बठिंडा. जिले में 23 कोरोना पोजटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। इस तरह से जिले में कोरोना मृतकों की तादाद 718 से ऊपर पहुंच गई है। इसी बीच सेहत विभाग ने सैंपलिंग के साथ वैक्सीनेशन की मुहिम को भी तेज कर दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान 4056 लोगों सैंपल लिए गए जबकि 1151 व्यक्तियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। इसमें करीब 1148 लोगों के अलग-अलग पुलिस नाके लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं वही 387 लोगों के दफ्तरों में आने वाले व्यक्तियों, 195 सरकारी आधिकारियों और कर्मचारियों, 1394 सेहत विभाग और 932 प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से सैंपल लिए गए है। वही कैंपों में 97 व्यक्तियों और 18 से 44 वर्ग के 1054 निर्माण काम में लगे कामगार के वैकसीनेशन की गई है।
वही जिले में सहारा जनसेवा बठिंडा ने 19 कोरोना मृतकों व नौजवान वेलफेयर सोसायटी ने चार कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार किया। सहारा की कोविड वारियर्स टीम विजय गोयल, पंकज सिंगला, गौरव कुमार, गौतम, हरबंस सिंह, टेक चंद, जग्गा सहारा, विजय कुमार विक्की, राजेंद्र कुमार, सुमीत ढींगरा, संदीप गोयल, कमल गर्ग, अर्जुन कुमार, सिमर गिल, संदीप गिल, मनी कर्ण, राजेंद्र कुमार, शिवम राजपूत, तिलकराज, सूरजभान गुनी, दीपक गोयल, मोनू कुमार, हरदीप सिंह, नितीश सैन, गुरबिंदर बिंदी, विकास शर्मा ने मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार स्थानीय शमशान भूमि दाना मंडी और बठिंडा के आस पास के क्षेत्रों में टीम ने पीपीई किटे पहन कर पूर्ण सम्मान के साथ परिजनों की उपस्थिति में किया।
कोरोना मृतकों की सूचि
1. तेजा सिंह पुत्र महिंद्र सिंह आयु 70 वर्ष वासी मौड़ मंडी जो डीएमसी लुधियाना में दाखिल था
2. उशा रानी पत्नी तिरलोक सिंह आयु 28 वर्ष वासी माडल टाउन जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
3. मनजीत कौर पत्नी बलदेव सिंह आयु 70 वर्ष निवासी महराज जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल थी
4. बलदेव सिंह पुत्र रोशन लाल आयु 75 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो एम्स बठिंडा में दाखिल था
5. गुरदेव सिंह पुत्र रूलदू सिंह आयु 72 वर्ष वासी तलवंडी साबो जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
6. खेता राम पुत्र नंद राम आयु 60 वर्ष वासी भुच्चो मंडी जो सिविल अस्ताल बठिंडा में दाखिल था
7. ब्लदेव सिंह पुत्र जरनैल सिंह 52 वर्ष आयु वासी जयसिंह वाला जो मेडीविन अस्पताल में दाखिल था
8. सर्वजीत सिंह पुत्र इंद्र सिंह आयु 76 वर्ष वासी चक्क फतेह सिंह जो प्रेगमा अस्पताल में दाखिल था
9. विमला देवी पत्नी स्वामी सिंह आयु 63 वर्ष निवासी बठिंडा जो आदेश मेडिकल में दाखिल था
10. भुपिंदर कौर पत्नी राम सिंह वासी बठिंडा जो बडियाल अस्पताल में दाखिल था
11. रेशमा देवी पत्नी परस राम आयु 55 वर्ष वासी बठिंडा जो अरूणा मेमोरियल अस्पताल में दाखिल था
12. गुरतेज सिंह पुत्र गुरदियाल सिंह आयु 69 वर्ष वासी लहरा मोहब्बत जो आदेश मेडिकल कालेज में दाखिल था
13. बंत सिंह पुत्र अर्जुन सिंह आयु 77 वर्ष निवासी फूलोमिटठी जो सिविल अस्पताल में दाखिल था
14. रमेश कुमार पुत्र जवरिया आयु 58 वर्ष निवासी बठिंडा जो सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
15. जगीर कौर पत्नी थम्मन सिंह वासी भोखड़ा जो घर में ही एंकातवास था
16. लक्खा सिंह पुत्र प्रीतम सिंह आयु 65 वर्ष वासी गंगा जो मिल्टरी अस्पताल बठिंडा में दाखिल था
17. उजागर सिंह पुत्र पुल्ला सिंह आयु 75 वर्ष वासी बठिंडा जो बेअंत मान अस्पताल में दाखिल था
18. रमेश पुत्र हनुमान आयु 52 वर्ष वासी रामपुरा फूल जो फरीदकोट मेडिकल कालेज में दाखिल था
19. इसके अतिरिक्त गुरमीत सिंह पुत्र गुरवचन सिंह आयु 67 वासी मेहराज जो प्रेगमा अस्पताल में दाखिल था का अंतिम संस्कार बाद में किया जाएगा।
20. विजय कुमार बांसल (60 वर्ष) पुत्र ब्रिज लाल निवासी पटेल नगर बठिंडा जो कोरोना पोजटिव थे तथा पीजीआई अस्पताल के बाहर एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। नौजवान वेलफेयर संस्था वालंटियर ने मृतक का अंतिम संस्कार श्मशान भूमि में करवा दिया।
21. ठेके वाली गली चंदसर बस्ती निवासी जोगिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह (52 वर्ष) जो कोरोना पोजटिव थे तथा घर पर पीड़ित की मौत हो गई।
22. बठिंडा के गांव मल्ला पत्ती (पिथो) निवासी गुरदेव सिंह की घर पर मौत हो गई।
23. बठिंडा के आई.वी.वाई अस्पताल में दाखिल कोरोना पोजटिव मरीज धन राज पुत्र राम बिलास निवासी किलियांवाली की मौत हो गई। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की टीम मौके पर पहुंची तथा शव को श्मशान भूमि में पहुंचा कर मृतक का अंतिम संस्कार पीपीई किट्स पहनकर किया।
जिले में अब तक 718 लोगों की मौत, कोरोना के 658 नए केस मिले 471 हुए तंदुरुस्त: डिप्टी कमिश्नर
बठिंडा, 19 मई (जोशी): जिला बठिंडा के अंदर कोविड-19 के अब तक 285204 सैंपल लिए गए है। इनमें 34607 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वही 27150 करोना पीडित सेहतमंद होकर घर वापस लौट गए। इस समय जिले में 6739 केस एक्टिव हैं और 718 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर बी.श्रीनिवासन ने दी। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 658 नए केस सामने आए है और 471 करोना प्रभावित मरीज़ ठीक हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment