसकी अकाली दल ने कड़ी निंदा की है। पंजाब को बचाने के लिए ध्यान देने की जरूरत है लेकिन हैरानी की बात यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सो रही है और लोग मर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि 0लोग कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अधिक से अधिक टीके लगवाएं जो कि लाभकारी सिद्ध होगा। सुखबीर बादल ने पूर्व विधायक सरुप सिंगला को बठिंडा शहर के लिए 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे और कहा कि शिरोमणि अकाली दल लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहा है, ताकि कोई भी मरीज ऑक्सीजन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने नगर निगम दफ्तर में कांग्रेसियों की तरफ से मीडिया के साथ दुर्व्यवहार की भी कड़ी निंदा की। उनके साथ पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका, सरूप चंद सिंगला, जगदीप सिंह नकई, बलकार सिंह बराड़, चमकौर सिंह मान भी उपस्थित थे।
फोटो - बठिंडा में आक्सीजन कंट्रेनर सौपते सुखबीर बादल व प्रेसवार्ता में कैप्टन सरकार पर हमला बोलते। फोटो-सुनील
No comments:
Post a Comment